ब्रह्मास्त्र की शूटिंग पूरी - करण जोहर के धर्मा प्रोडक्शन्स और फॉक्स स्टार स्टूडियोज की विज्ञान फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा की शूटिंग पूरी हो गई है. इस अंतिम शिड्यूल में रणबीर कपूर और अलिया भट्ट ने हिस्सा लिया. बाबा भोले नाथ की नगरी काशी में शूटिंग पूरी होने के बाद, फिल्म के प्रमुख कलाकारों रणबीर कपूर और अलिया भट्ट के साथ निर्देशक अयान मुख़र्जी का चित्र जारी करते हुए जानकारी दी गई. भारत की सबसे महँगी फिल्मों में से एक ब्रह्मास्त्र पार्ट १ में मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और डिंपल कपाडिया प्रमुख भूमिकाओं में है. यह फिल्म २२ सितम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है. पिछले पांच सालों से बन रही और रुक रही, इस फिल्म को सफलता मिलेगी. क्योंकि, यह माना जाता है कि लम्बे समय से बन रही फिल्मों को बहुत कम सफलता मिलती है. इधर इन बातों से बेखबर रणबीर कपूर और अलिया भट्ट, अपनी दुनिया में खोये हुए है. खबर गर्म है कि इन दोनों की शादी अप्रैल में हो जायेगी.
सलमान खान अकेले मनाएंगे कभी ईद कभी दीवाली - बॉलीवुड की सनसनीखेज खबर यह है कि सलमान खान अब अकेले ही दीवाली और ईद मनाएंगे. हम बात कर रहे हैं सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की. फरहद समजी के निर्देशन में बन रही इस ड्रामा फिल्म के नायक सलमान खान है. इस फिल्म के निर्माण में साझीदार नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट थी. अब साजिद नाडियाडवाला की कंपनी ने कभी ईद कभी दीवाली से किनारा कर लिया है. इसका मतलब यह हुआ कि फिल्म की इकलौती निर्माता सलमान खान की कंपनी सलमान खान फिल्म्स (एसकेएफ) ही रह गई है. यहाँ बताना उपयुक्त होगा कि लम्बे समय से बन रही इस फिल्म की कास्ट लगातार बढती जा रही थी. फिल्म की कास्ट कितनी रही होगी, इसका अनुमान इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि पिछले दिनों साजिद नाडियाडवाला के कहने पर सलमान खान ने फिल्म के लिए अपनी फीस १२५ करोड़ रुपये कर दी थी. इसके बावजूद साजिद ने फिल्म को छोड़ क्यों दिया. ऐसा लगता है कि निर्माता साजिद नाडियाडवाला को अब सलमान खान बिकाऊ माल नहीं लग रहे. सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई की असफलता का प्रभाव सलमान खान के स्टारडम पर काफी भरी पडा है. कभी ईद कभी दिवाली २०२२ की आखिरी रिलीज फिल्म थी. इस फिल्म में सलमान खान अपने बहनोई आयुष शर्मा के अलावा अपनी ख़ास अभिनेत्रियों पूजा हेगड़े और कृति सेनन को भी मौका दे रहे हैं.
एनिमल रणबीर कपूर की रश्मिका मन्दाना - गुडी पडवा के दिन, रणबीर कपूर की शीर्षक भूमिका वाली फिल्म एनिमल के निर्माताओं ने अपनी फिल्म की नई अभिनेत्री का नाम सार्वजनिक किया. एनिमल में रणबीर कपूर की नायिका के रूप में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के लिए जाने की घोषणा बहुत पहले की गई थी; पर परिणीति ने यकायक फिल्म को छोड़ दिया. इसके बाद. परिणीति चोपड़ा के फिल्म से निकल जाने के बाद निर्माताओं को नई अभिनेत्री के नाम की घोषणा करनी ही थी. अब रश्मिका मंदना का नाम सामने आ गया है. अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज के बाद, रश्मिका मंदना हिंदी फिल्म दर्शकों का जाना पहचाना चेहरा बन चुकी है. पर पुष्पा के प्रदर्शन से पहले ही रश्मिका ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ निर्देशक शांतनु बागची की स्पाई थ्रिलर फिल्म मिशन मजनू अनुबंधित कर ली थी. यह फिल्म १० जून २०२२ को प्रदर्शित होगी. इस फिल्म के अलावा, निर्देशक विकास बहल की कॉमेडी ड्रामा फिल्म गुडबाय में अमिताभ बच्चन के साथ है.
जून में कमल हासन का विक्रम - कमल हांसन की एक्शन थ्रिलर फिल्म विक्रम को ३ जून २०२२ को पूरी दुनिया में प्रदर्शित किया जाएगा. एक पुलिस वाले की कहानी पर इस फिल्म में शीर्षक भूमिका कमल हासन कर रहे है. इस फिल्म में कमल हासन के साथ फहद फासिल, विजय सेतुपति और शिवानी नारायणन भी है. कहा जा रहा है कि इस विक्रम की कहानी न तो सीक्वल है, न रीमेक है. बताते चले कि कमल हासन की १९८६ मे प्रदर्शित फिल्म विक्रम की कहानी भी एक ईमानदार पुलिस अधिकारी की थी. १९८६ की तमिल भाषा की स्पाई फिल्म का निर्देशन राजशेखर ने किया था. फिल्म में कमल हासन के बड़े भाई चारूहासन, डिंपल कपाडिया, सत्यराज, अमजद खान, आदि भी ख़ास भूमिकाओं में थे. विक्रम २०२२ का निर्देशन लोकेश कनकराज ने किया है. लोकेश के निर्देशन में बनी मास्टर, कैदी और मानागरम को बड़ी सफलता मिली थी.
एमएक्स टकाटक पर रितेश देशमुख - भारत का अग्रणी शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म एमएक्स टकाटक अपनी विशाल दर्शक संख्या के लिए अब और ज्यादा मनोरंजन लेकर आ रहा है. इस प्लेटफार्म पर रितेश देशमुख को बतौर सेलिब्रिटी इनफ्लुएंसर लाया गया है। अपनी प्रतिभा और सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए मशहूर रितेश देशमुख अलग-अलग जॉनर्स में अपना स्वभाविक अंदाज़ लेकर आएंगे, जिनमें कॉमेडी, मिमिक्री, सीन क्रिएशन आदि शामिल होंगे। हमेशा सोशल मीडिया पर सक्रिय रितेश देशमुख इस शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म से जुड़ने के बाद ना सिर्फ शहरी और मेट्रो क्षेत्रों में दर्शकों से जुड़ेंगे, बल्कि ग्रामीण अंचलों के दर्शकों से भी चर्चा कर पाएंगे। इस बारे में बताते हुए रितेश देशमुख ने कहा, “एक्टिंग और लोगों का मनोरंजन करना हमेशा मुझे प्रेरित करता है और जब इसमें थोड़ी मस्ती और हंसी शामिल हो जाए, तो फिर बात ही कुछ अलग है! मैं एमएक्स टकाटक परिवार का हिस्सा बनने को लेकर वाकई उत्साहित हूं, जहां मैं व्यक्तिगत रूप से इस इस प्लेटफॉर्म की बड़ी दर्शक संख्या से जुड़ सकूंगा। मुझे यकीन है कि यह मेरे लिए वाकई एक टकाटक सफर की शुरुआत होगी।”
अमेज़न का रॉकी ! - हॉलीवुड की फिल्म निर्माण संस्था एमजीएम (मेट्रो गोल्डविन मायर) और डिजिटल प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम के बीच समझौता हो गया है. इस समझौते के बाद, एमजीएम की फ़िल्में और शो अमेज़न की सम्पति होंगे. इसका मतलब यह भी हुआ कि जेम्स बांड की सभी फ़िल्में अमेज़न प्राइम पर देखने को मिलेंगी. इस टाइटल के अलावा स्टूडियो की कुछ दूसरी चर्चित फिल्मे १२ एंग्री मेन, बेसिक इंस्टिंक्ट, क्रीड, रॉकी, लीगली ब्लोंड, मूनस्ट्रक, पोल्टरगीस्ट, रेजिंग बुल, रोबोकोप, साइलेंस ऑफ़ द लैम्ब्स, स्टारगेट, थेल्मा एंड लुइस, टूम रेडर, द मग्निफिसेंट सेवेन, द पिंक पैंथर, द थॉमस क्राउन अफेयर तथा फ़ार्गो, द हैण्डमैडस टेल और वाइकिंग अमेज़न के कब्ज़े में होंगे, यह सौदा ८.५ बिलियन डॉलर में हुआ है.