दर्शकों को सोनी चैनल से प्रसारित सीरियल भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप में ज़बरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा । राणा का परिवार भयंकर उथल पुथल के दौर से गुज़र रहा है। राणा प्रताप अजबदे का गौना करा लाये है। दोनों हंसी खुशी से रह रहे हैं। रानी भटियानी को यह रास नहीं आ रहा। वह तो दोनों को अलग कर देने का ख्वाब देख रही थी। वह अजबदे को मार डालने की साज़िश रचती है। इसी बीच कहानी में नया ट्विस्ट आता है। जगमाल हताश है। वह मेवाड़ का शासक बनना चाहता है। रानी भटियानी ने उसे बचपन से बता रखा है कि मेवाड़ की गद्दी उसी की है। परन्तु, धीरे धीरे समझदार होता जगमाल समझ जाता है कि रानी भटियानी ने उससे झूठ बोला है। मेवाड़ की गद्दी का सही हक़दार राणा प्रताप है। वह क्रोध से भर उठता है। इसी भावावेश में वह रानी भटियानी पर गोली चला देता है। क्या रानी भटियानी अपने बेटे की गोली का शिकार हो कर मर जाएगी? क्या जगमाल को उसके किये की सज़ा मिलेगी ? सवाल कई हैं। लेकिन, जवाब एक ही सीरियल देगा- भारत का वीर पुत्र महाराणा प्रताप।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 13 January 2015
क्या बेटे के हाथों मारी जाएगी माँ ?
Labels:
Television

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment