अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज पार्ट १ के हिंदी संस्करण को मिली अभूतपूर्व सफल्रता से, इस फिल्म के क्या, दक्षिण के तमाम निर्माता उत्साहित है। पुष्पा द राइज के दूसरे हिस्से को बनाने का प्रारंभ थोडा पहले से कर दिया गया है। पहले निर्माता का इरादा था कि पुष्पा का दूसरा हिस्सा थोडा रुक कर बनाया जाए। कहा जा रहा है कि पुष्पा के दूसरे हिस्से में बॉलीवुड के एक दो बड़े सितारों को लेकर इसे सही मायनों में अखिल भारतीय रूप दिया जाएगा। लेकिन, काफी लोगों का मानना है कि हिंदी बेल्ट में जैसी पकड़ अल्लू अर्जुन की बन गई है, पुष्पा २ में किसी बॉलीवुड स्टार की जरूरत नहीं है।
तडका क्यों ? - क्या पुष्पा २ यानि पुष्पा द रूल में कोई बॉलीवुड सितारा होगा ? इस सवाल का जवाब तो बाद में मिल जाएगा, लेकिन दक्षिण की फिल्मों के बॉलीवुड सितारों के तड़के की शुरुआत हो चुकी है। इस समय बन रही या जल्द रिलीज़ होने जा रही तमाम फिल्मों में बॉलीवुड के सितारों को शामिल किया जा रहा है। इसमें कोई संदेह नहीं कि इनमे से कुछ सितारे अब उतने चलताऊ नहीं। पर किसी तेलुगु, तमिल, कन्नड़ या मलयालम फिल्म को अखिल भारतीय रूप देने के लिए पर्याप्त है। बस देखने की बात होगी कि पुष्पा द रूल में बॉलीवुड के किस सितारे का सिक्का जमता है।
बॉलीवुड- टॉलीवूड का रिश्ता - देखा जाए तो बॉलीवुड और टॉलीवूड का रिश्ता काफी पहले से रहा है। पहले भी तमिल और तेलुगु, खास तौर पर तमिल फिल्मों के शिवाजी गणेशन, जैमिनी गणेशन, कमल हासन, रजनीकांत, नागार्जुन, चिरंजीवी, आदि ने बॉलीवुड में दस्तक दी। इनमे से कुछ अभिनेताओं की पारी कुछ जमी, पर बाकी जल्द वापस हो गए। अलबत्ता, दक्षिण की अभिनेत्रियों की जोड़ी बॉलीवुड सितारों के साथ खूब जमी। अंजलि देवी, सावित्री गणेशन के बाद वहीदा रहमान, हेमा मालिनी, रेखा, श्रीदेवी और जयाप्रदा बॉलीवुड के अभिनेताओं के साथ खूब जोड़ियां जमाई।
दक्षिण से शुरुआत - बॉलीवुड सितारों को अपनी फिल्मों में लेने के ख्याल से तेलुगु और तमिल सिनेमा उत्साहित नज़र नहीं आया। किसी भी दक्षिण भाषा की फिल्म का नायक कोई बॉलीवुड अभिनेता बना हो इसका प्रमाण नहीं मिलता। शायद हिंदी फिल्मों का ग्लैमर टॉलीवूड को नहीं जमता रहा हो। इसके बावजूद हिंदी फिल्मों में नाम कमाने वाली कुछ अभिनेत्रियों के फिल्म करियर की शुरुआत तमिल या तेलुगु फिल्मों से हुई। हिंदी फिल्मों में आने से पहले ऐश्वर्या राय ने तमिल फिल्म इरुवर की। सुष्मिता सेन भी नागार्जुन के साथ तमिल फिल्म राछगन में नायिका बनी। प्रियंका चोपड़ा तमिल फिल्म तमिसन में विजय की नायिका बनी। इसके बाद कैटरिना कैफ भी बूम फ्लॉप होने के बाद तेलुगु फिल्म मल्लिस्वरी में वेंकटेश की नायिका बनाई गई। सोनाक्षी सिन्हा ने तो तमिल फिल्म लिंगा में अनुष्का शेट्टी के साथ रजनीकांत को शेयर किया था। जिस साल दिल से रिलीज़ हुई, उसी साल प्रीटी जिंटा ने वेंकटेश के साथ तेलूग फिल्म प्रेमांत इदेरा में नायिका की भूमिका की। आज की सुपर सितारा दीपिका पादुकोण तो २००७ में शाहरुख़ खान के साथ ओम शांति ओम से हिंदी बेल्ट में धमाका करने से पहले कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या में उपेंद्र की नायिका बन चुकी थी। पर इन सभी अभिनेत्रियो को हिंदी फिल्मों में बड़ी सफलता मिलने के बाद दक्षिण की फिल्मों में करियर ख़त्म हो गया।
विलेन की भूमिका में - पिछले कुछ समय से दक्षिण की फिल्मों को बॉलीवुड के अभिनेता विलेन की भूमिका में खूब रास आ रहे हैं। रजनीकांत की फिल्म दलपति में अमरीश पूरी ने खल भूमिका की थी। अतुल कुलकर्णी को रन के विलेन के रूप में सराहा गया था। तमिल फिल्म रमन्ना में मुकेश ऋषि ने विलेन जालंधर सिंह की भूमिका की थी। मुकेश ऋषि फिल्म पोक्किरी में भ्रष्ट पुलिस अधिकारी की भूमिका में थे। आशीष विद्यार्थी, गोविन्द नामदेव, सयाजी शिंदे, आदि तो हिंदी फिल्मों के तरह दक्षिण की फिल्मों में भी विलेन बन रहे है। इधर ख़ास बात यह हुई है कि बॉलीवुड में नायक की भूमिका करने वाले कुछ अभिनेता खलनायक बन कर आये। सोनू सूद दक्षिण की फिल्मों के लोकप्रिय खलनायक है। ए आर मुरुगदास निर्देशित फिल्म कट्टी में विजय के खिलाफ नील नितिन मुकेश खलनायक थे। बाद में वह तेलुगु फिल्म कवचम् में भी खलनायक बने। प्रभास की फिल्म साहो में तो जैकी श्रॉफ, नील नितिन मुकेश और चंकी पांडेय खल भूमिकाएं कर रहे थे। हिंदी फिल्मों के नायक के रूप में सफल विवेक ओबेरॉय फिल्म कृष ४ में विलेन बनने के बाद, तमिल फिल्म विवेकम, तेलुगु फिल्म विनय विधेय रामा, कन्नड़ फिल्म रुस्तम और मलयालम फिल्म लूसिफर में खलनायक बने।
बॉलीवुड के सितारे - अब दक्षिण में निर्मित हो रही फिल्मों में बॉलीवुड के सितारों को लिया जा रहा है। इनकी भूमिकाये छोटी या बड़ी हो सकती है। प्रभास की फिल्म राधे श्याम की नायिका बॉलीवुड की मशहूर पूजा हेगड़े है। दीपिका पादुकोण, निर्देशक नाग चैतन्य की साइंस फिक्शन फिल्म अमिताभ बच्चन के साथ करने वाली है। इस फिल्म के नायक भी प्रभास होंगे। अप्रैल में संभावित रिलीज़ वाली फिल्म आरआरआर में रामचरण और जूनियर एनटीआर के बावजूद बॉलीवुड के अजय देवगन और आलिया भट्ट का तड़का भी डाला गया है। विजय देवराकोण्डा को हिंदी दर्शकों से परिचय करने वाली फिल्म लाइगर की नायिका अनन्या पांडेय है। अप्रैल में ही प्रदर्शित होने जा रही फिल्म केजीएफ चैप्टर २ में संजय दत्त खलनायक अधीरा की भूमिका कर रहे है। फिल्म में इंदिरा गाँधी की भूमिका में रवीना टंडन को लिया गया है। कन्नड़ फिल्म विक्रांत रोणा को अखिल भारतीय रूप देने के लिए बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री जैक्वेलिन फनांडेज़ को खास और दिलचस्प भूमिका में लिया गया है।
रिवर्स ट्रेंड - कुछ ऐसा ही बॉलीवुड की फिल्मों में भी देखा जा सकता है। कुछ बड़ी हिंदी फिल्मों को दक्षिण के दर्शकों में लोकप्रिय बनाने के लिए दक्षिण के सितारों को शामिल किया गया है। वरिष्ठ तेलुग अभिनेता नागार्जुन फिल्म ब्रह्मास्त्र मे रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन के साथ बेहद विशेष भूमिका कर रहे हैं। वही उनके बेटे नाग चैतन्य को आमिर खान ने फिल्म लाल सिंह चड्डा में महत्वपूर्ण भूमिका सौंप दी है। सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म योद्धा की एक नायिका दक्षिण की राशि खन्ना है। मैदान में अजय देवगन का साथ प्रियमणि दे रही है। कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार अभिनेता पुनीत राजकुमार को फिल्म गणपत में टाइगर श्रॉफ के साथ लिया गया है। विजय सेतुपति को श्रीराम राघवन राघवन फिल्म मेरी क्रिसमस में कैटरीना कैफ के नायक बन कर आ रहे है।