मुंबई में फिल्मसिटी में हुए रेनौं स्टार गोल्ड अवार्ड्स २०१५ में आमिर खान की राजू हिरानी निर्देशित फिल्म 'पीके' ने झाड़ू जैसा मार दिया। इस अवार्ड्स में २०१४ के दौरान रिलीज़ फिल्मों को शामिल किया जाता है। राजकुमार हिरानी की बॉक्स ऑफिस पर सबसे सफल फिल्म 'पीके' ने बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट डायलाग, बेस्ट साउंड मिक्सिंग और १०० करोड़ से ज़्यादा कमाने वाली फिल्म का रेनौं स्टार गोल्ड अवार्ड हड़प लिया । चूंकि, आमिर खान पॉपुलर अवार्ड्स लेने से परहेज करते हैं और आम तौर पर इन पुरस्कार समारोह में शामिल भी नहीं होते, इसलिए स्वाभाविक तौर पर इस अवार्ड्स फंक्शन में न तो आमिर खान मौजूद थे, न ही उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता ठहराया गया । सर्वश्रेष्ठ अभिनेता बने शाहिद कपूर, फिल्म हैदर में अभिनय के लिए । प्रियंका चोपड़ा को 'मैरी कोम ' के लिए श्रेष्ठ साबित होना ही था। प्रियंका चोपड़ा को हिंदुस्तान टाइम्स सेलिब्रिटी फॉर अ कॉज अवार्ड भी दिया गया । शायद इसीलिए दीपिका पादुकोण को एंटरटेनर ऑफ़ द ईयर और अलिया भट्ट को जिओनी मोस्ट स्टाइलिश यूथ आइकॉन अवार्ड्स से सम्मानित किया गया। स्टार प्लस शाइनिंग सुपरस्टार अवार्ड श्रद्धा कपूर के खाते में गया । इस अवार्ड फंक्शन को स्टैंड अप कॉमेडियन और फिल्म अभिनेता कपिल शर्मा ने होस्ट किया । कपिल शर्मा फिल्मफेयर पुरस्कारों को भी करण जौहर के साथ होस्ट करने वाले हैं । इस शाम को शानदार बनाया अमिताभ बच्चन के फिल्म षमिताभ के पिड्ली परफॉरमेंस ने । प्रियंका चोपड़ा ने असलाम ए इश्क़ुम और राम चाहे लीला, लीला चाहे राम पर नृत्य से शाम को मादक बना दिया । अलिया भट्ट ने पटाखा गुड्डी और राधा ऑन द डांस फ्लोर गीत पर झूमा देने वाला नृत्य किया । जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ और शाहिद कपूर के कार्यक्रम भी ख़ास थे । गिल्ड की तरफ से अमिताभ बच्चन ने रवि चोपड़ा को श्रद्धांजलि दी । नाडियाडवाला ग्रैंडसन के ६० वर्ष के मौके पर अक्षय कुमार ने साजिद नाडियाडवाला का सम्मान किया । राकेश रोशन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड उनके परम मित्र जीतेन्द्र और बेटे ह्रितिक रोशन द्वारा दिया गया ।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 12 January 2015
२०१५ के रेनॉ स्टार गोल्ड अवार्ड्स पर 'पीके ' ने झाड़ू मारा
मुंबई में फिल्मसिटी में हुए रेनौं स्टार गोल्ड अवार्ड्स २०१५ में आमिर खान की राजू हिरानी निर्देशित फिल्म 'पीके' ने झाड़ू जैसा मार दिया। इस अवार्ड्स में २०१४ के दौरान रिलीज़ फिल्मों को शामिल किया जाता है। राजकुमार हिरानी की बॉक्स ऑफिस पर सबसे सफल फिल्म 'पीके' ने बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट डायलाग, बेस्ट साउंड मिक्सिंग और १०० करोड़ से ज़्यादा कमाने वाली फिल्म का रेनौं स्टार गोल्ड अवार्ड हड़प लिया । चूंकि, आमिर खान पॉपुलर अवार्ड्स लेने से परहेज करते हैं और आम तौर पर इन पुरस्कार समारोह में शामिल भी नहीं होते, इसलिए स्वाभाविक तौर पर इस अवार्ड्स फंक्शन में न तो आमिर खान मौजूद थे, न ही उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता ठहराया गया । सर्वश्रेष्ठ अभिनेता बने शाहिद कपूर, फिल्म हैदर में अभिनय के लिए । प्रियंका चोपड़ा को 'मैरी कोम ' के लिए श्रेष्ठ साबित होना ही था। प्रियंका चोपड़ा को हिंदुस्तान टाइम्स सेलिब्रिटी फॉर अ कॉज अवार्ड भी दिया गया । शायद इसीलिए दीपिका पादुकोण को एंटरटेनर ऑफ़ द ईयर और अलिया भट्ट को जिओनी मोस्ट स्टाइलिश यूथ आइकॉन अवार्ड्स से सम्मानित किया गया। स्टार प्लस शाइनिंग सुपरस्टार अवार्ड श्रद्धा कपूर के खाते में गया । इस अवार्ड फंक्शन को स्टैंड अप कॉमेडियन और फिल्म अभिनेता कपिल शर्मा ने होस्ट किया । कपिल शर्मा फिल्मफेयर पुरस्कारों को भी करण जौहर के साथ होस्ट करने वाले हैं । इस शाम को शानदार बनाया अमिताभ बच्चन के फिल्म षमिताभ के पिड्ली परफॉरमेंस ने । प्रियंका चोपड़ा ने असलाम ए इश्क़ुम और राम चाहे लीला, लीला चाहे राम पर नृत्य से शाम को मादक बना दिया । अलिया भट्ट ने पटाखा गुड्डी और राधा ऑन द डांस फ्लोर गीत पर झूमा देने वाला नृत्य किया । जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ और शाहिद कपूर के कार्यक्रम भी ख़ास थे । गिल्ड की तरफ से अमिताभ बच्चन ने रवि चोपड़ा को श्रद्धांजलि दी । नाडियाडवाला ग्रैंडसन के ६० वर्ष के मौके पर अक्षय कुमार ने साजिद नाडियाडवाला का सम्मान किया । राकेश रोशन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड उनके परम मित्र जीतेन्द्र और बेटे ह्रितिक रोशन द्वारा दिया गया ।
Labels:
पुरस्कार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment