Monday 21 February 2022

कुछ बॉलीवुड की २० फ़रवरी २०२२

ईद पर टाइगर की हीरोपंथी ! - शायद लम्बे समय बाद ऐसा होगा कि ईद के अवसर पर सलमान खान की कोई फिल्म प्रदर्शित नहीं हो रही होगी. इस साल भी सलमान खान की टाइगर ३ प्रदर्शित नहीं होने जा रही. मगर टाइगर (श्रॉफ) की फिल्म अवश्य प्रदर्शित हो रही है. टाइगर श्रॉफ की अहमद खान निर्देशित फिल्म हीरोपंथी २ ईद साप्ताहांत पर २९ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है. इस बात की घोषणा फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म का पोस्टर जारी कर दी. फिल्म को रजत अरोरा ने लिखा है. फिल्म की नायिका तारा सुतारिया है, जिनकी पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर २ टाइगर श्रॉफ के साथ ही थी. टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंथी २ की विशेषता यह है कि फिल्म का संगीत एआर रहमान ने तैयार किया है. अब देखने वाली बात होगी कि एक्शन फिल्म में रहमान की मेलोडी टाइगर और तारा की ईद को कितनी खुशनुमा बना पाती है!



श्रद्धा का रोमांस ! - श्रद्धा कपूर ने, लव रंजन की फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. अभी इस फिल्म का शीर्षक नहीं रखा गया है. पर कथानक से यह रोमांस फिल्म है. इस प्रकार से श्रद्धा कपूर की यह फिल्म., उनकी रणबीर कपूर के साथ पहली रोमांस फिल्म होगी. आश्चर्य की बात है कि रणबीर कपूर ने कोंकण सेन शर्मा (वेकअप सिड), गौहर खान और शहनाज पदमसी (राकेट सिंह : सेल्स मैन ऑफ़ द इयर), इलियाना डिक्रुज़ (बर्फी), पल्लवी शर्मा (बेशरम) के साथ एक एक फिल्म की है. परन्तु, श्रद्धा के साथ कोई फिल्म नहीं कर सके. हालाँकि, श्रद्धा कपूर, आज के भारतीय बॉक्स ऑफिस के सबसे बड़े अभिनेता प्रभास के साथ फिल्म साहो कर चुकी है.



रणबीर डाकू शमशेरा - रणबीर कपूर की पिछले कुछ सालों से निर्माण के चरणों से नहीं उबर पाई फिल्म शमशेरा अब शीघ्र ही प्रदर्शित की जायेगी. फिल्मों के रोमांटिक नायक रणबीर कपूर की यह फिल्म उनके फिल्म करियर की पहली विशुद्ध एक्शन फिल्म होगी. इस फिल्म को डाकुओं पर फिल्म बताया जा रहा है. रणबीर शीर्षक भूमिका कर रहे हैं. संजय दत्त उनके विरोधी डाकू बने है. यह फिल्म यशराज फिल्म्स के ५० साल पुरे होने पर खास हो जाती है. करण मल्होत्रा के निर्देशन में वाणी कपूर और संजय दत्त की मुख्य भूमिका वाली फिल्म शमशेरा २२ जुलाई २०२२ को प्रदर्शित किया जाएगा. यह फिल्म हिंदी के अलावा दक्षिण की दो भाषाओं तमिल और तेलुगु में भी प्रदर्शित की जायेगी.



हिंदी में अजित कुमार की वलिमै - एच विनोद की लिखी और निर्देशित तथा अजित कुमार अभिनीत एक्शन थ्रिलर फिल्म वलिमै में अजित एक बार फिर एक्शन अवतार में दिखाई देंगे. इस फिल्म में वह एक निर्भीक पुलिस अधिकारी अर्जुन की भूमिका कर रहे हैं. उसे एक ऐसे बाइक सवार गैंग को नष्ट करना है, जो गंभीर अपराधों में लिप्त है. इस फिल्म में अजित कुमार की जोड़ीदार बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री हुमा कुरैशी है. गैंगस ऑफ़ वासेपुर अभिनेत्री की यह दूसरी तमिल फिल्म है. उनका तमिल फिल्म डेब्यू रजनीकांत के साथ फिल्म काला (२०१८) से हुआ था. वलिमै को दो साल से रुकी फिल्म कहा जा सकता है. प्रारंभ में फिल्म को २०२० के मध्य में प्रदर्शित किये जाने की योजना थी. परन्तु कोरोना महामारी के कारण पहले फिल्म की शूटिंग रोक देनी पड़ी, फिर फिल्म के प्रदर्शन को भी बार बार टालना पड़ा. वलिमै पहले जनवरी २०२२ में प्रदर्शित होनी थी. पर अब तीन घंटे लम्बी फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में २४ फरवरी को प्रदर्शित की जा रही है.



इस शुक्रवार गंगुबाई - काठियावाड़ की एक सीधी सादी लड़की गंगा, जिसे भाग्य काठियावाड़ से बॉम्बे ले आया. देखते ही देखते वह अपराध के दलदल में फंस गई. बाद में वह गैंगस्टर से कमाठीपुरा के कोठे की मालकिन बन गई. वह कठोर थी. पर अपने कोठे की तवायफों कि संरंक्षक भी. मजाल की कोई उसकी लडकियों की तरफ बिना इजाजत नज़र डाल सके. वह इतनी दबंग थी कि वह करीम लाला को उसके अड्डे में घुस कर फटकार चुकी थी. काठियावाड़ की गंगा को हुसैन जैदी ने अपनी किताब माफिया क्वींस ऑफ़ मुंबई के पन्नो में समेटा. अब इसी गंगुबाई पर निर्देशक संजय लीला भंसाली ने फिल्म गंगुबाई काठियावाड़ी का निर्माण किया है. उनकी फिल्म की गंगुबाई अभिनेत्री अलिया भट्ट बनी हैं. क्या अलिया भट्ट इस किरदार को रुपहले परदे पर अमर कर पाएंगी? अजय देवगन, शांतनु महेश्वरी, विजय राज़, इंदिरा तिवारी, सीमा पाहवा, आदि की भूमिकाओं से सजी वाली यह फिल्म आख़िरकार २५ फरवरी २०२२ को प्रदर्शित हो रही है.



पचास साल का गॉडफादर - कोरोना महामारी के नए नए वैरिएंट से जूझ रहे लोगों के लिए हॉलीवुड पैरामाउंट पिक्चरस गॉड फादर लेकर आ रही है. यह गॉड फादर ५० साल पुराना है. लेखक मारिओ पूजो के उपन्यास द गॉडफादर पर निर्देशक फ्रांसिस फोर्ड कोप्पोला की फिल्म द गॉडफादर २४ मार्च १९७२ को प्रदर्शित हुई थी. स्पष्ट रूप से अभिनेता मार्लोन ब्रांडो को ऑस्कर दिलाने वाली फिल्म द गॉडफादर को ५० साल हो गए है. इसी अर्धशतक को मनाने के लिए पैरामाउंट पिक्चरस ने द गॉडफादर को दुनिया की चुनी हुई स्क्रीन पर २५ फरवरी को प्रदर्शित करने का निर्णय लिया है. यह फिल्म सबसे पहले २५ फरवरी को डॉल्बी सिनेमा, एएमसी थिएटर में दिखाई जायेगी. भारत में इस फिल्म को पीवीआर पिक्चरस पूरे देश में चुनिन्दा पर्दों पर दिखाई जायेगी. द गॉडफादर के तीनों संस्करण ४के अल्ट्रा एचडी ब्लू रे डीवीडी में रिलीज़ किये जायेंगे ताकि दर्शक इनका मजा घर बैठे ले सकें.

No comments:

Post a Comment