Tuesday, 20 January 2015

हॉलीवुड फिल्म 'वागाटोर मिक्सर' की शूटिंग पूरी

स्वर्गीय देव आनंद के बेटे सुनील आनंद की बतौर निर्माता पहली हॉलीवुड फिल्म 'वागाटोर मिक्सर' की शूटिंग पूरी हो गयी है।  देसी विदेशी कास्ट वाली फिल्म 'वागाटोर मिक्सर' हिंदुस्तान की पहली हॉलीवुड फिल्म कही जा सकती है।  सुनील आनंद ने इस फिल्म को हॉलीवुड की फिल्म निर्माता कंपनी जुनिक्स एंटरटेनमेंट के साथ मिल कर बनाया है। सुनील आनंद वागाटोर मिक्सर से अभिनय के क्षेत्र में फिर भाग्य आजमाना चाहते हैं। रोमांस, मार्शल आर्ट्स और एक्शन से भरपूर इस फिल्म में सुनील आनंद ही मुख्य भूमिका में है।  सुनील ने मार्शल आर्ट्स विंग त्सुन की ईज़ाद की है। फिल्म के खलनायक इस फिल्म में निर्माता दीन बक्शी हैं। ऑब्रे फिल्म की नायिका हैं। ततानिया सह नायिका हैं, फिलिपोस गोवा के नशीली दवाओं के डीलर बने हैं, ब्लेक एफबीआई एजेंट का किरदार कर रहे हैं।  वागाटोर मिक्सर की तमाम शूटिंग लॉस एंजेल्स और गोवा में हुई है। फिल्म की मार्शल आर्ट्स फाइट १०थ लेवल और एमओसी के ग्रैंड मास्टर लिङ्ग टिंग ने तैयार किये हैं। फिल्म की पटकथा डौग पोपोविच और रोलां मिंज ने लिखी है। छायांकन स्कोत्त मैकडोनाल्ड का है।  फिल्म का निर्देशन सुनील आनंद ने किया है। वागाटोर मिक्सर इन गर्मियों में  रिलीज़ होगी। क्या देवानंद के बेटे की अंतर्राष्ट्रीय वापसी हो सकेगी ?

No comments: