जूडी ग्रीअर को उनकी कॉमेडी फिल्मों के लिए जाना जाता है। अरेस्टेड डेवलपमेंट, टू एंड अ हाफ मेन, द वेडिंग प्लानर, १३ गोइंग ऑन ३०, २७ ड्रेसेस एंड लव, आदि फिल्मों में अपनी हास्य भूमिकाओं से जूडी ने दर्शकों को प्रभावित किया। पिछले साल गर्मियों में रिलीज़ फिल्म 'डॉन ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स' में जूडी मादा चिम्पांजी और फिल्म के मुख्य चरित्र सीजर की पत्नी कोर्नेलिया की भूमिका में काफी मुखर थी। 'डॉन ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स' को बड़ी सफलता मिली थी। इस साल, जूडी की पांच फ़िल्में रिलीज़ होनी हैं। इनमे दो फ़िल्में 'जुरैसिक वर्ल्ड' और 'अंट-मैन' ख़ास हैं, जो इन गर्मियों में रिलीज़ होंगी। इसलिए, उन्हें क्वीन ऑफ़ समर अर्थात गर्मियों की फिल्मों की रानी कहा जा सकता है। उनकी, फिल्म 'अंट-मैन' में मैगी की भूमिका खालिस कॉमेडी है। मार्वेल के नए सुपर हीरो अंट-मैन में फिल्म का मुख्य किरदार स्कॉट लैंग को सुपर पावर रखने वाली चींटी बन जाने की क्षमता हासिल है। इस भूमिका को पॉल रड कर रहे हैं। जूडी, फिल्म में पॉल की पूर्व पत्नी और उसकी बच्ची कसी की माँ बनी हैं। लेकिन, मैगी की भूमिका हास्य प्रधान है। वास्तविकता तो यह है कि पूरी फिल्म ही हास्य प्रसंगो से भरी हुई है। जूडी आई डोंट नो व्हाट यू नो मी फ्रॉम: कॉन्फेशन ऑफ़ अ को-स्टार की लेखिका हैं। उन्होंने ऑनलाइन हेल्थ सीरीज 'रिलक्टेंट हेल्थी' भी की है। उनके खाते में मैरिड और आर्चर सीरीज भी दर्ज़ हैं।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Wednesday, 21 January 2015
गर्मियों की फिल्मों की रानी जूडी ग्रीअर
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment