Sunday, 7 October 2018

स्टारडम का इम्तिहान पर इम्तिहान


बॉलीवुड के लिहाज़ से, अक्टूबर का महीना ख़ास है। नवंबर से, बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों की रिलीज़ का सिलसिला, जो शुरू होगा वह लगातार दो तीन महीना चलता ही रहेगा।  इस दौरान, छोटी या मंझोली फिल्मों के लिए कोई गुंजाईश नहीं होगी। बॉलीवुड फिल्मों की रिलीज़ के कैलेंडर पर नज़र डाले तो नवंबर में सिर्फ तीन फिल्मों की रिलीज़ ही तय है।  अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शैख़ की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान ९ नवंबर को रिलीज़ हो रही है।  यानि, बॉलीवुड के सुपरस्टार्स हॉलिडे वीकेंड पर अपना बाहुबल दिखाना चाह रहे हैं।  इसके बाद, २९ नवंबर को, रजनीकांत, अक्षय कुमार और एमी जैक्सन की विज्ञान फंतासी और हिंदुस्तान की सबसे महँगी फिल्म २.० रिलीज़ होगी। अगर, रिलीज़ की तारीख़ नहीं बदली तो ३० नवंबर को, सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान का फिल्म डेब्यू हो जाएगा।  ३० नवंबर को, सुशांत सिंह राजपूत के साथ सारा की रोमांस फिल्म केदारनाथ रिलीज़ हो जाएगी।  इस फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर हैं। 

सारा के डैडी की परीक्षा 
लेकिन, इससे एक महीना पहले अक्टूबर में सारा के डैडी सैफ अली खान के स्टारडम की परीक्षा हो जाएगी।  २६ अक्टूबर को, सैफ अली खान की, शेयर मार्किट पर भारत की पहली हिंदी फिल्म बाज़ार रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म के निर्देशक गौरव के चावला और फिल्म के एक नायक रोहन मेहरा के लिए भी बाज़ार का खासा महत्त्व है।  इस फिल्म से इन दोनों का फिल्म डेब्यू हो रहा है। बाजार के ज़रिये फिल्मकार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज की अंदरूनी खबरों की पड़ताल कर रहे हैं।  गौरव चावला, कुछ न कहो, ब्लफ मास्टर, झूम बराबर झूम, चांदनी चौक टू चाइना, पटियाला हाउस और दम मारो दम जैसी फिल्मों के सह निर्देशक रहे हैं।  उन्होंने पी ओ डब्ल्यू बंदी युद्ध के सीरियल का निर्देशन भी किया था। रोहन मेहरा, साठ के दशक के रोमांटिक हीरो विनोद मेहरा के बेटे हैं।  उनका पालन पोषण केन्या में हुआ है। वह पहली बार, अपने पिता के संसार में प्रवेश करने जा रहे हैं।  स्टॉक एक्सचेंज में शकुन कोठरी के साथ काम करने के लिए कुछ भी कर गुजरने वाले रिज़वान अहमद की भूमिका में वह खुद को बढ़िया एक्टर साबित करना चाहेंगे।  इससे साफ़ है कि फिल्म बाजार से सैफ अली खान का स्टारडम, गौरव चावला की निर्देशकीय प्रतिभा और रोहन मेहरा का अभिनय कौशल दांव पर लगा हुआ है।  अक्टूबर का आखिरी शुक्रवार इसे तय कर देगा। 

आयुष्मान खुराना की दो फ़िल्में 
अक्टूबर में रिलीज़ होने वाली फिल्मों से कई फैसले होने हैं।  अक्टूबर, एक्टर आयुष्मान खुराना के लिए बेहद ख़ास है।  इस महीने उनकी दो फ़िल्में रिलीज़ हो रही हैं।  जब तक यह लेख प्रकाशित होगा, उनकी क्राइम, ड्रामा, सस्पेंस, थ्रिलर फिल्म अंधाधुन रिलीज़ हो जाएगी।  इस फिल्म में वह एक अंधे पियानो वादक की भूमिका कर रहे हैं।  निर्देशक श्रीराम राघवन इस जॉनर के उस्ताद हैं।  जॉनी गद्दार, एक हसीना थी और बदलापुर इसका प्रमाण है। आयुष्मान खुराना के लिए यह नया जॉनर होगा। इसमें उन्हें खुद को साबित करने का मौक़ा मिलेगा।  दो हफ्ते बाद, यानि १९ अक्टूबर को आयुष्मान खुराना फिर परदे पर नज़र आएंगे।  इस बार वह एक कॉमेडी फिल्म का हिस्सा होंगे। अमित शर्मा निर्देशित बधाई हो में, अपनी माँ के गर्भवती हो जाने के कारण घर मोहल्ले में मज़ाक का केंद्र बने युवा के रूप में आयुष्मान की प्रतिष्ठा दांव पर लगी होगी।  अगर यह दोनों फ़िल्में हिट हो गई तो आयुष्मान खुराना हरफनमौला अभिनेता साबित हो जाएंगे। 

नए चेहरों का इम्तिहान 
अक्टूबर में नए चेहरों का इम्तिहान होगा। ख़ास बात यह है कि इन नए चेहरों को बड़े बैनरों का साथ मिल रहा है।  ५ अक्टूबर को, अंधाधुन के साथ, लवयात्री भी रिलीज़ हो चुकी होगी। इस रोमांस फिल्म का निर्माण सलमान खान कर रहे हैं। लवयात्री से सलमान खान अपने बहनोई आयुष शर्मा को एक नई एक्ट्रेस वारिना के साथ प्रवेश करा रहे हैं। आयुष शर्मा की एक्टर बनने के लिए इकलौती खासियत यही है कि वह सलमान खान की बहन अर्पिता के पति है और देश के राजनीती परिवार से सम्बन्ध रखते हैं।  वह राजनेता के बजाय एक्टर बनना चाहते हैं। लवयात्री का निर्देशन अभिराज मीनावाला कर रहे हैं। यह उनकी पहली फिल्म है। क्या लवयात्री हिट होगी ? लवयात्री के साथ वारिना के एक्टिंग करियर और अभिराज के निर्देशकीय करियर का फैसला भी हो जाएगा। अगले हफ्ते यानि १२ अक्टूबर को, महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के विशेष फिल्म्स बैनर की रोमांस ड्रामा फिल्म जलेबी रिलीज़ हो रही है।  इस फिल्म से दो नए चेहरे और नए निर्देशक का डेब्यू हो रहा है।  जलेबी एक रोमांटिक त्रिकोण फिल्म है।  इस फिल्म के एक कोण रिया चक्रवर्ती की फ़िल्में रिलीज़ हो चुकी है। लेकिन फिल्म के बाकी दो कोण वरुण मित्रा और दिगांगना सूर्यवंशी की यह पहली फिल्म है। दिगांगना टीवी एक्ट्रेस हैं। इस लिहाज़ से वह एक्टिंग की गहराई जानती हैं।  फिल्म के निर्देशक पुष्पदीप भारद्वाज की भी यह पहली फिल्म है।

वेटरन एक्टर्स की धूम होगी ? 
इस महीने तीन फ़िल्में बेहद खास होंगी।  यह फ़िल्में, बॉलीवुड के वरिष्ठ एक्टरों की फ़िल्में हैं। कभी इन एक्टरों की तूती बोला करती थी। परन्तु, वक़्त ने कुछ ऎसी करवट ली कि दो एक्टरों की फिल्मे रिलीज़ होने को तरस गई। १२ अक्टूबर को, हिंदी फिल्मों के हास्य नायक गोविंदा की फिल्म फ्राईड रिलीज़ हो रही है। इस फिल्म में उनके छोटे वरुण चूचा शर्मा हैं।  फिल्म का निर्देशन अभिषेक डोगरा है।  गोविंदा की फ़िल्में तारिख निर्धारित होने के बावजूद ठीक से रिलीज़ नहीं हो सकी हैं। इस लिहाज़ से फ्राईडे का गोविंदा के लिए महत्त्व है।  क्या वह दर्शकों को अपनी कॉमेडी से रंग पाएंगे ? इसी दिन, अभिनेत्री काजोल की ड्रामा फिल्म हेलीकाप्टर इला रिलीज़ हो रही है। यह फिल्म एक माँ और उसके बेटे के खट्टेमीठे संबंधों पर है।  प्रदीप सरकार निर्देशित फिल्म में काजोल ने माँ और राष्ट्रिय फिल्म पुरस्कार विजेता एक्टर रिद्धि सेन ने उनके बेटे की भूमिका की है। यह फिल्म काजोल की चरित्र नायिका को ऊंची उड़ान दे सकती है। दर्शकों को, १९ अक्टूबर को, २००० का दशक घूम जायेगा, जब सनी देओल की अमीषा पटेल के साथ ग़दर एक प्रेम कथा और प्रीटी ज़िंटा और प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म द हीरो लव स्टोरी ऑफ़ अ स्पाई का दौर याद आ जायेगा। क्योंकि, १९ अक्टूबर को सनी देओल, प्रीटी ज़िंटा और अमीषा पटेल एक साथ फिल्म भैयाजी सुपरहिट में कॉमेडी का धुंआधार एक्शन करने आ रहे हैं। यह फिल्म लम्बे समय से बनाई जा रही थी। आर्थिक कठिनाइयों के कारण फिल्म रुकती, बनती और रुकती रही। इस फिल्म के निर्देशक नीरज पाठक ने सनी के साथ फिल्म राइट या रॉंग का निर्देशन किया था।  भैयाजी सुपरहिट का हिट होना सनी देओल के डूबते करियर को बचा सकेगा।

कुछ दूसरे इम्तिहान 
अक्टूबर की खासियत होगी स्टारडम का इम्तिहान इम्तिहान और इम्तिहान। निर्माता आनंद एल राय और राही अनिल बर्वे हॉरर फिल्म तुब्बाड़ से दर्शकों को डराने आ रहे हैं। यह एक मंदिर में दबे ख़ज़ाने की कहानी है। छह साल पहले, हबीब फैसल के निर्देशन में, यशराज फिल्म्स बैनर ने, एक नए जोड़े अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा को पेश किया था।  फिल्म इशकज़ादे ने इस जोड़ी को हिट बना दिया।  छोटे शहर लखनऊ की पृष्ठभूमि पर कम बजट की इस फिल्म ने बड़ा कारोबार किया था। लेकिन, इस सफलता के बावजूद, अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की जोड़ी को दूसरा मौका नहीं मिला। अब १९ अक्टूबर को, विपुल अमृतलाल शाह कॉमेडी ड्रामा रोमांस फिल्म नमस्ते इंग्लैंड से इस जोड़ी को फिर पेश कर रहे हैं।  क्या छह साल बाद भी इस जोड़ी की इंग्लैंड से नमस्ते भारतीय दर्शक स्वीकार करेगा ?

आखिरी शुक्रवार फिल्मों का जमावड़ा 
अक्टूबर के आखिरी शुक्रवार को फिल्मों का जमावड़ा लगाने की संभावना है। २६ अक्टूबर को, नम्रता सिंह गुजराल की बतौर निर्देशक डेब्यू फिल्म ५ वेड्डिंग्स में राजकुमार राव और नरगिस फाखरी के साथ हॉलीवुड की बो डेरेक और कैंडी क्लार्क नज़र आएंगे।  धीरज कुमार की थ्रिलर फिल्म काशी में शरमन जोशी गंगा की खोज कर रहे होंगे।  निर्देशक विशाल मिश्रा की फिल्म मरुधर एक्सप्रेस में कुणाल रॉय कपूर और तारा अलीशा बेरी रोमांस करते नज़र आएंगे। दशहरा में नील नितिन मुकेश एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में है।  इस फिल्म में नील की भूमिका मे नकारात्मक छाप नज़र आएगी। कॉमेडी फिल्म जैक एंड दिल में अरबाज़ खान दर्शकों को आकर्षित करने की हरचंद कोशिश कर रहे होंगे।  

MTV ‘ऐस ऑफ स्पेस’- पढ़ने के लिए क्लिक करें  

No comments: