सोनी पिक्चर्स, २०१५ में ज़बरदस्त फिल्मों की श्रंखला के साथ भारतीय फिल्म दर्शकों के सामने होगा। २४ वीं बांड फिल्म 'स्पेक्ट्र' सहित हिंदी फिल्म 'शराफत गयी तेल लेने' हिंदी फिल्म दर्शकों को लुभाने आएंगी। सोनी पिक्चर्स २०१५ में वितरित की जाने वाली अपनी फिल्मों का आगाज़ हिंदी फिल्म 'शराफत गयी तेल लेने' से करेगा। यह फिल्म १६ जनवरी को रिलीज़ होगी। इसके बाद, लोट पोट करा देने वाली हॉलीवुड कॉमेडी 'द वेडिंग रिंगर' रिलीज़ होगी। 'द वेडिंग रिंगर' में हॉलीवुड कॉमेडी के बादशाह केविन हार्ट, जॉश गाड और कली कोको-स्वीटिंग दर्शकों को हँसाते हुए नज़र आएंगे। नील ब्लॉमकैंप की चैपी में शार्लटो कोपले, देव पटेल और ह्यू जैकमैन दर्शकों को एक्शन थ्रिलर मूड में ले जायेंगे। यह फिल्म एक रोबोट की कहानी है, जो अपने बारे में सोच सकता है और महसूस कर सकता है। जैमी फॉक्स, कुवेन्ज़्हने वॉलिस और कैमरॉन दिआज़ क्लासिक ब्रॉडवे म्यूजिकल का नज़ारा पेश करेंगे। इस गरमी में जहाँ बाहर का मौसम चमकदार गर्मियों वाला होगा, लेकिन अंदर घोर अँधेरा छाया होगा, कारण कि सबसे ज़्यादा सफल हॉरर फ्रैंचाइज़ी फिल्म इंसिडियस इस गर्मी में रिलीज़ हो रही है। इन फिल्मों के अलावा दर्शक पीक्सेल्स में अपने चिर परिचित पैक-मैन और डंकी किंग को देख सकेंगे। इसके अलावा कॉमेडी ग्रिम्सबी, वृद्ध रॉकर की जोनाथन डेममे निर्देशित जीवन गाथा फिल्म रिक्की एंड द फ़्लैश तथा हाई वायर आर्टिस्ट फिलिप्पे पेटिट के जीवन पर द वाक भी रिलीज़ होनी है। रिक्की एंड द फ़्लैश में रॉकर का रोल ६५ साल की मेरील स्ट्रीप कर रही हैं। द वॉक में हाई वायर आर्टिस्ट की भूमिका मशहूर अभिनेता जोसफ गॉर्डोन-लेविट कर रहे हैं। फिल्म में बेन किंग्सले की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। सोनी पिक्चर्स का यह शानदार कैलेंडर जेम्स बांड फिल्म 'स्पेक्ट्र' की रिलीज़ के साथ ख़त्म होगा। अपनी फिल्मों की रिलीज़ का विवरण देते हुए सोनी पिक्चर्स इंडिया के एमडी केरसी दारूवाला कहते हैं, "२०१४ में हमने द अमेजिंग स्पाइडर मैन २ जैसी बड़ी फिल्म रिलीज़ की थी। हॉलीवुड टॉप टेन में हमारी पांच फ़िल्में थी। जिसने हमें टॉप पर पहुंचा दिया था। भरोसा दिलाते हैं कि २०१५ कहीं ज़्यादा उत्तेजनापूर्ण होगा।"
अल्पना कांडपाल
अल्पना कांडपाल