अगस्त में बॉलीवुड की छीछालेदर होने के बाद, अब सितम्बर का महीना जीवन मरण का प्रश्न हल करने जा रहा है. सचमुच बॉलीवुड के लिए यह परीक्षा की घडी है या यह कहिये कि दर्शकों के निर्णय की प्रतीक्षा है. क्योंकि, सितम्बर में ब्रह्मास्त्र के अचूक साबित न होने के बाद, विक्रम वेधा का हथियार कितना कारगर साबित होगा, शर्तिया नहीं कहा जा सकता. क्योंकि, दक्षिण का चोल साम्राज्य चढ़ाई करने आ रहा है.
दक्षिण का जलवा- अगस्त में, जबकि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा और अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन, दर्शकों द्वारा बॉक्स ऑफिस से बंधन मुक्त कर दी गई थी, उस समय कार्तिकेय २ की कृष्ण महिमा दर्शकों द्वारा गाई जा रही थी. जहाँ, लाल सिंह चड्डा और रक्षा बंधन के शो दिनों दिन निरस्त किये जा रहे थे, परदे घटाए जा रहे थे, वही तेलुगु फिल्म कार्तिकेय २ का हिंदी संस्करण हर दिन बढ़ते शो और पर्दों के साथ, सिंगल डिजिट से शुरुआत कर डबल डिजिट में पहुँच गया था. जब लाल सिंह चड्डा और रक्षा बंधन ५० करोड़ तक पहुंचते पहुंचते हांफ गई थी, वही कार्तिकेय २ ने शतक जमाने में कोई देर नहीं की. इससे साबित हो गया कि फिल्म की कहानी और कहने में दम हो तो फिल्म चाहे किसी भाषा की हो, हिंदी दर्शक उसे हाथोंहाथ लेगा.
नई अग्नि परीक्षा ! - अब, अगस्त की परीक्षा में असफल होने के पश्चात् बॉलीवुड को नई अग्निपरीक्षा से गुजरना है. हालाँकि, जब तक यह लेख प्रकाशित होगा, तेलुगु फिल्मों के युवा सितारों में से एक विजय देवेराकोंडा की एक्शन फिल्म लाइगर, २५ अगस्त को प्रदर्शित हो चुकी होगी. इस लेख को पढ़ते पढ़ते दर्शक यह जान चुके होंगे कि लाइगर साला क्रॉस ब्रीड बॉक्स ऑफिस पर क्या गुल खिला रही है! इस फिल्म का करण जोहर के लिए महत्त्व है. क्योंकि, उन्होंने फिल्म में पैसा लगा रखा है. हालाँकि, वह लाइगर से बहुत बाद में जुड़े. पर फिल्म से उनकी नीपो कन्या अनन्या पांडे विजय की नायिका के रूप में शामिल की जा चुकी थी. अगर फिल्म लाइगर की ओपनिंग डबल डिजिट में नहीं होती और फिल्म में दम नजर नहीं आती तो करण जोहर को आर्थिक नुकसान तो होगा. पर विजय का अखिल भारतीय अभिनेता बनने का ख्वाब टूट जायेगा. अनन्या पांडे को भी शायद स्क्रैच से शुरुआत करनी पड़े या उनका करियर खतरे में पड़ जाए.
ब्रह्मास्त्र का अस्त्र - अब आते है सितम्बर की बात करते है. सितम्बर के महीने में, अक्षय कुमार ओटीटी पर अपनी कठपुतली नचाते दिखाई देंगे. इस फिल्म को ओटीटी पर दर्शक मिलने या न मिलने से अक्षय कुमार को फर्क पड़ सकता है. परन्तु, बॉलीवुड को फर्क पड़ेगा ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा की सफलता या असफलता से. निर्देशक अयान मुख़र्जी की फंतासी फिल्म बीरबल की खिचड़ी की तरह सालों से बन रही है. यह फिल्म जब शुरू हुई, तब रणबीर कपूर किसी अलिया भट्ट के प्यार में पड़े नहीं थे. परन्तु, अब जबकि यह फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है, वह अलिया भट्ट से एक बच्चे के पिता बनने जा रहे है. उन्हें जितनी प्रसन्नता अपने बच्चे के आने की होगी, उससे कहीं ज्यादा चिंता ब्रह्मास्त्र को बॉक्स ऑफिस पर दर्शको की प्रतिक्रिया की होगी. क्योंकि उनको फिल्म शमशेरा के बुरी तरह से फ्लॉप हो जाने के बाद, ब्रह्मास्त्र के बड़ी हिट होने की सख्त जरूरत है. पर करेला में नीम चढ़ा यह है कि फिल्म की नायिका और उनकी पत्नी आलिया भट्ट कह चुकी है कि अगर मेरी शक्ल पसंद नहीं तो मुझे मत देखना. यानि वह दर्शकों को फिल्म न देखने की चुनौती दे चुकी है. अगर यह चुनौती दर्शकों ने स्वीकार कर ली तो ! इसका जवाब रणबीर कपूर के अलावा करण जोहर और अयान मुख़र्जी भी देना या सुनना नहीं चाहेंगे.
फिर अवतार - ब्रह्मास्त्र के बाद, सितम्बर में सरोज का रिश्ता, जहाँ चार यार, मिडिल क्लास लव, मोदी जी की बेटी, लव यू लोकतंत्र, सिया, मत्तो की सायकिल, धोखा राउंड द कार्नर और प्रेम गीत ३ भी प्रदर्शित हो रही है. प्रेम गीत ३ एक भारत नेपाल सहकार हिंदी फिल्म है. धोखा राउंड द कार्नर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. इन सबके बीच विशेष हो सकती है, जेम्स कैमरून की २००९ में प्रदर्शित विज्ञान फंतासी फिल्म अवतार का पुनर्प्रदर्शन. यह फिल्म उच्च तकनीक के साथ फिर इसलिए प्रदर्शित की जा रही है ताकि दर्शक इस फिल्म से २००९ को याद करें और १६ दिसम्बर को अवतार २ के प्रदर्शित होने की प्रतीक्षा करें.
तमिल कन्धों पर सैफ-हृथिक - परन्तु, सितम्बर का अंतिम शुक्रवार चुनौतीपूर्ण होगा. इस दिन, दक्षिण के कंधे पर सवार बॉलीवुड के दो सितारों हृथिक रोशन और सैफ अली खान की थ्रिलर फिल्म विक्रम वेधा. इस फिल्म में हृथिक रोशन एक गैंगस्टर वेधा की भूमिका कर रहे है, जबकि, सैफ अली खान पुलिस अधिकारी विक्रम बने है. यह फिल्म तमिल हिट विक्रम वेधा का रीमेक है. यह दोनों एक्टर विजय सेतुपति और माधवन वाली भूमिकाएं कर रहे है. दिलचस्प तथ्य यह है कि हिंदी रीमेक का न्रिदेशन मूल तमिल फिल्म की निर्देशक जोड़ी पुष्कर और गायत्री ही कर रहे है. तमिल फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी. लेकिन, क्या विक्रम और वेताल की कहानी और परिणाम की शक्ल में लिखी गई इस कहानी को हिंदी दर्शक भी पसंद करेगा ? सवाल १०० टके का है. क्या होगा दर्शकों का जवाब ?
चोल साम्राज्य का आक्रमण - दर्शकों का यह जवाब इस वजह से भी ख़ास है कि ३० सितम्बर को ही मणिरत्नम निर्देशित दक्षिण के प्राचीन चोल साम्राज्य के वैभव, संकट और युद्ध को दर्शाने वाली तमिल फिल्म पोंनियिन सेल्वेन १ का हिंदी संस्करण भी प्रदर्शित होने जा रहा है. इस फिल्म में बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी दोहरी भूमिकाओं के कारण बड़ा आकर्षण है. फिल्म मे दक्षिण से चियान विक्रम, प्रकाश राज, कार्ति, तृषा कृष्णन, जयम रवि, ऐश्वर्या लक्ष्मी, आदि प्रतिष्ठित अभिनेता अभिनेत्रियाँ दक्षिण के ऐतिहासिक चरित्रों को अपने सशक्त अभिनय से सजीव कर रहे है. इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है. जिस प्रकार से दक्षिण की फिल्मो को हिंदी दर्शक पसंद कर रहा है, उससे कोई शक नहीं अगर पोंनियिन सेल्वेन १ का हिंदी संसकरण दर्शकों को पसंद आ जाए.
क्या होगा ? - पर सवाल फिर वही है. तेरा क्या होगा बॉलीवुड ! सितम्बर में हिंदी बेल्ट का ट्रेड दक्षिण के कन्धों पर सवार है. लाइगर में तेलुगु सितारे विजय देवेराकोंडा और निर्देशक पुरी जगन्नाथ का साथ करण जोहर को मिला है. वैसे ही, ब्रह्मास्त्र में भी नागार्जुन और तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम संवाद सहयोगी की भूमिका निबाह सकते है. विक्रम वेधा तो पूरी तरह से तमिल बैसाखी पर खडी हुई है. यह बैसाखी ज़रा असंतुलित हुई, हृतिक रोशन और सैफ अली खान का औंधे मुंह गिरना निश्चित है. सैफ अली खान तो अपनी बयानबाजी से पहले ही निशाने पर है. पर हृथिक ने लाल सिंह चड्डा को देखने की सिफारिश कर, उड़ता तीर अपने सीने पर ले लेने वाला काम किया है. क्या होगा ? प्रतीक्षा करते है सितम्बर की.