Sunday 13 February 2022

बॉक्स ऑफिस पर फिल्मों में संग्राम !

भिन्न राज्यों में थिएटर खुलने और बैठने की क्षमता (सिटिंग कैपेसिटी) में वृद्धि के बाद नई फिल्मों के प्रदर्शन की तिथियां जारी करने का सिलसिला प्रारंभ होने जा रहा है। इस मामले में दक्षिण के फिल्म निर्माता आगे लगते है। अब तक की सूचनाओं के अनुसार दक्षिण की आठ बड़ी फ़िल्में मार्च से प्रदर्शित होने जा रही है। उनके सामने बॉलीवुड की कुछ बड़े सितारों वाली फ़िल्में भी प्रदर्शित हो रही है। लेकिन, बॉलीवुड की विश्वसनीय खान तिकड़ी के शाहरुख़ खान और सलमान खान की फिल्में कहीं आसपास तक नहीं। यहाँ तक कि ईद वीकेंड को अपनी बपौती समझाने वाले सलमान खान ने भी ईद से पहले ही अलविदा की नमाज़ पढ़ डाली है। जबकि आम तौर पर यह तीनों खान हॉलिडे वीकेंड को अपनी बपौती समझते है। हर साल ईद की ईदी जैसे सलमान खान के लिए ही सुरक्षित समझी जाती थी। परन्तु, इस साल की ईद पर टाइगर श्रॉफ और अजय देवगन का कब्ज़ा लग रहा है। टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंथी २ और अजय देवगन की फिल्म रनवे ३४ ईद से ठीक पहले २९ अप्रैल को प्रदर्शित हो रही है।



दिलचस्प होली ! - इस बार, बॉक्स ऑफिस पर होली दिलचस्प हो सकती है. मार्च में बहुत सी बड़ी फ़िल्में प्रदर्शित होने की तैयारी में है. लम्बे समय से रुकी फिल्मों के निर्माता चाहते हैं कि पहला मौका मिलते हीअपनी फिल्म को सिनेमाघरों का मुंह दिखा दिया जाए. इसी के परिणाम स्वरुप टकराव की स्थिति पैदा हो रही है. बड़े बजट की दक्षिण से आई अखिल भारतीय फिल्मो के प्रदर्शन की घोषणा के समय दक्षिण के निर्माताओं ने ख्याल रखा था कि बॉलीवुड के किसी बड़े सितारे से उनकी फिल्मों का टकराव न हो. इसीलिए अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पाण्डेय के सामने न राधे श्याम आई न आर आर आर ही. परन्तु बॉलीवुड की ही एक फिल्म ने टकराव मोल ले लिया है. कभी होली में बॉक्स ऑफिस के सन्नाटे को देखते हुएबड़ी फिल्मों के प्रदर्शन से दूर रहा जाता था. लेकिन अब होली वीकेंड १८ मार्च को अक्षय कुमार के बच्चन पाण्डेय को रणबीर कपूर के शमशेर ने चुनौती दे दी है. इस बार दर्शकों को होली में गैंगस्टर बच्चन पाण्डेय और डाकू शमशेरा परदे पर खून बहते और बॉक्स ऑफिस पर एक दूसरे को चुनौती देते दिखाई देंगे



चार साल बाद चड्ढा - वास्तविकता तो यह है कि आमिर खान की लाल सिंह चड्डा ही है, जिसकी १४ अप्रैल को प्रदर्शित किये जाने की घोषणा की गई है। ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान के चार साल बाद, आमिर खान की कोई फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है।  ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान बॉक्स ऑफिस पर धडाम हुई थी। चार साल बादआमिर खान की कोई फिल्म रिलीज़ होने जा रही है।  पर दर्शकों की चर्चा में नहीं है। वही आमिर खान की लाल सिंह चड्डा के सामने प्रदर्शित होने जा रही दक्षिण की दो फ़िल्में कन्नड़ फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ और विजय की तमिल फिल्म बीस्ट कही अधिक प्रचार पा चुकी है।  इससे ऐसा लगता है कि आमिर खान की फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ और बीस्ट से पीछे जा सकती है। शायद यही कारण है कि लाल सिंह चड्डा के ओटीटी पर या बाद की किसी तिथि में प्रदर्शित किये जाने की चर्चाएँ होती रहती है।



दक्षिण आत्म विश्वास - बॉलीवुड जहाँ फूक फूक कर कदम रख रहा है, दक्षिण की तेलुगु तमिल और कन्नड़ फिल्मों में बहुत उत्साह है। अधिकतर फिल्मों के मार्च से लेकर मई के मध्य प्रदर्शित किये जाने के समाचार आ चुके हैं। इन समाचारों पर विश्वास करें तो अजित कुमार की तमिल फिल्म वालिमै २४ फरवरी को प्रदर्शित  होगी।  यह फिल्म हिंदी भाषा में भी प्रदर्शित होगी। ऐसी दशा में वलिमै, अलिया भट्ट की पीरियड फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी को नुक्सान पहुंचा सकती है। यह अल्लू अर्जुन की पुष्पा की सफलता के बाद, दक्षिण के फिल्म उद्योग के विश्वास का परिणाम है कि गंगुबाई के सामने वलिमै ताल ठोंक रही है ।



बड़ी फिल्मों का झुण्ड - मार्च से लेकर मई के मध्य दक्षिण  की कुछ चर्चित फ़िल्में, जिनकी  हिंदी दर्शकों को बेसब्री से प्रतीक्षा है, प्रदर्शित  होने जा रही है।  प्रभास की हिंदी, तेलूगतमिल और कन्नड़ भाषा में प्रदर्शित की जाने वाली फिल्म राधे श्याम ११ मार्च को प्रदर्शित होगी। इस फिल्म के अमिताभ बच्चन की ४ मार्च को प्रदर्शित हो रही फिल्म झुण्ड के पीछे आ जाने से झुण्ड को दर्शकों की कमी हो सकती है।  अभी तक ११ मार्च को बॉलीवुड से कोई फिल्म प्रदर्शित नहीं हो रही। पर अगले ही हफ्ते यानि १८ मार्च को रणबीर कपूर की शमशेरा और अक्षय कुमार की बच्चन पाण्डेय बॉलीवुड का बड़ा टकराव प्रस्तुत कर रही हैं। बॉलीवुड का टकराव हताशा की निशानी है। क्योंकि, अगले ही हफ्ते अब तक की भारत की सबसे बड़ी फिल्म जो प्रदर्शित होने जा रही है। जी है, एस एस राजामौली की बहुभाषी फिल्म आर आर आर २५ मार्च को प्रदर्शित होने जा रही है।  यह फिल्म बाहुबली निर्देशक एस एस राजामौली और तेलुगु फिल्मों के दो सुपर सितारों रामचरण और जूनियर एनटीआर के कारण पिछले एक साल से दर्शकों के राडार पर है।  इस फिल्म के भारत की सबसे बड़ी हिट फिल्म बनने की संभावना व्यक्त की जा रही है। 



धाकड़ अटैक - हालाँकि, अप्रैल में बॉलीवुड फिल्मों का प्रदर्शन जारी है।  संभावना है कि १ अप्रैल को जॉन अब्राहम की स्पाई फिल्म अटैक का पहला भाग तथा दक्षिण की हिंदी में फिल्म आर माधवन की राकेट्री द नम्बी इफ़ेक्ट प्रदर्शित हो। परन्तु, यदि २५ अप्रैल को प्रदर्शित आर आर आर की दहाड़ बरकरार रही तो क्या जॉन अब्राहम का स्पाई और माधवन का राकेट विज्ञानी बॉक्स ऑफिस पर टिक पायेगा ? इसकी उम्मीद कम ही की जाती है। ऐसे में, ८ अप्रैल को प्रदर्शित हो रही कंगना रानौत की पहली एक्शन फिल्म धाकड़ को थोड़ी राहत मिल सकती है। इस समय कंगना रानौत के प्रति माहौल है। हो सकता है कि कंगना रानौत के धाकड़- पन को देखने के लिए दर्शकों में उत्साह बाकी हो। 



दक्षिण भारत का ग़दर - परन्तु, दक्षिण भारत अप्रैल के तीसरे हफ्ते मे ग़दर मचाने की तैयारी में है। धमाकेदार खबर यह है कि १४ अप्रैल को दो फ़िल्में केजीएफ़ चैप्टर २ और विजय की तमिल फिल्म बीस्ट के साथ प्रभास की गैंगस्टर फिल्म सालार प्रदर्शित हो जाए। हालाँकि, कन्नड़, तमिल और तेलुगु फिल्म उद्योग की तीन बड़ी फिल्मों के टकराव की स्थिति बनने की स्थिति पर संदेह है। परन्तु ऐसा हुआ तो सोचिये क्या होगा ? यश की धुंआधार एक्शन फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २, विजय की थ्रिलर फिल्म बीस्ट और प्रभास की एक्शन फिल्म सालार के गैंगस्टर आपस में टकराव करें। कितना हिंसक माहौल हो गया होगा, बॉक्स ऑफिस का ! पर यहाँ यह देखना दिलचस्प होगा कि इन तीन गैंगस्टरों से आमिर खान का लाल सिंह चड्डा अपनी मंद बुद्धि का कैसे इस्तेमाल करता है ! हो सकता है कि इन गैंगस्टरो के सामने लाल सिंह चड्ढा का ड्रामा चौथे नंबर पर फिसल जाए! वैसे यह देखना दिलचस्प होगा कि आर आर आर के रामचरण एक महीना ३ दिन बाद अपने पिता चिरंजीवी के साथ आचार्य को क्या मुकाम दिला पाते हैं। यह फिल्म सामाजिक राजनीति राजनीतिक भ्रष्टाचार से बन्दूक से निबटने का सन्देश देने वाली फिल्म है। रामचरण और चिरंजीवी की फिल्म आचार्य २८ अप्रैल को रिलीज़ होंगी।



भीमला नायक बनेगा नायक ! - अप्रैल में दक्षिण की फिल्मों की दहाड़ ने तेलुगु फिल्मो को तारीखें बदलने को विवश कर रही है। इन फिल्मों के कारण अप्रैल में रिलीज़ होने वाली पवन कल्याण और राणा डग्गुबती की फिल्म भीमला नायक तथा महेश बाबू की तेलुगु फिल्म सरकारू वारि पाता को १२ मई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित किया जाएगा। इस फिल्म के बारे में विशेष समाचार यह है कि इस फिल्म के निर्माता फिल्म को सिनेमाघरों के साथ साथ डिजिटल प्लेटफार्म पर भी प्रदर्शित करना चाहते है. इस विषय में निर्माताओं की डिजिटल प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम वीडियो से बातचीत हो चुकी है। अमेज़न प्राइम वीडियों महेश बाबू और कीर्ति सुरेश की इस फिल्म की डिजिटल रिलीज़ के लिए मोटी रकम दे रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या इस फिल्म के प्रदर्शक और वितरक ४ या ८ हफ्ते के बाद डिजिटल रिलीज़ की शर्त पर बल देते हैं या नहीं ?



ईद सप्ताहांत पर बॉलीवुड - जाहिर है कि मार्च और अप्रैल दक्षिण से आई तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों के होंगे। लेकिन महीना बीतते बीतते बॉलीवुड के सितारे अंगड़ाई लेने लगेंगे।  ईद साप्ताहांत का फायदा उठाने के लिए भाई जान तो नहीं होंगे। लेकिन नए और युवा एक्शन सितारे टाइगर श्रॉफ की हीरो पंथी २ और अजय देवगन की विमान अपहरण थ्रिलर फिल्म रनवे ३४ ईद की सिवैयां खाने २९ अप्रैल को बॉक्स ऑफिस पर आ जमेंगे। 

No comments: