Tuesday, 5 April 2022

नई तारीख़ पर में दिव्येंदु की मेरे देश की धरती



 

सामाजिक बदलाव के उद्देश्य से बनने वाली और दर्शकों को सोचने पर मजबूर करने वाली फ़िल्मों का चलन अब ज़ोर पकड़ता जा रहा हैं l ऐसी ही फ़िल्मों की फ़ेहरिस्त में अब श्रीकांत भासी के नेतृत्ववाले प्रतिष्ठित फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस 'कार्निवल मोशन पिक्चर्स' द्वारा बनाई गई फ़िल्म 'मेरी देश की धरती' का नाम भी‌ शुमार हो गया है. एक अहम सामाजिक विषय पर बनी इस फ़िल्म को अब एक नई तारीख़ यानि 6 म‌ई‌, 2022 को‌ देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज करने का ऐलान कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि फ़िल्म में दिव्येंदु के अलावा अनुप्रिया गोयंका, अनंत विधात और राजेश शर्मा भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे l

 

'मेरी देश की धरती' ग्रामीण और शहरी भारत के बीच पैदा हुई व दिनों-दिन बढ़ती खाई और आज के समसामायिक हालात को बख़ूबी रेखांकित करती है l फ़िल्म समस्याओं की जड़ में जाने कोशिश करती है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे आज के युवा समाज में बदलाव लाने की ज़िम्मेदारी उठाते हुए ग्रामीण वास्तविकताओं व ग्रामीण अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा बन जाते है l वैसे भारत एक कृषि प्रधान देश है और देश की अर्थव्यवस्था में कृषि का बहुत बड़ा योगदान है, मगर आज के बदले हुए हालात में देश के युवा शहरों की ओर पलायन करने और वहां रोज़गार तलाशने के लिए मजबूर है l इस फ़िल्म में दो अलग-अलग वास्तविकताओं को एक केंद्रबिंदु पर लाने की सार्थक कोशिश की गई है l

 

फ़िल्म‌ के नायक दिव्येंदु शर्मा कहते हैं, "हमारे लिए यह देखना बड़ा ही दिलचस्प रहेगा कि प्रेरणा भाव से भरपूर और एक बेहतरीन संदेश देनेवाली हमारी फ़िल्म को दर्शक कैसा प्रतिसाद देते हैंl 'मेरे देश की धरती' फ़िल्म से जुड़े तमाम लोगों और दर्शकों दोनों के नज़रिए से यह एक बेहद अहम फ़िल्म है lअब हमारा सपना जल्द ही बड़े पर्दे पर साकार होने जा रहा है, तो ऐसे‌ में हमारी ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं हैl"

 

फ़िल्म‌ की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित दिव्येंदु आगे कहते हैं, "विभिन्न फ़िल्म समारोहों में फ़िल्म के प्रदर्शन से हमें फ़िल्म के विषय और कहानी को लेकर बहुत ही बढ़िया प्रतिसाद मिला है. हम 6 मई को रिलीज़ होने जारी अपनी फ़िल्म की रिलीज़ के बाद इस तरह की उम्मीद आम‌ दर्शकों से भी रखते हैं. देश में कृषि व्यवसाय की पृष्ठभूमि पर बनी 'मेरे देश की धरती' एक बेहतरीन फ़िल्म है जिसमें कॉमेडी का भी भरपूर तड़का लगाया गया है. मैं चाहता हूं यह फ़िल्म जल्द से जल्द दर्शकों के सामने हो ताक़ि मैं उनकी प्रतिक्रियाएं जान सकूं l"

 

फ़िल्म के निर्देशक फ़राह हैदर फ़िल्म की ख़ासियतों पर ग़ौर करते हुए कहते हैं, "वास्तविकता के धरातल पर बुनी गयी इस फ़िल्म की कहानी दो इंजीनियरिंग छात्रों की हैरत भरी दास्तां को अलग ढंग से बयां करती है. दो ऐसे दोस्त जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद खेती-किसानी में रुचि दिखाते हैं और जीवन में एक नई राह पर चल पड़ते हैं. आज के दौर में कई ऐसे युवा हैं जो ख़ुद को इस फ़िल्म की कहानी से रिलेट कर पाएंगे. दरअसल, हममें से हर‌ कोई फ़िल्म के हरेक किरदार की जज़्बाती कहानी से ख़ुद को जुड़ा हुआ महसूस करेगा. हमें इस बात की बेहद ख़ुशी है कि बड़ी शिद्दत और मेहनत से बनाई गई यह फ़िल्म अब 6 मई, 2022 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है."

 

निर्माता वैशाली सारवणकर कहती हैं, "हम सभी इस फ़िल्म की रिलीज़ और लोगों की प्रतिक्रिया को जानने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. यह एक ऐसी पारिवारिक फ़िल्म है जिसमें कृषि जीवन को जज़्बाती ढंग से पेश किया गया है. यकीनन, यह फ़िल्म लोगों के दिलों-दिमाग पर गहरा प्रभाव डालेगी. इस फ़िल्म में बेहद प्रतिभाशाली कलाकार हैं और फ़िल्म से जुड़ी टीम ने एक बेहतरीन फ़िल्म बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. हम बेसब्री से दर्शकों के समक्ष इसे पेश करने और लोगों की प्रतिक्रिया जानने का इंतज़ार कर रहे हैं."

 

डॉ. श्रीकांत भासी द्वारा प्रस्तुत इस फ़िल्म के निर्देशन की बागडोर फ़राज़ हैदर ने संभाली है जबकि इस फ़िल्म का निर्माण 'कार्निवल मोशन पिक्चर्स' की वैशाली सारवणकर द्वारा किया जा रहा है. एक बार फिर से याद दिला दें कि 'मेरे देश की धरती' 6 मई, 2022 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

#Thalpaty Vijay की फिल्म रॉ /#Beast का हिंदी ट्रेलर रिलीज़


 

अभिनेता दलपति विजय ब्लॉकबस्टर फिल्म 'मास्टर' और पूजा हेगड़े सुपरहिट फिल्म 'मोस्ट एलिजिबल बैचलर' में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया और अब ये दोनों पावरहाउस सितारें एक साथ पहली बार फिल्म 'बीस्ट' से दर्शकों की धड़कनों  को और अधिक बढ़ा रहे है | जी हाँ, फिल्म 'बीस्ट' का हिंदी ट्रेलर आ गया है जिसे बॉलीवुड स्टार वरुण धवन द्वारा लॉन्च किया | फिल्म के दिलचस्प ट्रेलर को देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि दर्शकों को पावरफुल एक्शन और मनोरंजन का पूरा मसाला देखने को मिलेगा | ट्रेलर से यह भी साफ नजर आ रहा है कि अभिनेता विजय इस फिल्म में एक रॉ एजेंट वीरा राघवन की भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगे |



 

 फिल्म 'बीस्ट' की कहानी आतंकवादियों द्वारा हाईजैक की गई एक घटना के इर्द गिर्द घूमती है, जिसका निर्देशन नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा किया गया है | फिल्म के माध्यम से विजय थलापति और पूजा हेगड़े की एक नई जोड़ी दर्शकों के दिल में जगह बनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। विजय-पूजा अभिनीत इस फिल्म को संगीत उस्ताद अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है जो कि सोशल मीडिया पर वायरल ट्रेंड कर रहा है, चाहे वो फिल्म गाना अरेबिक कुथू हो या जॉली ओ जिमखाना दोनों ही लोगों को बेहद पसंद आ रहा है, जिसके बाद से दर्शक फिल्म को लेकर और अधिक उत्सुक हो गए है | 



 

इस पर सन पिक्चर्स के एक प्रवक्ता ने कहा कि,  "हमें 'बीस्ट' का हिंदी ट्रेलर रिलीज करते हुए खुशी हो रही है। विजय और पूजा दोनों के भारत भर में बहुत प्रशंसक है और प्रशंसको के पॉजिटिव रिस्पॉन्स से यह बात साफ है कि यह फिल्म सिनेमाघरों में हिट रहेगी। सच मानिये अब हम सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए और अधिक इंतजार नहीं कर सकते।"

 



यूएफओ मूवीज, फिल्म सर्विसेज एंड डिस्ट्रीब्यूशन के सीईओ पंकज जयसिंह कहते है कि,  यह वास्तव में एक विशेष फिल्म है, जिसने सभी भाषाओं के दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ाया है। 'मास्टर' के बाद विजय थलापति के साथ यह हिंदी में हमारी दूसरी फिल्म है। हमने सन पिक्चर्स के साथ अन्नाथे, ईटी और अब बीस्ट के साथ हैट्रिक लगाई है। इस फिल्म को उत्तर भारत क्षेत्र के सिनेमाघरों में रिलीज करते हुए हमें बेहद गर्व हो रहा है |"




फिल्ममेकर नेल्सन दिलीपकुमार कहते है कि  “विजय थलापति और पूजा हेगड़े के साथ 'बीस्ट' का निर्माण करके मुझे बेहद ख़ुशी हो रही है । एक फिल्म निर्माता के तौर पर 'बीस्ट' का हिंदी ट्रेलर रिलीज होने पर मुझे बेहद खुशी है | जो चीजें महत्व रखती वो सभी चीजें एक बेहतरिन सिनेमा में होती ही है , भले ही क्यों ना फिल्म की भाषा अलग हो । मुझे विश्वास है कि बीस्ट में वो सभी खासियत दिखाई देंगी |"





फिल्म 'बीस्ट' नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा लिखित और निर्देशित है और सन पिक्चर्स द्वारा निर्मित है। फिल्म को संगीत से अनिरुद्ध रविचंदर ने सजाया है | विजय थलापति, पूजा हेगड़े, सेल्वाराघवन, योगी बाबू, लिलिपुट फारुकी और अंकुर अजीत विकल द्वारा अभिनीत 'बीस्ट' 13 अप्रैल, 2022 को रिलीज़ होगी। इसे यूएफओ मूवीज़ द्वारा हिंदी, तमिल और तेलुगु में उसी दिन पूरे उत्तर भारत में रिलीज़ किया जाएगा।  

Sunday, 3 April 2022

राष्ट्रीय सहारा ०३ अप्रैल २०२२

 



कुछ बॉलीवुड की ०३ अप्रैल २०२२

ब्लाकबस्टर राजामौली - एस एस राजामौली की २५ मार्च को प्रदर्शित फिल्म आर आर आर का हिंदी संस्करण बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रहा है. उनकी पिछली दो फिल्में बाहुबली द बेगिनिंग और बाहुबली द कांक्लुजन को न केवल हिंदी बेल्ट में बड़ी सफलता मिली, बल्कि राजामौली को बड़ी पहचाना मिली. यही कारण था कि उनकी फिल्म आर आर आर की दर्शकों को बेसब्री से प्रतीक्षा थी. हालाँकि, राजामौली की फिल्म के तेलुगु संस्करण को तेलुगु दर्शकों ने खास पसंद नहीं किया. लेकिन, राजामौली ने अपनी फिल्मों के जरिये ही तेलुगु दर्शकों में अपनी पहचान बनाई रखी है. वह तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के ब्लॉकबस्टर निर्देशक माने जाते है. उनकी पिछली रिलीज़ तमाम फिल्में स्टूडेंट नंबर १ सुपरहिट, सिन्हाद्री ब्लॉकबस्टर, सये हिट, छत्रपति सुपरहिट, विक्रमार्कुदु, यामडोंगा और मगधीरा एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर, मर्यादा रामन्ना हिट, ईगा ब्लॉकबस्टर तथा बाहुबली १ और २ आल टाइम ब्लॉकबस्टर फ़िल्में है. अब इसमें आर आर आर का नाम भी आ जुड़ता है.



ओटीटी पर अक्षय कुमार की सिन्ड्रेला - अक्षय कुमार की एक अन्य फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर सीधे स्ट्रीम होने जा रही है. लक्ष्मी, अतरंगी रे और बेल बॉटम के बाद, सिन्ड्रेला, अक्षय कुमार की ओटीटी पर प्रदर्शित की जाने वाली चौथी फिल्म बन जाएगी. सिन्ड्रेला के निर्माता वाशु भगनानी है. इस फिल्म का निर्देशन बेल बॉटम के रणजीत एम् तिवारी हैं. यह फिल्म दक्षिण की फिल्म रक्तासन की अधिकारिक रीमेक फिल्म है. इस फिल्म को डिज्नी प्लस हॉट स्टार ने १३५ करोड़ में खरीदा बताते हैं. फिल्म की नायिका राकुल प्रीत सिंह है. यह फिल्म ईद के दिन प्रदर्शित हो सकती है. फिल्म के ओटीटी पर प्रदर्शित किये जाने के निर्णय पर अक्षय कुमार ने अपनी ख़ुशी व्यक्त की है. इससे पहले अक्षय कुमार की १८ मार्च को प्रदर्शित फिल्म बच्चन पाण्डेय के सीधे ओटीटी पर प्रदर्शित किये जाने की अफवाह उडी थी. इस समय अक्षय कुमार के पास फिल्मों का जखीरा है. उनकी छः फिल्में पृथ्वीराज, रक्षा बंधन, राम सेतु, गोरखा, ओह माय गॉड २ और बड़े मिया छोटे मियां अगले साल तक प्रदर्शित होनी है.



एक दूजे के हुए पीवीआर और आईनॉक्स ! - फिल्म प्रदर्शकों की दृष्टि से महत्वपूर्ण समाचार है. देश की सबसे बड़ी सिनेमा चेन पीवीआर सिनेमाज और आईनॉक्स का संविलियन हो गया है. इस संविलियन के पीछे भी कोरोना प्रभाव नजर आता है. क्योंकि, कोरोना के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित प्रदर्शन सेक्टर ही हुआ है. पिछले एक सालों मे ११७ हिंदी फिल्में विभिन्न ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर सीधे स्ट्रीम हो चुकी है. इससे प्रदर्शन सेक्टर को ख़ासा नुकसान हुआ है. हालाँकि, इन दो विशाल सिनेमा चेनों का संविलीयन ६ से ९ महीनों में ही पूरा होगा. लेकिन इन दोनों के साथ आ जाने से १८८७ स्क्रीन पर निर्माताओं और वितरकों से प्रदर्शकों की मोल भाव करने की स्थिति मजबूत होगी. इसके अलावा विश्व सिनेमा में तकनीक के स्तर पर काफी बदलाव हुआ है. अब दृश्य के साथ श्रव्य प्रभाव को मजबूत किया जाना आवश्यक है. पीवीआर के १५४६ पर्दों के साथ आईनॉक्स के ३४१ परदे आ जाने के बाद, इस दिशा में कारगर कदम उठाये जा सकेंगे.



हिंदी में मलयालम किचन - दक्षिण की फिल्मों के अधिकारिक हिंदी रीमेक में एक नया नाम मलयालम फिल्म  द ग्रेट इंडियन किचन का भी जुड़ गया है. फिल्म के नाम से इसे खाना और चौके की फिल्म समझना उपयुक्त नहीं होगा. यह फिल्म एक नवविवाहित जोड़े की है, जिसमे स्त्री को अपने ससुराल में परंपरागत तरीके से घर सम्हालने को कहा जाता है. इस फिल्म में सामाजिक निषेध और विषमताएं दिखाई गई हैं, जिनसे एक भारतीय स्त्री को दो चार होना पड़ता है. मलयालम फिल्म का निदेशन जोए बेबी ने किया था. परन्तु, हिंदी फिल्म का निर्देशन आरती कड़व करेंगी. आरती कड़व ने २०१९ में प्रदर्शित फिल्म कार्गो का निर्देशन किया था. द ग्रेट इंडियन किचन के रीमेक का निर्माण फ्लॉप अभिनेता हरमन बवेजा कर रहे है.



अमेज़न प्राइम पर राधे श्याम - साहो के बाद, अभिनेता प्रभास की फिल्म राधे श्याम बड़े जोरशोर से सिनेमाघरों में ११ मार्च को प्रदर्शित की गई थी. लेकिन, जैसी उम्मीद की जा रही थी, हिंदी बेल्ट में १०० करोड़ का कारोबार करने वाली साहो के प्रभास की यह रोमांटिक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई हलचल नहीं मचा सकी. फिल्म राधे श्याम का हिंदी संस्करण १९.२० करोड़ का कारोबार ही कर सकी. अब यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर प्रदर्शित होने जा रही है. हालाँकि, किसी भी फिल्म का थिएट्रिकल रिलीज़ के एक महीने बाद, ओटीटी पर प्रदर्शित किये जाने का नियम है. लेकिन, प्रभास की राधे श्याम इसका अपवाद बनने जा रही है. राधे श्याम १ अप्रैल २०२२ से ओटीटी प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होने लगेगी हालाँकि, इस प्लेटफार्म पर फिल्म का तेलुगु संस्करण ही स्ट्रीम होगा. हिंदी मे राधे श्याम कब स्ट्रीम होगी, बताया नहीं गया है. शायद ११ अप्रैल तक हिंदी संस्करण भी स्ट्रीम होने लगे. फिल्म को सेंसर बोर्ड के २ घंटा ३० मिनट की लम्बाई में पारित किया था. पर निर्माताओं ने फिल्म को ट्रिम कर २ घंटा १८ मिनट की लम्बाई के साथ प्रदर्शित किया था. राधे श्याम के दर्शक प्रतीक्षा कर रहे है कि ओटीटी पर राधे श्याम कितनी लम्बी प्रदर्शित होगी!



विल स्मिथ ने बनाया ऑस्कर में इतिहास - हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ ने ९४वे ऑस्कर पुरस्कार में नया इतिहास लिख दिया. उन्हें इस समारोह में फिल्म किंग आर्थर में विश्व टेनिस की दिग्गज महिला खिलाडियों विलियम्स बहनों के पिता रिचर्ड विलियम्स के जीवन पर आधारित फिल्म किंग रिचर्ड में शीर्षक भूमिका के लिए पहला ऑस्कर पुरस्कार जीता. लेकिन, उन्होंने ऑस्कर में इतिहास इस फिल्म के कारण नहीं रचा. बल्कि, अपना आपा खो कर ऑस्कर के स्टेज पर चढ़ कर प्रस्तोता क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ देने के कारण बनाया. दरअसल, विल स्मिथ की पत्नी बालों के गिराने की बीमारी का शिकार है. क्रिस रॉक ने विल की पत्नी के गंजे सर को लेकर मजाक कर दिया. हालाँकि, इस मजाक पर पहले विल स्मिथ भी हंसते दिखे. पर बाद में पत्नी का चेहरा देख कर वह नाराज हो उठे और उन्होंने स्टेज पर चढ़ कर क्रिस को थप्पड़ जड़ दिया. हालाँकि, बाद में स्मिथ ने अपने इस कृत्य के लिए माफ़ी मांगी. पर इतिहास तो लिखा जा चुका था.

बड़े बजट की फ़िल्में हिट भी फ्लॉप भी


जिस समय
, बॉक्स ऑफिस पर, द कश्मीर फाइल्स की धूम मची हुई थी, उस दौरान दो बड़े बजट और सितारों वाली फ़िल्में प्रदर्शित हुई थी. द कश्मीर फाइल्स के साथ प्रदर्शित हुई थी प्रभास और पूजा हेगड़े की रोमांस फिल्म राधे श्याम और अगले ही सप्ताह अक्षय कुमार की एक्शन फिल्म बच्चन पाण्डेय. इन दोनों फिल्मों का बजट क्रमशः ३५० करोड़ और १६५ करोड़ था. प्रभास और अक्षय कुमार की बॉक्स ऑफिस पर पकड़ देखते हुए, इन दोनों ही फिल्मों के सफल होने पर कोई संदेह नहीं था. लेकिन, हुआ उल्टा. यह दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर क्रमशः २१४ करोड़ और ६० करोड़ का व्यवसाय ही कर सकी. जबकि छोटे बजट और बड़े कलाकारों की नामौजूदगी के बावजूद कश्मीर फाइल्स रिकॉर्ड तोड़ कारोबार कर रही थी.



कौन चाहे मध्यम बजट फिल्म ! - इसके बावजूद कि बड़े बजट की फ़िल्में फ्लॉप हुई, द कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म हिट हुई, सिनेमाघर मध्यम और छोटे बजट की फिल्मों को भाव नहीं देते. बड़े सितारों से सजी सौ करोड़ की फिल्म भी अब कम बजट की लगती है. क्योंकि, इधर जितनी फिल्मो की घोषणा हो रही हैं, सुर्खियाँ वही फ़िल्में पा रही है, जिनका बजट १०० करोड़ से अधिक है. फिल्मों का अखिल भारतीय स्वरुप हो जाने के कारण भारीभरकम स्टारकास्ट और तकनीकी स्तर ने फिल्मों को महंगा बना दिया है.-



राजामौली की आरआरआर - बड़े बजट की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ता कारोबार के लिहाज से, एस एस राजामौली की रामचरण और जूनियर एनटीआर अभिनीत फिल्म आर आर आर नवीनतम उदाहरण है. इस फिल्म का बजट ४०० करोड़ के करीब बताया गया है. यह फिल्म २५ मार्च को प्रदर्शित हुई. फिल्म ने पहले दिन, सभी भाषाओं में पूरे विश्व के बॉक्स ऑफिस पर कारोबार २२३ करोड़ का कारोबार किया. इस फिल्म के हिंदी संस्करण ने २० करोड़ का आसपास का कारोबार किया था. दूसरे दिन यानि शनिवार को फिल्म में उछाल देखा गया. इसलिए यह उम्मीद की जा रही है कि आर आर आर ६० करोड़ के करीब का कारोबार अवश्य कर ले जायेगी. इस लिहाज से छोटे बजट की फिल्म द कश्मीर फाइल्स का शुरूआती कारोबार आसपास तक नहीं ठहरता. इसे कहते हैं, बड़े बजट और सितारों वाली फिल्मों  का जलवा.



बड़े बजट की आगामी फ़िल्में - यही कारण है कि फिल्म निर्माता फ्लॉप फिल्मों के बावजूद बड़े सितारों के साथ बड़े बजट की फिल्में बनाना पसंद करते हैं. आने वाले समय में भी दर्शकों को बड़े सितारों की बड़े बजट वाली फिल्में देखने को मिलेंगी. दक्षिण के प्रभास, विक्रम, आदि के अलावा बॉलीवुड के खान अभिनेताओं के अलावा अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणबीर कपूर और संजय दत्त की आगामी फ़िल्में भी भारीभरकम बजट के साथ बनाई जा रही है. बजट के लिहाज से १०० करोड़ की फ़िल्में तो बहुत सी है. प्रमुख रूप से कन्नड़ सुपरस्टार यश की कन्नड़ के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में प्रदर्शित होने वाली फिल्म केजीएफ़ चैप्टर २ उल्लेखनीय है. यहाँ हम बात कर ले १०० करोड़ से अधिक के बजट की फ़िल्में.



बजट ५०० करोड़ - अब तो फिल्मो का बजट ५०० करोड़ तक जा पहुंचा है. इतने बाद बजट की फ़िल्में कॉस्टयूम ड्रामा तो होनी ही चाहिए. वास्तविकता भी यही है. मणिरत्नम की फिल्म पोंनियिन सेल्वन १ यानि पीएस १ का बजट ५०० करोड़ है. यह फिल्म तमिल के अलावा बाक़ी सभी प्रमुख भारतीय भाषाओं में भी प्रदर्शित होगी. इस फिल्म में भारतीय फिल्म उद्योग के सभी प्रमुख कलाकार अभिनय कर रहे है. बॉलीवुड से ऐश्वर्या राय बच्चन केन्द्रित कुटिल चरित्र कर रही है. अन्य भूमिकाओं में विक्रम, जयम रवि, कार्ती, तृषा, जयराम, सोभित धुलिपला, ऐश्वर्या लक्ष्मी, विक्रम प्रभु, आश्विन काकुमनू, आर शरतकुमार, आर प्रतिबन, प्रभु, प्रकाश राज और रहमान है. मेगा बजट वाली दूसरी फिल्म बॉलीवुड से निर्देशक ओम राउत बना रहे है. यह फिल्म मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन पर आदिपुरुष है. इस फिल्म में राम की भूमिका प्रभास और रावण सैफ अली खान बने है. सीता की भूमिका में कृति सेनन और लक्षमण सनी सिंह बने है.



बजट ४०० करोड़ - चार सौ करोड़ के बजट की भी दो फ़िल्में है. एक ऎसी ही फिल्म संजय दत्त की द्वितीय विश्व युद्ध की पृष्ठभूमि पर द गुड महाराजा है. संजय दत्त अपने लम्बे फिल्म करियर में कभी इतनी महँगी फिल्म के बारे में सोच तक नहीं सकते थे. लेकिन, ६२ साल के संजय दत्त ४०० करोड़ की फिल्म में जामनगर के महाराजा की प्रमुख भूमिका कर रहे है. द गुड महाराजा को हिंदी, इंग्लिश और पोलिश भाषाओं में प्रदर्शित किया जायेगा. पिछले दिनों प्रदर्शित एस एस राजामौली की ऐतिहासिक कल्पना आर आर आर का बजट भी ४०० करोड़ के पार चला गया था.



बजट ३०० करोड़ - ऐसा लगता है, जल्द ही वह समय आने वाला है, जब ३०० करोड़ की फ़िल्में आम होंगी. यह ज्यादातर फ़िल्में टेकनीक  की वजह से आकाश छूने वाले बजट में बनेंगी. दक्षिण भारत से तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषा में महाभारत के चरित्र कर्ण पर बनाई जा रही सुर्यपुत्र महावीर कर्ण का कुल बजट ३०० करोड़ के पार जा चुका है. इस फिल्म में धनुर्धर कर्ण की भूमिका तमिल फिल्म अभिनेता विक्रम कर रहे है. सुरेश गोपी सह भूमिका में है.



तीन सौ करोड़ का पृथ्वीराज - अक्षय कुमार, मानुषी छिल्लर, संजय दत्त और सोनू सूद की प्रमुख भूमिका वाली ऐतिहासिक फिल्म पृथ्वीराज भी महँगी फिल्मों में से एक है. इस फिल्म का बजट लगभग ३०० करोड़ है. इसे अब तक की सबसे महँगी ऐतिहासिक फिल्म बताया जा रहा है.



तीन सौ करोड़ का ब्रह्मास्त्र - पिछले तीन सालों से बनाई जा रही निर्देशक अयान मुख़र्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र भारत की पहली विज्ञान फंतासी ट्राइलॉजी फिल्म बताई जा रही है. इस फिल्म में सितारों की भरमार है. ब्रह्मास्त्र १ का बजट ३०० करोड़ से अधिक का है. इस फिल्म में रणबीर कपूर और अलिया भट्ट की जोड़ी को अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय, डिंपल कपाडिया, आदि सहयोग कर रहे है. इस फिल्म में वीएफएक्स पर काफी पैसा खर्च किया गया है.



तीन सौ करोड़ का टाइगर ३ - सलमान खान की टाइगर फ्रैंचाइज़ी फिल्म हर फिल्म के साथ महँगी होती जा रही है. मनीष शर्मा के निर्देशन में टाइगर ३ का बजट ३०० करोड़ से अधिक का है. इस फिल्म को अछूती लोकेशन पर शानदार तरीके से बनाया जा रहा है. फिल्म में कैटरीना कैफ की जोड़ी तीसरी बार सलमान खान के साथ बन रही है. इस फिल्म में इमरान हाश्मी खल नायक की भूमिका में है.



दो सौ करोड़ का पठान और गणपत - भारी भरकम बजट वाली फ्लॉप फिल्म जीरो देने के तीन साल बाद, शाहरुख़ खान की वापसी हो रही है. उनकी वापसी फिल्म खालिस एक्शन फिल्म पठान होगी. इस फिल्म का निर्देशन, हृथिक रोशन के साथ वॉर जैसी एक्शन फिल्म बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में जॉन अब्राहम खलनायक की भूमिका में है. फिल्म में खान की नायिका दीपिका पादुकोण हैं. इस फिल्म का बजट २०० से अधिक बताया जा रहा है. टाइगर श्रॉफ की आगामी एक्शन फिल्म गणपत का बजट भी भारी भरकम है. इस फिल्म पर दो सौ करोड़ से अधिक खर्च होने का अनुमान है.




सौ करोड़ की फिल्में - मुंबई पर २६/११ के हमले पर फिल्म मेजर का बजट १०० करोड़ है. रणबीर कपूर, संजय दत्त और वाणी कपूर की फिल्म शमशेरा का बजट १५० करोड़ बताया जा रहा है. विजय देवेराकोंडा की पहली हिंदी फिल्म लाइगर को १२५ करोड़ के बजट से बनाया गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार हृथिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा को १७५ करोड़ के बजट से बनाया गया है. वरुण धवन की साइंस फिक्शन फिल्म भेड़िया १२५ करोड़ से बनाई गई है.



फ्लॉप बड़ा बजट - हालांकि, फिल्मों का भारीभरकम बजट और स्टारकास्ट भी सफलता की गारंटी नहीं होता. दर्शक किसी ऐसी फिल्म को बेदर्दी से ठुकरा देता है. अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फ़ातिमा सना शेख की पीरियड फिल्म ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान के निर्माता बॉलीवुड के प्रमुख स्टूडियो यशराज फिल्म्स थे. फिल्म की बड़ी स्टारकास्ट और कैनवास के कारण ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान का बजट ३१० करोड़ पहुँच गया था. लेकिन, बावजूद इसके कि यह फिल्म दिवाली साप्ताहांत पर प्रदशित की गई थी, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. शाहरुख़ खान भी बड़े बजट की फ्लॉप फिल्में दे पाने में सफल हुए है. उनकी पिछली फिल्म जीरो का बजट २०० करोड़ था. कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा के साथ उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. उनकी एक अन्य फिल्म दिलवाले का १६५ करोड़ का बजट तथा वरुण धवन, काजोल और कृति सेनन जैसी स्टार कास्ट फिल्म भी फिल्म को बचा नहीं पाई थी. सलमान खान भी दो फ्लॉप फिल्मों राधे योर मोस्ट वांटेड भाई (१६५ करोड़) और ट्यूबलाइट (१०० करोड़) का बोझ ढो रहे हैं. बजट के मामले में दक्षिण की तेलुगु भाषा की हिंदी में डब सये रा नरसिम्हा रेड्डी का बजट २७० करोड़ था. इस फिल्म की टाइटल भूमिका में चिरंजीवी थे. फिल्म को अखिल भारतीय स्वरुप देने के लिए खास भूमिका में अमिताभ बच्चन को लिया गया था. जगपति बाबु, विजय सेतुपति और सुदीप जैसी बड़ी स्टारकास्ट के बावजूद फिल्म बुरी तरह से असफल हुई. इसी बजट के आसपास की फिल्म थी ,८३, भारत की क्रिकेट टीम के पहला एकदिवसीय विश्व क्रिकेट कप जीतने के कथानक पर इस फिल्म में कपिल देव की भूमिका में रणवीर सिंह और पत्नी रोमी की भूमिका में दीपिका पादुकोण थी. कबीर खान निर्देशित यह फिल्म दर्शकों को आकर्षित कर पाने में २७० करोड़ से बनी फिल्म नाकामयाब रही थी.  

Saturday, 2 April 2022

'पहचान : द अनस्क्रिप्टेड शो' होस्ट करेंगे महेश भट्ट




महेश भट्ट एक से बढ़कर फ़िल्मों के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं. उनके द्वारा निर्देशित फ़िल्मों में कई ऐसी फ़िल्मों का भी शुमार रहा है, जो ज़िंदगी की तल्ख़ हक़ीक़तों से वाकिफ़ कराती हैं. लेकिन अब महेश भट्ट दर्शकों के सामने असल ज़िंदगी के नायकों को पर्दे पर पेश करने जा रहे हैं. महेश भट्ट होस्ट के अवतार में  'पहचान : द अनस्क्रिप्टेड शो' को दर्शकों के सामने लाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.





सेलिब्रिटीज़ को लेकर भारत में कई शोज़ बने हैं जो काफ़ी मशहूर भी‌ रहे हैं, मगर रियललाइफ़ हीरोज़ पर कम ही शोज़ बने हैं. लेकिन अब महेश भट्ट के नये शो से लोगों को ज़िंदगी के असली नायकों को करीब से जानने का मौका मिलेगा.





'पहचान - द अनस्क्रिप्टेड शो' 16 एपिसोड की एक ऐसी डॉक्यूड्रामा सीरीज़ होगी जिसमें दुनिया भर के मशहूर सिख सुमदाय की दिलदार शख़्सियतों को बड़े ही दिलचस्प अंदाज़ में पेश किया जाएगा. इस अनूठे शो में डॉ. प्रभलीन सिंह के प्रेरणादायक जीवन को उकेरा जाएगा तो वहीं अर्थशास्त्री मोंटेक सिंह आहलूवालिया, संत सीचेवाल, सोनी टीवी के सीईओ एन. पी. सिंह, सेवियर सिंह ओबेरॉय सर, राजू चड्ढा, शैंटी सिंह और अन्य नामी-गिरामी सिख शख़्सियतों की कहानियों को भी बयां किया जाएगा.





शो‌ के‌ मेकर्स ने‌ इस अनोखे शो के बारे‌ में बात करते हुए कहा, "हम चाहते थे कि कोरोना‌ काल के बाद हम दर्शकों के सामने‌ वास्‍तविक घटनाओं से जुड़ी कहानियों और उनके पीछे के असली नायकों को पेश करें. हम उम्मीद करते हैं हमारे इस शो की गिनती ना सिर्फ़ साल के‌ सबसे बड़े शो के तौर पर‌ होगी, बल्कि हमें इस बात का भी पूरा यकीन है कि हम एक ऐसा शो बनाने में भी कामयाब होंगे जिससे लोग प्रेरणा ले सकेंगे."






'पहचान: द अनस्क्रिप्टेड शो' को होस्ट करने को लेकर होस्ट महेश भट्ट कहते हैं, "कोरोना काल में हुई बर्बादी के माहौल में लोग संशय और डर के वातावरण में जीने को मजबूर थे, मगर लोग उज्ज्वल भविष्य, रचनात्मकता और एक-दूसरे की देखभाल की भावना से भी लबरेज़ थे. मुझे इन भावनाओं का तब शिद्दत से एहसास हुआ जब मैंने‌ देखा कि देश और दुनिया भर के बहादुर सिखों ने‌ लोगों की मदद के लिए वो सब किया, जिसके बारे‌ में सोच भी नहीं पा रहा था. लग रहा था मानो ईश्वर भी हार मान चुका है. इस बुरे वक्त में देश के सभी संस्थान मानवता की मदद करने में नाकाम हो चुके थे. ऐसे में बहादुर सिखों ने हार नहीं मानी और इंसानियत की डोर पकड़कर ज़रूरतमंद लोगों की‌‌‌ मदद करने‌ में कोई कसर नहीं छोड़ी." 






महेश भट्ट आगे कहते हैं, "इंसानियत की सेवा में सबसे आगे खड़े सिख समुदाय की इन सभी शख़्सियतों की तस्वीरें हमेशा-हमेशा के लिए मेरे ज़हन में चस्पां हो गयीं. ऐसे में मैंने 500 सालों से मानवता की सेवा में जुटे सिख समुदाय से ताल्लुक रखनेवाले इन विनम्र, वीर और दिलदार सिखों से संवाद स्थापित करने और उन्हें पर्दे पर पेश करने के बारे में सोचा. ऐसा करने का मेरा मक़सद है कि लोग सिख‌ समुदाय की सेवा करने‌‌ की भावना के साथ-साथ उनकी उदारता के इतिहास से भी परिचित हो सकें. इन्हें हम 21वीं सदी के योद्धा के तौर पर पुकार सकते हैं जिन्हें उदारता और सेवा की भावना अपने पूर्वजों से विरासत में प्राप्त हुई है."





उल्लेखनीय है कि शो में शामिल होनेवाले हरेक ख़ास मेहमान को एक गाना समर्पित किया जाएगा और ऐसे में शो में कुल 16 जज़्बाती गाने होंगे. इस शो के निर्देशन की कमाल सुहरिता के हाथों में होगी, तो वहीं‌ विनय भारद्वाज इसका निर्माण करेंगे. 'अ शाइनिंग सन स्टूडियोज़' प्रोडक्शन के बैनर तले बननेवाले शो 'पहचान : द अनस्क्रिप्टेड शो' को जल्द ही एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा."

'मर्डर इन अगोंडा' में श्रिया पिलगांवकर का जासूस अवतार



 

श्रिया पिलगांवकर के पावरफुल प्रदर्शन का सिलसिला जो मिर्जापुर से शुरू हुआ है वह द गॉन गेम, क्रैकडाउन और बीचम हाउस की शानदार सफलता के बाद लगातार चलता ही जा रहा है | जी हाँ , इस साल श्रिया दर्शकों के लिए 6 शानदार प्रोजेक्ट लेकर आ रही है , जो कि रिलीज होने के लिए तैयार है | उनकी आगामी दिलचस्प सीरीज 'मर्डर इन अगोंडा' का टीजर रिलीज हो गया है, जो कि लोगों को बेहद पसंद आ रहा है |

 




 विक्रम राय द्वारा निर्देशित आगामी सीरीज दक्षिण गोवा में फिल्माई गई है | इस सीरीज में श्रिया एक फोरेंसिक एक्सपर्ट, सरला नाम की महिला की भूमिका में नज़र आएँगी | जो कि अपने भाई के विनती पर एक मामले में अपनी विशेषज्ञता का उपयोग करती है |  मिर्जापुर में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लेने वाली श्रिया ने बताया कि बचपन में वो क्राइम कहानियों की किताबें पढ़ा करती थी जिसके चलते इस सीरीज के माध्यम से एक बार फिर वो अपने बचपन के दिनों जी पायी ।

 




इस पर  श्रिया पिलगांवकर कहती है कि  ''मुझे मर्डर मिस्ट्री बेहद पसंद है। मैं बचपन से ही ऐसी कहानियों को पढ़ने में बहुत दिलचस्पी लेती रही हूँ  | एनिड ब्लीटॉन ,अगाथा क्रिस्टी, शर्लाक होम्स और सत्यजीत रे द्वारा लिखित फलुदा जैसी पुस्तकों को पढ़ते समय मैं खुद से उन कहानियों के रहस्य का खुलासा होने से पहले ही उसे सुलझाने की कोशिश करती थी | यह करते हुए मुझे विश्वास था कि मैं एक अच्छी जासूस बनूँगी | 'मर्डर इन अगोंडा' मेरी पहली मिनी सीरीज है, जिसके लिए गोवा में जासूसी अवतार धारण करके शूटिंग करने का अनुभव शानदार रहा |"

 





यह सीरीज गोवा में एक हाई-प्रोफाइल हत्या के मामले को सुलझाने को बहुत अच्छी तरह से दिखलाता है, जिसे देखते हुए  दर्शकों में लगातार उत्सुकता बनी रहेंगी | 'मर्डर इन अगोंडा' के अलावा श्रिया का क्रैकडाउन सीजन 2 सहित पांच और प्रोजेक्ट्स रिलीज होने के लिए तैयार है ।