Saturday, 12 February 2022

हवाओं में है प्यार यानि ज़ी रिश्ते अवॉर्ड्स में फेवरेट जोड़ियों का परफॉर्मेंस!



एक बार फिर साल का वो समय आ गया है, जब ज़ी टीवी, ज़ी रिश्ते अवॉर्ड्स के साथ उन अनगिनत एक्टर्स, डायरेक्टर्स, प्रोड्यूसर्स, क्रिएटिव टीम्स और टेक्नीशियन्स के योगदान को सम्मानित करता है, जो दिन-रात मेहनत करके आपको आपके पसंदीदा प्राइमटाइम डेली शोज़ देते हैं। ज़ी रिश्ते अवॉर्ड्स का इस साल का समारोह बहुत भव्य होगा, जिसमें दर्शकों और उनके पसंदीदा किरदारों के बीच गहरे रिश्तों का जश्न मनाया जाएगा। साथ ही रिश्तों के एक शानदार त्यौहार के जरिए उस खास रिश्ते को भी सेलिब्रेट किया जाएगा, जो ज़ी टीवी अपने दर्शकों के साथ निभाता है।



 

सितारों से सजी अवॉर्ड्स की ये शाम आखिर इस रविवार प्रसारित होने जा रही है, जहां दर्शकों को ऋषि (रोहित सुचंती) एवं लक्ष्मी (ऐश्वर्या खरे), देवराज (अविनेश रेखी) एवं क्रिशा (अंजलि तत्रारी), मीत हुड्डा (आशी सिंह) एवं मीत अहलावत (शगुन पांडे), और करण (धीरज धूपर) एवं प्रीता (श्रद्धा आर्य) जैसे अपने पसंदीदा सितारों की कुछ मनमोहक परफॉर्मेंस देखने को मिलेगी।

 



भाग्य लक्ष्मी‘ के ‘रिश्मी‘ यानी ऋषि एवं लक्ष्मी, रेड और व्हाइट रंग के परिधानों में कमाल के नजर आए,जिसमें उन्होंने ‘ये मौसम की बारिश‘ गाने पर एक रोमांटिक परफॉर्मेंस दी। उनकी परफॉर्मेंस परियों की कहानी से कम नहीं थी।




इस बीच, करण और प्रीता की मनमोहक परफॉर्मेंस ने भी सभी का मन मोह लिया। करण ने ब्लैक नेट की शर्ट पहनी थी और प्रीता रेड सिल्क साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं। दोनों ने मिलकर ‘बाहों में चले आ‘ और ‘भीगी भीगी रातों‘ में जैसे गानों पर बेहद दिलकश परफॉर्मेंस दी।



 

इतना ही नहीं! ज़ी कुटुंब के नए सदस्य देवराज (अविनेश रेखी) एवं क्रिशा (अंजलि तत्रारी) और मीत हुड्डा (आशी सिंह) एवं मीत अहलावत (शगुन पांडे) ने भी क्रमशः ‘मेरे यारा‘ और ‘मेरे नाम तू‘ जैसे गानों पर बड़ी रोमांटिक परफॉर्मेंस दीं। देवराज और क्रिशा पर्पल और सफेद रंग के परिधानों में सजे बड़े प्यारे नजर आए जबकि मीत हुड्डा और मीत अहलावत ब्लैक-ऑन-ब्लैक आउटफिट में काफी दिलकश दिखाई दिए।



 

कुल मिलाकर, ज़ी रिश्ते अवॉर्ड्स में पूरे ज़ी कुटुंब ने मिलकर सबके साथ खूब मस्ती की।

No comments: