'पीके' का खुमार टीवी वालों पर भी चढ़ गया लगता है। सोनी एंटरटेनमेंट के सीरियल 'हम हैं न' की कहानी में भी एक फ्रॉड बाबा के कारण ट्विस्ट आने वाला है। तमाम ड्रामेबाज़ी और भ्रम के बावजूद अम्माजी का चुनाव लड़ना तय है। ऐसे में नमन बाबा की एंट्री कहानी में ट्विस्ट लाने वाली है। नमन बाबा एक धोखेबाज़ है। वह प्रचारित करता है कि वह सब कुछ जानता है। वह दावा करता है कि वह लोगों की समस्याएं सुलझा सकता है। वह हवा में झूलने के कारण काफी मशहूर हो गया है। उसके दर्शन करने आये लोग उसे हवा में आसन जमाये देख कर चमत्कृत होते हैं। लेकिन, बाबा के शिष्य लोगों को बाबा के नज़दीक नहीं आने देते। क्योंकि, ऐसी दशा में उनके सामने बाबा के हवा में लटकने का भेद खुल सकता है। क्या बाबा जी का चमत्कार अम्माजी के चुनाव में कोई गुल खिलायेगा ? सीरियल हम हैं न में नमन बाबा का किरदार अभिनेता राजीव मेहरा कर रहे हैं। सीरियल हम हैं न में अपने किरदार के बारे में नमन बताते हैं, "सीरियल में मेरा करैक्टर पीपल वाले बाबा का है। मुझे इस किरदार को करने में ख़ास कठिनाई नहीं हुई। क्योंकि, हमारे देश में ढेरों बाबा हैं। सीरियल में सही मायनों में मेरा कैमिया नहीं है। पर यह सीरियल का रोचक हिस्सा है। इस करैक्टर की वज़ह से कहानी में नया ड्रामा पैदा होता है।"
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 13 January 2015
'पीके' का खुमार टीवी पर
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment