शांतकेतन एंटरटेनमेंटस की फिल्म 'इश्क़ जूनून' एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है। इसीलिए फिल्म के टाइटल के साथ 'पैशन ऑफ़ लव' भी जोड़ा गया है। डायरेक्टर संजय शर्मा की फिल्म 'इश्क़ जूनून- पैशन ऑफ़ लव' की खासियत है उसका संगीत। निर्माता अनुज शर्मा इसे म्यूजिकल रोमांटिक थ्रिलर फिल्म बताते हैं। इसी के अनुरूप फिल्म में गीतों का ख़ास ख्याल रखा गया है। सोनू निगम, अंकित तिवारी, जीत गांगुली और अंजन भट्टाचार्य ने फिल्म के संगीत की रचना की है। पिछले दिनों, इस फिल्म के अंकित तिवारी के कंपोज़ और गाये गीत की रिकॉर्डिंग मुंबई के गोरेगांव में कृष्णा ऑडियो स्टूडियो में हुई। अभी फिल्म के कलाकारों का चयन नहीं हुआ है। इस बारे में निर्माता अनुज शर्मा बताते हैं, "अपने प्रोडक्शन हाउस के तीस साल बाद मैं एक फ्रेश रोमांस फिल्म बनाने जा रहा हूँ, जिसमे संगीत ख़ास होगा। फिल्म के लिए नए कलाकारों का चुनाव किया जायेगा। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को एक यादगार फिल्म देखने को मिलेगी।" फिल्म 'इश्क़ जूनून' की शूटिंग फरवरी के अंत में दिल्ली तथा देश की अन्य लोकेशन में शुरू होगी।"
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 28 January 2015
रोमांटिक म्यूजिकल थ्रिलर है 'इश्क़ जूनून'
Labels:
गीत संगीत
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment