सलमान खान से 'किक' पा चुकी श्रीलंकाई फिल्म अभिनेत्री जैकलिन
फर्नांडीज़ इन दिनों अपनी पहली हॉरर फिल्म शूट कर रही है। इस फिल्म की शूटिंग पोलैंड में
८० प्रतिशत तक पूरी हो चुकी है। इस फिल्म का क्लाइमेक्स मलेशिया में शूट किया जाना था। करण जौहर की फिल्म ब्रदर्स के व्यस्त शेडूल के चलते जैक्विलन के लिए इस क्लाइमेक्स को मलेशिया जा कर शूट करना मुमकिन नहीं हो रहा था। अक्षय कुमार के साथ करण जौहर की फिल्म ब्रदर्स का यह प्रोजेक्ट जैक्विलिन के लिए बड़ा ख़ास है। लेकिन, जैक्विलिन हॉरर फिल्म की उपेक्षा भी नहीं कर सकती थी, क्योंकि, यह एक इंटरनेशनल फिल्म है। इसलिए जैकलिन ने अपनी फिल्म के लेखक
निर्देशक जेम्स सिम्पसन को अपनी परेशानी बताई और फिल्म का बाकी का हिस्सा
मुंबई शूट करने की गुज़ारिश की । फिल्म
के निर्माताओ ने जैकलिन के बॉलीवुड में करियर को ध्यान में रख कर उनकी यह बात मान ली। फिल्म का जो सेट पोलैंड में लगा था, वैसा ही सेट मुंबई की फिल्म सिटी में बनाया गया । यह सेट एक हन्टेड हाउस का है, जहां फिल्म में
जैकलिन के साथ क्लाइमेक्स सीन फिल्माया गया । इस फिल्म में जैकलिन सारा फॉर्डिंग
नामक सायकॉलॉजी की स्टूडेंड का किरदार निभा रही है । इस बारे में बताते हुए जैकलिन
कहती है, "यह मेरा पहला इंटरनेशनल प्रोजेक्ट है। इसलिए मैं इसके लिए बहुत
चिंतित थी, क्यूंकि मेरे बिना फिल्म का क्लाइमेक्स शूट नहीं हो सकता था । करण जौहर की फिल्म का मुंबई में बिजी शिड्यूल होने के कारण मैं एक ही समय
पर एक देश से दूसरे देश सफर नहीं कर सकती थी।" अब जैकलिन
का इरादा दोनों फिल्मों के शूट के बीच तालमेल बनाने का है। चूंकि, जैक्विलिन की इंटरनेशनल फिल्म को इसके
निर्माता नवंबर में प्रदर्शित करना चाहते है। इसलिए जैकलिन वक्त पर फिल्म की शूटिंग
पूरी कर देना चाहती है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 30 January 2015
जैकलिन की पहली डरावनी फिल्म
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment