Sunday, 13 February 2022

कुछ बॉलीवुड की १३ फरवरी २०२२

हिंदी में रिलीज़ होगी सामंथा की शाकुंतलम - क्या सामंथा रुथ प्रभु का, पुष्पा द राइज पार्ट १ के ऊ बोलेगा या ऊ ऊ बोलेगा आइटम तथा वेब सीरीज द फॅमिली मैन सीजन २ के बाद, हिंदी बेल्ट में मांग बढ़ गई है ? फिल्म शाकुंतलम की निर्माता नीलिमा गुना का यही विचार है। उन्हें लगता है कि पुष्पा के बाद, सामंथा की फिल्म को हिंदी में डब कर प्रदर्शित किया जाए तो फिल्म अच्छा कारोबार कर सकती है। फिल्म शाकुंतलम में, सामंथा शकुंतला की भूमिका कर रही है। सामंथा की शकुंतला के दुष्यंत अभिनेता देव मोहन हैं। इस फिल्म में कबीर दुहान सिंह असुर राजा की भूमिका कर रहे हैं। पिछले दिनों, इस फिल्म की चर्चा फिल्म में शकुंतला और दुष्यंत के बेटे भरत की भूमिका करने वाली बाल कलाकार अल्लू आरहा के कारण हुई थी। अल्लू आरहा, पुष्पा एक्टर अल्लू अर्जुन की बेटी है। सामंथा की एक अन्य फिल्म यशोदा भी हिंदी में डब कर प्रदर्शित की जायेगी।



जाह्नवी कपूर का तेलुगु फिल्म डेब्यू - धड़क, गुंजन सक्सेना द कारगिल गर्ल और रूही से अपनी अभिनय का लोहा मनवा चुकी श्रीदेवी की बेटी जान्हवी कपूर अब तेलुगु फिल्मों में अपना लोहा मनवाने जा रही है। यह तेलुगु फिल्म, धड़क और कारगिल गर्ल के बाद करण जोहर के धर्मा प्रोडक्शन्स के साथ जाह्नवी कपूर की तीसरी फिल्म है।  फिल्म का टाइटल जन गण मन रखा गया है। इस फिल्म के नायक विजय देवेराकोंडा है। करण जोहर की इस तेलुगु फिल्म का निर्माण निर्देशक पुरी जग्गनाथ के बैनर पुरी कनेक्टस के साथ कर रहे हैं। पुरी जग्गनाथ की विजय देवेराकोंडा के निर्देशन में हिंदी फिल्म लाइगर पोस्ट प्रोडक्शन में है। यह विजय की पहली हिंदी फिल्म होगी। इस फिल्म में विजय देवेराकोंडा की नायिका अनन्या पाण्डेय हैं।  पुरी जगन्नाथ लाइगर का काम फरवरी में पूरा कर लेंगे। इसके बाद, जन गण मन की शूटिंग शुरू हो जायेगी।



राज और डीके की गन्स एंड गुलाब्स - स्पाई थ्रिलर सीरीज द फॅमिली मैन के दो सीजन की सफलता के बाद, राज और डीके की जोड़ी अब प्राइम वीडियो से नेटफ्लिक्स के प्लेटफार्म पर चली गई है।  हालाँकि, इस जोड़ी की एक तेलुगु कॉमेडी ड्रामा फिल्म सिनेमाबंदी पिछले साल मई में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू हुई है। यह जोड़ी नेटफ्लिक्स के लिए अपराध के बीच पलते रोमांस का चित्रण करने वाले सीरीज गन्स एंड गुलाब्स का निर्माण करने जा रही है। नब्बे के दशक के रोमांस वाली इस सीरीज में अपराध और हास्य को कुछ इस तरह से गुथा हुआ है कि दर्शक सामने से अपनी आँखे हटाना नहीं चाहेंगे। इस सीरीज में बॉलीवुड के राजकुमार राव के साथ मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार दुलकर सलमान और आदर्श गौरव भी होंगे। यह सीरीज मई २०२३ में ही देखी जा सकेगी।



जूनियर एनटीआर और अलिया भट्ट दूसरी बार - एस एस राजामौली की रामचरण और जूनियर एनटीआर की फिल्म आर आर आर में रामचरण की रोमांस सीता की भूमिका करने वाली अलिया भट्ट अब जूनियर एनटीआर के साथ रोमांस करेंगी। समाचार के अनुसार अलिया भट्ट को एक तेलुगु फिल्म के लिए अनुबंधित कर लिया गया है। इस फिल्म के नायक एनटीआर जूनियर है। फरवरी में फ्लोर पर जाने वाली इस अनाम फिल्म का निर्देशन कोराताला शिवा कर रहे हैं।  कोराताला शिवा ने जूनियर एनटीआर की हिट फिल्म जनता गेराज (२०१६) का निर्देशन किया था। अलिया भट्ट को दूसरी तेलुगु फिल्म मिलने का किस्सा दिलचस्प है।  हालाँकि, वह आर आर आर में रामचरण के साथ रोमांस कर रही थी।  परन्तु, सेट पर उनकी जूनियर एनटीआर से दोस्ती काफी गहरी हो गई। इसी का नतीजा था कि जूनियर ने अलिया भट्ट को मना लिया कि वह कोराताला शिवा की फिल्म साइन कर ले।



एकता कपूर के रियलिटी शो में कंगना रानौत ! - अपनी फिल्मों पंगा और धाकड़ के शीर्षक को, कंगना रानौत डिजटल प्लेटफार्म पर साबित करती लगती है। वह एकता कपूर के एक रियलिटी शो को होस्ट करती नजरी आयेंगी। यह रियलिटी शो बिग बॉस की किस्म का रियलिटी शो होगा, जहाँ १६ प्रतिभागी ८-१० हफ्ते के लिए बंद रहेंगे। यह शो किसी टीवी चैनल पर नहीं बल्कि डिजिटल प्लेटफार्म पर स्ट्रीम किया जाएगा। यह डिजिटल प्लेटफार्म एकता कपूर का ऑल्ट बालाजी और एम एक्स प्लेयर है। सलमान खान ने बिग बॉस को होस्ट करते समय खुद को बिग बॉस का बादशाह साबित किया था। क्या फिल्मों की क्वीन कंगना रानौत इस चौबीस घंटे के रियलिटी शो में खुद को धाकड़ साबित कर पाएंगी?

No comments: