वर्ल्ड क्रिकेट की जुडी कम बजट की फिल्मों के निर्माताओं को बुरी तरह सता रही है। विश्व क्रिकेट कप का पहला मैच १४ फरवरी को खेल जायेगा। विश्व कप के तमाम मैच डेढ़ महीनों तक चलेंगे। फाइनल २९ मार्च को होगा। ऐसे में तमाम फ़िल्में अपनी फिल्मों की रिलीज़ के लिए चिंतित हैं। इस लिहाज़ से फरवरी का पहला हफ्ता बेहद ख़ास हो जाता है। यही कारण है कि ६ फरवरी को चार छोटे बजट की फ़िल्में 'बचपन एक धोखा', 'डॉक्टर, आई लव यू', 'हम तुम दुश्मन दुश्मन', 'जय जवान जय किसान' और एक बड़ी फिल्म 'षमिताभ' रिलीज़ होनी है। 'षमिताभ' अमिताभ बच्चन, धनुष और अक्षरा हासन की आर बाल्की निर्देशित फिल्म है। ज़ाहिर है कि दर्शकों का बड़ा हिस्सा वर्ल्ड कप से ठीक पहले के हफ्ते रिलीज़ हो रही अमिताभ बच्चन की फिल्म को मिलेगा। ऐसे में चार कम बजट की फिल्मों को आपस में ही बचे खुचे दर्शकों के लिए सर फुटौव्वल करना मज़बूरी थी। इसे भांप कर ही फिल्म 'डॉक्टर, आई लव यू' की निर्माता कंपनी फिल्मी बॉक्स ने वितरकों की राय पर अपनी फिल्म की रिलीज़ की तारिख वर्ल्ड कप से ठीक पहले के शुक्रवार ६ फरवरी से बदल कर वर्ल्ड कप के खात्मे के ठीक बाद के शुक्रवार ३ अप्रैल तय कर दी। लेकिन, यह बदलाव आसमान से गिरे खजूर पर लटके जैसा हो गया। ३ अप्रैल को निर्देशक दिबाकर बनर्जी की डिटेक्टिव फिल्म ' डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' की रिलीज़ पहले से ही तय थी। डिटेक्टिव के साथ यशराज फिल्म्स जैसा बड़ा बैनर जुड़ा है। फिल्म के प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इसलिए अब डॉक्टर को डिटेक्टिव के साथ कडा मुक़ाबला करना होगा। डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी में सुशांत सिंह राजपूत डिटेक्टिव ब्योमकेश के किरदार में हैं। निर्देशक मुकुल अभ्यंकर की फिल्म में शिराज हुसैन डॉक्टर के किरदार में हैं। साफ़ तौर पर शिराज के मुकाबले सुशांत का कद काफी बड़ा है। यह तो वक़्त बताएगा कि डॉक्टर और डिटेक्टिव के मुकाबले में कौन जीतता है ! फिलहाल तो इस मुकाबले का इंतज़ार करना ही दिलचस्प होगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 30 January 2015
अब डॉक्टर बनाम डिटेक्टिव
वर्ल्ड क्रिकेट की जुडी कम बजट की फिल्मों के निर्माताओं को बुरी तरह सता रही है। विश्व क्रिकेट कप का पहला मैच १४ फरवरी को खेल जायेगा। विश्व कप के तमाम मैच डेढ़ महीनों तक चलेंगे। फाइनल २९ मार्च को होगा। ऐसे में तमाम फ़िल्में अपनी फिल्मों की रिलीज़ के लिए चिंतित हैं। इस लिहाज़ से फरवरी का पहला हफ्ता बेहद ख़ास हो जाता है। यही कारण है कि ६ फरवरी को चार छोटे बजट की फ़िल्में 'बचपन एक धोखा', 'डॉक्टर, आई लव यू', 'हम तुम दुश्मन दुश्मन', 'जय जवान जय किसान' और एक बड़ी फिल्म 'षमिताभ' रिलीज़ होनी है। 'षमिताभ' अमिताभ बच्चन, धनुष और अक्षरा हासन की आर बाल्की निर्देशित फिल्म है। ज़ाहिर है कि दर्शकों का बड़ा हिस्सा वर्ल्ड कप से ठीक पहले के हफ्ते रिलीज़ हो रही अमिताभ बच्चन की फिल्म को मिलेगा। ऐसे में चार कम बजट की फिल्मों को आपस में ही बचे खुचे दर्शकों के लिए सर फुटौव्वल करना मज़बूरी थी। इसे भांप कर ही फिल्म 'डॉक्टर, आई लव यू' की निर्माता कंपनी फिल्मी बॉक्स ने वितरकों की राय पर अपनी फिल्म की रिलीज़ की तारिख वर्ल्ड कप से ठीक पहले के शुक्रवार ६ फरवरी से बदल कर वर्ल्ड कप के खात्मे के ठीक बाद के शुक्रवार ३ अप्रैल तय कर दी। लेकिन, यह बदलाव आसमान से गिरे खजूर पर लटके जैसा हो गया। ३ अप्रैल को निर्देशक दिबाकर बनर्जी की डिटेक्टिव फिल्म ' डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' की रिलीज़ पहले से ही तय थी। डिटेक्टिव के साथ यशराज फिल्म्स जैसा बड़ा बैनर जुड़ा है। फिल्म के प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। इसलिए अब डॉक्टर को डिटेक्टिव के साथ कडा मुक़ाबला करना होगा। डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी में सुशांत सिंह राजपूत डिटेक्टिव ब्योमकेश के किरदार में हैं। निर्देशक मुकुल अभ्यंकर की फिल्म में शिराज हुसैन डॉक्टर के किरदार में हैं। साफ़ तौर पर शिराज के मुकाबले सुशांत का कद काफी बड़ा है। यह तो वक़्त बताएगा कि डॉक्टर और डिटेक्टिव के मुकाबले में कौन जीतता है ! फिलहाल तो इस मुकाबले का इंतज़ार करना ही दिलचस्प होगा।
Labels:
फिल्म पुराण
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment