Sunday 6 February 2022

कुछ बॉलीवुड की ०६ फरवरी २०२२

मार्च में राधे श्याम और आर आर आर - भिन्न राज्यों में थिएटर खुलने और क्षमता में वृद्धि के बाद नई फिल्मों के प्रदर्शन की तिथियां जारी करने का सिलसिला प्रारंभ होने जा रहा है। इस मामले में दक्षिण के फिल्म निर्माता आगे लगते है। अब तक की सूचनाओं के अनुसार दक्षिण की आठ बड़ी फ़िल्में अजित कुमार की तमिल फिल्म वालिमै २४ फरवरी को, प्रभास की हिंदी, तेलूग, तमिल और कन्नड़ भाषा में प्रदर्शित की जाने वाली फिल्म राधे श्याम ११ मार्च को, एस एस राजामौली की बहुभाषी फिल्म आर आर आर २५ मार्च को, १४ अप्रैल को दो फ़िल्में केजीएफ़ चैप्टर २ और विजय की तमिल फिल्म बीस्ट, रामचरण और चिरंजीवी की फिल्म आचार्य २८ अप्रैल को रिलीज़ होंगी। इस कारण से अप्रैल में रिलीज़ होने वाली पवन कल्याण और राणा डग्गुबती की फिल्म भीमला नायक तथा महेश बाबू की तेलुगु फिल्म सरकारू वारि पाता मई में या अगले किसी महीने में प्रदर्शित होंगी। यह ज्यादातर फ़िल्में हिंदी में भी प्रदर्शित की जा सकती है। 



माधुरी दीक्षित का फेम गेम ! - माधुरी दीक्षित की पहली वेब सीरीज द फेम गेम नेट फ्लिक्स पर २५ फरवरी से स्ट्रीम होने जा रही है। इस सीरीज की कहानी चमक दमक, ग्लैमर और प्रसिद्धि की है। यह सीरीज बॉलीवुड पर है। इस सीरीज में माधुरी दीक्षित नेने, अनामिका आनंद की भूमिका कर रही है। इस सीरीज के लेखक बिजॉय नाम्बियार और निर्देशक करिश्मा कोहली है। इस शो का पहले टाइटल फाइंडिंग अनामिका था। एक अभिनेत्री के करियर के उतार चढाव को दर्शाने वाली इस सीरीज में माधुरी दीक्षित के सह कलाकारों में संजय कपूर, मानव कॉल, लक्ष्यबीर सरन, सुहासिनी मुले और मुस्कान जाफरी है। यहाँ बताना उपुक्त होगा कि माधुरी दीक्षित की सुपरहिट फिल्म राजा के राजा संजय कपूर ही थे।



सालार में प्रभास की अद्या श्रुति हासन ! -कभी हिंदी फिल्मों में धूम मचाने वाले कमल हासन की दोनों बेटियां श्रुति हासन और अक्षरा हासन, हिंदी फिल्मों में मौका मिलाने के बावजूद कोई ग्लैमर नहीं बिखेर सकी। अक्षरा हासन तो दो फिल्मों षमिताभ और लाली की शादी में लड्डू दीवाना के बाद बाहर हो गई। श्रुति ने कुछ अच्छी फ़िल्में की, जो सफल भी हुई। पर वह भी अपना सिक्का नहीं जमा सकी। श्रुति हासन की पिछली हिंदी फिल्म बहन होगी तेरी २०१७ में प्रदर्शित हुई थी। उनकी दो फ़िल्में यारा और द पॉवर, सिनेमाघरों के बजाय ओटीटी प्लेटफार्म जी५ से स्ट्रीम हुई। इधर श्रुति के प्रशंसकों के लिए दो खबरें है। वह प्राइम वीडियो के शो बेस्टसेलर में मिथुन चक्रवर्ती के साथ आ रही है। यह शो उपन्यास और उसके चरित्रों की पड़ताल करने वाला है। सबसे ज्यादा अच्छी खबर यह है कि वह प्रशांत नील की लिखी और निर्देशन में बनने वाली गैंगस्टर फिल्म सालार में ले ली गई है। इस फिल्म में वह आद्या की भूमिका कर रही है। फिल्म में उनके नायक प्रभास है। प्रभास की अखिल भारतीय पकड़ देखते हुए यह कहा जा सकता है कि प्रभास के साथ श्रुति हासन की सालार सिनेमाघरों में जरूर प्रदर्शित होगी।



रील रोमांस करेंगे रियल लाइफ पत्नी से विक्की कौशल - फरहान अख्तर की जोया अख्तर निर्देशित फिल्म जी ले ज़रा, हृथिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल की रोड फिल्म ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा का महिला संस्करण है। इस फिल्म में तीन महिला चरित्रों को प्रियंका चोपड़ा, कैटरीना कैफ और अलिया भट्ट कर रहे हैं। इस फिल्म के लिए तीन पुरुष चरित्रों का चयन अंतिम होना बाकी है। खबरें यह है कि फिल्म में एक पुरुष चरित्र खुद फरहान अख्तर करेंगे। वह किसके अपोजिट होंगे, अभी साफ़ नहीं है। पर ऐसा लगता है कि वह प्रियंका चोपड़ा के साथ रोमांस करते नज़र आएंगे। सबसे दिलचस्प यह समाचार है कि फिल्म में विक्की कौशल को शामिल किया जा रहा है। बताते हैं कि वह जी ले जरा में अपनी रियल लाइफ पत्नी कैटरीना कैफ के साथ रील लाइफ रोमांस करेंगे। इसमें कोई शक नहीं कि हालिया पति- पत्नी बनी विक्की कौशल और कैटरीना कैफ का रोमांस फिल्म को अधिक दिलचस्प बना देगा।



भाग्यश्री की बेटी की मिथ्या सीरीज - १९८९ में, सलमान खान के साथ सूरज बडजात्या की सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया से हिंदी फिल्म दर्शकों के दिलोदिमाग में छा जाने वाली तथा उतनी ही गति से हिमालय दासानी के साथ शादी कर इंडस्ट्री को अलविदा कह देने वाली भाग्यश्री पटवर्धन की बेटी अवंतिका दासानी भी एक्टर बन गई है। अवंतिका का अभिनय के क्षेत्र मे पहला कदम एक वेब सीरीज मिथ्या से होने जा रहा है।  यह वेब सीरीज इंग्लिश शो चीट की रीमेक है।  चीट, क्लास रूम में साहित्य के प्रोफेसर और उसकी शिष्या के बीच टकराव से शुरू होती है, जो दोनों के बीच व्यक्तिगत रंजिश और बदले का रूप ले लेती है । इस कहानी में प्रोफेसर की भूमिका हुमा कुरेशी कर रही हैं और उनसे टकराने वाली छात्रा ही अवंतिका दासानी बनी है । छः हिस्सों में बनी इस सीरीज के निर्देशक रोहन सिप्पी हैं । जी५ पर शीघ्र स्ट्रीम होने वाली सीरीज मिथ्या से दर्शक अवंतिका दासानी के सौंदर्य और अभिनय को जांच सकते हैं ।



पुष्पा के बाद दक्षिण का द रूल - अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज पार्ट १ ने इस रविवार १०० करोड़ नेट का आंकड़ा पार कर लिया। इस फिल्म के बाद, अल्लू अर्जुन, हिंदी पेटी में, दक्षिण के सबसे विश्वसनीय सितारे बन कर उभरे हैं। पुष्पा के दूसरे हिस्से पुष्पा द रूल पर काम जोर शोर से शुरू हो चुका है। बताते हैं कि बॉलीवुड के एक प्रमुख वितरक ने पुष्पा द रूल को हिंदी बेल्ट में वितरित करने के लिए ४०० करोड़ का प्रस्ताव किया है। इधर, पुष्पा की कोरोना प्रतिबंधों के बावजूद बड़ी सफलता ने, वितरकों, प्रदर्शकों और दर्शकों के बीच दक्षिण की कुछ फिल्मों के भाव काफी बढ़ा दिए है। अब दर्शकों को प्रभास की राधे श्याम, सलार आदिपुरुष, रामचरण और एनटीआर जूनियर की आर आर आर, विजय देवेराकोंडा की लाइगर और पुष्पा द रूल बेसब्री से इंतज़ार है। ऐसा लगता है कि अपने पहले हिस्से से धूम मचा चुकी यश की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ के दूसरे चैप्टर को बड़ी सफलता सुनिश्चित है। इस प्रतीक्षा का मीठा फल किच्छा सुदीप की फिल्म विक्रांत रोणा को भी मिल सकता है।

No comments:

Post a Comment