Monday, 8 October 2018

करण जौहर के शो में विल !


करण जौहर के शो कॉफी विथ करण में, अर्जुन कपूर और जाह्नवी कपूर तथा दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट के हिस्सा लेने के बाद बारी बॉलीवुड के हॉट स्टार रणवीर सिंह और एक्शन हीरो अक्षय कुमार की है।


करण जौहर अपने इस शो के बारे में सारे ऐलान खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में दर्ज कर करते हैं । कल उन्होंने, खुद के साथ रणवीर सिंह और हॉलीवुड फिल्म अभिनेता विल स्मिथ की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा, "वेयर देयर इज अ विल, देयर इज अ वे !!!"


इस पोस्ट से पता चलता था कि विल स्मिथ ने रणवीर सिंह के साथ करण जौहर के शो कॉफी विथ करण की शूटिंग सोहो हाउस मुंबई में की है। इस बातचीत में, विल स्मिथ और रणवीर सिंह के साथ अक्षय कुमार ने भी हिस्सा लिया।  इस कार्यक्रम की शूटिंग के बाद, अक्षय कुमार अपनी  बीवी ट्विंकल खन्ना और बच्चों के साथ छुट्टियां बिताने यूरोप के लिए निकल गए।


ज़ाहिर है कि हॉलीवुड स्टार के भारतीय प्रशंसकों में उत्साह है कि करण जौहर, अपने शो में विल स्मिथ से क्या उगलवा सकते हैं।  वह उनसे बॉलीवुड के बारे में क्या कहलवाते हैं।  वैसे खबर यह भी है कि विल स्मिथ एक फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ करना चाहते हैं।


विल स्मिथ अपने भारत प्रवास के दौरान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।  यह भी पता चला है कि विल स्मिथ अपनी बकेट लिस्ट में किसी बॉलीवुड फिल्म के गीत पर डांस सीक्वेंस में नज़र आएंगे।  इसके अलावा विल स्मिथ, करण जौहर के स्कूल भी गए।


उन्होंने, बॉलीवुड फिल्म अभिनेता टाइगर श्रॉफ से भी बातचीत की।  उन्होंने, टाइगर श्रॉफ और रणवीर सिंह के साथ एक डांस सीक्वेंस भी किया।  यहाँ खबर पहले से ही है कि टाइगर श्रॉफ डायरेक्टर लॉरेंस कासनॉफ़ की अगली एक्शन फिल्म में अभिनय करेंगे। 


Peace for Children - An Initiative by Smt. Latha Rajnikanth - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Sunday, 7 October 2018

Peace for Children - An Initiative by Smt. Latha Rajnikanth


With an aim to set the young minds free, physically and mentally; Smt. Latha Rajnikanth, Chairperson, Shree Dayaa Foundation and the wife of iconic South Superstar – Mr. Rajnikanth came forward to address a noble cause of child empowerment. She started ‘Peace for Children’, an initiative to awaken the sensitivity of the entire community to come together as a collective voice to uplift, improve, provide & protect the quality of the lives of children from across the world. The ultimate goal is to retain the smiles of the children, providing freedom from pain, agony, hurt and exploitation so that we retain their smiles and let them become what they can be. 

To spread a word about this noble cause, Shree Dayaa Foundation organized an event at Mumbai Cricket Association, Bandra Kurla, Mumbai on Thursday, i.e. 4th October 2018. It was a pleasant evening affair where Smt. Latha Rajnikanth introduced the program “Peace for Children” in the presence of prominent media personalities and close friends like Mrs. Nadhiya, Ms. Kavitha Khanna, Mrs. Smita Bharti, Mr. Sachin ,Mrs. Raj Deshchitha Mukth , Mrs. Kevin Shah and Mr. Sathish kumar Bagavanthrao Bhonsle. The event also witnessed the presence of Mr. Gaur Gopal Das and government dignitary Mr. DY Patil, former leader of Indian National Congress, Maharashtra amongst others.


The event began with a high-tea followed by lightning of lamp by Smt. Latha Rajnikanth which was further followed by cultural dance performances. To begin the event on a positive note and to seek the blessings of the lord, Smt. Latha Rajnikanth recited a prayer in her melodious voice. Going forward, she briefed the attendees about this initiative and the activities that will take place across the nation to promote the social cause and uplift the life of the young boys and girls.

Speaking about the initiative, Smt. Latha Rajnikanth, Chairperson, Shree Dayaa Foundation, said “I have created a very special initiative for children called ‘Peace for Children’ under my social care entity – Shree Dayaa Foundation. “ Adding to this she further said, “Children need voices to speak for them. They give us their complete trust, faith and surrender themselves in our hands. We will fail in our duty if we do not provide safety, security, protection, support, love and care along with compassion.” 


Peace for Children will be introducing sports, arts, cultural and educational programmes developed exclusively for children. To mark the creation of a national platform for the initiative, a concert will be held at Chennai in November. The concert which will bring people from all walks of life, will also have a Family Carnival, activity park, entertainment, games and cultural and educational programmes that restores the values of life and childhood. The Curtain Raiser event will be taking place in Chennai with esteemed guests and supporters followed by a conclave with prominent guest speakers coming together for a cause – ‘Peace for Children’.


पंकज त्रिपाठी की अपने होमटाउन के युवाओं को सलाह !- पढ़ने के लिए क्लिक करें 

पंकज त्रिपाठी की अपने होमटाउन के युवाओं को सलाह !


पंकज त्रिपाठी अपने कौशल की वजह से अत्यंत व्यस्त हो गये हैं। ये बेहद प्रतिभाशाली अभिनेता राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता तो हैं ही साथ ही दो बार बिहार सम्मान प्राप्त करने वाले एकमात्र व्यक्ति भी हैं।

वर्तमान में स्त्री की सफलता की लहर पर सवार पंकज त्रिपाठी शकीला और लुका छुपी के लिए शूटिंग में व्यस्त हैं।

किसी भी चरित्र को बखूबी निभाने की भरपूर क्षमता वाले पंकज की अपने शहर गोपालगंज और बिहार राज्य में उनके सामाजिक प्रयासों की वजह से काफी सराहना की जाती है, साथ ही उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से अपने होमटाउन के युवाओं की तरफ से बहुत सी रिक्वेस्ट मिलती हैं।

गोपालगंज और आस-पास के शहरों के कई महत्वाकांक्षी युवा न्यूटन अभिनेता से अनुरोध करते हैं कि जब भी वे वहां जाएं तो उन्हें अपनी सलाह दें।

इन अभिनेता बनने की चाह रखने वाले युवाओं को पंकज से काफी आस है क्योंकि वे उनके गांव और आसपास के क्षेत्र के पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने बॉलीवुड में कड़ी मेहनत और असाधारण प्रतिभा के बल पर इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है। ये सभी उम्मीद करते हैं कि उनकी सलाह और मार्गदर्शन उन्हें भी उनके लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेगी। 

जब पंकज से पूछा गया कि ऐसा लगता है कि इतने सारे लोग आपके द्वारा सलाह देने का अनुरोध करते हैं, तो उन्होंने कहा, "मुझे पता है कि अभिनेता होने का सपना और उस पहचान को पाने का संघर्ष क्या होता है। मेरे जीवन में ऐसे कितने ही लोग आए हैं, जिन्होंने मुझे अभिनेता बनने के लिए प्रोत्साहित किया और इसलिए मैं भी दूसरे युवा लड़के और लड़कियों के लिए वैसा ही मददगार बनना चाहता हूं।

मैं सिनेमा के लिए उनका जुनून स्पष्ट तौर पर देख सकता हूँ। मुझे उम्मीद है कि मैं इन युवाओं को सही तरीके के संघर्ष और अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए क्या आवश्यक है इसके महत्व और इनके बीच के अंतर को सिखाने में सक्षम रहूंगा।" 


आशा है कि अगले कुछ वर्षों में हमें एक और युवा पंकज त्रिपाठी मिलेंगे जो उन्हीं की तरह अपनी चमक बिखेरेंगे।    


फिल्म द जर्नी ऑफ कर्मा में शक्ति कपूर और पूनम पांडे का रोमांस ! - क्लिक करें 

फिल्म द जर्नी ऑफ कर्मा में शक्ति कपूर और पूनम पांडे का रोमांस !

शक्ति कपूर और पूनम पांडे का रोमांस !


इस साल की सबसे प्रतीक्षित फिल्म द जर्नी ऑफ कर्मा का ट्रेलर अंततः रिलीज़ हो गया। यह ट्रेलर डिजिटल मीडिया पर चौंकाने वाला है !

मगर ये सही है! एक फ्रेम में रोमांस करते महान खलनायक शक्ति कपूर और सेक्सी पूनम पांडे की कल्पना किसी ने कभी की होगी?

यह फिल्म आपको हॉटनेस और मसालेदार कहानी का वादा करती है। 

जब फिल्म के अनुभव और ट्रेलर के प्रति प्रशंसकों की प्रतिक्रिया के बारे में पूनम पांडेय से पूछा गया तो उन्होंने ने कहा, "शक्ति कपूर के साथ शूटिंग करने का एक महान अनुभव मिला है। वह मुझे लोलिता के नाम से सेट (मूल रूप से मेरा नया निक नाम) कहते थे। ट्रेलर की प्रतिक्रिया भी जबरदस्त है। मुझे विश्वास था कि यह संख्या लाखों मे होगी। मैं इसको मिले दर्शकों के रिस्पांस से उत्साहित हूँ।" 


"द जर्नी ऑफ कर्मा", रुपेश पॉल द्वारा लिखी गई है, जिसे सूर्या एंटरटेन्टमेंट के जगबीर दाहिया द्वारा निर्मित और निर्देशित किया गया है। यह फिल्म 26 अक्टूबरर 2018 को रिलीज होगी।


बॉलीवुड न्यूज़ ०७ अक्टूबर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉलीवुड न्यूज़ ०७ अक्टूबर


श्रद्धा कपूर ने शुरू की साइना नेहवाल बायोपिक की शूटिंग
श्रद्धा कपूर ने भारतीय बैंडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल बायोपिक फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है । श्रद्धा कपूर ने, साइना नेहवाल के किरदार में अपने चित्र भी सोशल साइट्स पर रिलीज़ किये हैं । इन चित्रों में श्रद्धा कपूर, लाल शर्ट और काली स्कर्ट में, बेहद खूबसूरत तो लग ही रही है, एक खिलाड़ी की झलक भी दे रही हैं। इस शूटिंग के साथ ही, वह तमाम अनुमान झूठे साबित हुए, जिनमे यह दावा किया जा रहा था कि पिछले कुछ सालों में रिलीज़ श्रद्धा कपूर की फिल्मों, ख़ास तौर पर, दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर बायोपिक की असफलता के कारण , साइना नेहवाल बायोपिक को बंद कर दिया गया है। हालाँकि, इस साल की शुरू में, फिल्म के डायरेक्टर अमोल गुप्ते ने दावा किया था कि साइना नेहवाल बायोपिक की शूटिंग सितम्बर में शुरू हो जाएगी। अमोल गुप्ते इस फिल्म पर २०१५ से काम कर रहे हैं।  इससे, उनका इरादा साफ़ था कि साइना नेहवाल बायोपिक बनेगी। इसी साल, श्रद्धा कपूर की भूमिका वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री को १०० करोडिया सफलता मिल गई। इस ताकत के कारण, बावजूद इसके कि श्रद्धा कपूर की अगली ही फिल्म, बत्ती गुल मीटर चालू का मीटर गुल हो गया था, बायोपिक की शूटिंग शुरू हो गई है। श्रद्धा कपूर के प्रशंसकों के लिए, श्रद्धा कपूर को साइना नेहवाल के किरदार में देखना सुखद अनुभव होगा।

अजय देवगन की फिल्म तानाजी की शूटिंग शुरू
अजय देवगन की फिल्म तानाजी द अनसंग वारियर की शूटिंग शुरू हो गई।  इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बारे में, खुद अजय देवगन ने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर अपना एक चित्र और मैसेज डाल कर सूचना दी।  अभी इस फिल्म के बारे में, इसके दूसरे एक्टर्स और क्रू के बारे में जानकारी नहीं दी गई।  लेकिन, फिल्म की कहानीछत्रपति शिवाजी के विश्वस्त सैन्य अधिकारी सूबेदार तानाजी मालुसरे की है, जो शिवाजी के लिए, राजा उदय सिंह के कब्ज़े से कोंधन के किले को जीतता है।  इस लड़ाई में बुरी तरह से घायल तानाजी की मृत्यु हो जाती है।  तानाजी की मौत पर ही शिवाजी ने कहा था, "किले पर कब्ज़ा हो गया, लेकिन शेर चला गया।" इन्ही तानाजी की याद में, शिवाजी ने कोंधन के किले को सिंहगढ़ किला का नाम दिया था।  अभिनेता अजय देवगन इसी वीर सिपाही तानाजी मालुसरे की भूमिका कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी। तानाजी द अनसंग वारियर का निर्देशन ओम राउत करेंगे।  यह  उनकी पहली हिंदी फिल्म है । अजय देवगन ने एक दिन पहले ही, निर्माता लव रंजन की आकिव अली निर्देशित कॉमेडी फिल्म दे दे प्यार दे की शूटिंग पूरी की है। यह दोनों ही फ़िल्में २०१९ में रिलीज़ होंगी। 

नागराज मंजुले के झुण्ड में शामिल अमिताभ बच्चन
अब जबकि, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शैख़ की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान की रिलीज़ को १ महीना ८ दिन रह गए हैं, अमिताभ बच्चन आराम की मुद्रा में हैं।  थोड़ा आराम करने के बाद वह, ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान के प्रचार में जुट जायेंगे।  जब तक, ठग्स  ऑफ़ हिन्दोस्तान परदे पर रिलीज़ होगी, अमिताभ बच्चन अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो जायेंगे।  निर्माता भूषण कुमार की नागराज मंजुले निर्देशित इस फिल्म का टाइटल झुण्ड है।  इस फिल्म की शूटिंगनवंबर से नागपुर में नॉन-स्टॉप होगी।  सूत्र बताते हैं कि अमिताभ बच्चन के क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति का फाइनल नवंबर के मध्य में खेला जाएगा।  इसके बाद, अमिताभ बच्चन भी झुण्ड में शामिल हो जायेंगे।  यह फिल्म नागपुर के एक प्रोफेसर विजय बारसे  की कहानी है, जो झुग्गी-झोपड़ियों के युवकों में से एक फुटबॉल टीम स्लम सॉकर खडी करता है। अमिताभ बच्चन झुण्ड में प्रोफेसर विजय बारसे की भूमिका करेंगे।  इस फिल्म को ७०-८०  दिनों के शिड्यूल में पूरा किया जाना है।  अमिताभ बच्चन को, नॉन स्टॉप ४५ दिनों तक, नागपुर में झुण्ड की शूटिंग करनी है।  नागराज मंजुले ने फिल्म में फुटबॉल टीम को सड़क के बच्चों को ही तैयार किया है। इन बच्चों को गहन प्रशिक्षण दिया गया है। अब यह युवा प्रोफेशनल एक्टर की तरह बन गए हैं।

ऑस्कर अवार्ड्स में भारतीयों की फिल्में
९१वे ऑस्कर अवार्ड्स दिलचस्प होंगे। इन  पुरस्कारों में, विदेशी फिल्मों की श्रेणी में भारत की फिल्म विलेज रॉकस्टार होगी। इस फिल्म ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट फिल्म का पुरस्कार जीता है। लेकिन, इस इकलौती प्रविष्टि के अलावा भी भारतीयों का जलवा दूसरे देशों की फिल्मों में देखने को मिलेगा।  ऑस्कर के लिए नामित पाकिस्तानी फिल्म केक की एडिटिंग आरती बजाज ने की है । इस फिल्म का वितरण बी४यू मोशन पिक्चर्स ने किया है । नॉर्वे की फिल्म व्हाट विल पीपल से में तो भारतीय एक्टरों की भरमार है।  नॉर्वे में रहने वाली पाकिस्तानी लड़की के पिता मिर्ज़ा की भूमिका में मशहूर एक्टर आदिल हुसैन हैं।  आदिल हुसैन के अलावा कुछ दूसरे भारतीय एक्टर भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।  एकावली खन्ना को दर्शकों ने हाल ही में, बॉयोस्कोपवाला, वीरे दी वेडिंग और अंग्रेजी में कहते हैं में देखा था।  शीबा चड्डा इसी साल रेड में देखी गई।  उनकी फिल्म बधाई हो अगले शुक्रवार रिलीज़ होने वाली है।  ललित परिमू टेलीविज़न की मशहूर हस्ती हैं।  वह एजेंट विनोद, हैदर, मुबारकां और पंचलैट जैसी फिल्मो में काम कर चुके हैं।  जन्नत ज़ुबैर रहमानी टीवी पर ज़्यादा काम करती हैं। उन्होंने सीरियल तू आशिक़ी में पंक्ति शर्मा की भूमिका की है।  बंगलादेश की एंट्री नो बेड ऑफ़ रोजेज (बँगला टाइटल डूब) के नायक जावेद हसन की भूमिका बॉलीवुड फिल्म अभिनेता इरफ़ान खान ने की है। 

सिल्वेस्टर स्टैलॉन ने शुरू की रेम्बो ५ की शूटिंग
यह जॉन रेम्बो का आखिरी मिशन बताया जा रहा है। उसे मैक्सिको के ड्रग डीलरों से निबटना है। परदे पर, जॉन रेम्बो की भूमिका को सजीव करने वाले हॉलीवुड अभिनेता सिल्वेस्टर स्टैलॉन इसके लिए पूरी तरह से तैयार है।  आज, स्टैलॉन ७२ साल के हैं।  ३५ साल पहले, जब उन्होंने फिल्म फर्स्ट ब्लड में जॉन रेम्बो की भूमिका की थी, उस समय वह केवल ३७ साल के जवान थे। लेकिन, आज उन्हें शूटिंग करते हुए देखिये, वह ३५ साल पहले का जॉन रेम्बो नज़र आता है।  सिल्वेस्टर स्टैलॉन ने परदे पर बहुत से यादगार किरदार किये हैं।  ४२ साल पहले वह रॉकी बने थे। पच्चीस साल पहले, वह डिमॉलिशन मैन जॉन स्पार्टन बने थे। उनका सुगठित, मज़बूत और अजेय शरीर, इन किरदारों को वास्तविक बना देता था। इस साल, इतालवी स्टैलॉन, आठवी बार, फिल्म क्रीड में रॉकी बल्बोआ बने हुए. बॉक्सिंग रिंग में नज़र आएंगे। क्रीड इस साल २१ नवंबर को रिलीज़ हो रही है। अगले साल वह जॉन रेम्बो बने हुए मैक्सिको के नशीली दवाओं के व्यापारियों को ख़त्म कर रहे होंगे।  इस फिल्म की शूटिंग लंदन, बुल्गारिया और कैनरी आइलैंडस में होगी। इस फिल्म को खुद सिल्वेस्टर स्टैलॉन निर्देशित कर रहे हैं।

कंगना रनौत  ने किया क्रेडिट लेने से इंकार
लम्बे इंतज़ार के बादकंगना रनौत की ऐतिहासिक फिल्म, झाँसी की रानी  लक्ष्मी बाई की बहादुरी  की  जीवन गाथा मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी मेंकंगना रनौत के  रानी  झाँसी  अवतार का एक  चित्र जारी हुआ । इस चित्र के साथ सूचना दी गई थी कि २५ जनवरी २०१९ को रिलीज़ होने जा रही फिल्म मणिकर्णिका का ट्रेलर इस गाँधी जयंती को यानि २ अक्टूबर को रिलीज़ हो जायेगा । इससे साफ़ है कि कंगना रानौत की फिल्म मणिकर्णिका अपने तय समय पर ही रिलीज़ होगी, बेशक उसका टकराव हृथिक रोशन की फिल्म सुपर ३० से होगा । कंगना रानौत, अपनी इस फिल्म के प्रति कितना समर्पित हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जब फिल्म के निर्देशक कृष फिल्म को एनटीआर बायोपिक के लिए बीच मे ही छोड़ कर चले गए तो कंगना रानौत ने तत्काल इस फिल्म की कमान अपने हाथों में सम्हाल ली और इस फिल्म की ४५ दिनों की शूटिंग पूरी की । ख़ास बात यह है कि कंगना रानौत ने इस काम के लिए अतिरिक्त मेहनताना नहीं लिया । यह भी खबर है कि कंगना रानौत नहीं चाहती हैं कि फिल्म में उनका नाम बतौर निर्देशक जाए । फिल्म के निर्माता और जी स्टूडियोज ने जब क्रेडिट देने का ऑफर किया तो कंगना ने साफ़ मना कर दिया ।

एक्टर विनोद मेहरा के बेटे रोहन की फिल्म
कुछ दिन पहले ही बाजार का ट्रेलर हुआ है । इस फिल्म के ट्रेलर में सैफ अली खान पूरी रौं में हैं। उनका चलना-फिरनाउठना-बैठना और संवाद अदायगी दमदार लगती है। फिल्म में वह शेयर बाजार का बड़ा नाम शकुन कोठारी बने हैं। इस फिल्म मेंराधिका आप्टे और चित्रांगदा सिंह भी है। लेकिनट्रेलर में वह सेक्स अपील बिखेरती ही लगती है। अलबत्ता, फिल्म में सैफ के किरदार शकुन कोठारी का पूरा पूरा साथ देता है रोहन मेहरा का रिज़वान अहमद। रिज़वान अहमद की भूमिका करने वाले रोहन मेहरा और कोई नहीं१९६० के दशक की फिल्मो के रोमांटिक नायक विनोद मेहरा के बेटे हैं। वह विनोद मेहरा की तीसरी बीवी किरण मेहरा से जन्मे हैं। उनका जन्म अपने पिता की मौत के बाद हुआ था । उनका पालनपोषण केन्या में हुआ था।  अभिनय के लिहाज़ सेरोहन अपने पिता से काफी आगे नज़र आते हैं। इस फिल्म के बादरोहन को शायद अपने नाम के साथ विनोद मेहरा के नाम की पहचान नहीं लगानी पड़ेगी। उन्होंने इस फिल्म से पहलेटीवी सीरियल पीओडब्ल्यू : बंदी युद्ध के का निर्देशन किया था । बाजार पहली फिल्म है। यह फिल्म भारत कीशेयर बाजार पर पहली फिल्म बताई जा रही है। इस ट्रेलर से फिल्म का सशक्त पक्ष फिल्म के संवाद लगते हैं।

एनकाउंटर स्पेशलिस्ट है दशहरा के नील
पिछले दिनों, फिल्म दशहरा का पोस्टर जारी हुआ है ।  इस फिल्म की निर्माता अपर्णा है।  फिल्म के नायक अभिनेता नील नितिन मुकेश हैं। पिछले दिनों वह फिल्म निर्माता भी बन गए थे। उन्हें एक बेटी भी पैदा हुई है। दशहरा में नील नितिन मुकेश एक पुलिस अधिकारी रूद्र प्रताप सिंह चौहान की भूमिका में है। नील का पुलिस किरदार एक खतरनाक और निर्मम एनकाउंटर किलर है। अपराधी उससे थर थर कांपते हैं। पोस्टर में पुलिस की वर्दी में नील नज़र आ रहे हैं। उनका चेहरा खून से भरा हुआ है। इस पोस्टर में संस्कृत का श्लोक अधर्मस्य विनाशकरणे पाप न भवति नज़र आ रहा है। इसका अर्थ होता है मैं तुम्हे हर पाप से मुक्त कर दूंगा। यह अपराधियों के लिए सीधी चुनौती है। फिल्म के निर्देशक मनीष वात्सल्य है। दरअसल, यह फिल्म २०१६ से बन रही है। इस फिल्म में नील की नायिका टीना देसाई हैं। बॉलीवुड मे अब टीना देसाई को कोई पूछने वाला नहीं। इसी से फिल्म के पुरानेपन का एहसास होता है। फिल्म की कहानी वरदराज स्वामी की है। फिल्म की पटकथा और संवाद सौरभ चौधरी ने लिखे हैं। फिल्म की रिलीज़ की मूल तारीख़ ११ अक्टूबर २०१६ निर्धारित थी। अब इसे ठीक दो साल १० दिन बाद, २६ अक्टूबर को रिलीज़ किया जा रहा है।

शाहिद कपूर की 'उर्वशी' किआरा अडवाणी
१७ सितम्बर १९९४ कोप्रभुदेवा और नगमा की तमिल फिल्म कादलन रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म हिंदी में हम से है मुक़ाबला टाइटल के साथ डब कर रिलीज़ की गई थी। फिल्म में प्रभुदेवा के डांस और रहमान के गीतों ने तहलका मचा दिया था। ख़ास तौर परमुक़ाबला मुक़ाबला और उर्वशी उर्वशी गीत लोगों की जुबान पर थे। आज २४ साल बाद उर्वशी का जादू फिर जगाने की कोशिश की जा रही है। इस काम मेंपुरानी फिल्मों के गीतों को रीमिक्स करने में उस्ताद भूषण कुमार लगे हैं। उर्वशी गीत का रिक्रिएशन हनी सिंह ने इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक के तौर पर किया है। लेकिनइस गीत सेसंगीत के जरिये नहींबल्कि आँखों के ज़रिये जादू जगाने की तैयारी है।  इस काम में शाहिद कपूर को किआरा अडवाणी सक्रिय सहयोग दे रही हैं। उर्वशी गीत के वीडियो में किआरा अडवाणी कामुक उर्वशी की तरह नज़र आएंगी (फिलहाल इस गीत का चित्र देखिये)  इस गीत के वीडियो का निर्देशन जिफी ने किया है। निर्देशक संजय शेट्टी हैं।  इस वीडियो की तमाम शूटिंग मुंबई में की गई है। वीडियो में जहाँ शाहिद कपूर अपने चपल कदमों का इस्तेमाल कर दर्शकों को लुभाएंगेवहीँ किआरा अडवाणीलस्ट स्टोरीज के बाद एक बार फिर साबित करेंगी कि उनमे कामुकता है।

केनेथ ब्राना के साथ गाल गैडोट

केनेथ ब्राना, एक्टर, डायरेक्टरनिर्माता और पटकथा लेखक भी हैं। उन्होंने, पिछले साल, अगाथा क्रिस्टी के रहस्य उपन्यास मर्डर ऑन द ओरिएंट एक्सप्रेस पर फिल्म का निर्माण किया था। खुद ब्राना ने डिटैक्टिव हरक्यूल पाइरॉट की भूमिका की थी। इस फिल्म में उन्हें पेनेलोप क्रज़, जुडी डेंच, विलेम डेफो, डेज़ी रिडले और जॉनी डेप का साथ मिला था। इस फिल्म ने ३५१ मिलियन डॉलर कमा लिए थे। अब वह इस फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म का नाम डेथ ऑन द नाइल होगा। माइकल ग्रीन ही डेथ ऑन द नील की पटकथा लिखेंगे। यह फिल्म, नाइल  नदी पर जा रहे शानदार क्रूज़ जहाज पर हुए हत्याकांड के रहस्य को सुलझाने की कवायद पर होगी। पोइरॉट इस मामले को सुलझाने निकलता है। अब होता यह है कि वह जिस पर संदेह करता है, अगले दिन वही मरा पाया जाता है।  डेथ ऑन द नील का निर्देशन तो केनेथ ब्राना ही करेंगे।  लेकिन, क्या वह डिटेक्टिव किरदार भी करेंगे ? अभी यह तय नहीं है। लेकिन, अगर वह डेटेक्टविट की भूमिका करेंगे तो एक्टर गाल गैडोट के अपोजिट होंगे। इस फिल्म में, गाल एक अमीर की उत्तराधिकारिणी लिंनेट रिजवे डॉयल की भूमिका करेंगी। यह भूमिका हुए हत्याकांड से किस प्रकार जुड़ी होगी, यह देखना ख़ास होगा।



स्टारडम का इम्तिहान पर इम्तिहान - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

स्टारडम का इम्तिहान पर इम्तिहान


बॉलीवुड के लिहाज़ से, अक्टूबर का महीना ख़ास है। नवंबर से, बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों की रिलीज़ का सिलसिला, जो शुरू होगा वह लगातार दो तीन महीना चलता ही रहेगा।  इस दौरान, छोटी या मंझोली फिल्मों के लिए कोई गुंजाईश नहीं होगी। बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज़ के कैलेंडर पर नज़र डाले तो नवंबर में सिर्फ तीन फिल्मों की रिलीज़ ही तय है।  अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शैख़ की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान ९ नवंबर को रिलीज़ हो रही है।  यानि, बॉलीवुड के सुपरस्टार्स हॉलिडे वीकेंड पर अपना बाहुबल दिखाना चाह रहे हैं।  इसके बाद, २९ नवंबर को, रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन की विज्ञान फंतासी और हिंदुस्तान की सबसे महँगी फिल्म २.० रिलीज़ होगी। अगर, रिलीज़ की तारीख़ नहीं बदली तो ३० नवंबर को, सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान का फिल्म डेब्यू हो जाएगा।  ३० नवंबर को, सुशांत सिंह राजपूत के साथ सारा की रोमांस फिल्म केदारनाथ रिलीज़ हो जाएगी।  इस फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर हैं। 

सारा के डैडी की परीक्षा 
लेकिन, इससे एक महीना पहले अक्टूबर में सारा के डैडी सैफ अली खान के स्टारडम की परीक्षा हो जाएगी।  २६ अक्टूबर को, सैफ अली खान की, शेयर मार्किट पर भारत की पहली हिंदी फिल्म बाज़ार रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म के निर्देशक गौरव के चावला और फिल्म के एक नायक रोहन मेहरा के लिए भी बाज़ार का खासा महत्त्व है।  इस फिल्म से इन दोनों का फिल्म डेब्यू हो रहा है। बाजार के ज़रिये फिल्मकार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की अंदरूनी खबरों की पड़ताल कर रहे हैं।  गौरव चावला, कुछ न कहो, ब्लफ मास्टर, झूम बराबर झूम, चांदनी चौक टू चाइना, पटियाला हाउस और दम मारो दम जैसी फिल्मों के सह निर्देशक रहे हैं।  उन्होंने पी ओ डब्ल्यू बंदी युद्ध के सीरियल का निर्देशन भी किया था। रोहन मेहरा, साठ के दशक के रोमांटिक हीरो विनोद मेहरा के बेटे हैं।  उनका पालन पोषण केन्या में हुआ है। वह पहली बार, अपने पिता के संसार में प्रवेश करने जा रहे हैं।  स्टॉक एक्सचेंज में शकुन कोठरी के साथ काम करने के लिए कुछ भी कर गुजरने वाले रिज़वान अहमद की भूमिका में वह खुद को बढ़िया एक्टर साबित करना चाहेंगे।  इससे साफ़ है कि फिल्म बाजार से सैफ अली खान का स्टारडम, गौरव चावला की निर्देशकीय प्रतिभा और रोहन मेहरा का अभिनय कौशल दांव पर लगा हुआ है।  अक्टूबर का आखिरी शुक्रवार इसे तय कर देगा। 

आयुष्मान खुराना की दो फ़िल्में 
अक्टूबर में रिलीज़ होने वाली फिल्मों से कई फैसले होने हैं।  अक्टूबर, एक्टर आयुष्मान खुराना के लिए बेहद ख़ास है।  इस महीने उनकी दो फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं।  जब तक यह लेख प्रकाशित होगा, उनकी क्राइम, ड्रामा, सस्पेंस, थ्रिलर फिल्म अंधाधुन रिलीज़ हो जाएगी।  इस फिल्म में वह एक अंधे पियानो वादक की भूमिका कर रहे हैं।  निर्देशक श्रीराम राघवन इस जॉनर के उस्ताद हैं।  जॉनी गद्दार, एक हसीना थी और बदलापुर इसका प्रमाण है। आयुष्मान खुराना के लिए यह नया जॉनर होगा। इसमें उन्हें खुद को साबित करने का मौक़ा मिलेगा।  दो हफ्ते बाद, यानि १९ अक्टूबर को आयुष्मान खुराना फिर परदे पर नज़र आएंगे।  इस बार वह एक कॉमेडी फिल्म का हिस्सा होंगे। अमित शर्मा निर्देशित बधाई हो में, अपनी माँ के गर्भवती हो जाने के कारण घर मोहल्ले में मज़ाक का केंद्र बने युवा के रूप में आयुष्मान की प्रतिष्ठा दांव पर लगी होगी।  अगर यह दोनों फ़िल्में हिट हो गई तो आयुष्मान खुराना हरफनमौला अभिनेता साबित हो जाएंगे। 

नए चेहरों का इम्तिहान 
अक्टूबर में नए चेहरों का इम्तिहान होगा। ख़ास बात यह है कि इन नए चेहरों को बड़े बैनरों का साथ मिल रहा है।  ५ अक्टूबर को, अंधाधुन के साथ, लवयात्री भी रिलीज़ हो चुकी होगी। इस रोमांस फिल्म का निर्माण सलमान खान कर रहे हैं। लवयात्री से सलमान खान अपने बहनोई आयुष शर्मा को एक नई एक्ट्रेस वारिना के साथ प्रवेश करा रहे हैं। आयुष शर्मा की एक्टर बनने के लिए इकलौती खासियत यही है कि वह सलमान खान की बहन अर्पिता के पति है और देश के राजनीती परिवार से सम्बन्ध रखते हैं।  वह राजनेता के बजाय एक्टर बनना चाहते हैं। लवयात्री का निर्देशन अभिराज मीनावाला कर रहे हैं। यह उनकी पहली फिल्म है। क्या लवयात्री हिट होगी ? लवयात्री के साथ वारिना के एक्टिंग करियर और अभिराज के निर्देशकीय करियर का फैसला भी हो जाएगा। अगले हफ्ते यानि १२ अक्टूबर को, महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के विशेष फिल्म्स बैनर की रोमांस ड्रामा फिल्म जलेबी रिलीज़ हो रही है।  इस फिल्म से दो नए चेहरे और नए निर्देशक का डेब्यू हो रहा है।  जलेबी एक रोमांटिक त्रिकोण फिल्म है।  इस फिल्म के एक कोण रिया चक्रवर्ती की फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी है। लेकिन फिल्म के बाकी दो कोण वरुण मित्रा और दिगांगना सूर्यवंशी की यह पहली फिल्म है। दिगांगना टीवी एक्ट्रेस हैं। इस लिहाज़ से वह एक्टिंग की गहराई जानती हैं।  फिल्म के निर्देशक पुष्पदीप भारद्वाज की भी यह पहली फिल्म है।

वेटरन एक्टर्स की धूम होगी ? 
इस महीने तीन फ़िल्में बेहद खास होंगी।  यह फ़िल्में, बॉलीवुड के वरिष्ठ एक्टरों की फ़िल्में हैं। कभी इन एक्टरों की तूती बोला करती थी। परन्तु, वक़्त ने कुछ ऎसी करवट ली कि दो एक्टरों की फिल्मे रिलीज़ होने को तरस गई। १२ अक्टूबर को, हिंदी फिल्मों के हास्य नायक गोविंदा की फिल्म फ्राईड रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में उनके छोटे वरुण चूचा शर्मा हैं।  फिल्म का निर्देशन अभिषेक डोगरा है।  गोविंदा की फ़िल्में तारिख निर्धारित होने के बावजूद ठीक से रिलीज़ नहीं हो सकी हैं। इस लिहाज़ से फ्राईडे का गोविंदा के लिए महत्त्व है।  क्या वह दर्शकों को अपनी कॉमेडी से रंग पाएंगे ? इसी दिन, अभिनेत्री काजोल की ड्रामा फिल्म हेलीकाप्टर इला रिलीज़ हो रही है। यह फिल्म एक माँ और उसके बेटे के खट्टेमीठे संबंधों पर है।  प्रदीप सरकार निर्देशित फिल्म में काजोल ने माँ और राष्ट्रिय फिल्म पुरस्कार विजेता एक्टर रिद्धि सेन ने उनके बेटे की भूमिका की है। यह फिल्म काजोल की चरित्र नायिका को ऊंची उड़ान दे सकती है। दर्शकों को, १९ अक्टूबर को, २००० का दशक घूम जायेगा, जब सनी देओल की अमीषा पटेल के साथ ग़दर एक प्रेम कथा और प्रीटी ज़िंटा और प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म द हीरो लव स्टोरी ऑफ़ अ स्पाई का दौर याद आ जायेगा। क्योंकि, १९ अक्टूबर को सनी देओल, प्रीटी ज़िंटा और अमीषा पटेल एक साथ फिल्म भैयाजी सुपरहिट में कॉमेडी का धुंआधार एक्शन करने आ रहे हैं। यह फिल्म लम्बे समय से बनाई जा रही थी। आर्थिक कठिनाइयों के कारण फिल्म रुकती, बनती और रुकती रही। इस फिल्म के निर्देशक नीरज पाठक ने सनी के साथ फिल्म राइट या रॉंग का निर्देशन किया था।  भैयाजी सुपरहिट का हिट होना सनी देओल के डूबते करियर को बचा सकेगा।

कुछ दूसरे इम्तिहान 
अक्टूबर की खासियत होगी स्टारडम का इम्तिहान इम्तिहान और इम्तिहान। निर्माता आनंद एल राय और राही अनिल बर्वे हॉरर फिल्म तुब्बाड़ से दर्शकों को डराने आ रहे हैं। यह एक मंदिर में दबे ख़ज़ाने की कहानी है। छह साल पहले, हबीब फैसल के निर्देशन में, यशराज फिल्म्स बैनर ने, एक नए जोड़े अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा को पेश किया था।  फिल्म इशकज़ादे ने इस जोड़ी को हिट बना दिया।  छोटे शहर लखनऊ की पृष्ठभूमि पर कम बजट की इस फिल्म ने बड़ा कारोबार किया था। लेकिन, इस सफलता के बावजूद, अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी को दूसरा मौका नहीं मिला। अब १९ अक्टूबर को, विपुल अमृतलाल शाह कॉमेडी ड्रामा रोमांस फिल्म नमस्ते इंग्लैंड से इस जोड़ी को फिर पेश कर रहे हैं।  क्या छह साल बाद भी इस जोड़ी की इंग्लैंड से नमस्ते भारतीय दर्शक स्वीकार करेगा ?

आखिरी शुक्रवार फिल्मों का जमावड़ा 
अक्टूबर के आखिरी शुक्रवार को फिल्मों का जमावड़ा लगाने की संभावना है। २६ अक्टूबर को, नम्रता सिंह गुजराल की बतौर निर्देशक डेब्यू फिल्म ५ वेड्डिंग्स में राजकुमार राव और नरगिस फाखरी के साथ हॉलीवुड की बो डेरेक और कैंडी क्लार्क नज़र आएंगे।  धीरज कुमार की थ्रिलर फिल्म काशी में शरमन जोशी गंगा की खोज कर रहे होंगे।  निर्देशक विशाल मिश्रा की फिल्म मरुधर एक्सप्रेस में कुणाल रॉय कपूर और तारा अलीशा बेरी रोमांस करते नज़र आएंगे। दशहरा में नील नितिन मुकेश एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में है।  इस फिल्म में नील की भूमिका मे नकारात्मक छाप नज़र आएगी। कॉमेडी फिल्म जैक एंड दिल में अरबाज़ खान दर्शकों को आकर्षित करने की हरचंद कोशिश कर रहे होंगे।  

MTV ‘ऐस ऑफ स्पेस’- पढ़ने के लिए क्लिक करें  

Saturday, 6 October 2018

MTV ‘ऐस ऑफ स्पेस’


20 अक्टूबर को प्रीमियर कर रहा है, भारतीय टेलीविजन पर पहली बार 18 मुकाबलेबाज न तो पैसे जीतने के लिए, न तो दिलों को जीतने के लिए और न ही अपने प्रियजनों का प्यार जीतने के लिए, बल्कि अस्तित्व बनाए रखने के लिए सबसे ज्यादा बुनियादी साधन स्पेस को जीतने के लिए 6 कमरों में आपस में मुकाबला करेंगे! MTV एक अनोखा शो लाने के लिए पूरी तरह से तैयार है, जिसका नाम है ऐस ऑफ स्पेसजो एक अभूतपूर्व तरीके से जीवित रहने के हुनर की आजमाइश लेगा।

इस शो में मुकाबलेबाज विपरीत शख्सियतों के बीच धैर्य और सह-अस्तित्व के कौशल की परीक्षा लेने वाले कामों के द्वारा 18 फुट गुणा 18 फुट के कमरे में स्पेस के लिए मुकाबला करेंगे। कामों, नामांकनों और उन्मूलनों की श्रृंखला के बाद, 6 सप्ताह की अवधि के दौरान कमरे धीरे-धीरे छोटे होकर 6 फुट गुणा 3 फुट के रह जाएंगे, जिसके कारण अंतत: मुकाबलेबाजों के लिए शो में टिके रहना कठिन हो जाएगा।

लेकिन यही सब नहीं है! इस शो में एक दिलचस्पो एलीमेंट डाला गया है और वह मास्ट रमाइंड। उसके पास किसी नियम एवं विनियम के बिना मुकाबलेबाजों पर नजर रखने और उन्हें हरा देने की ताकत होगी। मास्टटरमाइंड और कोई नहीं, निर्माता और बिग बॉस के पूर्व मुकाबलेबाज, विकास गुप्ता  हैं। सर्वत्र मौजूद डीलर की तरह, विकास सबके ऊपर नजर रखेंगे, उनकी चालों को नियंत्रित करेंगे और तरोड़े-मरोड़ेंगे। वह मुकाबलेबाज जिसके पास 43 दिन तक तालाबंद रहने के बाद कमरे में और दर्शकों के दिल में सबसे ज्यादा जगह होगी, वह ऐस ऑफ स्पेास के खिताब को अपने साथ ले जाएगा।

ऐस ऑफ स्पे्सजैसे कन्सेेप्ट का हिस्सा बनकर रोमांचित, विकास का कहना था, “वायाकॉम18 और विशेषकर MTV मेरे लिए एक दूसरे घर की तरह है। कैमरे के पीछे कन्टेंट को संवारने से लेकर अब MTV का सबसे बड़े प्रोजेक्ट का चेहरा होना, यह एक ज्ञानप्रद यात्रा रही है, हम सबने कुछ अत्यंंत दिलचस्प मील का पत्थर हासिल किए हैं और ऐस ऑफ स्पे स उन सबसे में चोटी पर होगा। ऐस ऑफ स्पेरस एक झक्की और मजाकिया आधार है जिसे सिर्फ MTV सोच सकता था और मैं इस शो का हिस्सा बनकर बहुत उत्तेजित हूँ। विभिन्न लोगों के साथ सह-अस्तित्व बनाए रखने की युक्तियों का जानकार होने के नाते, मेरे मन में यह परखने के लिए वाकई कुतूहल है कि कैसे दूसरे विरोधाभासी हालातों, टुकडे-टुकड़े हो रही जगहों में तालमेल बिठाते हैं। सबसे दिलचस्प बात यह रहेगी कि जब मैं थोड़ा अपना दिमाग इस्तेतमाल करना का फैसला करूंगा तो वो कैसे इन दोनों के साथ तालमेल बिठाएंगे।

अभिषेक रेगे, CEO & MD, एंडीमोल शाइन इंडिया का कहना था, “एंडीमोल शाइन इंडिया इस उपमहाद्वीप में विविधीकृत कन्टें ट की रचना करने में सबसे आगे रहा है और खुद को अंतर्राष्ट्रीय रूप से कैप्टिव रियल्टी शो के पॉयनियर के रूप में स्थापित कर चुका है। 'ऐस ऑफ स्पेस' नामक नए रियल्टी फॉर्मेट के साथ, हमारा लक्ष्य  वायाकॉम18 और विशेषकर MTV के साथ अपनी साझेदारी को एक दूसरे लेवल पर ले जाना है। हम विकास गुप्ता को भी मास्टरमाइंड के रूप में बोर्ड पर लाए हैं, एक ऐसा ब्राण्ड जिसकी हमने पिछले वाले बिग बॉस सीजन 11 में रचना की थी, जो मुकाबलेबाजों में सर्वश्रेष्ठा और सबसे बदतर को बाहर निकालेगा, अनुभवहीन और धारदार मनोरंजन की रचना करेगा। यह चक्करदार सोशल एक्सपेरीमेंट अपनी किस्म, का अनूठा एक्सपेरीमेंट होगा जो दर्शकों को कुतूहल जाएगा और उन्हें  शो के साथ चिपका रखेगा।"

ज्यों-ज्यों खेल ज्यादा कठिन, ज्यादा साहसी और ज़्यादा गंदा बनेगा, 43 दिन तक टिके रहने के बाद कमरे और दर्शकों के दिल में सबसे ज्यादा जगह बनाने वाला मुकाबलेबाज ऐस ऑफ स्पेास का खिताब लेकर जाएगा।


स्पेमस के लिए लड़ाई शुरु होने दीजिए, शुरु हो रहा है 20 अक्टूबर, हर दिन शाम 6.00 केवल MTV पर। 


डेटिंग को देगी एक नया टिवस्ट MTV की ईलोवैटर पिच - पढ़ने के लिए क्लिक करें