Sunday, 10 April 2022

कुछ बॉलीवुड की १० अप्रैल २०२२

ब्रह्मास्त्र की शूटिंग पूरी - करण जोहर के धर्मा प्रोडक्शन्स और फॉक्स स्टार स्टूडियोज की विज्ञान फंतासी फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा की शूटिंग पूरी हो गई है. इस अंतिम शिड्यूल में रणबीर कपूर और अलिया भट्ट ने हिस्सा लिया. बाबा भोले नाथ की नगरी काशी में शूटिंग पूरी होने के बाद, फिल्म के प्रमुख कलाकारों रणबीर कपूर और अलिया भट्ट के साथ निर्देशक अयान मुख़र्जी का चित्र जारी करते हुए जानकारी दी गई. भारत की सबसे महँगी फिल्मों में से एक ब्रह्मास्त्र पार्ट १ में मौनी रॉय, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और डिंपल कपाडिया प्रमुख भूमिकाओं में है. यह फिल्म २२ सितम्बर को प्रदर्शित होने जा रही है. पिछले पांच सालों से बन रही और रुक रही, इस फिल्म को सफलता मिलेगी. क्योंकि, यह माना जाता है कि लम्बे समय से बन रही फिल्मों को बहुत कम सफलता मिलती है. इधर इन बातों से बेखबर रणबीर कपूर और अलिया भट्ट, अपनी दुनिया में खोये हुए है. खबर गर्म है कि इन दोनों की शादी अप्रैल में हो जायेगी. 



सलमान खान अकेले मनाएंगे कभी ईद कभी दीवाली - बॉलीवुड की सनसनीखेज खबर यह है कि सलमान खान अब अकेले ही दीवाली और ईद मनाएंगे. हम बात कर रहे हैं सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली की. फरहद समजी के निर्देशन में बन रही इस ड्रामा फिल्म के नायक सलमान खान है. इस फिल्म के निर्माण में साझीदार नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट थी. अब साजिद नाडियाडवाला की कंपनी ने कभी ईद कभी दीवाली से किनारा कर लिया है. इसका मतलब यह हुआ कि फिल्म की इकलौती निर्माता सलमान खान की कंपनी सलमान खान फिल्म्स (एसकेएफ) ही रह गई है. यहाँ बताना उपयुक्त होगा कि लम्बे समय से बन रही इस फिल्म की कास्ट लगातार बढती जा रही थी. फिल्म की कास्ट कितनी रही होगी, इसका अनुमान इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि पिछले दिनों साजिद नाडियाडवाला के कहने पर सलमान खान ने फिल्म के लिए अपनी फीस १२५ करोड़ रुपये कर दी थी. इसके बावजूद साजिद ने फिल्म को छोड़ क्यों दिया. ऐसा लगता है कि निर्माता साजिद नाडियाडवाला को अब सलमान खान बिकाऊ माल नहीं लग रहे. सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई की असफलता का प्रभाव सलमान खान के स्टारडम पर काफी भरी पडा है. कभी ईद कभी दिवाली २०२२ की आखिरी रिलीज फिल्म थी. इस फिल्म में सलमान खान अपने बहनोई आयुष शर्मा के अलावा अपनी ख़ास अभिनेत्रियों पूजा हेगड़े और कृति सेनन को भी मौका दे रहे हैं.




एनिमल रणबीर कपूर की रश्मिका मन्दाना - गुडी पडवा के दिनरणबीर कपूर की शीर्षक भूमिका वाली फिल्म एनिमल के निर्माताओं ने अपनी फिल्म की नई अभिनेत्री का नाम सार्वजनिक किया. एनिमल में रणबीर कपूर की नायिका के रूप में अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के लिए जाने की घोषणा बहुत पहले की गई थीपर परिणीति ने यकायक फिल्म को छोड़ दिया. इसके बाद. परिणीति चोपड़ा के फिल्म से निकल जाने के बाद निर्माताओं को नई अभिनेत्री के नाम की घोषणा करनी ही थी. अब रश्मिका मंदना का नाम सामने आ गया है. अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज के बादरश्मिका मंदना हिंदी फिल्म दर्शकों का जाना पहचाना चेहरा बन चुकी है. पर पुष्पा के प्रदर्शन से पहले ही रश्मिका ने सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ निर्देशक शांतनु बागची की स्पाई थ्रिलर फिल्म मिशन मजनू अनुबंधित कर ली थी. यह फिल्म १० जून २०२२ को प्रदर्शित होगी. इस फिल्म के अलावा, निर्देशक विकास बहल की कॉमेडी ड्रामा फिल्म गुडबाय में अमिताभ बच्चन के साथ है.




जून में कमल हासन का विक्रम - कमल हांसन की एक्शन थ्रिलर फिल्म विक्रम को ३ जून २०२२ को पूरी दुनिया में प्रदर्शित किया जाएगा. एक पुलिस वाले की कहानी पर इस फिल्म में शीर्षक भूमिका कमल हासन कर रहे है. इस फिल्म में कमल हासन के साथ फहद फासिल, विजय सेतुपति और शिवानी नारायणन भी है. कहा जा रहा है कि इस विक्रम की कहानी न तो सीक्वल है, न रीमेक है. बताते चले कि कमल हासन की १९८६ मे प्रदर्शित फिल्म विक्रम की कहानी भी एक ईमानदार पुलिस अधिकारी की थी. १९८६ की तमिल भाषा की स्पाई फिल्म का निर्देशन राजशेखर ने किया था. फिल्म में कमल हासन के बड़े भाई चारूहासन, डिंपल कपाडिया, सत्यराज, अमजद खान, आदि भी ख़ास भूमिकाओं में थे. विक्रम २०२२ का निर्देशन लोकेश कनकराज ने किया है. लोकेश के निर्देशन में बनी मास्टर, कैदी और मानागरम को बड़ी सफलता मिली थी. 





एमएक्स टकाटक पर रितेश देशमुख - भारत का अग्रणी शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म एमएक्स टकाटक अपनी विशाल दर्शक संख्या के लिए अब और ज्यादा मनोरंजन लेकर आ रहा है. इस प्लेटफार्म पर रितेश देशमुख को बतौर सेलिब्रिटी इनफ्लुएंसर लाया गया है। अपनी प्रतिभा और सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए मशहूर रितेश देशमुख अलग-अलग जॉनर्स में अपना स्वभाविक अंदाज़ लेकर आएंगेजिनमें कॉमेडीमिमिक्रीसीन क्रिएशन आदि शामिल होंगे। हमेशा सोशल मीडिया पर सक्रिय रितेश देशमुख  इस शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म से जुड़ने के बाद ना सिर्फ शहरी और मेट्रो क्षेत्रों में दर्शकों से जुड़ेंगेबल्कि ग्रामीण अंचलों के दर्शकों से भी चर्चा कर पाएंगे।‌ इस बारे में बताते हुए रितेश देशमुख ने कहा, “एक्टिंग और लोगों का मनोरंजन करना हमेशा मुझे प्रेरित करता है और जब इसमें थोड़ी मस्ती और हंसी शामिल हो जाएतो फिर बात ही कुछ अलग है! मैं एमएक्स टकाटक परिवार का हिस्सा बनने को लेकर वाकई उत्साहित हूंजहां मैं व्यक्तिगत रूप से इस इस प्लेटफॉर्म की बड़ी दर्शक संख्या से जुड़ सकूंगा। मुझे यकीन है कि यह मेरे लिए वाकई एक टकाटक सफर की शुरुआत होगी।”




अमेज़न का रॉकी ! - हॉलीवुड की फिल्म निर्माण संस्था एमजीएम (मेट्रो गोल्डविन मायर) और डिजिटल प्लेटफार्म अमेज़न प्राइम के बीच समझौता हो गया है. इस समझौते के बाद, एमजीएम की फ़िल्में और शो अमेज़न की सम्पति होंगे. इसका मतलब यह भी हुआ कि जेम्स बांड की सभी फ़िल्में अमेज़न प्राइम पर देखने को मिलेंगी. इस टाइटल के अलावा स्टूडियो की कुछ दूसरी चर्चित फिल्मे १२ एंग्री मेन, बेसिक इंस्टिंक्ट, क्रीड, रॉकी, लीगली ब्लोंड, मूनस्ट्रक, पोल्टरगीस्ट, रेजिंग बुल, रोबोकोप, साइलेंस ऑफ़ द लैम्ब्स, स्टारगेट, थेल्मा एंड लुइस, टूम रेडर, द मग्निफिसेंट सेवेन, द पिंक पैंथर, द थॉमस क्राउन अफेयर तथा फ़ार्गो, द हैण्डमैडस टेल और वाइकिंग अमेज़न के कब्ज़े में होंगे, यह सौदा ८.५ बिलियन डॉलर में हुआ है. 

Tuesday, 5 April 2022

Actor Vishesh Sharma shares insight on working for Naagin 6 with Tejassvi Prakash




While the Nagin franchise is ever-growing on the Colors channel, there are some new additions on the show which is making it nearly impossible to skip in the forthcoming season. With Tejasswi Prakash and Simba Nagpal in leading roles, recent sources confirm that Vishesh Sharma from the fame of Dil Hi Toh Hai Season 2 and Dhadkan Zindagii Kii has started shooting for Nagin 6.



 

When we spoke to Vishesh, he mentioned “It was really a fun experience working for such a renowned franchise along with such great personalities. The whole journey for this casting started when the team was looking for Rishab’s brother Rehaan and I was selected on the basis of my performance in Dil Hi Toh Hai 2. After receiving the brief of my role I got really excited as after my entry the story revolves around me and Tejassvi Prakash. I am still learning and polishing myself day by day but am super psyched to look at the reaction of my fans as the show is expected to go live soon.”



 

As the shooting for the season has already begun, when we asked him about his experience working with Tejassvi Prakash and the entire team of Nagin 6, he fondly mentioned, “I had a very mixed feeling as it is very exhilarating to be working for such a successful show. Working with Teja made the entire process very easy and memorable. She is very sweet and humble as a person and her acting skills are just impeccable. I truly had the best time working with the entire team as they made me feel like a part of the team since the very first day.”

’EK HATHACH ANTAR’ Starring Siddharth Chandekar, Gauri Nalawade and Abhijeet Khandkekar Goes On Floors!

 


 

 A leading name behind blockbuster Marathi entertainment, Planet Marathi OTT has teamed up with High IQ Entertainment for their latest film ‘Ek Hathach Antar’, a sensational, new-age romantic drama.

 



 Set against the backdrop of the charming city of Pondicherry, the film has gone on floors and taken off shooting on location.

 



 A stellar star cast will headline ‘Ek Hathach Antar’, including popular names Siddharth Chandekar, Gauri Nalawade, Abhijeet Khandkekar in the lead roles and other cast includes Resham Shrivardhankar, Hemant Dhome and Neha Joshi. A riveting emotional tale, the movie navigates the trials and complexities of marriage, intimacy and infidelity. Known for his inimitable heartfelt filmmaking style, Prakash Kunte will helm the film as Director.



 

In a nutshell, the story follows by Gauri Nalawade who will be playing a character of a hommemaker, Abhijeet Khandkekar playing the character of a doctor and Siddharth Chandekar who will be seen playing a pivotal role.

 



Planet Marathi’s latest outing aims to entertain and touch audience’s hearts with a new-age story tackling intimate concerns. The film has been written by Mitali Joshi popularly known for ‘What's Up Lagna’.



 

Talking about the film, Director Prakash Kunte known for Coffee Ani Barach Kahi, Hampi and Cycle, commented, “I feel grateful to be on board for this one since we are filming it in Pondicherry with a story which will entertain the audience. The team is rock solid and we hope we can create magic.”

 



Akshay Bardapurkar, Head & Founder, Planet Marathi OTT excitedly commented on the occasion of the film going on floors “We are happy to announce that our film ‘Ek Hathach Antar’ has begun its first shoot schedule. We want to tell more stories that follow ordinary people in extraordinary situations, both common and uncommon. ‘Ek Hathach Antar’ is right in that alle. The project has taken off with a bang with a great star cast and crew in Pondicherry”

 



Rajiv Ramesh Agarwal, High IQ Entertainment said “It gives us great pleasure to associate with Planet Marathi OTT to bring audiences ‘’Ek Hathach Antar’. It is a relatable yet intriguing story with great characters and shooting it in Pondicherry will give a beautiful character to the film”

 



The film will be releasing on Planet Marathi OTT, a Vistas Media Capital company which has been constantly entertaining the viewers with its unique stories. 

MX Player releases the trailer of crime thriller series Dhahanam

 


Known for his depiction of bone-chilling violence in action-thrillers, Ram Gopal Varma is back with an action-packed story of a son avenging his father’s death. Set against the backdrop of revenge, bloodshed and oppression, MX Player brings its viewers the trailer of Dhanaman, a series of 7 episodes. Produced by Ram Gopal Varma, Dhahanam is directed by Agasthya Manju and stars Isha Koppikar, Abhishek Duhan, Naina Ganguly, Ashwatkanth Sharma, Parvathy Arun, Sayaji Shinde, Abhilash Chaudhary and Pradeep Rawat in pivotal roles. Originally made in Telugu, the show is also dubbed in Hindi and Tamil. All episodes of this high-octane heartland drama will stream free exclusively on MX Player starting 14th April.

 



The captivating trailer highlights how the murder of Sri Ramulu, a communist worker, creates a sensation in the village. Sri Ramulu’s elder son, Hari, is a rebel (Naxalite) operating from the forest in a guerrilla war with the landlords and is enraged by the news of his father’s death. He takes it upon himself to hunt down the culprit behind the murder of his father, which leads to a war between the most powerful goons in the village. The dominance of Naxalites is adding to the rising tension in the region. Will Hari be able to succeed in avenging his father’s death?

 


Talking about the much-anticipated show, producer Ram Gopal Varma said, “Thrilled to announce my 1st ever web series #Dhahanam in collaboration with MX player.The story runs in a grey area between two contradictory quotes “An eye for an eye will only succeed in making the whole world blind” said by Mahatma Gandhi, and “Revenge is the purest emotion” as quoted in Mahabharata. Dhahanam tells not a story of just revenge, but the story of a circle of revenge. It’s not a crime thriller but it’s about thrilling crimes which are designed to create an adrenaline pumping exhilaration. With this show, we have not gone one extra mile, but went many miles with intense method actors living in their roles to do justice to the story’s violent demands. Our entire team eagerly waiting to see the audiences’ reaction.”

 

 

Dhahanam is being dubbed in Hindi and Tamil. Stream all episodes for free, exclusively on MX Player starting 14th April 2022Download the App Now

Shows to Watch in April 2022 on MX Player

Name: Forever Buddies 2

Release Date: 7th April 2022

Original language: Tamil

Dubbed: Hindi & Tamil

About the show: The show is a sequel to Season 1. Set to release on 7th April, Forever Buddies season 2 is a must-watch modern romantic drama that highlights the progressive norms of romance for the post-millennials. The show stars Jaytesh Calpakkam, Jikki Nair, Sivaraman and Arjun Manohar in pivotal roles.

Name: Dhahanam

Release Date: 14th April 2022

Original language: Telugu

Dubbed: Hindi & Tamil

About the show: The rivetting revenge drama highlights how the murder of Sri Ramulu, a communist worker creates a sensation in the village. Sri Ramulu’s elder son, Hari, is a rebel (Naxalite) operating from the forest in a guerrilla war with the landlords and is enraged by the news of his father’s death. He takes it upon himself to hunt down the culprit behind the murder, which leads to a war between the most powerful goons in the village. The dominance of Naxalites is adding to the rising tension in the region. Will Hari be able to succeed in avenging his father’s death?

Produced by Ram Gopal Varma, Dhahanam is a 7-episodes crime thriller set against revenge, bloodshed, oppression and gang wars. Starring Isha Koppikar, Naina Ganguly, Abhishek Duhan, Ashwatkanth Sharma, Parvathy Arun, Shayaji Shinde and Pradeep Rawat in pivotal roles, Dhahanam is directed by Agasthya Manju. Starting 14th April, all episodes of this high-octane heartland drama will stream free exclusively on MX Player.

Name: Roohaniyat (Chapter 2)

Release Date: 21st April

About the show: MX Serial Roohaniyat captures the engaging theme of ‘Is Forever Love A Lie?’. While navigating the path of true love, Prisha meets Saveer and falls head over heels in love with him. But what awaits is a dark and twisted secret as her love interest is not exactly as she had hoped for. Saveer, who once believed in love, has suddenly lost all interest in it while Prisha is a hopeless romantic. Their ideas of love are poles apart. Will Prisha be able to make Saveer restore his belief in love, or will their lives take another twist?

With Chapter 2 set to release on April 21st, Roohaniyat is a romantic mystery drama starring Arjun Bijlani, Kanika Mann, Aman Verma and Smita Bansal in pivotal roles.

Lock Upp creates a new milestone of 200+ Million unique views



 

ALTBALAJI & MX Player’s fearless reality show 'Lock Upp' is spreading its charm high on the OTT these days. The struggle of interesting yet controversial celebrities inside the jail is becoming a big entertainment for the audience which is just never ever seen.

 

 

 

It is one of the most highly viewed shows on OTT since its launch. The show is climbing the steps toward triumph rapidly and is now getting famous amongst the masses as it crosses the magnificent figure of 200+ views. With 3X engagement compared to any other Reality TV Show ever streamed on the digital platform. Viewers all around India and all around the globe are loving the witty and just nature of the fiery bindass host Kangana Ranaut. The show also had seen a 30% spike in the number of comments and likes when Karan Kundra entered the show as the jailor. Female users are contributing 113% higher engagement per user than male users. The show is extensively consumed by Female users during the afternoon (12 pm - 3 pm) however the male users are streaming between 11 pm to 1 am. 25% of the total watch time contribution is during midnight (11 pm -1 am).

 

 

 

The show has come up with plenty of opportunities for the audience to interact and make their voice count in the show. Like, the introduction of Super Khabri, is a chance for the audience to meet and play the game with their favorite celebrities in the show, and then the polls during ‘Sharirik Shram' gave the audience a feeling of having their say in the game. It has become the most interactive show on ALTBALAJI & MX Player with 55 MN+ likes and 7 MN+ comments. The show has PAN India appeal, users are watching for more than 1.5 hours from cities such as Delhi, Hyderabad, Mumbai, Bengaluru, Dehradun, and Surat. Metro city users have 23% higher engagement compared to non-metro users.

 

 

 

Commenting on Lock Upp creating yet another milestone, Bollywood actress and Lock Upp’s host, Kangana Ranaut said, “Lock Upp is much more than just hosting a reality show for me. It is my first stint in the digital space and to see it doing so well and achieving a milestone of 200 MN unique viewers is incredible. I still can’t believe that it’s been a month since we introduced the world of Lock Upp to our viewers and we are creating new records every day on the show. There are still many days left in this ‘Atyachaari Khel’ and with time it is surely going to get more bigger, bolder and better.”

 

 

 

Speaking about the success of the show producer Ekta R Kapoor shares, “At ALTBalaji, We have always chosen the road less traveled and done things differently, and that has worked for us. With Lock Upp, we tried to do the same and create a property that is unique, disruptive and takes the reality show genre to newer heights, and we have been successful in doing so. In its first month itself, Lock Upp has garnered record-breaking 200MN views which is a testament to the fact that the viewers are loving the show. The interactive nature of the show has created a special connection with the audience which continues to strengthen. The concept of Lock Upp and Kangana as a host with the unique choice of contestants is a heady mix and there are a whole lot of surprises yet to come.“

 

 

 

Since the grand premiere on February 27, 2022, Kangana's Lock Upp has been in full swing. ALTBalaji and MX Player have live-streams Lock Upp 24x7 on their respective platforms and allow audiences to interact directly with the contestants. Stay tuned to ALTBalaji & MX Player for more updates on the show.

फिल्मवर्क्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट की फिल्म ऑपरेशन रोमियो का ट्रेलर लॉन्च


"ऑपरेशन रोमियो", मलयालम हिट फिल्म "इश्क: नॉट ए लव स्टोरी" का हिंदी रूपांतरण 22 अप्रैल 2022 को बड़े पर्दे पर आएगा। फ्राइडे फिल्मवर्क्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन, की फ़िल्म 'ऑपरेशन रोमियो' नीरज पांडे और शीतल भाटिया की रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ छठी फिल्म है, जो 'टॉयलेट-एक प्रेम कथा', 'रुस्तम' और 'नाम शबाना' जैसी जबरदस्त हिट फिल्मों के बाद है।

 



फिल्म निर्माता नीरज पांडे और शीतल भाटिया की फ्राइडे फिल्मवर्क्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट ने आज अपनी नई फिल्म 'ऑपरेशन रोमियो' का ट्रेलर लॉन्च किया। मलयालम हिट, 'इश्क: नॉट ए लव स्टोरी' का हिंदी रूपांतरण, भारत के युवाओं के उद्देश्य से एक अविश्वसनीय रूप से गहन प्रेम कहानी है। फिल्म का निर्देशन शशांत शाह ने किया है।




 

'ऑपरेशन रोमियो' नैतिक पुलिसिंग के कारण होने वाले खतरे के कारण पूरे देश में युवा जोड़ों के सामने आने वाली आशंकाओं और समस्याओं को समेटे हुए है। संयोग से, फिल्म मूल फिल्म निर्माता अनुराज मनोहर के जीवन में घटी एक सच्ची घटना से प्रेरित है, और इसने उन्हें 'इश्क' बनाने के लिए प्रेरित किया था, एक ऐसी फिल्म जिसने नैतिक पुलिसिंग का शिकार होने वाले हर युवा का ध्यान खींचा। अभूतपूर्व फिल्म निर्माताओं द्वारा समर्थित हिंदी रूपांतरण, 'ऑपरेशन रोमियो' को 2022 की सबसे 'वॉच-आउट-फॉर' फिल्मों में से एक बनाता है।

 




भारतीय सिनेमा में एक संस्था के रूप में प्रसिद्ध, नीरज पांडे फिल्म के निर्माताओं में से एक हैं। वह इससे पहले 'ए वेडनेसडे', 'स्पेशल 26', 'एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' के साथ समीक्षकों द्वारा प्रशंसित अत्यधिक सफल थ्रिलर सीरीज़, 'स्पेशल ऑप्स' बना चुके है।




 

निर्देशक शशांत शाह ने कहा, "एक फिल्म निर्माता के रूप में, मैं ऑपरेशन रोमियो से बेहतर और कुछ हो नही सकता था। मेरे पास सबसे अच्छा समय था जब मैं सेल्युलाइड पर चुनौतीपूर्ण दृष्टि को तारकीय कलाकारों के साथ जीवंत कर रहा था। मैं वास्तव में इसकी रिलीज की प्रतीक्षा कर रहा हूं! आप सभी 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में इस फ़िल्म को जरूर देखें।"

 




फ्राइडे फिल्मवर्क्स में, हम अच्छी कहानियां सुनाने और सम्मोहक सामग्री देने के लिए प्रतिबद्ध हैं । ऑपरेशन रोमियो एक ऐसी फिल्म है जिसमें एक मजबूत सामयिकता है जो अधिकांश युवा वयस्कों के साथ प्रतिध्वनित होगी। एक सच्ची घटना पर आधारित यह अनूठी ड्रामा थ्रिलर एक ऐसी कहानी है जो विश्व स्तर पर सभी पीढ़ियों को बताए जाने के योग्य है!” नीरज पांडे ने कहा।

 



निर्माता शीतल भाटिया ने आगे कहा, “हमारे दीर्घकालिक साझेदार रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ काम करना हमेशा अद्भुत होता है। 'ऑपरेशन रोमियो' के माध्यम से हम नाट्य विमोचन की अपनी यात्रा को शुरू करना चाहते थे और एक ऐसे मुद्दे को सामने लाना चाहते थे जिससे हर कोई संबंधित हो। मुझे उम्मीद है कि हमारे निर्देशक शशांत शाह द्वारा इसके पीछे किया गया काम दर्शकों को पसंद आएगा। हमारे युवा नवोदित कलाकार सिद्धांत और वेदिका ने अद्वितीय शरद केलकर, किशोर कदम और भूमिका चावला के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। यह हमारा दृढ़ विश्वास है कि यह फिल्म भारत के युवाओं को पसंद आएगी।"

 




रिलायंस एंटरटेनमेंट के समीर चोपड़ा कहते हैं, "इश्क: नॉट ए लव स्टोरी' का हिंदी रूपांतरण हम सभी के लिए एक बहुत ही रोमांचक प्रोजेक्ट रहा है। यह उन दुर्लभ फिल्मों में से एक है जो आपको सीट से बांधे रखती है और घर ले जाती है एक ही समय में एक मजबूत संदेश साथ होगा। और हमेशा की तरह, नीरज और शीतल की रचनात्मक प्रतिभा के साथ, 'ऑपरेशन रोमियो' महान स्तरों तक पहुंचने के लिए तैयार है।"

 



रिलायंस एंटरटेनमेंट और नीरज पांडे प्रेजेंट ए फ्राइडे फिल्मवर्क्स प्रोडक्शन ऑपरेशन रोमियो, शीतल भाटिया और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित और शशांत शाह द्वारा निर्देशित फ़िल्म ऑपरेशन रोमियो 22 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Shreyas Talpade to play Major Atul Gajre in EORTV's 'The Last Flight'



 

Actors Shreyas Talpade and Deepti Lele will be seen in EORTV's latest offering titled 'The Last Flight', releasing on 9th April 2022. This bi-lingual ( Hindi & Marathi) web series is an anthology of stories dealing with the aspects of line-of-duty, the glorious victory and struggles at the battle field. They also narrate their heart warming, emotional, sensitive side of these heroes. These heroic stories are narrated by the legendary warrior ‘Chatrapati Shivaji’

 




The web series goes live on the 9th of April. Shreyas Talpade plays the role of Major Atul Garje, who sacrificed his life saving thousands of innocent lives, while he was on his last flight with his co-pilot, Capt. Bhanu Pratap.

 





Actor Shreyas Talpade said,  "I am honoured to be playing the role of Major Atul Garje in The Last Flight. The series is based/inspired from his life. It's an inspiring true story & is a reminder of their love, sacrifice & their heroic struggles which I believe are timeless. I had a great time working on sets with Deepak ji and the entire cast and crew."






Director Deepak Pandey said, "The objective behind the story line of The Last Flight is to inspire youth, understand our heroes and idolize them. These brave courageous heroes never die, though they sleep in dust, their legacy nerves a thousand living men. We are excited to be showcasing the stories of unsung heroes."

 





Producer Falguni Shah, on why they created this show, "This show is very special to us and shows stories of courageous heroes. Far from home and loved ones, these heroes sacrifice their own lives so the entire nation can sleep in peace. The stories of their courage and passion are larger than life and need to come to the forefront. These heroes too have families and the bond, the ties and support they get from their families goes a long way in their journey. These people are also in a way making a huge sacrifice, we want to show the world such beautiful and poignant stories so that people can truly be grateful to our heroes and their families”

 




EORTV is a premium video streaming app that offers thousands of hours of premium, exclusive and original content. Users can view Web series, Music videos, LGBTQ originals and short   

नई तारीख़ पर में दिव्येंदु की मेरे देश की धरती



 

सामाजिक बदलाव के उद्देश्य से बनने वाली और दर्शकों को सोचने पर मजबूर करने वाली फ़िल्मों का चलन अब ज़ोर पकड़ता जा रहा हैं l ऐसी ही फ़िल्मों की फ़ेहरिस्त में अब श्रीकांत भासी के नेतृत्ववाले प्रतिष्ठित फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस 'कार्निवल मोशन पिक्चर्स' द्वारा बनाई गई फ़िल्म 'मेरी देश की धरती' का नाम भी‌ शुमार हो गया है. एक अहम सामाजिक विषय पर बनी इस फ़िल्म को अब एक नई तारीख़ यानि 6 म‌ई‌, 2022 को‌ देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज करने का ऐलान कर दिया गया है. उल्लेखनीय है कि फ़िल्म में दिव्येंदु के अलावा अनुप्रिया गोयंका, अनंत विधात और राजेश शर्मा भी अहम भूमिकाओं में नज़र आएंगे l

 

'मेरी देश की धरती' ग्रामीण और शहरी भारत के बीच पैदा हुई व दिनों-दिन बढ़ती खाई और आज के समसामायिक हालात को बख़ूबी रेखांकित करती है l फ़िल्म समस्याओं की जड़ में जाने कोशिश करती है जिसमें दिखाया गया है कि कैसे आज के युवा समाज में बदलाव लाने की ज़िम्मेदारी उठाते हुए ग्रामीण वास्तविकताओं व ग्रामीण अर्थव्यवस्था का अहम हिस्सा बन जाते है l वैसे भारत एक कृषि प्रधान देश है और देश की अर्थव्यवस्था में कृषि का बहुत बड़ा योगदान है, मगर आज के बदले हुए हालात में देश के युवा शहरों की ओर पलायन करने और वहां रोज़गार तलाशने के लिए मजबूर है l इस फ़िल्म में दो अलग-अलग वास्तविकताओं को एक केंद्रबिंदु पर लाने की सार्थक कोशिश की गई है l

 

फ़िल्म‌ के नायक दिव्येंदु शर्मा कहते हैं, "हमारे लिए यह देखना बड़ा ही दिलचस्प रहेगा कि प्रेरणा भाव से भरपूर और एक बेहतरीन संदेश देनेवाली हमारी फ़िल्म को दर्शक कैसा प्रतिसाद देते हैंl 'मेरे देश की धरती' फ़िल्म से जुड़े तमाम लोगों और दर्शकों दोनों के नज़रिए से यह एक बेहद अहम फ़िल्म है lअब हमारा सपना जल्द ही बड़े पर्दे पर साकार होने जा रहा है, तो ऐसे‌ में हमारी ख़ुशी का कोई ठिकाना नहीं हैl"

 

फ़िल्म‌ की रिलीज को लेकर बेहद उत्साहित दिव्येंदु आगे कहते हैं, "विभिन्न फ़िल्म समारोहों में फ़िल्म के प्रदर्शन से हमें फ़िल्म के विषय और कहानी को लेकर बहुत ही बढ़िया प्रतिसाद मिला है. हम 6 मई को रिलीज़ होने जारी अपनी फ़िल्म की रिलीज़ के बाद इस तरह की उम्मीद आम‌ दर्शकों से भी रखते हैं. देश में कृषि व्यवसाय की पृष्ठभूमि पर बनी 'मेरे देश की धरती' एक बेहतरीन फ़िल्म है जिसमें कॉमेडी का भी भरपूर तड़का लगाया गया है. मैं चाहता हूं यह फ़िल्म जल्द से जल्द दर्शकों के सामने हो ताक़ि मैं उनकी प्रतिक्रियाएं जान सकूं l"

 

फ़िल्म के निर्देशक फ़राह हैदर फ़िल्म की ख़ासियतों पर ग़ौर करते हुए कहते हैं, "वास्तविकता के धरातल पर बुनी गयी इस फ़िल्म की कहानी दो इंजीनियरिंग छात्रों की हैरत भरी दास्तां को अलग ढंग से बयां करती है. दो ऐसे दोस्त जो इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद खेती-किसानी में रुचि दिखाते हैं और जीवन में एक नई राह पर चल पड़ते हैं. आज के दौर में कई ऐसे युवा हैं जो ख़ुद को इस फ़िल्म की कहानी से रिलेट कर पाएंगे. दरअसल, हममें से हर‌ कोई फ़िल्म के हरेक किरदार की जज़्बाती कहानी से ख़ुद को जुड़ा हुआ महसूस करेगा. हमें इस बात की बेहद ख़ुशी है कि बड़ी शिद्दत और मेहनत से बनाई गई यह फ़िल्म अब 6 मई, 2022 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है."

 

निर्माता वैशाली सारवणकर कहती हैं, "हम सभी इस फ़िल्म की रिलीज़ और लोगों की प्रतिक्रिया को जानने को लेकर बेहद उत्साहित हैं. यह एक ऐसी पारिवारिक फ़िल्म है जिसमें कृषि जीवन को जज़्बाती ढंग से पेश किया गया है. यकीनन, यह फ़िल्म लोगों के दिलों-दिमाग पर गहरा प्रभाव डालेगी. इस फ़िल्म में बेहद प्रतिभाशाली कलाकार हैं और फ़िल्म से जुड़ी टीम ने एक बेहतरीन फ़िल्म बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. हम बेसब्री से दर्शकों के समक्ष इसे पेश करने और लोगों की प्रतिक्रिया जानने का इंतज़ार कर रहे हैं."

 

डॉ. श्रीकांत भासी द्वारा प्रस्तुत इस फ़िल्म के निर्देशन की बागडोर फ़राज़ हैदर ने संभाली है जबकि इस फ़िल्म का निर्माण 'कार्निवल मोशन पिक्चर्स' की वैशाली सारवणकर द्वारा किया जा रहा है. एक बार फिर से याद दिला दें कि 'मेरे देश की धरती' 6 मई, 2022 को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.