Sunday, 30 December 2018

वरुण धवन के स्ट्रीट डांस से बाहर कैटरीना कैफ ?




क्या कैटरीना कैफ ने, प्रियंका चोपड़ा पार्ट २ कर दिया  है ? ऐसा कहे जाने का कारण भी है।

स्ट्रीट डांसर में डांसर
निर्देशक रेमो डिसूज़ा की डांस फिल्म स्ट्रीट डांसर के लिए कैटरीना कैफ को वरुण धवन के अपोजिट लिया गया था। उस समय इस फिल्म का टाइटल तय नहीं किया गया था। लेकिन, इतना तय था कि इस डांस फिल्म में वरुण धवन और कैटरीना कैफ की जोड़ी कठिन डांस मूव करते नज़र आएगी ।  कैटरीना कैफ को डांस में महारत हासिल है। इसलिए, इस त्रिआयामी डांस फिल्म के लिए कैटरीना कैफ सही चुनाव साबित होती थी।


अब नहीं करेगी फिल्म
अब खबर है कि कैटरीना कैफ ने खुद को फिल्म से अलग कर लिया है।  जानकार बताते हैं कि फिल्म के निर्माता डांस फिल्म स्ट्रीट डांसर की शूटिंग जनवरी के मध्य से शुरू करफरवरी के मध्य से लंदन में करना चाहते थे। इसकी पूरी तैयारी भी कर ली थी।

तारीखों की समस्या
परन्तु, अब स्ट्रीट डांसर के डांसरों को मुंबई और लंदन की सडकों पर डांस करने में कठिनाई आ सकती है।  क्योंकि, कैटरीना कैफ ने फिल्म से निकल जाने का फैसला किया है।  इसे तारीखों की समस्या बताया जा रहा है।


भारत के लिए तारीखें
स्ट्रीट डांसर के निर्माता, कैटरीना कैफ से जिन तारीखों को चाहते थे, वह कैटरीना कैफ ने सलमान खान की अली अब्बास ज़फर निर्देशित फिल्म भारत को दे रखी थी। वह भारत की काफी शूटिंग  पूरी कर चुकी थी। फिल्म को ईद वीकेंड पर रिलीज़ भी होना है। इसलिए कैटरीना कैफ के सामने रेमो की फिल्म  छोड़ने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं था।

प्रियंका चोपड़ा पार्ट २
यह प्रियंका चोपड़ा पार्ट २ जैसा लगता है। प्रियंका चोपड़ा ने ऐन मौके पर भारत को छोड़ दिया था। कैटरीना कैफ ने, जब यह डांस फिल्म साइन की थी, उस समय उन्हें  तारीखों की समस्या के बारे में ज़रूर मालूम रहा होगा।  ऐसे मेंउन्होंने कैसे वह फिल्म साइन कर ली, जिसके लिए वह उपयुक्त तारीखें दे नहीं सकती थी !


विकल्प की तलाश
बहरहाल, जब प्रियंका चोपड़ा ने भारत छोड़ी, तब विकल्प के तौर पर कैटरीना कैफ सामने आई थी।  अब स्ट्रीट डांसर के निर्माताओं को भी किसी अभिनेत्री की तलाश है। क्या आलिया भट्ट, एक बार फिर  वरुण धवन के साथ जोड़ी बनाएगी ? लेकिन, आलिया भट्ट ब्रह्मास्त्र, कलंक, आदि फिल्मों में व्यस्त है।

एबीसीडी २ जोड़ी रिपीट
ऐसे में, स्ट्रीट डांसर में वरुण धवन की जोड़ीदार के तौर पर श्रद्धा कपूर बदल साबित हो सकती हैं।  वह रेमो की डांस फिल्म ए बी सी डी २ में भी वरुण धवन की डांस पार्टनर थी। क्या स्ट्रीट डांसर में वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की जोड़ी बनेगी ?



अजय, शाहरुख़ और रणवीर के बाद रोहित के अक्षय कुमार


कुछ समय पहले, यह  खबर थी कि अजय देवगन के साथ फ़िल्में बनाने के लिए मशहूर निर्देशक  रोहित शेट्टी ने अब अक्षय कुमार का दामन थाम लिया है।

अजय देवगन के बाद शाहरुख़ खान के साथ 
रोहित शेट्टी ने, अजय  देवगन के साथ हिट फ़िल्में बना कर जो शोहरत लूटी थी, उसका फायदा शाहरुख़ खान के साथ फ़िल्में करने के  तौर पर सामने आया।  रोहित शेट्टी ने, शाहरुख़ खान को लेकर फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का निर्देशन किया। चेन्नई एक्सप्रेस बड़ी हिट साबित हुई, लेकिन इस जोड़ी की दूसरी फिल्म दिलवाले सुपर फ्लॉप हो गई।


अजय, शाहरुख़ और रणवीर के बाद अक्षय 
अजय देवगन के साथ गोलमाल अगेन बनाने के बाद, रोहित शेट्टी ने रोमांटिक रणवीर सिंह को पुलिस वाले की वर्दी पहना कर सिम्बा बना दी। यह फिल्म हिट साबित हुई ही। इस फिल्म से रोहित ने अक्षय कुमार की फिल्म का संकेत भी दे दिया।  फिल्म के क्लाइमेक्स में, अक्षय कुमार  पुलिस अधिकारी सूर्यवंशी की वर्दी में नज़र आ रहे थे।

अक्षय कुमार के साथ सूर्यवंशी 
जी हाँ, रोहित शेट्टी की अक्षय कुमार के साथ फिल्म का टाइटल सूर्यवंशी होगा।  इस फिल्म की शूटिंग मुंबई में अप्रैल से शुरू होने की खबर है। अभी इस फिल्म की बाकी की स्टारकास्ट का ऐलान नहीं हुआ है।


२७ दिसंबर को रिलीज़  
सूत्र बताते हैं कि फिल्म सूर्यवंशी की रिलीज़ ज़रूर तय कर दी गई है। सूर्यवंशी, २७ दिसंबर २०१९ को प्रदर्शित होगी। अर्थात, सिम्बा की रिलीज़ की तारीख़ से ठीक एक दिन पहले।

ब्रह्मास्त्र से टकराव !
इस लिहाज़ से, थोड़े टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है।  क्योंकि, २० दिसंबर को, निर्माता करण जौहर की अयान मुख़र्जी निर्देशित फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र का पहला हिस्सा रिलीज़ हो रहा है।  अगर, ब्रह्मास्त्र हिट हो गई तो उसके लिए सुरक्षित स्क्रीन सूर्यवंशी को मिलने में कठिनाई हो गई।  ऐसा ही इस साल भी होता अगर जीरो फ्लॉप न हुई होती।

बहरहाल, देखना दिलचस्प होगा रोहित शेट्टी की कमान मे अक्षय कुमार के सूर्यवंशी को !


राष्ट्रीय सहारा ३० दिसंबर २०१८ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

राष्ट्रीय सहारा ३० दिसंबर २०१८







बॉलीवुड राउंडअप २०१८ - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

बॉलीवुड राउंडअप २०१८


हिंदी फिल्मों में नए चेहरे
हमेशा की तरहइस साल भी नए चेहरों की आवाजाही लगी रही।  यह नवोदित एक्टर टीवी से भी थे और स्टार परिवार से भी। श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क सेशाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर के साथ बॉलीवुड फिल्म डेब्यू किया। सैफ अली खान की अमृता सिंह से बेटी सारा अली खान की पहली दो फ़िल्में केदारनाथ और सिम्बा इस साल रिलीज़ हुई। ग़दर एक प्रेमकथा के डायरेक्टर अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा ने बतौर नायक ईशा चौहान के साथ  फिल्म जीनियस से बॉलीवुड में कदम रखा। सलमान खान केबहनोई आयुष शर्मा का फिल्म डेब्यू नवोदित एक्ट्रेस वरिना हुसैन के साथ फिल्म लवयात्री से हुआ। पूर्व फिल्म अभिनेता स्वर्गीय विनोद मेहरा के बेटे रोहन मेहरा का फिल्म बाज़ार से डेब्यू हुआ। बांगला फिल्मों की एक्ट्रेस ऋतभरी चक्रवर्ती का हिंदी फिल्म डेब्यू अनुष्का शर्मा की हॉरर फिल्म पारी से हुआ। इरोटिक फिल्म हेट स्टोरी ४ से डेब्यू करने वाली ईहाना ढिल्लों पंजाबी फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। फिल्म राजा अबरोडिया की लीड एक्टर रोबिन सोही और वैष्णवी पटवर्धन की यह पहली फिल्म है। इनके अलावाफिल्म अक्टूबर से बनिता संधूबियॉन्ड द क्लाउड्स से मालविका पटवर्धनकारवां से दुलकर सलमानसत्यमेव जयते से आयशा शर्माहैप्पी फिर भाग जाएगी से जस्सी गिललैला मजनू से अविनाश तिवारी और तृप्ति डिमरीलव सोनिया से मृणाल ठाकुरमित्रों से टीवी एक्ट्रेस कृतिका कामरापटाखा से राधिका मदानजलेबी से दिगांगना सूर्यवंशी और वरुण मित्रा और काशी- इन सर्च ऑफ़ गंगा से ऐश्वर्या देवन का फिल्म डेब्यू हुआ।

बॉलीवुड की हिट फ़िल्में
बॉलीवुड की इस साल हिटसुपरहिट या ब्लॉकबस्टर फिल्मों में पद्मावतपैडमैनसोनू के टीटू की स्वीटीरेडहिचकीबागी २अक्टूबर१०२- नॉट आउटराज़ीपरमाणुवीरे दी वेडिंगसंजूसूरमाधड़कसत्यमेव जयतेगोल्डस्त्रीसुई धागाअंधाधुनबधाई हो२.० और केदारनाथ के नाम शामिल हैं। 


बॉलीवुड की औसत फ़िल्में
रेस ३सूरमाहैप्पी फिर भाग जाएगीतुम्बादबाज़ार जैसी कुछ फिल्मों को औसत बताया जा रहा है।

बॉलीवुड की फ्लॉप फ़िल्में
इस साल भी फ्लॉपसुपरफ्लॉप या डिजास्टर फिल्मों की कमी नहीं रही।  साल की शुरुआत ही कालकांडीमुक्केबाज़ और १९२१ के फ्लॉप होने से हुई। इसके बादनिर्दोषमाय बर्थडे सांगयूनियन लीडरवोडका डायरीजकुछ भीगे अलफ़ाज़ऐयारीदिल जंगली३ स्टोरीजहेट स्टोरी ४शादी तेरी बजायेंगे हम बाजाबाबा ब्लैक शीपमिसिंगब्लैकमेलबियॉन्ड द क्लाउड्सनानू की जानूदास देवओमेर्ताअंग्रेजी में कहते हैंबॉयोस्कोपवालाफेमसभावेश जोशीसाहब बीवी और गैंगस्टर ३नवाबजादेकारवांमुल्कफन्ने खानजीनियसयमला पगला दीवाना फिर सेगल्ली गुलियाँलैला मजनूपल्टनमित्रोंमनमर्ज़ियाँलव सोनियाबत्ती गुल मीटर चालूपटाखालवयात्रीफ्राई डेजलेबीहेलीकाप्टर ईलानमस्ते इंग्लैंडदशहरा५ वेडिंग्सकाशीठग्स ऑफ़ हिंदुस्तानपीहूमोहल्ला अस्सी और भैयाजी सुपरहिट के नाम शामिल हैं।

बड़ी अभिनेत्रियों की शादी का साल
शादियों के लिहाज़ सेइस साल बॉलीवुड की बड़ी स्टार अभिनेत्रियों ने अपने प्रशंसकों को चौंका दिया। पहलेवीरे दी वेडिंग की रिलीज़ के दौरानफिल्म की एक्ट्रेस सोनम कपूर ने अपने बचपन के दोस्त आनंद आहूजा के साथ ८ मई को गठबंधन कर लिया।  इसके बादनेहा धूपिया के एक्टर अंगद बेदी के साथ शादी कर लेने की खबरें आई।  यह शादी दो दिन बाद हुई। इसके बाद बारी बाजीराव मस्तानी की एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा की आई।  पहले प्रियंका चोपड़ा नेअपने बाजीराव रणवीर  सिंह से १४ नवंबर को विवाह किया।  इसके बाद १ दिसंबर कोप्रियंका चोपड़ा ने डेटिंग के बाद सिंगर निक जोनास से गठबंधन कर लिया। हिमेश रेशमिया ने भी अपनी लम्बे समय से दोस्त सोनिया कपूर से ११ मई को शादी की।  इन शादियों के अलावामॉडल और अभिनेता मिलिंद सोमन ने अपने से उम्र में आधी अपनी प्रेमिका से विवाह किया।  गायक अंकित तिवारीटीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़टीवी एक्टर शक्ति अरोड़ाकीथ सेक्वेरागौरव चोपड़ाविविधा कीर्तिविजे पूरब कोहली और मुदित नयाफिल्म अभिनेत्री श्रिया सरन और फिल्म अभिनेता मोहित मारवाह भी शादी के बंधन में बंध गए। 

बॉलीवुड को कही अलविदा !
इस सालबॉलीवुड के लिए सदमे वाला साल रहा।  इस सालकई फ़िल्म और टेलीविज़न हस्तियों ने दुनिया से विदा ली। कुछ लम्बे समय से बीमार थेकुछ दिल के दौरे का शिकार हुए। मशहूर फिल्म अभिनेत्री श्रीदेवी का रहस्यपूर्ण परिस्थितियों में दुबई के एक होटल के कमरे में हो गया. वह एक शादी समारोह में शामिल होने गई हुई थी. श्रीदेवी के साथ फिल्म इंग्लिश विन्ग्लिश में अभिनय करने वाली अभिनेत्री सुजाता कुमार का भी १९ जुलाई को निधन हो गया. गुजरे जमाने की अभिनेत्री नर्गिस रबाड़ी का ६ मार्च को निधन हो गया. पुराने जमाने की फिल्मों के कॉमेडियन राज किशोर का निधन भी ७ अप्रैल को हो गया. वह अपनी फिल्मों में समलैंगिक की भूमिका से चर्चित हुए. टेलीविज़न सीरीज तारक मेहता का उल्टा चश्मा में डॉक्टर हंसराज हाथी की भूमिका से मशहूर भारी शरीर वाले कवी कुमार आजाद को उनके मोटापे ने निगल लिया. उनका निधन ९ जुलाई को दिल के दौरे के बाद हुआ. टेलीविज़न और फिल्म एक्टर नरेन्द्र झा का १४ मार्च को निधन हो गया. वह भी हार्ट अटैक का शिकार हुए थे. १९७० के दशक की फिल्मों की अभिनेत्री और चरित्र नायिका रीता भादुड़ी का १७ जुलाई को निधन हो गया . उनकी मृत्यु किडनी फेल हो जाने के कारण हुई . गायक नितिन बाली तो एक सड़क दुर्घटना में मारे गए. उनकी कार बोरीवली में सड़क डिवाइडर से टकरा गई थी. अमिताभ बच्चन की फिल्म मर्द के टाइटल सोंग को गाने से मशहूर हुए गायक मोहम्मद अज़ीज़ ने दिल का दौरा पड़ने के बाद २७ नवम्बर को अंतिम सांस ली. रुदालीदमनदरमियाँआदि फिल्मों की निर्देशक कल्पना लाजमी ने २३ सितम्बर को अंतिम सांस ली. वह कैंसर से पीड़ित थी. फिल्मकार राजकपूर की पत्नी कृष्णा राजकपूर ने २३ अक्टूबर को हृदयाघात से निधन हो गया. भयावनी फिल्मों के निर्माता-निर्देशक तुलसी रामसे का १४ दिसंबर को निधन हो गया। 


खान धराशाई, उभरे युवा रणवीर और रणबीर - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

खान धराशाई, उभरे युवा रणवीर और रणबीर


हर नए साल  में, बॉलीवुड की निगाहें खान अभिनेताओं यानि शाहरुख़  खान, आमिर खान और सलमान खान की फिल्मों पर होती है।  इन अभिनेताओं की फिल्मों के लिए हॉलिडे वीकेंड सुरक्षित रहता है।  इन अभिनेताओं की फिल्में इस दौरान रिलीज़ हो कर बढ़िया कारोबार करती हैं।  ओपनिंग ही इतनी धुंआधार होती है कि १००-२०० करोड़ क्लब तो आसानी हो जाता है। २०१८ की ख़ास बात यह रही कि इस साल तीनों खान अभिनेताओं की फ़िल्में रिलीज़ हुई।  उम्मीद के मुताबिक़ यह फ़िल्में हॉलिडे वीकेंड में रिलीज़ हुई।  दो फिल्मों को धमाकेदार ओपनिंग भी मिली।  लेकिन... !

सलमान खान की रेस ३- अमूमनसलमान खान की फ़िल्में ईद वीकेंड पर रिलीज़ होती है।  सलमान खान की फिल्म रेस ३ भी, ईद  वीकेंड पर १५ जून को रिलीज़ हुई।  सफल रेस फ्रैंचाइज़ी की इस तीसरी फिल्म से बढ़िया कारोबार की उम्मीद इस लिए भी ज़्यादा थी कि फिल्म में सलमान खान थे।  इस फिल्म की, ३९.८७ करोड़ की ओपनिंग ज़बरदस्त थी।  लेकिन, हर पर प्रकार से कमज़ोर फिल्म अपना टेम्पो बरकरार नहीं रख सकी। ट्रेड के अनुसार १८५ करोड़ की लागत से बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर वर्ल्डवाइड ३०३ करोड़ का अनुमानित कारोबार कर लुढ़क गई।  सलमान खान की ट्यूबलाइट के बाद यह दूसरी बड़ी असफलता थी।

आमिर खान की ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान - इस साल, आमिर खान नेक्रिसमस वीकेंड  शाहरुख़ खान के लिए छोड़ दिया था।  आमिर खान की फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान दीवाली वीकेंड पर ८ नवंबर हो रिलीज़ हुई।  आमिर खान, २०१७ में फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार से सफलता का स्वाद चखा था। सीक्रेट सुपरस्टार ने दीवाली वीकेंड पर, अजय देवगन की गोलमाल अगेन के सामने भी बढ़िया कारोबार किया था।  इसलिए, आमिर खान को उम्मीद थी कि ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान अमिताभ बच्चन की मौजूदगी के बाद ज़बरदस्त कारोबार करेगी।  फिल्म के ५०० करोड़ क्लब बनाने की उम्मीद   भी की जा रही थी।  फिल्म को रिकॉर्ड प्रिंट्स और स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया।  टिकट दरें भी बढ़ा दी गई थी।  नतीजे के तौर पर ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान का पहला दिन ५० करोड़ के ऊपर का गया।  लेकिन, सब तरह से घटिया ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान को दर्शकों ने अगले दिन ही ठुकरा दिया।  ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान का लाइफटाइम कलेक्शन १३५ करोड़ तक सिमट गया।

शाहरुख़  खान की फिल्म जीरो -  शाहरुख़ खान की बौना किरदार फिल्म जीरो क्रिसमस की छुट्टियों और दर्शकों के त्योहारी मूड का फायदा उठाने के लिए  २१ दिसंबर को रिलीज़ हुई।  हालाँकि, जीरो का ट्रेलर भी रेस ३ और ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की तरह काफी कमज़ोर था।  इसके बावजूद, फिल्म के चारों ओर हाइप बना दी गई थी।  ऐसा लगता था कि शाहरुख़ खान का बऊआ किरदार दर्शकों को अपनी हरकतों से मुरीद कर लेगा।  लेकिन, रेस ३ और ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान से जला दर्शक अब समझदार हो गया था।  इसलिए वह हाइप पर नहीं गया।  वेट एन वाच का निर्णय काम आया।  फिल्म बॉक्स ऑफिस पर मुश्किल से २० प्लस लाख का कारोबार ही कर सकी।  फिल्म को समीक्षकों की मेहरबानी नहीं मिली।  इसका मतलब तीसरा खान पिलर भी गिर गया!

रणवीर सिंह और रणबीर कपूर
एक ओर जहाँ, खान अभिनेताओं और उनकी फिल्मों ने दर्शकों को निराश किया था।  वही दूसरी ओर कुछ दूसरे अभिनेताओं की फिल्मों ने दर्शकों को पैसा वसूल मनोरंजन दिया।  रणवीर सिंह, ऐसे पहले युवा अभिनेता थे, जिन्होंने दर्शकों को खुश कर दिया।  संजय लीला भंसाली की  ऐतिहासिक काल्पनिक रोमांस फिल्म पद्मावत में अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका में रणवीर सिंह पूरी फिल्म पर छा गए।  दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर के साथ उन्होंने कुछ ऐसा माहौल बनाया कि फिल्म २०१८  की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई।  रेस ३ द्वारा बॉक्स ऑफिस पर बनाये गए माहौल से उबारा फिल्म संजू ने।  राजकुमार हिरानी निर्देशित, संजय दत्त बायोपिक फिल्म संजू में अपने बेजोड़ अभिनय से रणबीर कपूर ने दर्शकों का मोह लिया।  केवल रणबीर के अभिनय के बलबूते संजू ने २०१८ में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज़्यादा  कमाई करने वाली फिल्म बनने का गौरव हासिल कर लिया।  फिलहाल, २०१८ में उनके इस कीर्तिमान को की दूसरा सितारा  भंग नहीं कर सका।

अक्षय कुमार और रजनीकांत
अक्षय कुमार, हमेशा से ऐसे भरोसेमंद सितारे रहे हैं, जिनकी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस  पर निराशा पैदा नहीं करती।  इस साल रिलीज़ उनकी बतौर नायक दो फिल्मों पैडमैन और गोल्ड ने  दर्शकों को  निराश नहीं किया।  हालाँकि, यह दोनों फ़िल्में धमाकेदार शुरुआत नहीं कर सकी।  लेकिन, अपने निर्माताओं को निराश भी नहीं किया।  लेकिनअक्षय कुमार के विलेन किरदार पक्षी राजन यानि क्रोमैन ने रजनीकांत के वशीकरण, चिट्टी और २.० के साथ कुछ ऐसा माहौल तैयार किया कि मूल तमिल में बनी फिल्म २.० के हिंदी रूपांतरण के विज्ञान और फंतासी में हिंदी दर्शक उलझ गया।  यह फिल्म २००  करोड़ क्लब की  दावेदार बन गई है।  दक्षिण के सुपरस्टार रजनीकांत की इतनी बड़ी  सफलता पाने वाली यह पहली हिंदी फिल्म बन गई। 

अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ
अजय देवगन, बॉलीवुड ऐसे अभिनेता है, जो किसी ख़ास इमेज के गुलाम नहीं।  वह जहाँ कॉमेडी गोलमाल रिटर्न्स को हिट करा ले जाते हैं, वही अपने मज़बूत  अभिनय के बलबूते रेड जैसी दफ्तर के एक कमरे और एक हवेली में फिल्माई गई फिल्म को हिट करा ले जाते हैं।  इस फिल्म को धीमी पर बड़ी  सफलता मिली। यह फिल्म २०१८ में १०० करोड़ क्लब में पहुँचने वाली फिल्म बनी।  दर्शकों का धमाके दार ध्यान खींचा टाइगर ने।  २०१४ में, एक्शन कॉमेडी फिल्म हीरोपंथी से डेब्यू करने वाले जैकी श्रॉफ के इस बेटे ने अपनी फिल्म बागी २ को ज़बरदस्त ओपनिंग दिलवाई।  इस फिल्म में रॉनी की भूमिका में टाइगर एक्शन और इमोशन में अव्वल नंबर से पास हुए।  इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड  २०० करोड़ से ज़्यादा का कारोबार किया।

जॉन अब्राहम की परमाणु और सत्यमेव जयते
बॉलीवुड के एक्शन हीरो जॉन अब्राहम अब लीक से हट कमर्शियल फ़िल्में बनाने लगे हैं।  वह अपनी फिल्मों के निर्माता भी होते हैं और नायक भी।  परमाणु : द स्टोरी ऑफ़ पोखरण और सत्यमेव जयते ऎसी ही फ़िल्में थी, जो इस साल सफल रही।  परमाणु में भारत एक पोखरण में किये गए परमाणु विस्फोट की साहसिक कथा थी।  जबकि सत्यमेव जयते एक सजग नागरिक की भ्रष्ट पुलिस वालों को सबक सिखाने वाली कहानी थी।  इन दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली।   सत्यमेव जयते का मुक़ाबला तो अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड से था।  इसके बावजूद जॉन अब्राहम की फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कोई नुकसान नहीं हुआ। 
  
वरुण धवन, विक्की कौशल और आयुष्मान खुराना
वरुण धवन ने हास्य फिल्मों के ज़रिये दर्शकों में अपनी पकड़ बना रखी है। लेकिन, इस  साल वह अलग शैली की दो फिल्मों में बिलकुल अलग भूमिका में नज़र आये।  अक्टूबर में वह होटल मैनेजमेंट का कोर्स कर रहे युवक की एकतरफा रोमांस की कहानी थी।  जबकि, सुई धागा  में वह दरजी बने अनुष्का शर्मा की बुनकर के साथ सफलता की कहानी लिख रहे थे। इन दो फिल्मों ने वरुण धवन को प्रतिभाशाली अभिनेता साबित कर दिया।  लेकिन, दर्शकों को चौंकाया विक्की कौशल ने।  मसान और रमन राघव २.० से चर्चा में आये विक्की  कौशल ने पहले फिल्म राज़ी की एक पाकिस्तानी सैन्य अफसर इक़बाल  सईद की भूमिका से, फिर संजू में रणबीर कपूर के दोस्त कमली की भूमिका से दर्शकों को चकित कर दिया।  लेकिन, जब फिल्म मनमर्ज़ियाँ में पूरा दारोमदार उन पर पड़ा, वह फिसल गए।  फिल्म अंधाधुन और बधाई हो से आयुष्मान खुराना ऐसे  अभिनेता बन कर उभरे हैं, जिनके साथ कथा प्रधान फ़िल्में बनाई जा सकती हैं और हिट की जा सकती हैं। 

कुछ खट्टा कुछ मीठा
२०१८ का साल, सैफ अली खान के लिए खट्टा मीठा रहा।  उनकी साल की पहली फिल्म कालकांडी  असफल रही तो अक्टूबर में रिलीज़ बाज़ार को सफलता मिल गई। राजकुमार राव की फिल्म स्त्री हिट हुई तो फन्ने  खान और ओमेर्ता फ्लॉप हो गई।

फ्लॉप अभिनेता
सनी देओल और गोविंदा की रिलीज़ सभी फ़िल्में फ्लॉप हुई।  शाहिद कपूर की बत्ती गुल मीटर चालू फ्लॉप हुई। अर्जुन कपूर की परिणीति चोपड़ा के साथ फिल्म नमस्ते इंग्लैंड औंधे मुँह गिरी।  अभिषेक बच्चन की मनमर्ज़ियाँ भी नहीं चली। नया चेहरा आयुष शर्मा लवयात्री का असफल नायक बना।  संजय दत्त की, बायोपिक फिल्म संजू के ठीक बाद रिलीज़ फिल्म साहब बीवी और गैंगस्टर ३ फ्लॉप हुई।  अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष की फिल्म जीनियस असफल हुई।

हीरोइन ओरिएंटेड फ़िल्में यानि अभिनेत्रियों का ज़माना - पढ़ने के लिए क्लिक करें 

हीरोइन ओरिएंटेड फ़िल्में यानि अभिनेत्रियों का ज़माना


०१८, नायिका प्रधान फिल्मों का रहेगा, इसका इशारा साल की पहली फिल्म १९२१ ने कर दिया था।१९२० की रिबूट फिल्म १९२१ में, नायिका रोज अपने प्रेमी को प्रेतात्मा के चंगुल से बचाती है।  आगे चले कर यह साफ नज़र आया कि अगर नायक अभिनेता अपनी फ़िल्में नहीं हिट करा पा रहे हैं तो  नायिका अभिनेत्रियों ने आगे बढ़ कर इसमें मदद की।  इस साल कई नायिका प्रधान फ़िल्में हिट हुई।  कई ऎसी फ़िल्में भी थी, जिनमे नायिका की भूमिका अहम् थी।

दीपिका पादुकोण की पद्मावत 
अगर चौतरफा विरोध न होता तो आज दर्शक पद्मावत को पद्मावती टाइटल के साथ याद कर रहे होते।  विरोध के चलते राजपूत रानी पद्मिनी उर्फ़ पद्मावती पर फिल्म का नाम काव्य ग्रन्थ पद्मावत पर रख तो दिया गया, लेकिन पद्मावती का किरदार काफी अहम् रहा।  फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने इस भूमिका में डूब कर अभिनय किया।  जहाँ एक ओर खिलजी  के किरदार में ओवर एक्टिंग करते रणवीर सिंह नायक पर छा गए थे, वही अपने सहज और संवेदनशील अभिनय से दीपिका पादुकोण ने खुद की प्रतिष्ठा में चार चाँद लगवा लिए।

आलिया भट्ट की राज़ी 
उड़ता पंजाब के बाद, आलिया भट्ट ने फिर साबित कर दिया कि वह संवेदनशील अभिनेत्री हैं।  मेघना गुलजार निर्देशित फिल्म राज़ी में, आलिया भट्ट ने एक कश्मीरी लड़की की भूमिका की थी, जो अपने देश की जासूसी के लिए पाकिस्तान मे शादी करना मंज़ूर करती है। राज़ी  को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी  सफलता मिली थी।  इस सफलता का पूरा श्रेय आलिया भट्ट के संतुलित और संवेदनशील  अभिनय को जाता है।

अनुष्का शर्मा की परी और सुई धागा 
हालाँकि, अनुष्का शर्मा की इस साल की चौथी फिल्म जीरो बॉक्स ऑफिस पर हलचल नहीं मचा पाई।लेकिन, अपनी अलीफा की भूमिका से अनुष्का ने दर्शकों को प्रभावित  किया।  लेकिन, अपनी साल की पहली दो फिल्मों परी और सुई धागा में वह फिल्म को अपने कन्धों में सम्हाल लेने के अंदाज़ में नज़र आई।  हॉरर फिल्म परी में एक भूतनी की भूमिका में अनुष्का शर्मा ने खुद को साहसिक अभिनेत्री साबित किया।  वहीँ फिल्म सुई धागा में  वह वरुण धवन का सक्रिय सहयोग कर रही थी।

रानी  मुख़र्जी की हिचकी, काजोल हेलीकाप्टर ईला 
माँ बनने के बाद अपनी वापसी फिल्म हिचकी में रानी मुख़र्जी ने हिचकी की बीमारी से ग्रस्त लड़की के स्कूल टीचर बनने की दास्ताँ को कुछ इस तरह जीवंत किया था कि दर्शक सीटों से उठ नहीं पाया।  इसी प्रकार से फिल्म हेलीकाप्टर ईला में काजोल एक माँ की भूमिका में थी, जो अपने बेटे के स्कूल  में पढ़ने जाती है।

करीना कपूर और सोनम की वीरे दी वेडिंग 
शशांक घोष की फीमेल बडी फिल्म वीरे दी वेडिंग अपने बोल्ड विषय के कारण सफल हुई ही थी।  इस फिल्म की सफलता स्वरा भास्कर हस्त मैथुन दृश्य और क्लब में आदमी के पिछवाड़े हाथ मारने के कारण दर्शकों की उत्सुकता का केंद्र बनी रही। करीना कपूर और सोनम कपूर का बोल्ड और बिंदास अंदाज़ भी दर्शकों को पसंद आया। पूरी तरह से महिला किरदारों पर निर्भर वीरे दी वेडिंग बॉक्स ऑफिस पर १०० करोड़ कमाने में कामयाब हुई।

हैप्पी फिर भाग जाएगी और प्रेतनी स्त्री 
मुदस्सर अज़ीज़ की फिल्म हैप्पी फिर भाग जाएगी दो हैप्पी किरदारों पर केंद्रित कॉमेडी फिल्म थी।  इन भूमिकाओं को सोनाक्षी सिन्हा और डायना पेंटी ने किया था।  इस फिल्म को  दर्शकों की पसंदगी मिली। श्रद्धा कपूर की फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू को सफलता नहीं मिली थी।  लेकिन, हॉरर फिल्म स्त्री की सफलता के केंद्र में श्रद्धा कपूर का रहस्य से भरा किरदार था।  श्रद्धा ने इस भूमिका को बहुत खूब किया।  राजकुमार राव के साथ उनकी यह फिल्म हिट साबित हुई।

लेकिन, असफल तापसी पन्नू 
इस साल तापसी पन्नू की चार फिल्मे दिल जंगली, सूरमा, मुल्क और मनमर्ज़ियाँ रिलीज़ हुई थी।  यह चारों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास नहीं कर सकी।  कॉमेडी दिल जंगली बुरी तरह से असफल हुई।  हॉकी खिलाडी पर बायोपिक फिल्म सूरमा में वह दिलजीत दोसांझ के किरदार संदीप सिंह को सपोर्ट नहीं कर सकी। मुल्क में, वह एक  मुस्लिम लडके से शादी करने वाली महिला वकील की भूमिका में ओवर एक्टिंग का शिकार हुई।  मनमर्ज़िया में उनका विक्की कौशल को  धुआंधार चुम्बन और आलिंगन फिल्म को हिट नहीं बना सका।

कुछ असफल भी 
हीरोइन ओरिएंटेड फिल्मों में सान्या मल्होत्रा और राधिका मदान की पटाखा असफल हुई।  मृणाल ठाकुर की सोनिया पर केंद्रित और उनकी डेब्यू फिल्म लव सोनिया को घरेलु दर्शकों से  प्यार नहीं मिला।  पूनम पांडेय ने द जर्नी ऑफ़ कर्मा में अर्ध नग्न दृश्य देकर दर्शकों को आकर्षित करने की नाकाम कोशिश की।  ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान की फातिमा सना शैख़ बेजान लगी।

 कुछ दूसरी नायिका प्रधान फ़िल्में 
हेट स्टोरी ४ की कहानी उर्वशी रौतेला के किरदार के बदले पर केंद्रित थी।  फिल्म पैडमैन में सोनम कपूर और राधिका आप्टे के चरित्र फिल्म के नायक को मज़बूत बना रहे थे।  फिल्म रेड के इनकम टैक्स अफसर बने अजय देवगन को रील लाइफ में उनकी पत्नी बनी इलीना डिक्रूज़ सशक्त सहयोग कर रही थी। वरुण धवन की फिल्म अक्टूबर में नवोदित तरीका बनिता संधू ने अपने सधे हुए अभिनय से फिल्म को सुस्त  रफ़्तार बनने से बचा लिया।  प्रीटी ज़िंटा की वापसी भी सनी देओल की फिल्म भैयाजी सुपरहिट को हिट नहीं बना सकी।

श्रीदेवी और अमृता सिंह के बेटियां 
श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क एक रोमांटिक दुखांत फिल्म थी।  इस फिल्म में जाह्नवी के साथ, शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर का भी डेब्यू हो रहा था।  इस फिल्म को ठीकठाक सफलता मिली तथा नए चेहरों का अभिनय सराहा गया।  सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान की पहली फिल्म केदारनाथ भी केदारनाथ त्रासदी पर  दो धर्मों के रोमांस पर फिल्म थी।  इस फिल्म को औसत सफलता मिली। सारा की दूसरी सिम्बा २८ दिसंबर को रिलीज़ हुई है।

टॉप की अभिनेत्रियों के लिए निराशा ! 
इस साल की खासियत यह रही कि बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों से निराशा ही हाथ  लगी।  प्रियंका चोपड़ा और कंगना रनौत की कोई भी हिंदी फिल्म इस साल रिलीज़ नहीं हुई।  बॉलीवुड की टॉप की अभिनेत्रियों में कैटरिना कैफ के लिए यह साल अच्छा नहीं कहा जा सकता।  उनकी दो फ़िल्में ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान को ज़बरदस्त  असफलता मिली।  वहीँ जीरो को भी सफलता नहीं मिल सकी।  ख़ास  बात यह रही कि इन फिल्मों के कारण कैटरीना कैफ पर आइटम  गर्ल का टाइटल चस्पा हो गया। फिल्म सुई धागा के एन्ड क्रेडिट में भी वह आइटम के तौर पर इस्तेमाल की गई।  इस लिहाज़ से, जीरो की दूसरी नायिका  अनुष्का शर्मा परी, सुई धागा और संजू से अपनी  नाक बचा पाने में कामयाब हुई।  ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म फन्ने खान असफल रही।  जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ को बागी २ के आइटम नंबर और रेस ३ की जेसिका के तौर पर देखना निराशाजनक था।  दिशा पटानी, हुमा कुरैशी, परिणीति चोपड़ा, कृति सैनन, नरगिस फाखरी, यामी गौतम, आदि ने भी निराश किया।

ऊंची दूकान के फीके पकवान, बड़ी हिट छोटी फ़िल्में - पढ़ने के लिए क्लिक करें