काठियावाड़ की एक सीधी सादी लड़की गंगा, जिसे भाग्य काठियावाड़ से बॉम्बे ले आया. देखते ही देखते वह अपराध के दलदल में फंस गई.
बाद में वह गैंगस्टर से कमाठीपुरा के कोठे की मालकिन बन गई. वह कठोर थी. पर अपने कोठे की तवायफों कि संरंक्षक भी. मजाल की कोई उसकी लडकियों की तरफ बिना इजाजत नज़र डाल सके. ]वह इतनी दबंग थी कि वह करीम लाला को उसके अड्डे में घुस कर फटकार चुकी थी.
काठियावाड़ की गंगा को हुसैन जैदी ने अपनी किताब माफिया क्वींस ऑफ़ मुंबई के पन्नो में समेटा. अब इसी गंगुबाई पर निर्देशक संजय लीला भंसाली ने फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी का निर्माण किया है.
उनकी फिल्म की गंगुबाई अभिनेत्री अलिया भट्ट बनी हैं. क्या अलिया भट्ट इस किरदार को रुपहले परदे पर अमर कर पाएंगी?
अजय देवगन, शांतनु महेश्वरी, विजय राज़, इंदिरा तिवारी, सीमा पाहवा, आदि की भूमिकाओं से सजी वाली यह फिल्म आख़िरकार २५ फरवरी २०२२ को प्रदर्शित हो रही है. फिल्म का ट्रेलर ४ फरवरी को रिलीज़ किया जाएगा..
No comments:
Post a Comment