अंडरवर्ल्ड को बॉलीवुड ग्लैमर भाता है, यह बॉलीवुड और अंडरवर्ल्ड गठजोड़ का
लम्बा इतिहास है। बॉलीवुड की सुन्दर-सेक्सी सुंदरियाँ अंडरवर्ल्ड डॉन के
दिल में समायी रहती हैं । कभी बॉलीवुड के दिलीप कुमार से लेकर सलमान खान
और गोविंदा तक को डॉन के दरबार में हाजिरी बजानी पड़ती थी. अपना करियर बनाने
और बचाने के लिए तमाम बड़ी छोटी अभिनेत्रियां दाऊद इब्राहिम की बगलगीर हुआ
करती थीं। २००५ में एक अभिनेत्री को अपने फिल्म निर्माता से विवाद को लेकर
छोटा राजन से जबरन मिलना पड़ा था। मगर, आम तौर पर बॉलीवुड ग्लैमर और अंडरवर्ल्ड का नाता रोमांटिक ही रहा।
प्रीटी जिंटा और नेस वाडिया तकरार के दौरान पिता वाडिया ने पुलिस में कंप्लेंट कराई थी कि उन्हें अंडरवर्ल्ड से प्रीटी को परेशान न करने की हिदायत वाले फ़ोन आ रहे हैं। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर क्या जांच की, क्या निष्कर्ष निकला, पता नहीं चला है। लेकिन, इस समय याद आ गयी थी २००३ के दौर की जब प्रीटी जिंटा का नाम छोटा शकील के साथ जोड़ा जाता था। उसी साल, सलमान खान, रानी मुख़र्जी और प्रीटी जिंटा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके अंडरवर्ल्ड का पैसा लगा होने के कारण विवादित हुई थी। इसके एक निर्माता भारत शाह अंडरवर्ल्ड कनेक्शन के कारण गिरफ्तार भी हुए थे। उस दौरान प्रीटी जिंटा और छोटा शकील के सम्बन्धो की कहानिया खूब उछाली। अब यह बात दीगर है कि इस फिल्म को लेकर चले मुक़दमे में प्रीटी जिंटा ही इकलौती गवाह बन कर खडी नज़र आयीं।
नूरा की मन्दाकिनी
हिंदी फिल्मों पर अंडरवर्ल्ड का साया दाऊद इब्राहिम के उदय के साथ चढ़ा। कई बॉलीवुड एक्ट्रेस दाऊद की चहीती थीं। वह उन्हें फिल्म दिलाया करता था। दाऊद का एक छोटा भाई था नूरा। उसे 'राम तेरी गंगा मैली' देखने के बाद फिल्म की नायिका मन्दाकिनी से इश्क़ हो गया। लेकिन, मन्दाकिनी भी इस फन की उस्ताद थी। वह नूरा के मुकाबले दाऊद की महिमा जानती थी। इसलिए मन्दाकिनी ने नूरा के मुकाबले दाऊद को तरजीह दी। बेचारे नूरा को पत्थर के फूल, इन्तक़ाम ही इन्तक़ाम, श्रीमान आशिक़, भोलेनाथ और अमन के फ़रिश्ते जैसी फिल्मों में गीत लिखने का मौका मिला। उसे इन फिल्मों में गीतकार नूरा कसकर के नाम से परिचय दिया गया।
अबु सालेम की मोनिका बेदी
मोनिका बेदी का किस्सा सबसे ज़्यादा मशहूर है। वह १९९५ में सैफअली खान की फिल्म 'सुरक्षा' से हिंदी फिल्मों में आयीं। हिंदी फिल्मों में उनका करियर उनकी फिल्मों से अधिक अंडरवर्ल्ड द्वारा फिल्मों के लिए उनकी सिफारिश के लिए मशहूर हुआ। मोनिका बेदी को राजीव राय की फिल्म प्यार इश्क़ और मोहब्बत, जोड़ी नंबर १ और कुरुक्षेत्र अबु सलेम के दबाब के कारण ही मिली। इसिलए जब बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का दबदबा थोड़ा कम हुआ मोनिका बेदी का करियर बिलकुल ख़त्म हो गया। इसके बाद उनके बारे में अबु सलेम से शादी और लिस्बन पुर्तगाल में गिरफ़्तारी की खबरों से पता लगा। फिर मोनिका बेदी ने मुंबई वापसी की और टीवी सीरियल सरस्वतीचन्द्र की वैम्प की भूमिका में नज़र आयीं । इस प्रेम कहानी पर महेश भट्ट ने 'गैंगस्टर' फिल्म का निर्माण भी किया था।
क्यों की हाजी मस्तान ने सोना से शादी !
बॉलीवुड एक्ट्रेस और अंडरवर्ल्ड रोमांस के इतिहास का पहला पन्ना मशहूर तस्कर हाजी मस्तान ने लिखा था। उसे बॉलीवुड की प्रख्यात वीनस मधुबाला से एकतरफा इश्क़ हो गया था। वह मधुबाला से शादी भी करना चाहता था। लेकिन, हाजी मस्तान को मधुबाला से शादी करने में सफलता नहीं मिली। उसी दौरान, मधुबाला की हमशक्ल अभिनेत्री सोना का फिल्मों में आगमन हुआ। सोना ने मधुबाला की आखिरी फिल्म 'ज्वाला' के क्लाइमेक्स के कुछ सीन किये थे। सोना ने कुछ बी-ग्रेड फ़िल्में भी की, जिन पर हाजी मस्तान का पैसा लगा था। हाजी मस्तान ने मधुबाला के न मिल पाने का दर्द मधुबाला की हमशक्ल सोना से शादी का कुछ काम किया। सोना ने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया था कि सोना से शादी के बावजूद हाजी मस्तान के कुछ अन्य फिल्म अभिनेत्रियों से सेक्सुअल रिश्ते थे।
ड्रग डीलर के चक्कर में आमिर खान की नायिका
ममता कुलकर्णी ने फिल्म बाज़ी में आमिर खान की नायिका का रोल था। उनके खाते में करण -अर्जुन, क्रांतिवीर, सबसे बड़ा खिलाडी और तिरंगा जैसी सुपर हिट फ़िल्में दर्ज़ हैं। जिस विक्की गोस्वामी के साथ ममता कुलकर्णी का नाम जोड़ा जा रहा है, उसके जेल में बंद होने के दौरान एक बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री के उससे मिलने जाने की खबरें आम हुई थी। यह अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ही थीं । उन दिनों विक्की अंडरवर्ल्ड के लिए काम किया करता था । कहा जाता था कि ममता कुलकर्णी को कई फ़िल्में इन्ही संबंधों के कारण मिलीं।
जब मारा गया फिल्म निर्माता
अनीता अयूब को हिंदी फिल्मों में ख़ास सफलता नहीं मिली थी। प्यार का तराना, चलती का नाम गाडी, सब के बाप, आदि फिल्मों की अभिनेत्री अनीता अयूब पाकिस्तानी मूल की अभिनेत्री थीं। उन्हें भी दाऊद इब्राहिम के साथ संबंधों के कारण सुर्खियां और फ़िल्में मिली। फिल्म निर्माता जावेद सिद्द्की को केवल इस वजह से अपनी जान से हाथ धोना पड़ा, जब उन्होंने दाऊद इब्राहिम के कहने के बावजूद अनीता अयूब को अपनी फिल्म की नायिका नहीं बनाया।
प्रीटी जिंटा और नेस वाडिया तकरार के दौरान पिता वाडिया ने पुलिस में कंप्लेंट कराई थी कि उन्हें अंडरवर्ल्ड से प्रीटी को परेशान न करने की हिदायत वाले फ़ोन आ रहे हैं। पुलिस ने इस रिपोर्ट पर क्या जांच की, क्या निष्कर्ष निकला, पता नहीं चला है। लेकिन, इस समय याद आ गयी थी २००३ के दौर की जब प्रीटी जिंटा का नाम छोटा शकील के साथ जोड़ा जाता था। उसी साल, सलमान खान, रानी मुख़र्जी और प्रीटी जिंटा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके अंडरवर्ल्ड का पैसा लगा होने के कारण विवादित हुई थी। इसके एक निर्माता भारत शाह अंडरवर्ल्ड कनेक्शन के कारण गिरफ्तार भी हुए थे। उस दौरान प्रीटी जिंटा और छोटा शकील के सम्बन्धो की कहानिया खूब उछाली। अब यह बात दीगर है कि इस फिल्म को लेकर चले मुक़दमे में प्रीटी जिंटा ही इकलौती गवाह बन कर खडी नज़र आयीं।
नूरा की मन्दाकिनी
हिंदी फिल्मों पर अंडरवर्ल्ड का साया दाऊद इब्राहिम के उदय के साथ चढ़ा। कई बॉलीवुड एक्ट्रेस दाऊद की चहीती थीं। वह उन्हें फिल्म दिलाया करता था। दाऊद का एक छोटा भाई था नूरा। उसे 'राम तेरी गंगा मैली' देखने के बाद फिल्म की नायिका मन्दाकिनी से इश्क़ हो गया। लेकिन, मन्दाकिनी भी इस फन की उस्ताद थी। वह नूरा के मुकाबले दाऊद की महिमा जानती थी। इसलिए मन्दाकिनी ने नूरा के मुकाबले दाऊद को तरजीह दी। बेचारे नूरा को पत्थर के फूल, इन्तक़ाम ही इन्तक़ाम, श्रीमान आशिक़, भोलेनाथ और अमन के फ़रिश्ते जैसी फिल्मों में गीत लिखने का मौका मिला। उसे इन फिल्मों में गीतकार नूरा कसकर के नाम से परिचय दिया गया।
अबु सालेम की मोनिका बेदी
मोनिका बेदी का किस्सा सबसे ज़्यादा मशहूर है। वह १९९५ में सैफअली खान की फिल्म 'सुरक्षा' से हिंदी फिल्मों में आयीं। हिंदी फिल्मों में उनका करियर उनकी फिल्मों से अधिक अंडरवर्ल्ड द्वारा फिल्मों के लिए उनकी सिफारिश के लिए मशहूर हुआ। मोनिका बेदी को राजीव राय की फिल्म प्यार इश्क़ और मोहब्बत, जोड़ी नंबर १ और कुरुक्षेत्र अबु सलेम के दबाब के कारण ही मिली। इसिलए जब बॉलीवुड पर अंडरवर्ल्ड का दबदबा थोड़ा कम हुआ मोनिका बेदी का करियर बिलकुल ख़त्म हो गया। इसके बाद उनके बारे में अबु सलेम से शादी और लिस्बन पुर्तगाल में गिरफ़्तारी की खबरों से पता लगा। फिर मोनिका बेदी ने मुंबई वापसी की और टीवी सीरियल सरस्वतीचन्द्र की वैम्प की भूमिका में नज़र आयीं । इस प्रेम कहानी पर महेश भट्ट ने 'गैंगस्टर' फिल्म का निर्माण भी किया था।
क्यों की हाजी मस्तान ने सोना से शादी !
बॉलीवुड एक्ट्रेस और अंडरवर्ल्ड रोमांस के इतिहास का पहला पन्ना मशहूर तस्कर हाजी मस्तान ने लिखा था। उसे बॉलीवुड की प्रख्यात वीनस मधुबाला से एकतरफा इश्क़ हो गया था। वह मधुबाला से शादी भी करना चाहता था। लेकिन, हाजी मस्तान को मधुबाला से शादी करने में सफलता नहीं मिली। उसी दौरान, मधुबाला की हमशक्ल अभिनेत्री सोना का फिल्मों में आगमन हुआ। सोना ने मधुबाला की आखिरी फिल्म 'ज्वाला' के क्लाइमेक्स के कुछ सीन किये थे। सोना ने कुछ बी-ग्रेड फ़िल्में भी की, जिन पर हाजी मस्तान का पैसा लगा था। हाजी मस्तान ने मधुबाला के न मिल पाने का दर्द मधुबाला की हमशक्ल सोना से शादी का कुछ काम किया। सोना ने एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया था कि सोना से शादी के बावजूद हाजी मस्तान के कुछ अन्य फिल्म अभिनेत्रियों से सेक्सुअल रिश्ते थे।
ड्रग डीलर के चक्कर में आमिर खान की नायिका
ममता कुलकर्णी ने फिल्म बाज़ी में आमिर खान की नायिका का रोल था। उनके खाते में करण -अर्जुन, क्रांतिवीर, सबसे बड़ा खिलाडी और तिरंगा जैसी सुपर हिट फ़िल्में दर्ज़ हैं। जिस विक्की गोस्वामी के साथ ममता कुलकर्णी का नाम जोड़ा जा रहा है, उसके जेल में बंद होने के दौरान एक बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री के उससे मिलने जाने की खबरें आम हुई थी। यह अभिनेत्री ममता कुलकर्णी ही थीं । उन दिनों विक्की अंडरवर्ल्ड के लिए काम किया करता था । कहा जाता था कि ममता कुलकर्णी को कई फ़िल्में इन्ही संबंधों के कारण मिलीं।
जब मारा गया फिल्म निर्माता
अनीता अयूब को हिंदी फिल्मों में ख़ास सफलता नहीं मिली थी। प्यार का तराना, चलती का नाम गाडी, सब के बाप, आदि फिल्मों की अभिनेत्री अनीता अयूब पाकिस्तानी मूल की अभिनेत्री थीं। उन्हें भी दाऊद इब्राहिम के साथ संबंधों के कारण सुर्खियां और फ़िल्में मिली। फिल्म निर्माता जावेद सिद्द्की को केवल इस वजह से अपनी जान से हाथ धोना पड़ा, जब उन्होंने दाऊद इब्राहिम के कहने के बावजूद अनीता अयूब को अपनी फिल्म की नायिका नहीं बनाया।
No comments:
Post a Comment