कन्नड़ सुपरस्टार से डरे आमिर खान ! - जैसा कि अनुमान था, आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा के प्रदर्शन की तिथि अब फिर से बदल दी गई है। १४ अप्रैल को प्रदर्शित होने वाली आमिर खान और करीना कपूर अभिनीत फिल्म लाल सिंह चड्ढा, अब ११ अगस्त को प्रदर्शित होगी। आमिर खान की फिल्म के सामने १४ अप्रैल को दक्षिण की दो फिल्मो कन्नड़ अभिनेता यश की हिट फिल्म केजीएफ़ चैप्टर १ का दूसरा चैप्टर केजीएफ़ चैप्टर २ तथा तमिल सुपरस्टार विजय की तमिल फिल्म बीस्ट का हिंदी डब संस्करण प्रदर्शित होने जा रहे थे। लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड की ऑस्कर पुरस्कार बिजेता फिल्म फारेस्ट गुप्म पर आधारित है। इस फिल्म में आमिर खान कमजोर दिमाग के लाल सिंह की जीवन यात्रा कर रहे। ऐसी फ़िल्में मास अपील वाली नहीं होती। जबकि केजीएफ़ चैप्टर २ और बीस्ट मसाला फ़िल्में है। चतुर आमिर खान को साफ महसूस होने लगा कि उनकी फिल्म १४ अप्रैल को किसी मुकाबले में नहीं रहेगी। इस फिल्म के भी ठग्स ऑफ़ हिन्दुस्तान तरह मात खाने की नौबत दिखाई पड़ रही थी। खान के सामने शाहरुख़ खान की जीरो और रणवीर सिंह की '८३ का उदाहरण सामने था, जो दक्षिण की केजीएफ़ चैप्टर २ और पुष्पा द राइज पार्ट १ से मात खा गई थी। इसके बाद आमिर खान ने टी सीरीज के भूषण कुमार से संपर्क साधा। बातचीत के बाद, भूषण कुमार अपनी ११ अगस्त को प्रदर्शित होने जा रही प्रभास की फिल्म आदिपुरुष की रिलीज़ टालने को तैयार हो गए। इस प्रकार से, लाल सिंह चड्ढा अब अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन के सामने आ गई है। रक्षा बंधन के निर्देशक आनंद एल राज है। शायद आमिर खान को उम्मीद हो कि रक्षा बंधन भी अक्षय कुमार की आनंद एल राज के साथ फिल्म अतरंगी रे की तरह फुसफुसी साबित हो।
शांतनु माहेश्वरी की पहली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी - टीवी के रियलिटी शो में अभिनय कर चुके शांतनु माहेश्वरी की अपने अभिनय करियर की लम्बी छलांग है आलिया भट्ट अभिनीत संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी। इस फिल्म में शांतनु अलिया भट्ट के युवा प्रेमी रमणीक लाल की भूमिका कर रहे हैं। इस प्रकार से यह फिल्म शांतनु की बॉलीवुड डेब्यू फिल्म बन जाती है। फिल्म के हाल ही में रिलीज़ हुए गीत 'जब सैंया' में वह आलिया भट्ट के साथ रोमांटिक नज़र आ रहे थे। सभी जानते है कि भंसाली के साथ काम करने वाला हर एक अभिनेता फिल्मों में सफलता हासिल कर ले जाता है। क्या अब शांतनु भी इसी सफलता के रास्ते पर निकल पड़े है ?
अमिताभ बच्चन और प्रभास का प्रोजेक्ट ‘प्रोजेक्ट के’ - अमिताभ बच्चन और बाहुबली प्रभास ने वैजयंती मूवीज की आने वाली फिल्म 'प्रोजेक्ट के' के लिए एक साथ शूटिंग शुरू कर दी है। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्ममेकर नाग अश्विन की इस फिल्म में पहली बार अमिताभ बच्चन और प्रभास स्क्रीन साझा कर रहे हैं। इस प्रोजेक्ट के लिए हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में प्रोडक्शन टीम ने एक पूरी नई दुनिया ही बना दी है। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दर्शकों को एक शानदार फिल्म देखने को मिलेगी। इस फिल्म का जिक्र अमिताभ बच्चन ने अपने सोशल मीडिया पर करते हुए प्रभास की प्रशंसा की है। प्रभास ने भी इस बारे में, अमिताभ बच्चन की १९७५ की प्रसिद्ध फिल्म दीवार की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है। महान अमिताभ सर के साथ आज पोजेक्ट के का पहला शॉट पूरा किया!"
सूर्या के जूते में अक्षय के पैर - हेरा फेरी, गरम मसाला, वेलकम और ओह माय गॉड की अक्षय कुमार की हिट कॉमेडी जोडी अब फिर बनने जा रही है । पर यह जोड़ी रूपहले परदे पर हास्य के फव्वारे छुडाने के लिए नहीं होगी । अक्षय कुमार के साथ परेश रावल सुधा कोंगरा निर्देशित सूरारै पोत्तरू के हिंदी रीमेक में देखने को मिलेगी । सूरारै पोत्तरू, डिजिटल प्लेटफार्म से स्ट्रीम सूर्या की तमिल फिल्म है । इस फिल्म को सुधा कोंगरा ने ही निर्देशित किया था । फिल्म, डेक्कन एयरलाइन्स के संस्थापक कैप्टेन सी गोपीनाथ के जीवन पर फिल्म थी । फिल्म में कैप्टेन की भूमिका कर सूर्या ने समीक्षकों की प्रशंसा बटोरी थी । हिंदी फिल्म में कैप्टेन की भूमिका अक्षय कुमार करेंगे । यह फिल्म, कैप्टेन के किंगफ़िशर एयरलाइन्स के विजय माल्या से टकराव की है । संभव है कि परेश रील के विजय माल्या बने हों ।
नहीं होगी पठान की दिवाली ! - चार साल के अंतराल के बाद, शाहरुख़ खान की स्पाई थ्रिलर एक्शन फिल्म पठान के दिवाली वीकेंड पर प्रदर्शित होने के समाचार से इस 'जीरो' अभिनेता के प्रशंसकों में खुशी की लहर दौड़ गई थी। लेकिन, यह लहर समुद्र के ज्वार में बदल नहीं सकी। अब खबर आ रही है कि शाहरुख़ खान का पठान दिवाली के पटाखे नहीं छुड़ाएगा। फिल्म के २४ अक्टूबर को प्रदर्शित करने का इरादा बदल दिया गया है। कारण यह बताया जा रहा है कि यशराज फिल्म्स पठान को इस प्रकार से दमदार प्रस्तुत करना चाहता है ताकि यह पठान वॉर और टाइगर के साथ मिल कर हिट यूनिवर्स बना सके। इसके लिए फिल्म के वीएफएक्स पर काफी जोर दिया जा रहा है। इसके लिए काफी समय की जरूरत है। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित और दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की सह भूमिका वाली पठान के अगले किसी बड़े वीकेंड यानि क्रिसमस वीकेंड पर प्रदर्शित किये जाने की योजना है।
No comments:
Post a Comment