बच्चों के चैनल 'पोगो' की लॉन्चिंग १ जनवरी २००४ को हुई थी। यह चैनल केवल १० साल के छोटे समय में बच्चों का नंबर वन चैनल बन गया है। रमेश सिप्पी की कल्ट फिल्म 'शोले' १५ अगस्त १९७५ को रिलीज़ हुई थी। इस प्रकार से यह फिल्म भी इस साल अपनी रिलीज़ के चालीस साल पूरे कर लेगी। इस फिल्म के जय, वीरू, बसंती और ठाकुर के किरदार अपने समय में लोकप्रिय हुए ही, आज भी लोकप्रिय हैं । ख़ास तौर पर गब्बर सिंह का डाकू किरदार बच्चो में बेहद लोकप्रिय था। गब्बर की लोकप्रियता को देखते हुए ही एक खास बिस्कुट ब्रांड ने गब्बर सिंह के एनीमेशन से अपने बिस्कुट का प्रचार करवाया था। शायद, इस ही देखते हुए दस साल का 'पोगो' चैनल चालीस साल की 'शोले' को अपने चैनल पर एनीम चरित्रों के माध्यम से उतारने जा रहा है। 'शोले एडवेंचर्स' की खासियत यह होगी कि इसके जय और वीरू के किरदार आठ साल के बच्चे होंगे, जो गब्बर के बुरे इरादों को नाकाम करना चाहेंगे। ग्राफ़िक इंडिया के द्वारा बनाये गए एनिमेटेड किरदारों के ज़रिये कही गयी 'शोले एडवेंचर्स' की कहानी बिलकुल अलग किस्म की होगी, जो आजकल के बच्चों को पसंद आएगी। 'शोले एडवेंचर' अपनी थीम और एडवेंचर के कारण बच्चों के अभिभावकों को भी टीवी के सामने बैठा देगी। इस फिल्म के एक्शन और नए गैजेट्स हर वर्ग को पसंद आने योग्य होंगे। ख़ास बात यह भी होगी कि 'शोले एडवेंचर' की सेंट्रल थीम भी वही फिल्म 'शोले' वाली होगी यानि दोस्ती और समर्पण । 'शोले एडवेंचर्स' ठाकुर द्वारा चलाये जा रहे एक गुप्त संगठन 'एस एच ओ एल ए वाय' है। जय और वीरू रामगढ के ठाकुर के लिए काम करते हैं। इस टीवी संस्करण में नए करैक्टर भी होंगे, जो बाल, युवा और वृद्ध दर्शकों को आकर्षित करने वाले होंगे।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 28 January 2015
अब 'पोगो' पर जीवंत होगी 'शोले'
Labels:
Television

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment