Thursday, 29 January 2015

५७वे एनुअल ग्रैमी अवार्ड्स


इस बार के, ५७वे एनुअल ग्रैमी अवार्ड्स कुछ ख़ास होगे।  इन समारोहों का आकर्षण होता है 'ग्रैमी मूमेंट्स'.इस बार के समारोहों में ग्रैमी के यही मूमेंट्स ख़ास हैं। इस मौके पर कई ग्रैमी अवार्ड विजेता  जोड़ियां बना कर परफॉरमेंस देंगे। यह जोड़ियां अपने आप में अनोखी होंगी।  इन्हे, इस साल ग्रैमी में नामांकन भी मिला है।  इस साल की ख़ास जोड़ियों में टॉनी बेनेट और लेडी गागा की संगीतमयी जोड़ी। यह दोनों पिछले ७० संयुक्त सालों से दुनियां में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। अन्य दूसरी जोड़ियों में होज़ियर -एनी लेंनोक्स, जेसी जे और लीजेंड गायक टॉम जोंस, मैरून ५ के मुख्य गायक एडम लेविन और गायक/गीत लेखक ग्वेन स्टेफनी की जोड़ियां उल्लेखनीय है।  इन जोड़ियों के अलावा ग्रैमी मूमेंट्स के एसी/डीसी, एरिक चर्च, कॉमन के साथ जॉन लीजेंड, अरिआना ग्रैंड, मिरांडा लैबर्ट, मैडोना, एड शीरन, सैम स्मिथ, अशर और फर्रेल्ल विलियम्स के नामों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है।  दो बार के ग्रैमी विजेता एलएल कूल जे बतौर होस्ट स्टेज पर नज़र आएंगे।  यह अवार्ड्स समारोह लॉस एंजेल्स में ८ फरवरी को स्टेपल्स सेंटर में आयोजित होंगे। सोलह बार के ग्रैमी विजेता तथा रिकॉर्डिंग एकेडेमी लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड पाने वाले टॉनी बेनेट के साथ पांच बार की ग्रैमी विजेता लेडी गागा 'चीक टू चीक' के लिए बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एल्बम के लिए नामांकित हैं। होज़ियर का गीत 'टेक में टू चर्च' सांग ऑफ़ द ईयर के लिए नॉमिनेट हैं।  जेसी जे, अरिआना ग्रांडे और निक्की मिनाज के साथ 'बैंग बैंग ' के लीये बेस्ट पॉप डुओ/ग्रुप परफॉरमेंस की श्रेणी में नामित हुए हैं।  चार बार के ग्रैमी विजेता एनी लेनॉक्स अपने एल्बम नास्टैल्जिया के लिए बेस्ट ट्रडीटीओनल पॉप वोकल एल्बम के लिए नामित हैं। ५७वे ग्रैमी अवार्ड्स का निर्देशन लुइस जे हॉर्विट्ज़ कर रहे हैं।  इन्हे डेविड वाइल्ड और केन एहर्लिच की जोड़ी ने लिखा है।




No comments: