अब प्रभास की दिशा - सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म एमएस धोनी अ अनटोल्ड स्टोरी में धोनी की प्रमिका की भूमिका से बॉलीवुड में अपनी यात्रा प्रारंभ करने वाली दिशा पाटनी ने सलमान खान के साथ राधे की है. परन्तु, प्रभास के साथ फिल्म ने उनकी किस्मत के दरवाजे खोल दिए लगते है. वह प्रभास के नाग अश्विन निर्देशित प्रोजेक्ट के में शामिल कर ली गई. भारत की इस सुपर हीरो फिल्म में प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन स्क्रीन साझा कर रहे हैं. दिशा को इस फिल्म में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका के लिए लिया गया है. प्रभास की अखिल भारतीय फिल्म तेलूग, हिंदी, तमिल,कन्नड़ और मलयालम में प्रदर्शित की जायेगी. बताते हैं कि अभी इस फिल्म में कई दूसरे कलाकार भी शामिल किये जायेंगे. यह फिल्म विशेष तकनीकी प्रभाव के कारण काफी बड़ी मानी जा रही है. इस फिल्म में एक्शन की भरमार होगी. कुंग फु, पारकर, आदि एक्शन देखने को मिलेंगे. यह एक्शन प्रभास के अतिरिक्त दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी भी कर रहे होंगे. इस फिल्म की शूटिंग आजकल हैदराबाद के रामोजी राव स्टूडियो में चल रही है.
माधवन की राकेट्री - हिंदी दर्शकों के बीच माधवन के नाम से लोकप्रिय अभिनेता आर माधवन की वास्तविक कथानक पर फिल्म राकेट्री द नाम्बी इफ़ेक्ट का कांस फिल्म महोत्सव में वर्ल्ड प्रीमियर १९ मई की रात ९ बजे होगा. इस बारे में बताते हुए माधवन ने इन्स्टाग्राम पर लिखा-जब हमने यह यात्रा शुरू की थी तो इसकी कल्पना भी नहीं की थी। श्री नंबी नारायणन की कथा सुनाना ही एक मात्र उद्देश्य था..उस इच्छा ने हमें आप सभी के आशीर्वाद और ईश्वर की कृपा से एक लंबा सफर तय किया है। इसरो के पूर्व वैज्ञानिक नाम्बी नारायणन के जीवन पर इस फिल्म में माधवन ने वैज्ञानिक की भूमिका की है, जो खुद को जासूसी के आरोप से मुक्त कराने के लिए लम्बी अदालती लड़ाई लड़ा. इस प्रेरक कथा का निर्देशन स्वयं माधवन ने किया है. यह फिल्म तमिल, हिंदी और अंग्रेजी में १ जुलाई २०२२ को प्रदर्शित की जायेगी.
केजीएफ़ २ के कीर्तिमान - केजीएफ़२ की सफलता अभूतपूर्व है. कन्नड़ भाषा की यह फिल्म कन्नड़ के अतिरिक्त हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भषाओं में भी १४ अप्रैल २०२२ को प्रदर्शित की गई थी. इस के बाद, फिल्म ने नए नए कीर्तिमान स्थापित करने शुरू कर दिए. इस फिल्म का नया कीर्तिमान यह है कि यह फिल्म १६वे दिन ही पांच भाषाओं में से चार भाषाओं में बॉक्स ऑफिस पर शतक मार चुकी है. फिल्म ने हिंदी में सबसे ज्यादा ४४० करोड़, कन्नड़ में १८० करोड़, तेलुगु में १३० करोड़ और तमिल में ११० करोड़ का कारोबार कर चुकी है. इसका मलयालम संस्करण ५५ लाख की कमाई कर चुका है. अपनी रिलीज़ के बाद से ही, केजीएफ़ चैप्टर २, बॉक्स ऑफिस पर टॉप पर है. यानि साथ रिलीज़ कोई भी फिल्म इस फिल्म को पछाड़ नहीं सकी है.
डिजिटल पर करण की कॉफ़ी - अफवाह फैली हुई थी कि करण जोहर का लोकप्रिय शो कॉफ़ी विथ करण का ७ वा सीजन कभी प्रसारित नहीं होगा. परन्तु, अब इन अफवाहों को हवा में उड़ा दिया गया है. स्वयं करण जोहर ने एक लिखित बयान में यह साफ़ कर दिया है कि कॉफ़ी विथ करण का ७वा सीजन शीघ्र ही दर्शकों के सामने होगा. परन्तु, इस शो को इसके प्रशंसक दर्शक टीवी पर नहीं देख पायेंगे. इसके लिए उन्हें ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार का रुख करना होगा. बॉलीवुड की बड़ी बड़ी हस्तियों का कास्टिंग काउच करने वाला करण जोहर का यह शो हॉट स्टार पर जल्दी ही स्ट्रीम होने लगेगा. इससे से यह साफ हो गया है कि करण जोहर को देर चाहे हो गई हो, पर अंधेर नहीं हुआ है.
ब्रह्मास्त्र के साथ डिज्नी - भारत की पहली फंतासी ट्राइलॉजी फिल्म की पहली फिल्म ब्रह्मास्त्र शिवा के बड़ी हिट फिल्म बनने में कोई संदेह नहीं रह गया है. पिछले दो तीन सालों से चर्चा में रहने वाले यह फिल्म अब ९ सितम्बर २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है. अयान मुख़र्जी निर्देशित और रणबीर कपूर, अलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाडिया, नागार्जुन और मौनी रॉय की भूमिका वाली इस फिल्म को हिंदी के अलावा तेलूग, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओँ में भी प्रदर्शित की जाएगी. अब इस ट्राइलॉजी फिल्म को वाल्ट डिज्नी स्टूडियोज मोशन पिक्चरस ने अपने ग्लोबल रिलीज़ चार्ट में शामिल कर लिया है. इस प्रकार से यह फिल्म पूरे विश्व में वाल्ट डिज्नी द्वारा रिलीज़ की जाएगी. ऐसा पहली बार होगा कि कोई भारतीय फिल्म हॉलीवुड की फिल्मों के साथ हॉलीवुड के किसी स्टूडियोज द्वारा प्रदर्शित की जाएगी. डिज्नी २०२२ के चार्ट में थॉर लव एंड थंडर, ब्लैक पैंथर वकांडा फॉरएवर और अवतार द वे ऑफ़ वाटर भी शामिल हैं.