Thursday, 11 March 2021

झ माँझ अरेंज मैरिज की बनेगी हिंदी रीमेक फिल्म


हिंदी रीमेक में नाज़िया खान, यश शर्मा , नेहा तिवारी , फ़रहा खान , काजल तिवारी और सौरव शर्मा निभायेंगे प्रमुख भूमिका

 

षष्ठीज फिल्म्स अण्ड एन्टरटेनमेंट्स के बैनर तले, आगामी मराठी फिल्म तुझं माझं अरेंज मॅरेज का ट्रेलर को पीवीआर, जुहू, मुंबई में लॉन्च किया गया, जिसके बाद मीडिया इंटरेक्शन में तुझ  माँझ अरेंज मैरिज का फिल्म के  हिंदी रीमेक की आधिकारिक घोषणा की गयी .

 

हिंदी रीमेक में नाज़िया खान, यश शर्मा , नेहा तिवारी , फ़रहा खान , काजल तिवारी और सौरव शर्मा निभायेंगे प्रमुख भूमिका  निभाएँगे । ट्रेलर लॉन्च किए गए ट्रेलर में स्टार कलाकार सयाजी शिंदे, अभिजीत चव्हाण, सुनील गोडबोले, अभिलाषा पाटिल, बिपिन सुर्वे, प्रीतम कागने, अमोल कागने और मीरा सारंग, निर्माता अमित ललित तिलवणकर और ज्योति अमित तिलवणकर, सह-निर्माता तुषार रणभोर, सचिन शाह और हितेश बाकलीवाल, निर्देशक दिनेश विजय शिरोडे शामिल हुए ।

 

ये फिल्म सयाजी शिंदे, अभिजीत चव्हाण, सुनील गोडबोले, अभिलाषा पाटिल, बिपिन सुर्वे और प्रीतम कागने के साथ शुरू हो रही है। ये एक फॅमली ड्रामा है। फिल्म का निर्माण अमित ललित तिलवणकर, ज्योति अमित तिलवणकर द्वारा सह-निर्माता तुषार रणभोर, सचिन शाह और हितेश बकलीवाल के साथ किया जा रहा है। दिग्दर्शन दिनेश विजय शिरोडे और कहानी मयूर परदेशी द्वारा किया है ।अवधूत गुप्ते, आदर्श शिंदे, जसराज जोशी और नागेश मोरवेकर गायक हैं, गीत मयूर परदेशी और संगीत प्रतिक-प्रथमेश और विशाल राणे द्वारा दिया गया है। रणजीत सिंह सिनेमैटोग्राफर हैं, नितेश नांदगांवकर कला निर्देशक हैं और महेंद्र तिस्गे और टीम कार्यकारी निर्माता हैं। फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और २०२१ की इस दिवाली थिएटर को लगेगी।

कहानी पांच साल पहले एक फ्लैशबैक के साथ शुरू होती है, कॉलेज में जहां सरूप को गौरी से प्यार हो जाता है, लेकिन उसका परिवार मीरा के साथ स्वरूप से शादी करने का फैसला करता है। इस बीच, गौरी वापस आती है और अपने पुराने प्यार की स्वरूप को याद कराती है और शादी पर जोर देती है। तो स्वरूप की शादी मीरा या गौरी किसके साथ होगी? इसका पता लगाने के लिए आपको सिनेमा हॉल जाना होगा। इस फिल्म में बताया गया है कि लव मॅरेज और अरेंज मॅरेज में क्या अंतर हैं। फिल्म मनोरंजन के साथ-साथ एक बहुत महत्वपूर्ण सामाजिक संदेश देती है।

 

इस अवसर पर, निर्माता अमित ललित तिलवणकर ने कहा कि इस फिल्म तुझं माझं अरेंज मॅरेज का उद्देश्य नई पीढ़ी को यह बताना है कि जब दो परिवार एक शादी तय करने के लिए एक साथ हो जाते हैं जो कि दुनिया में सबसे खुशहाल भावना है। सिर्फ एक लड़की या एक लड़के के लिए अपने पूरे परिवार के खिलाफ जाना कितना सही है? आपके माता-पिता और परिवार हमेशा आपके लिए सही निर्णय लेंगे। तुझं माझं अरेंज मॅरेज पूरे परिवार के साथ देखने के लिए एक बहुत अच्छी फिल्म्स है, हमें उम्मीद है कि हमें दर्शकों का प्यार मिलेगा।

Prem and Hardeep's Belafz Baatein


Mohammed Irfan, who is known for his soothing voice in Behne De, Phir Mohabbat, Muskarane and Banjaara, brings a soulful song titled Belafz Baatein. Composed by Prem and Hardeep (based in the UK), written by Kunaal Vermaa and sung by Mohammed Irfan, Belafz Baatein is a song about things left unsaid in love.  The video of the music is directed by Devang Desai, who has notable and award-winning work to his credit. Released by Sony Music India, Belafz Baatein is now available on all streaming platforms.

 

With over 30 years of experience in music, Prem and Hardeep have churned out evergreen melodies such as Chandni Raatein, Mohabbatein Lootaunga, Tera Mera Pyaar, Kala Chashma and Gallan Kardi. Their latest composition, Belafz Baatein depicts the melancholia of not expressing love owing to egoism. The storyline of the song follows an urban couple who split and meet coincidentally years later at an awkward juncture rife with emotions.

 

Music composers Prem and Hardeep say, "More often than not, love is lost because of the things that we leave unexpressed. Our song is about all the emotions that spiral out of a relationship that lacks openness. Mohammed Irfan has beautified the song in a special way. We hope to give to listeners a song they can hear repeatedly."

 

Mohammed Irfan says, "Belafz Baatein belongs to the kind of style of music that gave me recognition and the love of listeners. I am very excited that the song is out. The composition is brilliant and soulful. I hope the listeners love it as much as I did."

 

Instagram:

 

Here's an ode to unspoken love #BelafzBaatein by @mohammedirfanali

Song Out Now!

.

@Premhardeep @Replaymusicindia @filmsbymeraki @devdofficial @sharma.rishh @aashimgulati @vikasverma1 @kunaalvermaa

@tanayasachdeva @sonymusicindia #Heartbreak #LoveSong #Love #IncompleteLove #BreakUp #SadSong #LoveStory #BelafzBaatein

 

Twitter

 

Here's an ode to unspoken love #BelafzBaatein by singer @Md_Irfan17

Song Out Now!

http://bit.ly/BelafzBaatein

.

@PremHardeep @filmsbymeraki @kunaalvermaa77 #TanayaSachdeva @rishabhmeraki #AashimGulati #VikasVerma @Sonymusicindia @ReplayMusic #BelafzBaatein

Hollywood star Scott Adkins’s Legacy of Lies releases on March 19


On one hand while movie theatres are cribbing about all things – right from the time gap between the theatrical and the OTT release to OTT premieres, a Bengaluru based OTT platform NET5 is venturing into the heartland theatres of India with dubbed & original version of their films in Hindi, Telugu, Tamil and other languages and that too before having it them on their platform.

 

Balwanth Singh COO, Net 5 is gung-ho about his idea of turning the theatrical business on its head. “How many people in small towns the B and C centres as we call them in the film trade have people who have access to OTT platforms and watch English Movies online?  Barring Youtube, they do not see anything. Hence, we reckon that this is a business that can be exploited. Add to that if a film has a theatrical release, there is a bigger visibility of the films though posters and other publicity material which will help a film get only bigger,” he advocates.

 

Singh will be releasing the Scott Adkins film Legacy of Lies which has been dubbed into Indian Languages and will be releasing as Agent MI 6 on March 19 all over India. This will be followed soon after by another English Film Anti Life in Hindi and south version toplining Hollywood superstar Bruce Willis.

 

Explaining the rationale of dubbing foreign movies in Hindi, Balwanth says, “We are not dubbing every film that we acquire. When we acquire, we keep in Mind the films that have commercial potential to have a big screen release and films which are very strong on content or the independent films we keep them on our platform, which are a perfect watch online, case example we have done a premiere of small independent film 8119 Miles very successfully on NET 5.

 

The release of Legacy of Lies (Agent Mi 6 in Hindi) will be followed by the release of AntiLife starring Bruce Willis, a kids adventure film Adventures of Rufus and an action film 400 Bullets, “We are looking at least 2 movies every month for theatrical release,” says Singh.

 

Singh says that he sees a great future also in India theatrical market space. “India is under screened; we have about 7500 screens spread across India but the market potential is about 40,000 screens. For the kind of population India has and its passion for cinema the potential for A-lister is Rs 100 cr gross on the first day itself. We are seeing what the number of screens did for China, today Hollywood is also dependent on the China market. We should also vie for this place in the business,” he adds.

Zee TV actors talk about their ardent faith in Lord Shiva on the auspicious occasion of Mahashivaratri


Manish Verma who plays the character of Gulshan in Zee TV’s Teri Meri Ikk Jindri said, “I have been a big devotee of Lord Shiva or you can say I am a ‘Shivbhakt’. This festival really means a lot to me as meditating and praying brings a lot of positive energy within me. No matter where I am, I never forget to visit the temple early in the morning on such an auspicious day. Like every year, I usually keep a fast too and this year too I plan to do the same. I hope this day brings an optimistic spirit in everyone’s life and give them the power to achieve almost everything they desire.”

Reyhnaa Pandit who plays the role of Aaliya in Zee TV's Kumkum Bhagya revealed, "Mahashivaratri is a mega celebration at home. Being from Kashmir, the power of Shiva is celebrated for seven days and I am an ardent follower. As a kid, we would look forward for Shivaratri as Kashmiri delicacies were made every day, followed by sweets and we would also play games with shells. It was like our second Diwali and hence Lord Shiva has always been close to us. This year as well, I will devote some time for prayers and then some family time, apart from the Kumkum Bhagya shoot. Hope the day goes well for one and all and here's wishing everyone a Happy Mahashivaratri."

Amandeep Sidhu who plays the role of Mahi in Zee TV’s Teri Meri Ikk Jindri said, “My faith and devotion in Lord Shiva has been ever since I was a kid. While the festival is not celebrated on a very grand scale in my family, I used to like keeping a fast on the occasion of Mahashivaratri. Ever since then it has become a ritual that I follow on a yearly basis now. For me, remembering Lord Shiva is not just limited to this one day, I always begin my day praying to him and  listening to Lord Shivas shlokas and meditation music while getting ready on set. It gives me all the positive energy that I require to start my day. Here's wishing everyone a Happy Mahashivaratri.”

Adhvik Mahajan who plays the character of Jogi in Zee TV’s Teri Meri Ikk Jindri said, “I am an ardent Shivbhakt and I feel that the mantra, Om Namah Shivay has done a lot of miracles to me and it does to anyone who sincerely believes in the power of the mantra. I feel however small the problem is, be it anxiety, nervousness or anything that we may be unsure of, just chanting this mantra repeatedly can really help attain clarity and peace of mind. I believe in the positive power of Lord Shiva so much so that me and my family had decided to begin this year by visiting the Srikalahasti Temple in Andhra Pradesh and we held a pooja in that temple. On the occasion of Mahashivratri, I just hope Bholenath sab ka bhala kare and this year goes amazing for everyone considering how the last year unfolded.”

Raghav Tiwari who plays the role of Aditya in Zee TV's Hamariwali Good News mentioned, "Not many know, but I celebrate Mahashivratri every year as I am an ardent follower of Lord Shiva. I go to the temple every year and conduct a small pooja and this year as well, I plan to do the same before heading to the sets of Hamariwali Good News.The schedule is very tight these days, so I'll get time only in the morning this year. I must add that my connection with Lord Shiva is very different and whenever I need some positivity, I remember him and the festival is a big deal for me. Happy Mahashivratri to one and all, I am sure the Lord will shower his love and blessings to one and all this year."

Tannaz Irani who essays the character of Maharani Rajeshwari in Zee TV's Apna Time Bhi Aayega said, “Even though I am a Parsi, I am an ardent believer of Lord Shiva. The strength he possesses and all his sayings  about bringing an end to any evil within and around us gives me the energy to be strong every day. Every morning, whether I am at home or at shoot, I listen to Shiva’s Tandava which very frankly I happened to be introduced to by chance. Growing up in a Parsi house didn’t really expose me to such things but when I heard it for the very first time, I was moved by it and felt a sense of oneness. Even in the night, I am always chanting Om Namah Shivay and each time I feel intimidated or like the world is crashing upon me, I immediately start chanting this and it brings me so much peace. While I don’t usually celebrate Mahashivaratri, I would love to visit a friend’s house to see the celebrations unfold.”

Arjuna Harjai and Jonita Gandhi's Main Janu Na

 


After making splashes with music in films, series, and the independent scene, Arjuna Harjai and Jonita Gandhi bring Main Janu Na, a song with an unforgettable melody about the magic of love. The song is now available on all streaming platforms.

 

Released by Sony Music India, Main Janu Na has been composed by Arjuna Harjai, sung by him and Jonita Gandhi, penned by Surabhi Dashputra. The video of the song features Arjuna and popular TV actress, Sonarika Bhadoria, who is renowned for her role as Parvati in Devon Ke Dev... Mahadev. While the song is sonically mesmerizing, the visuals are gorgeously shot in dense forests and snow-clad mountainscapes. The gripping storyline follows a man's encounter with an enchantress who casts a spell of love and lulls him into a state of surrender.

 

Music director and singer Arjuna Harjai says, "Main Janu Na is about the rush and wonder of love. The idea was to capture the essence of surrendering in love and we wanted to depict the state of trance in its music video. Most of all, collaborating with Jonita for this song was super fun and she makes it sound like a dream. Big cheers to those in love; our song is for you."

 

Singer Jonita Gandhi says, “It’s a beautiful love song composed by Arjuna Harjai. It’s always a pleasure working with him and lending my vocals to his soulful compositions. I feel the juxtaposition of our voices really blends so well and adds to the feel of the song. The visuals of the song are just as enticing as its melody. I am very excited to know what listeners think about it."

 

Sonarika Bhadoria says, "Main Janu Na has a beautiful melody and it has an energy of its own. It felt amazing to play off to that energy. Arjuna and Jonita have a strange magnetism in their voice that just lit up the song in a special way. The experience of featuring in the song has been truly memorable. I'm thrilled for the listeners who'll be hearing it for the first time."

 

Released by Sony Music India, Main Janu Na is now available on all streaming platforms.

Amitabh Bachchan and Emraan Hashmi starrer Chehre on 9th April 2021


As 2021 has brought a new ray of hope, the Indian film industry is back on track with their blockbuster cinemas. The films that were supposed to release in 2020 are now all set to get a theatrical release this year.

 

Anand Pandit’s much-awaited Mystery thriller directed by Rumy Jafry “Chehre” is now ready to hit the screens on 9th April 2021. The film earlier was dated to release on 30th April but due to the love garnered by the fans on the posters, the makers of the films have now decided to release the film almost a month earlier.

 

While announcing the new date, the makers have also released the teaser of the film which is full of intriguing and powerful dialogues.

 

#ChehreTeaser out now: http://bit.ly/ChehreTeaser

 

The film revolves around multiple characters who unravel the secrets of a few ‘Chehre’. The film also becomes a special one as it marks megastar Amitabh Bachchan’s first film of 2021. Also, it will be the first time the audience will witness Mr Bachchan and Emraan Hashmi sharing the screen-space and people are already excited to enjoy the tug of war between these two. 

 

Directed by Rumy Jafry, “Chehre” also stars Annu Kapoor, Krystle D’Souza, Drithiman Chakroborthy, Raghubir Yadav and Siddhanth Kapoor. The film is produced by Anand Pandit Motion Pictures & Saraswati Entertainment Private Limited, which is now all set to release in the cinema houses on 9th April, 2021.


Sunday, 7 March 2021

राष्ट्रीय सहारा ०७ मार्च २०२१

 



रूह कंपाएंगी भेड़िया तक फिल्मे!


पहली नज़र में ऐसा लगता है कि बॉलीवुड ने
, कोरोना के बाद, सिनेमाघरों में दर्शकों को लाने का दायित्व जान्हवी कपूर पर डाल दिया है। क्योंकि, जान्हवी की फिल्म रूही ११ मार्च को रिलीज़ होने जा रही है, जो बॉलीवुड की पहली बड़ी स्टार कास्ट और बजट वाली फिल्म है। इस फिल्म में राजकुमार राव भी हैं। क्या सचमुच जान्हवी कपूर के नाज़ुक कंधे इतने मज़बूत समझे जा रहे है। मगर, वास्तव में, बॉलीवुड जान्हवी कपूर पर नहीं बल्कि उन पर आने वाली रूह पर विश्वास है। जी हाँ, रही का हॉरर निर्माताओं का विश्वास है। हॉरर भय या डर, बॉलीवुड की फिल्म निर्माण की दर्शकों की सबसे पसंदीदा शैली है।

रूह की करामात ! - रूही में भय या हॉरर है। थोड़ा हास्य भी है। फिल्म रूही के निर्देशक हार्दिक मेहता है, जिन्होंने पाताल लोक जैसी सीरीज लिखी थी। यह उनकी पहली हिंदी फिल्म है। परन्तु, रूही के निर्माता स्त्री जैसी सुपरहिट फिल्म के दिनेश विजन है। फिल्म की कहानी एक ऐसी भूत की है, जो शादी की पहली रात दुल्हन पर आ जाती है और दूल्हे के साथ सुहागरात मनाती है। फिल्म का कथानक दिलचस्प लगता है। क्या दर्शक जान्हवी के जरिये रूह की इस करामात को देखने सिनेमाघर तक आएगा ?

भूत पकड़ने वाली पुलिस ! - पर निर्माताओं की उम्मीद को पुख्ता ११ मार्च का बॉक्स ऑफिस ही करेगा। वैसे ११ मार्च के बाद भी, बॉलीवुड की हॉरर पर उम्मीद बनी रहेगी। क्योंकि, इसके बाद, हॉरर को बड़े सितारों का साथ मिलने जा रहा है। १० सितम्बर को प्रदर्शित होने वाली निर्देशक पवन कृपलानी की फिल्म भूत पुलिस एक ऐसी ही फिल्म है। यह ज़ोंबी फिल्म भूतों पर काबू पाने वाली पुलिस पर केन्द्रित है। इस फिल्म में सैफ अली खान के साथ अर्जुन कपूर, जैक्वेलिन फर्नांडेज़ और यमी गौतम दर्शकों के साथ जोम्बी के आतंक से भयभीत नज़र आयेंगे।

वरुण धवन बनेंगे भेड़िया- जहाँ, रूही में जान्हवी कपूर रूह का शिकार हो जाती है. वहीँ १४ अप्रैल को प्रदर्शित होने वाली फिल्म भेड़िया में वरुण धवन भेड़िया आदमी बने दिखाई देंगे। वह फिल्म में भेड़िया बन सकने की शक्ति रखते है।  अपनी हास्य फिल्मों के लिए मशहूर वरुण धवन का यह रूप दर्शकों के लिए दिलचस्पी भरा हो सकता है। इस फिल्म का निर्देशन स्त्री वाले अमर कौशिक कर रहे हैं। फिल्म में कृति सेनन की वरुण धवन के साथ जोड़ी दिलवाले के बाद, दूसरी बार बन रही है। यह फिल्म १४ अप्रैल को प्रदर्शित होगी, मगर २०२२ में।

देसी घोस्टबस्टर कैटरीना कैफ- ऐसा लगता है कि बॉलीवुड की ए ग्रेड अभिनेत्रियों को हॉरर पसंद आ रहा है। यहीं कारण है कि जैक्वेलिन और कृति सेनन के बाद, कैटरीना कैफ भी हॉरर में भाग्य आजमा रही है। उनकी फिल्म फ़ोन भूत ऎसी ही फिल्म है। देसी घोस्टबस्टर बताई जा रही फिल्म फ़ोन भूत में कैटरीना कैफ का साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर दे रहे हैं। निर्देशक गुरमीत सिंह की इस हॉरर कॉमेडी फिल्म के इसी साल रिलीज़ होने की संभावना है।

छोरी बन कर डराएगी नुसरत - छोरी से, मराठी का हॉरर हिंदी में आ रहा है। नुसरत भरुचा की मुख्य भूमिका वाली फिल्म छोरी, २०१७ में प्रदर्शित मराठी हॉरर फिल्म लपाछपी की हिंदी रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन लपाछपी के विशाल फुरिया ही करेंगे। बताते हैं कि फिल्म में नुसरत की भूमिका अब तक की भूमिकाओं से बिलकुल अलग डरावनी और सशक्त है।

बॉलीवुड का सैफरन चैप्टर - अभी तक की खबरों के अनुसार बॉलीवुड में एक सैफरन चैप्टर  खुलने जा रहा है। इस चैप्टर की पहली फिल्म रोसी द सैफरन चैप्टर होगी। इस फिल्म से टीवी अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी का विवेक ओबेरॉय के साथ डेब्यू होने जा रहा है। पहले सैफरन चैप्टर का निर्देशन विशाल मिश्र कर रहे हैं।

मलयालम एज्रा हिंदी में - २०१७ में ही रिलीज़ एक मलयालम सुपरनेचुरल हॉरर फिल्म एज्रा पर, इसी टाइटल के साथ फिल्म का निर्माण इमरान हाश्मी के साथ किया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन जय कृष्णन कर रहे है। एज्रा की कहानी में मालाबार के आखिरी यहूदी की मौत हो जाती है। एक दुर्लभ वस्तुएं इकठ्ठा करने का शौकीन उस यहूदी के मृत शरीर से कुछ वस्तुएं चुरा लेता है। इसके बाद शुरू होता है आत्मा का खेल।

आत्माओं की धुंद - आत्माओं के खेल में अफताब शिवदासानी भी उतर चुके है। उनकी, अपनी पत्नी के साथ निर्माता के रूप में पहली फिल्म धुंद : ईविल हैज एन एड्रेस, योर माइंड में आत्माओं का खेल देखने को मिलेगा।  अभी इस फिल्म का बाकी का विवरण ज्ञात नहीं हो सका है।

पहली १२ बजे - हालाँकि, रूही को २०२१ की पहली हॉरर फिल्म बताया जा रहा है। लेकिन, रामगोपाल वर्मा, मिथुन चक्रवर्ती के साथ बड़े परदे पर हॉरर की शुरुआत कर चुके थे। इन दोनों की हॉरर फिल्म १२क्लॉक यानि १२ बजे ८ जनवरी २०२१ को कब प्रदर्शित हुई और कब सिनेमाघरों से उतर गई, पता ही नहीं चला।

    

कुछ बॉलीवुड की ०७ मार्च २०२१



अमिताभ बच्च्न के साथ सिद्धार्थ और अक्षय की ऑंखें २ - अंधों के द्वारा बैंक डकैती की थ्रिलर कहानी ऑंखें (२००२) के १९ साल बाद ऑंखें २ की शूटिंग शुरू होने जा रही है । मूल फिल्म के नाराज बैंक मैनेजर विजय सिंह राजपूत यानि अमिताभ बच्चन ऑंखें २ में भी होंगे। पर, इस बार बाकी की स्टारकास्ट मे काफी बदलाव किया गया है। अक्षय कुमार, अर्जुन रामपाल और परेश रावल सीक्वेल फिल्म मे नहीं होंगे। यहॉं तक कि सुष्मिता सेन भी नहीं होंगी। तीन अंधों की भूमिका सिद्धार्थ मल्होत्रा, अक्षय खन्ना और सुनील ग्रोवर करेंगे। फिल्म के निर्देशन की बागडोर विपुल अमृतलाल शाह के बजाय डेल्ही बेली के अभिनय देव के हाथों मे होगी। फिल्म मे डकैती विदेशी पृष्ठभूमि के कथानक वाली होगी। इसलिय फिल्म की शूटिंग यूके और बुल्गारिया मे की जायेगी।

अब सीता पर भी फिल्म - हिन्दू के ईष्ट मर्यादा पुरुषोत्तम राम के बाद, उनकी धर्मपत्नी सीता पर भी फिल्म की घोषणा कर दी गयी है। सीता द इन्कारनेशन टाइटल वाली इस फिल्म को बजरंगी भाईजान और बाहुबली सीरीज की फिल्मो के लेखक केवी विजेन्द्र प्रसाद ने लिखा है। फिल्म के सह लेखक और निर्देशक अलौकिक देसाई हैं। फिल्म के सम्वाद और गीत मनोज मुंतसिर लिख रहे हैं। वैसे घोषणा मे यह नहीं बताया गया है कि सीता की भूमिका कौन अभिनेत्री करेगी तथा फिल्म की शूटिंग कब शुरू होगी! परन्तु इतना साफ़ है कि इस फिल्म को अखिल भारतीय स्तर पर प्रदर्शित करने के लिए, हिन्दी के अलावा तेलुगु, तमिल, कन्नड़और मलयालम भाषाओं मे भी निर्मित किया जायेगा।

विजय सेतुपति का कैटरीना कैफ को मेरी क्रिसमस - पिछले  दिनों खबर दी थी कि अंधाधुन जैसी हिट फिल्म के निर्देशक कैटरीना कैफ के साथ दक्षिण के विजय सेतुपति को लेकर एक थ्रिलर फिल्म का निर्माण करेंगे। उस समय फिल्म का खास विवरण नहीं दिया गया था।  अब इस फिल्म को लेकर खबर यह है कि श्रीराम राघवन की  कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति के साथ फिल्म का टाइटल मेरी क्रिसमस होगा। निर्माता रमेश तौरानी की इस फिल्म की शूटिंग अप्रैल से शुरू हो जाएगी। फिल्म को इस साल के अंत तक प्रदर्शित भी कर दिया जाएगा।  तब तक कैटरीना कैफ की फिल्म फ़ोन भूत तथा विजय सेतुपति की पहली हिंदी फिल्म मुम्बईकर  प्रदर्शित हो चुकी होगी।

नेटफ्लिक्स पर सान्या मल्होत्रा पगलैट !- उमेश बिष्ट की फिल्म पगलैट की कहानी सान्या मल्होत्रा, श्रुति शर्मा और शयनी गुप्ता के चरित्रों के इर्दगिर्द घुमती है, जो आज के युग में खुद की खोज कर रही है। इस फिल्म की शूटिंग २०१९ में पूरी हो चुकी थी। जनवरी २०२० में पोस्ट प्रोडक्शन भी पूरा हो गया था। परन्तु कोरोना वायरस के कारण यह फिल्म पिछले साल प्रदर्शित नहीं की जा सकी। लेकिन, अब जबकि सिनेमाघर खुल चुके है और सिनेमाघरों में फिल्मों की भीड़ जुट चुकी है, फिल्म की महिला निर्माताओं एकता कपूर, शोभा कपूर, गुनीत मोंगा और अचिन जैन की चौकड़ी ने पगलैट को ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रदर्शित करने का फैसला कर लिया है। यह फिल्म अब २६ मार्च २०२१ से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने लगेगी। फिल्म के दूसरे कलाकारों में आशुतोष राणा, रघुवीर यादव, राजेश तैलंग, शीबा चड्डा, मेघना मालिक, नताशा रस्तोगी और नकुल रोशन है। फिल्म को उमेश बिष्ट ने ही लिखा है।

रिया चक्रवर्ती के ‘चेहरे’ नदारद - चेहरे (फेस) के निर्माता आनंद पंडित और निर्देशक रूमी जाफरी, अब ओटीटी के बजाय सिनेमाघरों में दर्शक फेस करने की तैयारी में हैं। रहस्य रोमांच से भरपूर इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी प्रमुख भूमिका में है। यह फिल्म १७ जुलाई २०२० को प्रदर्शित होनी थी। लेकिन, कोरोना महामारी के बाद हुए लॉकडाउन के कारण फिल्म की रिलीज़ टालनी पड़ी। बाद में खबर आई थी कि चेहरे, सिनेमाघरों के बजाय अमेज़न प्राइम विडियो से स्ट्रीम होगी। परन्तु, अब इस फिल्म को ३० अप्रैल २०२१ को सिनेमाघरों पर रिलीज़ करने का फैसला किया गया है। इसलिए, आनंद पंडित फिल्म के प्रचार की तैयारी कर रहे है। लेकिन, असमंजस की स्थिति बनी हुई है। फिल्म में क्रिस्टल डिसूजा और रिया चक्रवर्ती की भूमिकाये भी है। क्रिस्टल तो फिल्म का प्रचार कर सकती है। लेकिन, हिचक है रिया को सामने उतारने में। सुशांत सिंह राजपूत द्वारा आत्महत्या के बाद, जिस प्रकार से रिया को बदनामी मिली है, निर्माता उससे अपनी फिल्म को बचाना चाहते हैं। इसीलिए फिल्म के पोस्टरों से भी रिया नदारद है।


Saturday, 6 March 2021

Stylish Star Allu Arjun & Allu Sneha celebrate a decade of togetherness at Taj Mahal


Renowned as a power couple, Allu Arjun and Allu Sneha Reddy rung in their tenth wedding anniversary at Taj Mahal, which is revered as the symbol of love world over. The stylish star took to his social media to share the celebration and fans showered love and blessings for the adorable couple in the comments' thread.

 

In the caption space, the stylish star wrote, “Happy 10th Anniversary to us Cutie. What a wonderful journey of ten years ... and many more to come”. Allu Arjun and his wife Sneha Reddy celebrate a huge milestone as they clock in a decade of togetherness. The couple tied the knot on the 6th of March, 2011 in Hyderabad. They have two adorable kids - son Allu Ayaan and daughter Allu Arha.

 

If the stylish star's social media feed is anything to go by, the couple gives out happily married goals with their adorable pictures time and again. After ringing the wedding anniversary celebrations at Taj Mahal, the couple left for a romantic getaway in the snowclad Dehradun. The fans of the star couple have been pouring out love for the couple and the hashtags #SnehaArjun, #Pushpa and #ArjunSneha have been trending on social media.

 

Allu Arjun will be seen in cinemas with the big-ticket, pan-India film, Pushpa, directed by Sukumar.

Prime Video पर फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) की तूफ़ान

 


निर्माता राकेश ओमप्रकाश मेहरा की बॉक्सिंग पर फिल्म तूफ़ान अब सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम विडियो पर स्ट्रीम होगी. इस फिल्म के मई से स्ट्रीम होने की सूचना है.


फिल्म में फरहान अख्तर ने बॉक्सर की भूमिका की है. इस चरित्र के लिए फरहान ने काफी मेहनत की थी. उनके कुछ चित्र भी, उस समय सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे. इससे ऐसा समझा जाता था कि भाग मिल्खा भाग की निर्देशक- अभिनेता जोडी की यह फिल्म सिनेमाघरों में अच्छी भी इकठ्ठा कर पाने में कामयाब होगी.


लेकिन, राकेश मेहरा के इस निर्णय पर लोगों को आश्चर्य हुआ है. ऐसा लगता है कि फरहान अख्तर का CAA और मोदी सरकार का विरोध भारी पड़ गया. निर्माताओं को लगता है कि फिल्म से ज्यादा दर्शकों की बेरुखी मिल सकती है. इस लिहाज़ से तो यह निर्णय सही लगता है.

Actor Karam Batth completes the dubbing of Padma Shri Kaur Singh’s biopic



Indo-Canadian actor Karam Batth recently revealed that he is done with the dubbing of long-awaited Padma Shri Kaur Singh’s biopic. The actor is now super excited about the release. 

“The film was supposed to release in 2020, but due to unavoidable circumstances and the pandemic, we had to put everything on hold. But now, thankfully, things have got better and the work has been resumed. We are looking forward to releasing the film in 2021. Me as well as the entire time is super-excited and the official announcement will be done soon.”

Talking about why this project is very important for him, Karam said, “Playing boxing legend Kaur Singh on screen was a big challenge for me – not just in terms of the physical transformation it required but also the mental pressure it brought along. The entire journey of making this film taught me a lot. It helped in polishing my skills and becoming a better actor.”

Padma Shri and Arjuna Awardee Kaur Singh was the only boxing champion to have fought Muhammad Ali. Kaur has also won 11 gold medals for India and is an inspiration for many budding sportspersons.

ओटीटी पर 'नक्काश

 


दुनिया भर के अलग-अलग फिल्म फेस्टिवल्स में अवार्ड्स जीतने वाली क्रिटिकली एक्लेम्ड फिल्म नक्काश अब डिजीटल प्लेटफॉर्म्स पर दर्शकों को लुभाने के लिए तैयार है। नक्काश के राइट्स राजश्री फिल्म्स ने खरीदे हैं और अब ये जियो सिनेमा, एयरटेल एक्सट्रीम, वोडाफोनटीवी, शीमारू समेत कई ओटीटी पर उपलब्ध है। इनामुलहक, शारिब हाशमी, कुमुद मिश्रा, राजेश शर्मा, पवन तिवारी जैसे दिग्गज कलाकारों के अभिनय से  सजी ये फिल्म 2019  में थियेटर्स में रिलीज हुई थी, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के साथ साथ क्रिटिक्स सर्किल में धूम मचा दी। कई क्रिटिक्स ने इस फिल्म को बेस्ट फिल्म ऑफ द ईयर, 2019 की कैटेगरी में भी रखा।  नक्काश का निर्देशन पत्रकार से फिल्मकार बने ज़ैग़म इमाम ने किया है। गोल्डन रेशियो फिल्म्स के बैनर तले रिलीज़ हुई फिल्म के प्रोड्यूसर पवन तिवारी, गोविंद गोयल और जैगम इमाम हैं। नक्काश की कहानी बनारस में रहने वाले एक ऐसे मुस्लिम कारीगर की कहानी है जो हिंदू मंदिरों में नक्काशी का काम करता है। उसके काम की वजह से एक तरफ जहां उसके अपने समुदाय के लोग नाराज़ हैं वहीं दूसरी ओर के कट्टरपंथी भी उस पर नजर गड़ाए हुए हैं। आज की भारतीय राजनीति और सामाजिक ताने बाने के इर्द गिर्द घूमती नक्काश आने वाले सामाजिक खतरों को लेकर साफतौर पर आगाह करती है। नक्काश उस गंगा जमुनी तहजीब की वकालत करती है जिसकी वजह से हिंदुस्तान सालों साल से एकता के सूत्र में बंधा हुआ है।


नक्काश के बड़े ओटीटी रिलीज़ से निर्देशक जैगम इमाम बेहद उत्साहित हैं। उनका कहना है कि आज का सिनेमा दर्शकों की मुट्ठी (मोबाइल) में है इसलिए जरूरी है कि फिल्में ज्यादा से ज्यादा ओटीटी तक पहुंचें। उन्होंने उम्मीद जताई कि जिस तरह से फिल्म को सिनेमाघरों और क्रिटिक्स की वाहवाही मिली उसी तरह ओटीटी के दर्शक भी इसे सराहेंगे। उन्होंने ये भी कहा कि अपने प्रदर्शन के बाद से ही ये फिल्म चर्चा में है, आज भी हमें और हमारी टीम अलग अलग सोशल प्लेटफ़ार्म्स के माध्यम से प्रंशसा के संदेश मिल रहे हैं। नक्काश ने लोगों की जिंदगियों को छुआ है हिंदू मुस्लिम को लेकर एक अलग तरह की समझ पैदा की है। अब अलग-अलग ओटीटी के माध्यम से ये फिल्म नए दर्शकों तक पहुंचेगी, ये बिल्कुल हमारे मकसद के कामयाब होने जैसा है।

 

नक्काश का एक डायलॉग भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहा है। 'भगवान कौन हैं, अल्लाह मियां के भाई'!! इस बारे में पूछने पर  जैगम का कहना था कि देखिए ईश्वर अल्लाह और भगवान में क्या फर्क हो सकता है? ये सब एक हैं और फिल्म यही बताती है कि किसी भी इंसान से उसके धर्म के आधार पर नफरत करना गलत है। नक्काश के लिए लीड एक्टर इनामुलहक को अमेरिका के वाशिंगटन डीसी साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल और इंडियन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ बोस्टन, अमेरिका में बेस्ट एक्टर के खिताब से नवाजा जा चुका है। जबकि डायरेक्टर जैगम इमाम को सिंगापुर साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में इमर्जिंग फिल्ममेकर ऑफ द ईयर और बोस्टन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डायरेक्टर के अवार्ड से नवाज़ा जा  चुका है।

डी कंपनी (D- Company) में वास्तविक भाई !


आरजीवी के नाम से मशहूर निर्माता निर्देशक रामगोपाल वर्मा की आगामी गैंगस्टर फिल्म डी-कंपनी में वास्तविक जीवन में दो भाई प्रमुख भूमिका कर रहे है.



दाऊद इब्राहीम के जीवन के छुपे हुए पन्नों को बाहर लाने का दावा करने वाली इस फिल्म में अश्वत कान्त दाऊद इब्राहीम की भूमिका कर रहे हैं.



वही रूद्र कान्त, दाऊद के भाई साबिर की भूमिका कर रहे है. यह दोनों वास्तविक जीवन में भी भाई है.



इस फिल्म में, उस लड़की की भूमिका को ख़ास महत्व दिया गया है. इसी लड़की के कारण दाऊद का भाई साबिर मारा गया था.



फिल्म में नैना गांगुली ने दाऊद की प्रेमिका सुजाता की भूमिका की है तथा इरा मोर साबिर की प्रेमिका चित्रा बनी है. फिल्म में आरजीवी की नई आइटम अप्सरा रानी का एक आइटम गीत ख़तम आकर्षण का केंद्र हो सकता है.

Friday, 5 March 2021

लखनऊ से Rashmika Mandanna का मिशन मजनू डेब्यू !



रश्मिका मन्दाना (Rashmika Mandanna), दक्षिण के फिल्म उद्योग की सर्वाधिक मांग वाली अभिनेत्री है. इस समय भी उनके पास दक्षिण की तीन बड़ी फ़िल्में हैं, जिनमे वह कार्तिक (Karthik) के साथ सुल्तान, अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) के साथ पुष्पा और सर्वानन्द (Sharvanand) के साथ आडाल्लू मीकु जोहारलू में काम कर रही है.



इसके बावजूद, वह सुदूर दक्षिण से लखनऊ में अपनी पहली हिंदी फिल्म ऑपरेशन मजनू की शूटिंग कर रही है. इस स्पाई थ्रिलर फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) एक अंडरकवर एजेंट की भूमिका कर रहे हैं.



फिल्म की कहानी भारतीय एजेंसी द्वारा १९७० और १९८० के दशक में पाकिस्तान में किये गए एक गुप्त ऑपरेशन पर आधारित है. इस फिल्म का निर्देशन शांतनु बागची (Shantanu Bagchi) कर रहे हैं. शांतनु की भी यह पहली हिंदी फिल्म है.

Tuesday, 2 March 2021

Paritosh Tripathi celebrates success of his book 'Chai Si Mohabbat'


It's time for double celebrations with versatile actor, host, and poet - Paritosh Tripathi! In the company of supportive industry friends and well-wishers, Paritosh celebrated the success of this first-ever Hindi Poem Book titled 'Mann Patang Dil Dor' and the joy of releasing his Second Book titled 'Chai Si Mohabbat' in the presence of industry biggies namely, Anurag Basu, Geeta Kapoor, Shekhar Ravjiani, Ketan Singh, Gaurav Dubey, Ali Asgar, Anup Soni and Juhi, Chitrashi Rawat, Rithivik Dhanjani, Geetanjali Mishra, Rina Rani, Lyricist Amitabh Verma & Shruti Varma, Priyanshu Singh, Poet Dinesh Bawara, Sunil Pal, Anu Malik, Sushant Singh, Rashmi Desai, Brijesh Shandilya, Ashutosh Tripathi (Paritosh's brother) Ketan Singh and many more. Paritosh will also soon be seen hosting Sony Entertainment Television's Super Dancer Chapter 4!

MXPlayer पर क्राइम थ्रिलर Chakravyuh

MX Player and Applause Entertainment unveil intriguing trailer for the upcoming tech crime thriller ‘Chakravyuh ’


 

Applause Entertainment and MX Player today unveiled the gripping trailer of their upcoming original urban tech crime thriller Chakravyuh. The latest offering is an adaptation of the popular crime thriller book ‘Anti – Social Network’ by Piyush Jha. The series takes the audience through a never seen before world of cybercrime and sexploitation through the lens of the lead character Inspector Virkar, his tech junkie partner Richard and the beautiful psychiatrist Naina. Directed by Sajit Warrier and written by Karan Shah and Chaitanya Chopra, the eight episodic series is helmed by Prateik Babbar and also stars Simran Kaur Mundi, Ashish Vidyarthi, Shiv Pandit, Ruhi Singh, Asif Basra, Gopal Dutt, Anjali Singh, Mahir Pandi, Ankit Narang and Ayehsa Kanga in pivotal roles. 

Chakravyuh is produced by Applause Entertainment in association with Kailash and Arti Surendranath’s Mayavid Online and will be streaming on MX Player.

Adding to the new offerings of Applause entertainment, the house behind popularly and critically acclaimed shows like ‘Scam 1992: The Harshad Mehta Story’, ‘Criminal Justice’, Bhaukaal, ‘Hostages’, and ‘City of Dreams’ amongst others, the series will be available exclusively on MX Player.

Netflix पर कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) का धमाका !


 

कार्तिक आर्यन की थ्रिलर फिल्म धमाका का टीज़र आज जारी हुआ. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन एक टीवी पत्रकार की भूमिका कर रहे हैं, जिसे जुगाड़ से एक बम प्लास्ट का सीधा प्रसारण करने का मौक़ा मिलता है. फिल्म का निर्देशन राम माधवानी ने किया है. राम माधवानी को सोनम कपूर के साथ फिल्म नीरजा से प्रसिद्धि मिली. उनकी एक सीरीज आर्या (सुष्मिता सेन) डिज्नी हॉट स्टार से स्ट्रीम हो चुकी है. फिल्म धमाका भी ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर ज़ल्द स्ट्रीम होने वाली है.

सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) का बेटे अहान (Ahaan Shetty) की तड़प !



निर्माता साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) एक अन्य स्टार पुत्र को नायक बनाने जा रहे हैं. वह बॉलीवुड के माचो हीरो सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahaan Shetty) को फिल्म तड़प से आम जनता के सामने लाने जा रहे हैं.


सुनील शेट्टी को, अपनी एक्शन भूमिकाओं के कारण पसंद किया गया था. इस लिहाज़ से, अहान का एक्शन की दुनिया में पैर रखना स्वाभाविक है. लेकिन, साजिद ने उन्हें रोमांटिक चोला भी पहनाया है.  रोमांटिक एक्शन फिल्म तड़प में अहान शेट्टी का रोमांस तारा सुतारिया (Tara Sutaria) हैं.




तड़प, २०१८ में प्रदर्शित तेलुगु एक्शन फिल्म आरएक्स १०० की रीमेक है. आरएक्स रीमेक में एक्शन के साथ फिल्म में नायक कार्तिकेय गुम्माकोंडा की नायिका पायल राजपूत ने जम कर कामुक दृश्य किये थे.


देखने वाली बात होगी कि रजत अरोरा (Rajat Arora) के निर्देशन में बनी तथा २४ सितम्बर को प्रदर्शित हो रही फिल्म तड़प, अहान के एक्शन और तारा सुतारिया के कामुक आकर्षण  के ज़रिये दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच ला पायेंगी?