Wednesday, 28 January 2015

इंडिपेंडेंस डे फॉरएवर में विल स्मिथ की जगह लियम हेम्सवर्थ !


रोलाँ एमरिच निर्देशित १९९६ में रिलीज़ फिल्म 'इंडिपेंडेंस डे' सफल विनाश फिल्मों में शुमार की जाती है। केवल  ७५ मिलियन डॉलर में बनी अमेरिकी साइंस फैंटसी डिजास्टर फिल्म 'इंडिपेंडेंस डे' ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ८१७ मिलियन डॉलर से अधिक का बिज़नेस किया।  इतनी बड़ी सफलता के बावजूद बावजूद इस फिल्म का सीक्वल बनाने की कोशिश नहीं की गयी। इस एलियन फिल्म में अभिनेता विल स्मिथ कैप्टेन स्टीव हिलर की  भूमिका में थे। अब जबकि इस फिल्म को शुरू करने की तैयारियां ज़बरदस्त हैं, लीड रोल के लिए अभिनेता के नाम को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। १९९६ में अमेरिकी राष्ट्रपति थॉमस जे व्हिटमोर की भूमिका करने वाले बिल पूलमैन और कंप्यूटर एक्सपर्ट डेविड लेविंसन की  भूमिका करने वाले अभिनेता जेफ़ गोल्ड्ब्लूम को साइन कर लिया गया है।  लेकिन, कप्तान स्टीवन हिलर के रोल के लिए विल स्मिथ के नाम पर अभी संदेह है।  कहा जा रहा है कि विल स्मिथ आधुनिक दुनिया के फॉर्मेट में सटीक नहीं बैठते।  जबकि, लिएम हेम्सवर्थ द एक्सपेंडब्ल्स २ और एम्पायर स्टेट जैसी फिल्मों में अपनी उपयोगिता साबित कर दी है। उन्हें हंगर गेम्स सीरीज की फिल्मों के गले हॉथोर्म के रूप में पहचान मिली। विल स्मिथ इस समय ४६ के हैं।  जबकि, लिएम मात्र २५ साल के।  वह आज के युवाओं से तालमेल बैठा सकते हैं।  अपनी फिल्मों से उन्होंने बार बार साबित भी किया है।  इस लिए चर्चा है कि  विल की जगह लिएम ले लें।  ऐसी दशा में, इंडिपेंडेंस डे फॉरएवर लिएम हेम्सवर्थ के लिए मैदान मार लेने वाली फिल्म साबित हो सकती हैं।  क्योकि, लिएम को अभी तक किसी भी फिल्म में मुख्य भूमिका करने का मौका नहीं मिला है। अभी उन्हें थॉर और अवेंजर्स सीरीज जैसी सुपर हीरो फिल्मों के सुपर हीरो चरित्र थॉर क्रिस हेम्सवर्थ के भाई के रूप में पहचाना जाता है। इस फिल्म के ज़रिये वह अपनी उपयोगिता और दमखम को भी साबित कर सकते हैं।  इंडिपेंडेंस डे फॉरएवर की रिलीज़ की तारिख १ जुलाई २०१६ तय है।


No comments: