महेश भट्ट की सुपरनैचुरल फिल्म 'खामोशियाँ' के लिए १९४९ के मशहूर गीत आएगा आने वाला को शामिल किया। इस गीत को कमाल अमरोही की फिल्म महल में अशोक कुमार और मधुबाला पर फिल्माया गया था। इस गीत ने लोकप्रियता का ऐसा इतिहास कायम किया था कि इस गीत को आज की जनरेशन भी गुनगुनाने से खुद को रोक नहीं पाती है। महल की कहानी एक वीरान हवेली के युवा मालिक के आने और फिर रहस्यपूर्ण घटनाओं के घटने की थी। पुनर्जन्म केंद्र में था। निर्देशक करण दारा की फिल्म के केंद्र में भी वीरान हवेली और हवेली का युवा मालिक है। फिल्म में रहस्यमयी घटनाएँ दर्शकों को चौकाएंगी। इसलिए, पुनर्जन्म और प्यार की इस कहानी में 'आएगा आने वाला' गीत का महत्व हो जाता है। महेश भट्ट इस गीत की ज़रुरत के बारे में कहते हैं, "आएगा आने वाला' ' खामोशियाँ' में बड़े ख़ास मौके पर आता है । हम इस ख़ास गीत को अपनी सुपरनैचुरल फिल्म का मूड उभारने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।" गुरमीत चौधरी, अली फज़ल और सपना पब्बी की फिल्म खामोशियाँ ३० जनवरी को रिलीज़ हो रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Saturday, 17 January 2015
'खामोशियाँ' में 'आएगा आने वाला'
Labels:
गीत संगीत

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment