निकम्मा बना दिया शर्ले और शिल्पा ने! - मैंने प्यार किया में सलमान खान की नायिका भाग्यश्री के अभिनेता बेटे अभिमन्यु की फिल्म निकम्मा १७ जून २०२२ को प्रदर्शित होने जा रही है. यह फिल्म लम्बे समय से सिनेमाघरों की राह देख रही थी. इस फिल्म को नवम्बर २०२० में ही पूरा कर लिया गया था. लेकिन, कोरोना महामारी के कारण सिनेमाघर बंद हो चुके थे. इतने लम्बे समय से रुकी फिल्म की जानकारी बहुत कम होती है. इस लिए, फिल्म के निर्माताओं ने २००२ के गीत के रीमिक्स से फिल्म की याद ताजा करने का प्रयास किया है. फिल्म क्या दिन ने कहा के निकम्मा किया है दिल ने के तुषार कपूर और एषा देओल पर फिल्माए गीत के रीमिक्स को अभिमन्यु, शिर्ले सेतिया और शिल्पा शेट्टी पर फिल्माया गया है. शब्बीर खान निर्देशित फिल्म निकम्मा का ट्रेलर जितना दमदार था, उतना ही कमज़ोर इस रीमिक्स गीत का एल्बम है. जावेद मोहसिन की संगीतकार जोड़ी कुछ नया कर पाने में असफल रहती है.
बाइक पर धक् धक् संजना सांघी - रॉक स्टार की बाल कलाकार मैंडी कौल, सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म एक बेचारा रिलीज़ होते होते रॉक स्टार के बजाय बेचारी हो गई. एक बेचारा की शूटिंग के दौरान उनके नखरे ख़ास तौर पर सुशांत सिंह राजपूत के प्रशंसकों को रास नहीं आये. यही कारण है कि वह अपनी फिल्म धक् धक् को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही. उन्होंने इस फिल्म के लिए बाइक सवारी करने से पहले बाइक चलाना सीखा. पर क्या इस फिल्म से वह दर्शकों के दिलों की धक् धक् बन पाएंगी? यह फिल्म चार महिलाओं की है, जो विश्व की सबसे ऊंची मोटर कार रोड बाइक चलाती है. यह इन चारों के लिए यादगार अनुभव होता है. इस फिल्म की दूसरी धक् धक् गर्ल फातिमा सना शेख, रत्ना पाठक शाह और दिया मिर्ज़ा हैं. फ़ातिमा को छोड़ कर बाकी दोनों अभिनेत्रियाँ बड़ी उम्र की है. सिर्फ फ़ातिमा सना शेख ही उन्हें टक्कर दे सकती है. क्या संजना संघी, फ़ातिमा को पछाड़ कर दर्शकों की धक् धक् गर्ल बन पाएंगी? प्रतीक्षा कीजिये १ जुलाई २०२२ की.
तीन फिल्मों की नागिन श्रद्धा कपूर - श्रद्धा कपूर, तीन फिल्मों की नागिन बनने जा रही है. वह इस फिल्म की शूटिंग लव रंजन की रणबीर कपूर के साथ फिल्म पूरी करने के बाद ही शुरू करेंगी. फिलहाल तो लव रंजन की फिल्म कानून के शिकंजे में है. श्रद्धा कपूर के इस नागिन प्रोजेक्ट की घोषणा २०२० में की गई थी. लेकिन, कोरोना महामारी के बाद, इस फिल्म को फिलहाल के लिए टाल दिया गया. अब इस फिल्म की शूटिंग प्रारंभ होने की घोषणा की गई है. इस फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया करेंगे. विशाल फुरिया की पिछली फिल्म चुड़ैल कथा छोरी थी. श्रद्धा कपूर को १९८६ में प्रदर्शित श्रीदेवी की नागिन भूमिका वाली फिल्म की नागिन ने बहुत प्रभावित किया था. तभी से वह नागिन बनना चाहती थी. यही कारण था कि श्रद्धा कपूर ने विशाल के इस नागिन फ्रैंचाइज़ी के प्रस्ताव को सहर्ष स्वीकार कर लिया. इस प्रकार से फिल्म स्त्री में चुड़ैल बनने के बाद, श्रद्धा कपूर के नागिन बनने का समय आ गया है.
रीमेक फिल्म के गुमराह आदित्य और मृणाल - २०१९ में प्रदर्शित तमिल अपराध रोमांच फिल्म तडम की कहानी दिलचस्प है. फिल्म हमशक्ल नायक और एक पुलिस अधिकारी के अपराध का पर्दाफाश करने की कहानी को तमिल दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस फिल्म में अरुण विजय ने दोहरी भूमिका की थी. हिंदी रीमेक फिल्म में अरुण विजय वाली दोहरी भूमिकाये आदित्य रॉय कपूर कर रहे है. हिंदी रीमेक फिल्म का शीर्षक गुमराह रखा गया है. हमशक्ल के कारण गुमराह हो रही पुलिस अधिकारी की भूमिका मृणाल ठाकुर कर रही है. इस समय फिल्म का दूसरा कार्यक्रम मुंबई में चल रहा है. निर्माता मुराद खेतानी की फिल्म गुमराह के निर्देशक वर्धन केतकर है.
गणेशन परिवार की तीसरी पीढी - समाचार है कि दर्शन गणेशन का फिल्म डेब्यू होने जा रहा है. यह दर्शन गणेशन कौन है ? इस जानने के लिए हिंदी फिल्म दर्शकों को गुजरे ज़माने की तीन फ़िल्में याद करनी होंगी. तमिल, तेलुगु और हिंदी में प्रदर्शित फिल्म मनोहर और राजेंद्र कुमार और वहीदा रहमान की फिल्म धरती के साथ साथ स्कूल मास्टर की याद करनी होगी. मनोहर के नायक शिवाजी गणेशन ने धरती में एक क्रन्तिकारी की भूमिका की थी. स्कूल मास्टर में वह मेहमान भूमिका कर रहे थे. उनकी पूरी लम्बाई की भूमिका वाली मनोहर और धरती को दर्शकों ने नकार दिया था. तमिल फिल्मों के सुपरस्टार के लिए यह बड़ा झटका था. इसलिए शिवाजी गणेशन ने धरती के बाद, बॉलीवुड को अलविदा कह दी. ऐसे शिवाजी गणेशन के बेटे रामकुमार फिल्म निर्माता है. वह अपने पिता की फिल्म निर्माण कंपनी शिवाजी प्रोडक्शन्स को सम्हाल रहे है. इन्ही रामकुमार के बेटे दर्शन गणेशन है. यानि दर्शन तमिल फिल्मो के लीजेंड शिवाजी गणेशन के पोते है. दर्शन ने कुछ म्यूजिक वीडियो किये हैं.
सलमान खान की फिल्म से बाहर बहनोई ! - इधर सलमान खान, अपने प्रशंसकों को चौंकाते जा रहे है. फिल्म में अपने फर्स्ट लुक से अपने प्रशंसकों में रोमांच भर देने वाले सलमान खान को एक अदद हिट फिल्म की आवशयकता है. उनकी पिछली दो फ़िल्में राधे योर मोस्ट वांटेड भाई और अंतिम द लास्ट ट्रुथ कोई कमाल न कर सकी थी. राधे ने तो बुरी तरह फ्लॉप फिल्म में अपना नाम दर्ज करवा लिया था. हालाँकि सलमान खान की हिट टाइगर फ्रैंचाइज़ी की तीसरी फिल्म टाइगर ३ इसी साल प्रदर्शित होने जा रही है. पर सलमान खान है कि एक और हिट के लिए कमर तोड़े बैठे है. इस दिशा में सलमान खान का पहला कदम था अपने दोस्त और कई हिट फिल्मों के निर्माता साजिद नाडियाडवाला से किनारा करना. वह, सलमान की फिल्म कभी ईद कभी दीवाली के निर्माता थे. क्रिएटिव डिफरेंस ने दोनों को अलग कर दिया. इसके बाद, फिल्म से क्रिएटिव डिफरेंस के करण अलग होने वालों की कतार जैसे लग गई. निर्देशक फरहद समजी के बाहर होने की खबरें पुष्ट नहीं हुई है. पर नकारी भी नहीं गई है. बताया जा रहा है कि कभी ईद कभी दिवाली के घोस्ट निर्देशक सलमान खान ही है. सलमान खान ने दक्षिण के दर्शकों में पकड़ बनाने के लिए इस फिल्म के संगीत निर्देशक के रूप में दक्षिण के प्रतिष्ठित संगीतकार देवी श्री प्रसाद को ले लिया. अब एक साथ ही दो क्रिएटिव डिफरेंस पैदा हो गए. पहले सलमान खान के बहनोई यानि अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा के क्रिएटिव डिफरेंस की खबर आई. अब इसकी सलमान खान के करीबी दोस्त के बेटे ज़हीर इक़बाल के साथ इसकी पुष्टि हो गई है. आयुष शर्मा ने लव यात्री और अंतिम द फाइनल ट्रुथ जैसी जबरदस्त फ्लॉप फिल्में दी है. ज़हीर की भी पहली फिल्म नोट बुक बॉक्स ऑफिस से जल्द बुक कर दी गई. वह इस समय डबल एक्सएल फिल्म में अभिनय कर रहे हैं.