आज अमिताभ बच्चन अहमदाबाद में थे। आज का दिन उत्तरायण का दिन है। यानि पूरा देश मकर संक्रांति मना रहा है। इस दिन आसमान रंग बिरंगी छोटी बड़ी और भिन्न डिज़ाइन वाली पतंगों से पता रहता है। गुजरात में आज के दिन का ख़ास महत्व है। इसीलिए आज के दिन अमिताभ बच्चन अहमदाबाद में थे। वह एक छत पर चढ़ कर पतंग उड़ा रहे थे। आसपास के घरों में उन्हें एक नज़र देखने वाले प्रशंसकों की भीड़ चढ़ी हुई थी। सड़क पर भी बड़ा जमावड़ा था। अमिताभ बच्चन ने आसमान पर पतंग चढ़ाई टीवी चैनलों के माध्यम से पूरे देश ने देखा। किसी फिल्म का इससे बड़ा प्रचार दूसरा क्या हो सकता था। जी हाँ , हिन्दुओं के त्यौहार के बहाने अमिताभ बच्चन अपनी फिल्म 'षमिताभ' का प्रचार कर रहे थे। यह तमाम पतंगे 'षमिताभ' फिल्म के चित्रों वाली थी। अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म में उनके सह कलाकार दक्षिण के सुपर स्टार धनुष और हिंदी फिल्मों में डेब्यू कर रही अभिनेत्री अक्षरा हासन भी थे। लेकिन, बच्चन के सामने उन बच्चों को पहचानने वाला कौन था !
लेकिन, अमिताभ के सामने धनुष को कौन पहचानने वाला था।
लेकिन, अमिताभ के सामने धनुष को कौन पहचानने वाला था।
No comments:
Post a Comment