आखिरकार, जेन गन चलाने को तैयार है। नताली पोर्टमैन की केंद्रीय भूमिका वाली वेस्टर्न एक्शन फिल्म 'जेन गॉट अ गन' अपनी शुरुआत के प्रारंभिक चरण से ही विवादों में रही, फिल्म की शूटिंग बार बार पोस्टपोन होती रही। सबसे पहले अभिनेता माइकल फॉस्बेंडर शुरूआती दौर में ही फिल्म छोड़ कर चले गए। फिर निर्देशक लीन रामसे की फिल्म की शूटिंग के पहले दिन ही फिल्म के निर्मातों से भिड़ंत हो गयी। उन्हें प्रोजेक्ट छोड़ना पड़ा। उनकी जगह मिरेकल, प्राइड एंड ग्लोरी और वारियर के निर्देशक गेविन ओ'कोनोर ने ले ली। गेविन के आने पर अभिनेता जुड लॉ भड़क गए। वह इस फिल्म में विलन का किरदार कर रहे थे। उनका कहना था कि उन्हें रामसे के निर्देशन में फिल्म ऑफर की गयी थी। इसके फलस्वरूप फिल्म की शूटिंग टलती रही, जेन गॉट अ गन की रिलीज़ डेट आगे खिसकती गयी। अब नताली पोर्टमैन के साथ जोएल एडगर्टन, रोड्रिगो संतोरो, नूह एमरिच, बॉयड होलब्रूक, अलेक्स मनेट, जेम्स बर्नेट और सैम क्विन को लेकर फिल्म की शूटिंग पूरी हुई। अब यह फिल्म अमेरिकी बाजार में ५ सितम्बर को रिलीज़ होगी। बाकी जगहों पर इस फिल्म की रिलीज़ तय की जा रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 5 January 2015
जब 'जेन' ने थामी 'गन'
Labels:
Hollywood
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment