श्रद्धा कपूर ने शुरू की साइना नेहवाल बायोपिक
की शूटिंग
श्रद्धा कपूर ने
भारतीय बैंडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल बायोपिक फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है । श्रद्धा
कपूर ने, साइना नेहवाल के किरदार में अपने चित्र भी
सोशल साइट्स पर रिलीज़ किये हैं । इन चित्रों में श्रद्धा कपूर, लाल शर्ट और काली स्कर्ट में, बेहद खूबसूरत तो लग ही रही है, एक खिलाड़ी की झलक भी दे रही हैं। इस
शूटिंग के साथ ही, वह तमाम अनुमान झूठे
साबित हुए,
जिनमे यह दावा किया
जा रहा था कि पिछले कुछ सालों में रिलीज़ श्रद्धा कपूर की फिल्मों, ख़ास तौर पर, दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर बायोपिक की असफलता के कारण , साइना नेहवाल बायोपिक को बंद कर दिया गया
है। हालाँकि,
इस साल की शुरू में, फिल्म के डायरेक्टर अमोल गुप्ते ने दावा
किया था कि साइना नेहवाल बायोपिक की शूटिंग सितम्बर में शुरू हो जाएगी। अमोल
गुप्ते इस फिल्म पर २०१५ से काम कर रहे हैं।
इससे,
उनका इरादा साफ़ था
कि साइना नेहवाल बायोपिक बनेगी। इसी साल, श्रद्धा कपूर की भूमिका वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री को १०० करोडिया
सफलता मिल गई। इस ताकत के कारण, बावजूद इसके कि
श्रद्धा कपूर की अगली ही फिल्म, बत्ती गुल मीटर चालू
का मीटर गुल हो गया था, बायोपिक की शूटिंग
शुरू हो गई है। श्रद्धा कपूर के प्रशंसकों के लिए, श्रद्धा कपूर को साइना नेहवाल के किरदार में देखना सुखद अनुभव होगा।
अजय देवगन की फिल्म तानाजी की शूटिंग शुरू
अजय देवगन की फिल्म
तानाजी द अनसंग वारियर की शूटिंग शुरू हो गई।
इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने के बारे में, खुद अजय देवगन ने सोशल साइट इंस्टाग्राम पर अपना एक चित्र और मैसेज
डाल कर सूचना दी। अभी इस फिल्म के बारे
में, इसके दूसरे एक्टर्स और क्रू के बारे में
जानकारी नहीं दी गई। लेकिन, फिल्म की कहानी, छत्रपति शिवाजी के विश्वस्त सैन्य अधिकारी सूबेदार तानाजी मालुसरे की
है, जो शिवाजी के लिए, राजा उदय सिंह के कब्ज़े से कोंधन के किले
को जीतता है। इस लड़ाई में बुरी तरह से
घायल तानाजी की मृत्यु हो जाती है। तानाजी
की मौत पर ही शिवाजी ने कहा था, "किले पर कब्ज़ा हो
गया, लेकिन शेर चला गया।" इन्ही तानाजी की
याद में, शिवाजी ने कोंधन के किले को सिंहगढ़ किला
का नाम दिया था। अभिनेता अजय देवगन इसी
वीर सिपाही तानाजी मालुसरे की भूमिका कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल रिलीज़ होगी।
तानाजी द अनसंग वारियर का निर्देशन ओम राउत करेंगे। यह
उनकी पहली हिंदी फिल्म है । अजय देवगन ने एक दिन पहले ही, निर्माता लव रंजन की आकिव अली निर्देशित
कॉमेडी फिल्म दे दे प्यार दे की शूटिंग पूरी की है। यह दोनों ही फ़िल्में २०१९ में
रिलीज़ होंगी।
नागराज मंजुले के झुण्ड में शामिल अमिताभ
बच्चन
अब जबकि, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शैख़ की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदोस्थान की रिलीज़
को १ महीना ८ दिन रह गए हैं, अमिताभ बच्चन आराम
की मुद्रा में हैं। थोड़ा आराम करने के बाद
वह, ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तान के प्रचार में जुट
जायेंगे। जब तक, ठग्स
ऑफ़ हिन्दोस्तान परदे पर रिलीज़ होगी, अमिताभ बच्चन अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हो जायेंगे। निर्माता भूषण कुमार की नागराज मंजुले
निर्देशित इस फिल्म का टाइटल झुण्ड है। इस
फिल्म की शूटिंग, नवंबर से नागपुर में नॉन-स्टॉप होगी। सूत्र बताते हैं कि अमिताभ बच्चन के क्विज शो
कौन बनेगा करोड़पति का फाइनल नवंबर के मध्य में खेला जाएगा। इसके बाद, अमिताभ बच्चन भी झुण्ड में शामिल हो जायेंगे। यह फिल्म नागपुर के एक प्रोफेसर विजय
बारसे की कहानी है, जो झुग्गी-झोपड़ियों के युवकों में से एक
फुटबॉल टीम स्लम सॉकर खडी करता है। अमिताभ बच्चन झुण्ड में प्रोफेसर विजय बारसे की
भूमिका करेंगे। इस फिल्म को ७०-८० दिनों के शिड्यूल में पूरा किया जाना है। अमिताभ बच्चन को, नॉन स्टॉप ४५ दिनों तक, नागपुर में झुण्ड की शूटिंग करनी है।
नागराज मंजुले ने फिल्म में फुटबॉल टीम को सड़क के बच्चों को ही तैयार किया
है। इन बच्चों को गहन प्रशिक्षण दिया गया है। अब यह युवा प्रोफेशनल एक्टर की तरह
बन गए हैं।
ऑस्कर अवार्ड्स में भारतीयों की फिल्में
९१वे ऑस्कर अवार्ड्स
दिलचस्प होंगे। इन पुरस्कारों में, विदेशी फिल्मों की श्रेणी में भारत की
फिल्म विलेज रॉकस्टार होगी। इस फिल्म ने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट फिल्म
का पुरस्कार जीता है। लेकिन, इस इकलौती प्रविष्टि
के अलावा भी भारतीयों का जलवा दूसरे देशों की फिल्मों में देखने को मिलेगा। ऑस्कर के लिए नामित पाकिस्तानी फिल्म केक की
एडिटिंग आरती बजाज ने की है । इस फिल्म का वितरण बी४यू मोशन पिक्चर्स ने किया है ।
नॉर्वे की फिल्म व्हाट विल पीपल से में तो भारतीय एक्टरों की भरमार है। नॉर्वे में रहने वाली पाकिस्तानी लड़की के पिता
मिर्ज़ा की भूमिका में मशहूर एक्टर आदिल हुसैन हैं। आदिल हुसैन के अलावा कुछ दूसरे भारतीय एक्टर भी
महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। एकावली खन्ना
को दर्शकों ने हाल ही में, बॉयोस्कोपवाला, वीरे दी वेडिंग और अंग्रेजी में कहते हैं
में देखा था। शीबा चड्डा इसी साल रेड में
देखी गई। उनकी फिल्म बधाई हो अगले
शुक्रवार रिलीज़ होने वाली है। ललित परिमू
टेलीविज़न की मशहूर हस्ती हैं। वह एजेंट
विनोद, हैदर, मुबारकां और पंचलैट जैसी फिल्मो में काम कर चुके हैं। जन्नत ज़ुबैर रहमानी टीवी पर ज़्यादा काम करती
हैं। उन्होंने सीरियल तू आशिक़ी में पंक्ति शर्मा की भूमिका की है। बंगलादेश की एंट्री नो बेड ऑफ़ रोजेज (बँगला
टाइटल डूब) के नायक जावेद हसन की भूमिका बॉलीवुड फिल्म अभिनेता इरफ़ान खान ने की
है।
सिल्वेस्टर स्टैलॉन ने शुरू की रेम्बो ५ की
शूटिंग
यह जॉन रेम्बो का
आखिरी मिशन बताया जा रहा है। उसे मैक्सिको के ड्रग डीलरों से निबटना है। परदे पर, जॉन रेम्बो की भूमिका को सजीव करने वाले हॉलीवुड
अभिनेता सिल्वेस्टर स्टैलॉन इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। आज, स्टैलॉन ७२ साल के हैं। ३५
साल पहले, जब उन्होंने फिल्म फर्स्ट ब्लड में जॉन
रेम्बो की भूमिका की थी, उस समय वह केवल ३७
साल के जवान थे। लेकिन, आज उन्हें शूटिंग
करते हुए देखिये, वह ३५ साल पहले का
जॉन रेम्बो नज़र आता है। सिल्वेस्टर
स्टैलॉन ने परदे पर बहुत से यादगार किरदार किये हैं। ४२ साल पहले वह रॉकी बने थे। पच्चीस साल पहले, वह डिमॉलिशन मैन जॉन स्पार्टन बने थे।
उनका सुगठित,
मज़बूत और अजेय शरीर, इन किरदारों को वास्तविक बना देता था। इस
साल, इतालवी स्टैलॉन, आठवी बार, फिल्म क्रीड में रॉकी बल्बोआ बने हुए. बॉक्सिंग रिंग में नज़र आएंगे।
क्रीड इस साल २१ नवंबर को रिलीज़ हो रही है। अगले साल वह जॉन रेम्बो बने हुए
मैक्सिको के नशीली दवाओं के व्यापारियों को ख़त्म कर रहे होंगे। इस फिल्म की शूटिंग लंदन, बुल्गारिया और कैनरी आइलैंडस में होगी। इस
फिल्म को खुद सिल्वेस्टर स्टैलॉन निर्देशित कर रहे हैं।
कंगना रनौत ने किया क्रेडिट लेने से इंकार
लम्बे इंतज़ार के बाद, कंगना रनौत की ऐतिहासिक फिल्म, झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई की
बहादुरी की जीवन गाथा मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ़ झाँसी में, कंगना रनौत के रानी झाँसी
अवतार का एक चित्र जारी हुआ । इस
चित्र के साथ सूचना दी गई थी कि २५ जनवरी २०१९ को रिलीज़ होने जा रही फिल्म
मणिकर्णिका का ट्रेलर इस गाँधी जयंती को यानि २ अक्टूबर को रिलीज़ हो जायेगा । इससे
साफ़ है कि कंगना रानौत की फिल्म मणिकर्णिका अपने तय समय पर ही रिलीज़ होगी, बेशक उसका टकराव हृथिक रोशन की फिल्म सुपर
३० से होगा । कंगना रानौत, अपनी इस फिल्म के
प्रति कितना समर्पित हैं, इसका अंदाजा इसी से
लगाया जा सकता है कि जब फिल्म के निर्देशक कृष फिल्म को एनटीआर बायोपिक के लिए बीच
मे ही छोड़ कर चले गए तो कंगना रानौत ने तत्काल इस फिल्म की कमान अपने हाथों में
सम्हाल ली और इस फिल्म की ४५ दिनों की शूटिंग पूरी की । ख़ास बात यह है कि कंगना
रानौत ने इस काम के लिए अतिरिक्त मेहनताना नहीं लिया । यह भी खबर है कि कंगना
रानौत नहीं चाहती हैं कि फिल्म में उनका नाम बतौर निर्देशक जाए । फिल्म के
निर्माता और जी स्टूडियोज ने जब क्रेडिट देने का ऑफर किया तो कंगना ने साफ़ मना कर
दिया ।
एक्टर विनोद मेहरा के बेटे रोहन की फिल्म
कुछ दिन पहले ही बाजार का ट्रेलर हुआ
है । इस फिल्म के ट्रेलर में सैफ अली खान पूरी रौं में हैं। उनका चलना-फिरना, उठना-बैठना और संवाद अदायगी दमदार लगती है। फिल्म में वह
शेयर बाजार का बड़ा नाम शकुन कोठारी बने हैं। इस फिल्म में, राधिका आप्टे और चित्रांगदा सिंह भी है। लेकिन, ट्रेलर में वह सेक्स अपील बिखेरती ही लगती है। अलबत्ता, फिल्म
में सैफ के किरदार शकुन कोठारी का पूरा पूरा साथ देता है रोहन
मेहरा का रिज़वान अहमद। रिज़वान अहमद की भूमिका करने वाले रोहन मेहरा और कोई नहीं, १९६० के दशक की फिल्मो के रोमांटिक नायक विनोद मेहरा के
बेटे हैं। वह विनोद मेहरा की तीसरी बीवी किरण मेहरा से जन्मे हैं। उनका जन्म अपने पिता की मौत के बाद हुआ था । उनका पालनपोषण केन्या में हुआ था। अभिनय के लिहाज़ से, रोहन अपने पिता से काफी आगे नज़र आते हैं। इस फिल्म के बाद, रोहन को शायद अपने नाम के साथ विनोद मेहरा के नाम की
पहचान नहीं लगानी पड़ेगी। उन्होंने इस फिल्म से पहले, टीवी सीरियल
पीओडब्ल्यू : बंदी युद्ध के का निर्देशन किया था । बाजार
पहली फिल्म है। यह फिल्म भारत की, शेयर बाजार पर पहली फिल्म बताई जा रही है। इस ट्रेलर से
फिल्म का सशक्त पक्ष फिल्म के संवाद लगते हैं।
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट है दशहरा के नील
पिछले दिनों, फिल्म
दशहरा का पोस्टर जारी हुआ है । इस फिल्म
की निर्माता अपर्णा है। फिल्म के नायक
अभिनेता नील नितिन मुकेश हैं। पिछले दिनों वह फिल्म निर्माता भी बन गए थे। उन्हें
एक बेटी भी पैदा हुई है। दशहरा में नील नितिन मुकेश एक पुलिस अधिकारी रूद्र प्रताप
सिंह चौहान की भूमिका में है। नील का पुलिस किरदार एक खतरनाक और निर्मम एनकाउंटर
किलर है। अपराधी उससे थर थर कांपते हैं। पोस्टर में पुलिस की वर्दी में नील नज़र आ
रहे हैं। उनका चेहरा खून से भरा हुआ है। इस पोस्टर में संस्कृत का श्लोक अधर्मस्य
विनाशकरणे पाप न भवति नज़र आ रहा है। इसका अर्थ होता है मैं तुम्हे हर पाप से मुक्त
कर दूंगा। यह अपराधियों के लिए सीधी चुनौती है। फिल्म के निर्देशक मनीष वात्सल्य
है। दरअसल,
यह फिल्म २०१६ से बन
रही है। इस फिल्म में नील की नायिका टीना देसाई हैं। बॉलीवुड मे अब टीना देसाई को
कोई पूछने वाला नहीं। इसी से फिल्म के पुरानेपन का एहसास होता है। फिल्म की कहानी
वरदराज स्वामी की है। फिल्म की पटकथा और संवाद सौरभ चौधरी ने लिखे हैं। फिल्म की
रिलीज़ की मूल तारीख़ ११ अक्टूबर २०१६ निर्धारित थी। अब इसे ठीक दो साल १० दिन बाद, २६ अक्टूबर को रिलीज़ किया जा रहा है।
शाहिद कपूर की 'उर्वशी' किआरा अडवाणी
१७
सितम्बर १९९४ को, प्रभुदेवा और नगमा की तमिल फिल्म कादलन रिलीज़ हुई थी। यह फिल्म हिंदी में हम से है
मुक़ाबला टाइटल के साथ डब कर रिलीज़ की गई थी। फिल्म में प्रभुदेवा के
डांस और रहमान के गीतों ने तहलका मचा दिया था। ख़ास तौर पर, मुक़ाबला मुक़ाबला और उर्वशी
उर्वशी गीत लोगों की जुबान पर थे। आज २४ साल बाद उर्वशी का जादू फिर जगाने की
कोशिश की जा रही है। इस काम में, पुरानी फिल्मों के गीतों को रीमिक्स करने में उस्ताद भूषण
कुमार लगे हैं। उर्वशी गीत का रिक्रिएशन हनी सिंह ने इलेक्ट्रॉनिक डांस म्यूजिक के
तौर पर किया है। लेकिन, इस गीत से, संगीत के जरिये नहीं, बल्कि आँखों के ज़रिये जादू जगाने की तैयारी है। इस काम में शाहिद कपूर को किआरा अडवाणी सक्रिय सहयोग दे रही हैं। उर्वशी गीत
के वीडियो में किआरा अडवाणी कामुक उर्वशी की तरह नज़र आएंगी (फिलहाल इस गीत का
चित्र देखिये) । इस गीत के वीडियो का निर्देशन जिफी ने किया है। निर्देशक
संजय शेट्टी हैं। इस वीडियो की तमाम शूटिंग मुंबई में की गई है। वीडियो में
जहाँ शाहिद कपूर अपने चपल कदमों का इस्तेमाल कर दर्शकों को लुभाएंगे, वहीँ किआरा अडवाणी, लस्ट स्टोरीज के बाद एक बार
फिर साबित करेंगी कि उनमे कामुकता है।
केनेथ ब्राना के साथ गाल गैडोट
केनेथ ब्राना, एक्टर, डायरेक्टर, निर्माता और पटकथा लेखक भी हैं। उन्होंने, पिछले साल, अगाथा क्रिस्टी के रहस्य उपन्यास मर्डर ऑन द ओरिएंट एक्सप्रेस पर
फिल्म का निर्माण किया था। खुद ब्राना ने डिटैक्टिव हरक्यूल पाइरॉट की भूमिका की
थी। इस फिल्म में उन्हें पेनेलोप क्रज़, जुडी डेंच, विलेम डेफो, डेज़ी रिडले और जॉनी डेप का साथ मिला था।
इस फिल्म ने ३५१ मिलियन डॉलर कमा लिए थे। अब वह इस फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे
हैं। इस फिल्म का नाम डेथ ऑन द नाइल होगा। माइकल ग्रीन ही डेथ ऑन द नील की पटकथा
लिखेंगे। यह फिल्म, नाइल नदी पर जा रहे शानदार क्रूज़ जहाज पर हुए
हत्याकांड के रहस्य को सुलझाने की कवायद पर होगी। पोइरॉट इस मामले को सुलझाने
निकलता है। अब होता यह है कि वह जिस पर संदेह करता है, अगले दिन वही मरा पाया जाता है। डेथ ऑन द नील का निर्देशन तो केनेथ ब्राना ही
करेंगे। लेकिन, क्या वह डिटेक्टिव किरदार भी करेंगे ? अभी यह तय नहीं है। लेकिन, अगर वह डेटेक्टविट की भूमिका करेंगे तो
एक्टर गाल गैडोट के अपोजिट होंगे। इस फिल्म में, गाल एक अमीर की उत्तराधिकारिणी लिंनेट रिजवे डॉयल की भूमिका करेंगी।
यह भूमिका हुए हत्याकांड से किस प्रकार जुड़ी होगी, यह देखना ख़ास होगा।
स्टारडम का इम्तिहान पर इम्तिहान - पढ़ने के लिए क्लिक करें