हॉलीवुड फिल्म निर्देशक ब्रयान सिंगर पचास साल के हैं। उनकी एक्स मेन सीरीज की फ़िल्में उन्हें फर्स्ट क्लास डायरेक्टर साबित करती हैं। अब तक एक्स- मेन सीरीज की सात फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी है। एक्स-मेन : अपोकलीप्स इस सीरीज की आंठवी फिल्म है, जो २०१६ में रिलीज़ होगी। इस फिल्म का पहले नाम अपनी कॉमिक बुक 'ऐज ऑफ़ अपोकलीप्स' पर ऐज ऑफ़ अपोकलीप्स ही रखा गया था । परन्तु, दूसरी सुपर हीरो फिल्मों 'अवेंजर्स :ऐज ऑफ़ उल्ट्रान' और 'ट्रांसफार्मर्स: ऐज ऑफ़ एक्सटिंक्शन' से तुलना से बचने के लिए ब्रयान ने फिल्म का नाम 'एक्स-मेन :अपोकलीप्स' कर दिया । एक्स- मेन सीरीज की इस आठवी फिल्म में कहानी भूतकाल में जाती है। यह कहानी १९८० के दशक के म्युटेंट के पैदा होने की कहानी है। अब तक की एक्स-मेन फिल्मों के तमाम किरदार अपोकलीप्स में भी हैं। लेकिन, यह सब जवान नज़र आएंगे। हाल ही में फिल्म के तीन मुख्य चरित्रों स्टॉर्म, जीन ग्रे और साईक्लोप्स के लिए कलाकारों का चयन अंतिम रूप से कर लिया गया है। इन भूमिकाओं को अलेक्सांद्रा शिप, सोफी टर्नर और टये शेरिडन क्रमशः करेंगे। एचबीओ की सीरीज गेम ऑफ़ थ्रोन में सांसा स्टार्क के किरदार से मशहूर सोफी टर्नर अभी १८ साल की ही हैं। शिप २३ साल की हैं और शेरिडन १८ साल के हैं। यह तिकड़ी पूर्व के एक्स-मेन फिल्मों की हैली बेरी, फेमके जान्सेन और जेम्स मार्सडेन की जगह लेंगे। यह सभी एक्स-मेन के नियमित किरदारों को करने वाले कलाकारों माइकल फॉस्बेंडर, जेनिफर लॉरेंस और जेम्स मकवॉय के साथ अपनी भूमिकाएं अदा करेंगे। ब्रयान सिंगर 'अपोकलीप्स' की शूटिंग अप्रैल से मॉन्ट्रियल में शुरू करेंगे। एक्स-मेन : अपोकलीप्स २७ मई २०१६ को रिलीज़ होगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 28 January 2015
एक्स-मेन में नया खून
हॉलीवुड फिल्म निर्देशक ब्रयान सिंगर पचास साल के हैं। उनकी एक्स मेन सीरीज की फ़िल्में उन्हें फर्स्ट क्लास डायरेक्टर साबित करती हैं। अब तक एक्स- मेन सीरीज की सात फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी है। एक्स-मेन : अपोकलीप्स इस सीरीज की आंठवी फिल्म है, जो २०१६ में रिलीज़ होगी। इस फिल्म का पहले नाम अपनी कॉमिक बुक 'ऐज ऑफ़ अपोकलीप्स' पर ऐज ऑफ़ अपोकलीप्स ही रखा गया था । परन्तु, दूसरी सुपर हीरो फिल्मों 'अवेंजर्स :ऐज ऑफ़ उल्ट्रान' और 'ट्रांसफार्मर्स: ऐज ऑफ़ एक्सटिंक्शन' से तुलना से बचने के लिए ब्रयान ने फिल्म का नाम 'एक्स-मेन :अपोकलीप्स' कर दिया । एक्स- मेन सीरीज की इस आठवी फिल्म में कहानी भूतकाल में जाती है। यह कहानी १९८० के दशक के म्युटेंट के पैदा होने की कहानी है। अब तक की एक्स-मेन फिल्मों के तमाम किरदार अपोकलीप्स में भी हैं। लेकिन, यह सब जवान नज़र आएंगे। हाल ही में फिल्म के तीन मुख्य चरित्रों स्टॉर्म, जीन ग्रे और साईक्लोप्स के लिए कलाकारों का चयन अंतिम रूप से कर लिया गया है। इन भूमिकाओं को अलेक्सांद्रा शिप, सोफी टर्नर और टये शेरिडन क्रमशः करेंगे। एचबीओ की सीरीज गेम ऑफ़ थ्रोन में सांसा स्टार्क के किरदार से मशहूर सोफी टर्नर अभी १८ साल की ही हैं। शिप २३ साल की हैं और शेरिडन १८ साल के हैं। यह तिकड़ी पूर्व के एक्स-मेन फिल्मों की हैली बेरी, फेमके जान्सेन और जेम्स मार्सडेन की जगह लेंगे। यह सभी एक्स-मेन के नियमित किरदारों को करने वाले कलाकारों माइकल फॉस्बेंडर, जेनिफर लॉरेंस और जेम्स मकवॉय के साथ अपनी भूमिकाएं अदा करेंगे। ब्रयान सिंगर 'अपोकलीप्स' की शूटिंग अप्रैल से मॉन्ट्रियल में शुरू करेंगे। एक्स-मेन : अपोकलीप्स २७ मई २०१६ को रिलीज़ होगी।
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment