Wednesday, 28 January 2015

रील लाइफ में रियल लाइफ प्ले करते बॉलीवुड स्टार

विद्या बालन ने यह सिलसिला शुरू किया था।  उन्होंने मिलन लुथरिया की फिल्म 'द डर्टी पिक्चर्स ' में दक्षिण की सेक्स बम सिल्क स्मिता की दुखद ज़िन्दगी को जीवंत किया था।  इस फिल्म के बाद तो बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बीच बायोपिक फिल्मे करने की होड़ लग गयी।  परिणाम हुआ 'नो वन किल्ड जेसिका', मैरी कॉम और भाग मिल्खा भाग के रूप में।  इन फिल्मों में विद्या बालन, रानी मुखेर्जी, प्रियंका चोपड़ा और सोनम कपूर  रील पर रियल लाइफ किरदार रही थीं।  मधुर भंडारकर की फिल्म 'हीरोइन' में करीना कपूर मनीषा कोइराला का करैक्टर कर रही थी। इस समय भी हर छोटी बड़ी अभिनेत्री रील पर रियल करैक्टर कर रही हैं।  आइये, जानते हैं हिंदी फिल्म अभिनेत्रियों के आगामी फिल्मों के रियल चरित्रों के बारे में -
सोनम कपूर बनेंगी 'नीरजा'
मशहूर निर्देशक राम माधवानी १९८६ के पैन अमेरिकन एयरवेज के जहाज को अपहृत कर कराची ले जाने की घटना पर फिल्म बनाने जा रहे हैं।  यह फिल्म इस प्लेन की सीनियर क्रू मेंबर नीरजा भनोट पर केंद्रित होगी, जिसने अपनी जान पर खेल का प्लेन के यात्रियों को आतंकवादियों के चंगुल से निकालने में अपनी जान गंवाई। फिल्म नीरजा भनोट की भूमिका सोनम कपूर करेंगी।  इस फिल्म की शूटिंग सलमान खान के साथ सोनम कपूर की फिल्म प्रेम रतन धन पायो की शूटिंग पूरी हो जाने के बाद ही शुरू होगी।
ममता कुलकर्णी के चोले में सनी लियॉन
कंगना रनौत बनेगी बछेंद्री पाल
खबर थी कि कंगना रनौत भी बायोपिक की राह में हैं।  कहा गया कि वह हंसल मेहता की फिल्म में मशहूर  बछेंद्री पाल का किरदार करेंगी।  परन्तु, हंसल मेहता ने इसकी पुष्टि तो की कि  वह कंगना के साथ फिल्म कर रहे हैं, यह भी साफ़ कर दिया कि यह फिल्म बछेंद्री पाल पर नहीं होगी।
सोनाक्षी सिन्हा भी पीछे नहीं
रील पर रियल करैक्टर उतरने में सोनाक्षी सिन्हा भी पीछे नहीं । वह जसमीत रीन की फिल्म में कवयित्री अमृता प्रीतम का किरदार करेंगी।  यह फिल्म अमृता प्रीतम और शायर साहिर लुधियानवी की प्रेम कहानी पर केंद्रित होगी। सुना जा रहा है कि पाकी अभिनेता फव्वाद 'खूबसूरत' खान फिल्म में साहिर लुधियानवी का किरदार करेंगे।  वैसे यह खबर अभी पूरी तरह से परवान नहीं चढ़ी है।
प्रियंका चोपड़ा की मदामजी है मान्यता !
निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म 'मदामजी ' में प्रियंका चोपड़ा का करैक्टर हिंदी फिल्मों की आइटम गर्ल का है, जिसकी शादी एक बड़े स्टार से हो जाती है।  मैडमजी के सेट पर भी कोई फिल्म के बारे में बात नहीं करता। खुद प्रियंका चोपड़ा भी फिल्म में अपने रोल रियल स्टार पत्नी के करैक्टर से प्रेरित मानती हैं, लेकिन इसका ख़ास खुलासा नहीं करती।  हालाँकि, वह इस फिल्म से एक बार फिर राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पाने की उम्मीद कर रही  हैं।  लेकिन, अंदर खाने खबर यह है कि एक आइटम गर्ल के शादी के बाद के उथल पुथल भरे  जीवन की कहानी 'मदामजी' वास्तव में संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त की  कहानी है, जो एक आइटम गर्ल थीं। 
शिरीन बन रही विद्या बालन
मोहित सूरी की फिल्म हमारी अधूरी कहानी की कहानी रियल लाइफ चरित्रों की है।  महेश भट्ट की ज़िन्दगी पर 'हमारी अधूरी कहानी एक ऎसी औरत की कहानी है, जिसे कभी पत्नी का कानूनी दर्ज़ा नहीं मिल सका। महेश भट्ट के पिता नानाभाई भट्ट की अवैध पत्नी शिरीन की अधूरी कहानी में शिरीन का किरदार विद्या बालन कर रही हैं।  इमरान हाश्मी नानाभाई भट्ट के किरदार में हैं।   फिल्म,को महेश भट्ट ने लिखा है।
सुब्बु लक्ष्मी विद्या बालन
विद्या बालन एक बार फिर रील पर रियल लाइफ चेहरा लगाए नज़र आएंगी।  वह निर्देशक राजीव मेनन की लिखी कहानी पर एक फिल्म में भारत रत्न और कर्णाटक संगीत की गायिका स्वर्गीय एमएस सुब्बुलक्ष्मी का किरदार कर रही हैं। सुब्बु लक्ष्मी ने भी अपने करियर की शुरुआत बतौर फिल्म एक्ट्रेस की थी।
प्रियंका चोपड़ा की 'किरण'
संजयलीला भंसाली की ओमंग कुमार निर्देशित फिल्म 'मैरी कॉम' में ओलिंपिक गोल्ड विजेता महिला बॉक्सर के किरदार को सजीव करने के बाद प्रियंका चोपड़ा उत्साहित लगती है। वह इस समय एक फिल्म में मान्यता दत्त का किरदार कर रही हैं।  अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह सोहम शाह की फिल्म में महिला आईपीएस और सोशल एक्टिविस्ट किरण बेदी का किरदार कर सकती है।  इस फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा को १० करोड़ का प्रस्ताव किया गया है।
ममता कुलकर्णी के चोले  में सनी लियॉन 
फोटोग्राफर जयेश शेठ ने पिछले दिनों नब्बे के दशक की सनसनी ममता कुलकर्णी पर फिल्म बनाने की घोषणा की।  यह वही जयेश हैं, जिन्होंने ने एक फिल्म के मुख्य पृष्ठ के लिए ममता कुलकर्णी का टॉपलेस फोटो सेशन किया था।  इस टॉपलेस फोटो ने जयेश को बॉलीवुड में सुर्खरू कर दिया था। जयेश ने फिल्म की स्क्रिप्ट पूरी कर ली है। वह ममता के ऑन रील करैक्टर के लिए सनी लियॉन को लेना चाहते हैं।  'क्यूंकि', कहते हैं, 'जयेश शेठ, 'सनी लियॉन भी इनोसेंट फेस और सेंसुअस बॉडी वाली एक्ट्रेस है।'
अभी ऐसे बहुत से रील करैक्टर हो सकते हैं, जो रियल लाइफ चरित्रों से प्रेरित हों। अगर, करीना कपूर मोहित सूरी की फिल्म 'अज़हरुद्दीन' से पैर वापस न खींचती तो वह रील पर संगीता बिजलानी का किरदार कर रही होती।  कुछ साल पहले इंदिरा गांधी पर फिल्म में माधुरी दीक्षित को लिए जाने की बात शुरू हुई थी।  मधुबाला पर भी फिल्म प्लांड थी।  अगर यह फ़िल्में बनती तो कोई बॉलीवुड अभिनेत्री इन्हे परदे पर उतारती।  फिलहाल तो सब कागज़ पर भी नहीं हैं।
वरुण धवन
Ranbir Kapoor as Sanjay Dutt
"PK" director Rajkumar Hirani confirmed that he will make a biopic film on Sanjay Dutt, who was also featured in the former's latest blockbuster. It is said that when recently Dutt was out on parole, Hirani has talked about it to the actor. Ranbir Kapoor is the choice of the director for the lead role in the upcoming biopic.
Sushant Singh Rajput as MS Dhoni
Bollywood actor Sushant Singh Rajput has grabbed the opportunity to star as cricketer Mahendra Singh Dhoni. Neeraj Pandey of "A Wednesday" fame is reportedly helming the Indian captain's biography, for which the "PK" star has been chosen.

Considering the fact that Dhoni is the reigning captain of India and has a huge fan-following, "MS Dhoni - The Untold Story" is expected to pull crowds to the theatres in 2015.
Emraan Hashmi as Mohammed Azharuddin
Emraan Hashmi is touted to play the biopic of former Indian cricket captain Mohd Azharuddin. It is said that the film won't be entirely about the game, but it will mainly focus on the legend's life. There were reports that Kareena Kapoor Khan might portray the role of Sangeeta Bijlani, Mohd Azharuddin's second wife.
Randeep Hooda as Charles Sobhraj
Randeep Hooda will be seen in "Main Aur Charles". This film is based on the famous serial killer Charles Sohbraj who escaped from Tihar jail in 1986.
Apart from the above, there are reports that director-producer Karan Johar has decided to make a biopic film on late hockey legend Dhyan Chand.

No comments: