लेखक, निर्माता और निर्देशक अलेजैंड्रो गोंज़ालेज़ इनर्ऋतु की अमेरिकन ब्लैक कॉमेडी फिल्म 'बर्डमैन' को ७७वे गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में नामांकन मिला है। माइकल कीटोन, जच गालिफियाँकिस, एडवर्ड नॉर्टन, एंड्रिया राइसबरो, एमी रयान, एमा स्टोन और नाओमी वाट्स अभिनीत फिल्म 'बर्डमैन ' फिल्मों में सुपर हीरो का किरदार करने वाले माइकल कीटोन की कहानी है, जो ब्रॉडवे नाटकों के माध्यम से अपने करियर को पुनर्जीवित करना चाहता है। इस फिल्म को गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में सात नामांकन मिले हैं। बेस्ट एक्टर इन अ कॉमेडी और म्यूजिकल की श्रेणी में कीटोन, सह अभिनेता की श्रेणी में एडवर्ड नॉर्टन, सह अभिनेत्री की श्रेणी में एमा स्टोन, बेस्ट डायरेक्टर की श्रेणी में अलेजैंड्रो के नामांकन के अलावा श्रेष्ठ संगीत और पटकथा की श्रेणियों में नामांकन मिला है। यह फिल्म रेमंड कार्वर की कहानी का फिल्म रूपांतरण है। ज़ाहिर है कि गोल्डन ग्लोब या ऑस्कर्स में नामित और सम्मानित फ़िल्में दर्शकों को आकर्षित करती हैं। भारतीय फिल्म दर्शकों को भी, इसीलिए 'बर्डमैन' का इंतज़ार है। अब उनका यह इंतज़ार ३० जनवरी को ख़त्म हो जायेगा।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 5 January 2015
आने वाला है माइकल कीटन का 'बर्डमैन'
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment