सीलवेस्टर स्टैलोन आजकल काफी व्यस्त हैं। वह अपनी तीन फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने ट्वीट कर बताया की रॉकी के स्पिनऑफ 'क्रीड' की शूटिंग के सिलसिले में फिलाडेल्फिया की यात्रा करने जा रहे हैं। 'क्रीड' की कहानी सीलवेस्टर स्टेलोन की फिल्म रॉकी के एक किरदार हैवी वेट बॉक्सिंग चैंपियन अपोलो क्रीड के पोते एडोनिस क्रीड पर केंद्रित है। एडोनिस बॉक्सिंग रिंग पर अपने बड़े भाई की मौत का बदला इवान ड्रागो से लेने के लिए बॉक्सर बनना चाहता है। वह रॉकी को खुद को बॉक्सर बनाने के लिए ट्रेनिंग देने के लिए तैयार करना चाहता है। इस फिल्म में एडोनिस का किरदार अभिनेता माइकल बी जॉर्डन कर रहे हैं। जॉर्डन ने क्रॉनिकल, फ्रूटवेल स्टेशन, जस्टिस लीग : द फ्लॅशपॉइंट पैराडॉक्स, आदि फ़िल्में कर चुके हैं। वह द फैंटास्टिक फोर में जोहनी स्टॉर्म/ ह्यूमन टोर्च का किरदार करने के लिए फैंटास्टिक फोर के क्रिस एवंस का स्थान लेंगे। स्टैलोन की इस ट्वीट से साफ़ हो गया कि इस एक्शन स्टार की रेम्बो सीरीज की पांचवी फिल्म का नाम जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था रेम्बो लास्ट ब्लड नहीं होगा। बल्कि, इस पांचवी फिल्म को रेम्बो ५ या लास्ट ब्लड: रैम्बो नाम से जाना जायेगा। इस फिल्म में जॉन रैम्बो मेक्सिको के नशीली दवाओं के गिरोह का पीछा कर रहा है। फिल्म का निर्देशन सीलवेस्टर स्टैलोन के करने की ही खबर है। कोलम्बो के गैंगस्टर ग्रेगोरी स्कार्पा के जीवन पर फिल्म 'स्कार्पा' स्टैलोन की तीसरी फिल्म होगी। इन तीन फिल्मों में रेम्बो ५ और क्रीड २०१६ में रिलीज़ होंगी, जबकि स्कार्पा इसी साल रिलीज़ हो जाएगी।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 7 January 2015
सीलवेस्टर स्टैलोन की तीन फ़िल्में
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment