Sunday, 11 September 2022

अब विलेन के हवाले बॉलीवुड की फिल्में

क्या बॉलीवुड की फिल्में विलेन के हवाले हो गई है ? कहने का मतलब यह कि क्या अब बॉलीवुड की फिल्मों को उनके विलेन के हवाले से दर्शकों के मन- मस्तिष्क में बैठाया जाएगा? यह सवाल इसलिए रोचक है कि अभी तक हिंदी फिल्में, विशेष रूप से, बॉलीवुड की हिंदी फिल्में नायक की छवि का प्रयोग करते हुए, उनके एक्टर की सितारा शक्ति का उपयोग करते हुए प्रचारित की जाती थी. दर्शक भी अपने पसंदीदा अभिनेता या अभिनेत्री या दोनों को ही देखने छविग्रहों तक आता था या लाया जाता था. अब ऐसा क्या हो गया कि हिंदी फिल्में विलेन के हवाले कर दी गई है ?


ख़त्म स्टार सिस्टम ! - पिछले साल, जब एक के बाद, हिंदी फिल्में या तो सिनेमाघरों में ध्वस्त हो गई या ओटीटी पर प्रसारित हुई तो ऐसा लगा था कि अब हिंदी फिल्मों और उनके सितारों में वह दमखम नहीं रही कि किसी फिल्म को हिट करा सके, इसलिए सीधे ओटीटी की राह थाम रही हैं. सलमान खान की फिल्म राधे योर मोस्ट वांटेड भाई और अंतिम द फाइनल ट्रुथ, अक्षय कुमार की फिल्म बेल बॉटम, फरहान अख्तर की बॉक्सर की फिल्म तूफ़ान, सिद्धार्थ मल्होत्रा की शेरशाह, अजय देवगन की भुज द प्राइड ऑफ़ इंडिया, अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म चेहरे, सैफ अली खान की फिल्म भूत पुलिस, विक्की कौशल की फिल्म सरदार उधम ओटीटी प्लेटफार्म से प्रसारित हुई या सिनेमा के परदे पर प्रदर्शित हो कर सितारों की इज्जत डुबो बैठी तो यह तय समझा गया कि अब स्टार सिस्टम के दिन बीत गए.


असफल स्टार सिस्टम - पर लॉक डाउन के बाद प्रदर्शित अक्षय कुमार की एक्शन फिल्म सूर्यवंशी को बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता मिली. इससे यह लगा कि स्टार सिस्टम कभी ख़त्म नहों हुआ था. क्योंकि अक्षय कुमार की स्टार अपील कोरोना के भय के बावजूद दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाई थी. हालाँकि, उस समय भी यशराज फिल्म्स के बैनर की फिल्म बंटी और बबली २ के बॉक्स ऑफिस पर ध्वस्त हो जाने की ओर किसी का ध्यान नहीं गया था. पर जॉन अब्राहम की फिल्म सत्यमेव जयते २ और सलमान खान की फिल्म अंतिम द फाइनल ट्रुथ बॉक्स ऑफिस से खतरे की घंटी घनघनाती दिखाई दे रही थी. इस घंटी को कबीर खान निर्देशित और रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी की फिल्म की तरह प्रचारित क्रिकेट पर फिल्म ’८३ की असफलता ने पगली घंटी बना दिया. यह सबूत था कि दर्शक स्टार सिस्टम और सिनेमाघरों में ऎसी फिल्मों से आजादी चाहता है. अब यह बात दीगर है कि बॉलीवुड के चमचों ने ऐसा घटाटोप कर दिया कि ’८३ पर एक हफ्ता पहले तेलुगु फिल्म पुष्पा द राइज का हिंदी संस्करण भारी पड़ गया. २०२२ में गंगुबाई काठियावाड़ी की सफलता को भी बॉलीवुड की स्टार पावर की सफलता दिखाया गया.


बड़ी फिल्मों के लुढ़कने के बाद - बस यहीं बॉलीवुड मात खा गया. अमिताभ बच्चन की फिल्म झुण्ड, प्रभास और पूजा हेगड़े की रोमांस फिल्म राधे श्याम, अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पाण्डेय और सम्राट पृथ्वीराज, जॉन अब्राहम की फिल्म अटैक पार्ट १, शाहिद कपूर की क्रिकेट खिलाड़ी की भूमिका वाली फिल्म जर्सी, टाइगर श्रॉफ की फिल्म हीरोपंथी२, अनिल कपूर की थार, कंगना रानौत की फिल्म धाकड़, रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा और जॉन अब्राहम की फिल्म एक विलेन रिटर्न्स बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह लुढ़क गई. यही कारण था कि अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की फिल्म रनवे ३४ और राष्ट्रकवच ओम को ओटीटी की शरण में जाना पडा. एक ही दिन प्रदर्शित अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन और आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा का बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल होना, बॉलीवुड को बुरी तरह से दहला गया. अलबत्ता, इस लिहाज से कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया २ ने बॉलीवुड का हार्ट फेल होने से बचा लिया.


खलनायिका और खलनायक पर भरोसा - यही कारण है कि अब बॉलीवुड हीरो के बजाय विलेन या वैम्प पर भरोसा करंता दिखाई दे रहा है. ब्रह्मास्त्र पार्ट १: शिवा के टीज़र और गीतों के वीडियो जारी किये जा रहे हैं. लेकिन, जो माहौल मौनी रॉय की अंधकार की महारानी जूनून ने बनाया था, वह बन नहीं पा रहा है. इसका मतलब यह हुआ कि जब ब्रह्मास्त्र ९ सितम्बर २०२२ को प्रदर्शित होने लगेगी तो उसे एक बार फिर अंधकार की महारानी से फिल्म के लिए प्रकाश ढूंढना पड़ेगा. २३ सितम्बर को प्रदर्शित होने जा रही दो फिल्में धोखा राउंड द कार्नर तथा चुप रिवेंज ऑफ़ द आर्टिस्ट पूरी तरह से नकारात्मक चरित्र या चरित्रों पर केन्द्रित फ़िल्में है. रीमेक फिल्म विक्रम वेधा का नायक नहीं खलनायक मजबूत है. दर्शकों की दृष्टि सैफ अली खान के विक्रम के बजाय हृथिक रोशन के वेधा पर लगी हैं. टाइगर श्रॉफ की फिल्म गनपत पार्ट १ के दक्षिण से आयातित खल नायक रहमान के नाम से प्रचारित कराया जा रहा है. यह सोचने वाली बात है कि निर्देशक श्रीराम राघवन ने मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म मेरी क्रिसमस के नायक के रूप में दक्षिण की फिल्म को विलेन विजय सेतुपति को ही क्यों लिया?


खान अभिनेताओं के विलेन - अभी हिंदी फिल्में विलेन के कारण ही प्रचार पाएंगे. विलेन का महत्त्व होगा. जब सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान साल के अंत में प्रदर्शित होने लगेगी, तब फिल्म के विलेन जगपति बाबू के चरित्र को उभारा जायेगा. सिद्धार्थ मल्होत्रा ने, अपनी शाहरुख़ खान के लिए निर्देशित फिल्म पठान में विलेन जॉन अब्राहम को नायक शाहरुख़ खान से अधिक नहीं तो बराबर का महत्त्व दिया है. सलमान खान की ईद २०२३ में प्रदर्शित होने जा रही फिल्म टाइगर ३ में सलमान खान के टाइगर से अधिक नहीं तो कम महत्त्व इमरान हाश्मी के विलेन को भी नहीं दिया जा रहा. शाहरुख़ खान को अपनी एक अन्य फिल्म जवान के लिए दक्षिण के विलेन विजय सेतुपति की आवश्यकता पड़ गई है. रणबीर कपूर भी शमशेरा की असफलता के बाद, फिल्म एनिमल में खुद ही जानवर बनने को तैयार है. 


विलेन के बावजूद - इसके बावजूद अक्षय कुमार की राम सेतु, अजय देवगन की थैंक गॉड और दृश्यम २, कैटरीना कैफ और ईशान खट्टर फ़ोन भूत, अर्जुन कपूर की कुत्ते, सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा, अमिताभ बच्चन के साथ सूरज बडजात्या की फिल्म ऊँचाई, अमिताभ बच्चन की गुडबाय, आदि फिल्में इनके नायकों के बल पर ही सिनेमाघरों में दर्शकों को खींच लाने का प्रयास करेंगी. इसमें कितनी सफल होती है ? इस पर निर्भर करेगा कि बॉलीवुड अब विलेन के कितना हवाले हो गया है!

Wednesday, 7 September 2022

#Brahmastra Part 1 Shiva से कुछ चित्र

 








Monday, 5 September 2022

काजल अगरवाल की फिल्म बबली बाउंसर का ट्रेलर


 

"लोग इसे मिडास टच कहते हैं’, अमित सियाल



महारानी २. 0  की भारी सफलता के बाद अमित सियाल अभिनीत जमतारा का अगला सीजन २३  सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रहा है। ओटीटी प्लेटफार्म पर अपनी प्रतिभा का परिचय देने वाले अमित सियाल इनसाइड एज, मिर्जापुर, जमतारा , अ  सिंपल मर्डर, काठमांडू कनेक्शन और महारानी में अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके है ।

 

हमने उनसे जमतारा  २. 0 की कहानी के बारे में सवाल किया और आने वाले सीज़न में इतने लोकप्रिय ब्रजेश भान के साथ क्या चल रहा है यह जानने की कोशिश की तो उन्होंने कहा  "मजा खराब न होने दें", सबसे दिलचस्प बात यह है कि दुविधा  जमतारा में एक राजनेता की भूमिका निभाने की नहीं थी क्योंकि मैं महारानी में भी मैं हूं बल्कि  इसे जीतने का एकमात्र तरीका ब्रजेश भान के साथ रहना था, न कि केवल राजनेता ब्रजेश भान या अभिनेता अमित सियाल। और उसके बाद ही आप पहले के कार्य को दोहराने की सभी संभावनाओं को मिटा सकते हैं।"

 

जमतारा २ .0 का बेहद ट्रेलर अब जारी हो गया है। सीरीज  राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक सौमेंद्र पाधी द्वारा निर्देशित और त्रिशांत श्रीवास्तव द्वारा लिखित है। यह सीरीज एक बार फिर अपने दर्शकों को एक ऐसी दुनिया में ले जाएगी, जहां युवाओं के उत्साह का शोषण किया जाता है चोर और फ्रॉड के लिए एक प्रमुख कौशल के रूप में।

 

इस बारे में हंसते हुए कहते है अमित, “कोई भी रचनात्मक प्रक्रिया जैसे जमतारा  सामूहिक अनुभव और सैकड़ों लोगों के अविश्वसनीय प्रयासों का उत्पाद है। तो एक बार फिर, हमारी सामूहिक ऊर्जा के साथ, हम जल्द ही आपकी स्क्रीन पर आ रहे हैं और इसे हिला देंगे। और पिछले सीज़न के समान उससे अधिक प्यार की छह रखते है हम ।“

 

जमतारा २ .0 के बाद अमित के पास कई अपकमिंग प्रोजेक्ट्स है , जिसमें 'कला' के लिए विशेष उल्लेख है, जो १९३०  में संगीत और उसके आसपास के नाटक पर आधारित है। "फिल्म की निर्देशक अन्विता दत्त और कास्टिंग बे के लिए धन्यवाद, जिन्होंने हमें एक-दूसरे से मिलवाया, मैं कभी भी हैंडसम  नहीं दिखा  पर इन सबने मिलके संभव किया।“

 

अमित का मानना है कि उनकी अब तक की जिंदगी जादू के अलावा और कुछ नहीं रही है,  "एक अभिनेता और एक व्यक्ति के रूप में विकसित होते रहने के लिए मैं अपने दर्शकों का ऋणी हूं। जब मेरे शिल्प की बात आती है तो वे मुझे कभी भी धर्मनिष्ठा नहीं छोड़ने की ताकत देते हैं। मैं वास्तव में उनका मनोरंजन करना चाहता हूं। सबसे अच्छा होने के नाते कोई दिलचस्पी नहीं है, बेहतर होता है ।“

आर बाल्की की साइको-थ्रिलर 'चुप' का ट्रेलर रिलीज

 


आर. बाल्की की फिल्म चुप रहस्यमय फिल्म से लेकर फिल्म में अमिताभ बच्चन के द्वारा मौलिक धुन बनाने तक के समाचार ने प्रशंसकों के बीच काफी उत्सुकता पैदा कर दी है। इसे देखते हुए फिल्म के निर्माताओं ने दर्शकों के लिए ५ सितंबर को फिल्म का ट्रेलर बिग बी के हाथों जारी किया।




इस अवसर पर फिल्म में पुलिस वाले की भूमिका निभाने वाले सनी देओल ने कहा, “यह एक बहुत ही रोमांचकारी कहानी है। यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से एक बहुत ही दिलचस्प शूट था। इस कहानी के लिए बाल्की विजन इतना स्पष्ट था कि शूटिंग के दौरान ही फिल्म की अपनी गति बन चुकी थी।




एक कलाकार की भूमिका कर रहे दुलकर सलमान ने कहा, "मैंने अपने करियर में अलग-अलग फिल्में की हैं, हालांकि यह वास्तव में किरदार और इसकी कहानी के मामले में इसे पूरी तरह से प्रभावित करती है। ऐसा लगता है कि आप किसी के आंतरिक कामकाज को देख रहे हैं. जो किरदार मैं निभा रहा हूं वह विशेष रूप से अनूठा है इसलिए यह मेरे लिए बिल्कुल नया अनुभव था।




निर्देशक आर बाल्कि ने कहा, “कहानी के लिए मेरे पास यह विचार बहुत पहले से था. मुझे नहीं पता कि मैंने इसे लिखने और स्क्रीन पर लाने में इतना समय क्यों लगाया। यह एक वास्तविक थ्रिलर है जो आपको एक कलाकार के मानस और एक कातिल के निर्माण का गवाह बनाती है। यह एक ऐसा प्रोजेक्ट है जिसे मैं अपने दिल से प्यार करता हूं और मुझे इसे दुनिया के साथ साझा करने पर बहुत गर्व है।"




सनी देओल,दुलकर सलमान और पूजा भट्ट अभिनित फिल्म 'चुप' आर बाल्की द्वारा निर्देशित और राकेश झुनझुनवाला, अनिल नायडू, डॉ. जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियो) और गौरी शिंदे द्वारा निर्मित है। मूल कहानी आर बाल्की की है, पटकथा और संवाद आर बाल्की, समीक्षक से लेखक बने राजा सेन और ऋषि विरमानी द्वारा सह-लिखित हैं।




जयंतीलाल गड़ा (पेन स्टूडियोज) फिल्म प्रस्तुत करते हैं और पेन मरुधर द्वारा पूरे इंडिया में  फिल्म वितरित की जाएगी। फोटोग्राफी के निदेशक विशाल सिन्हा हैं और संगीत निर्देशक एस डी बर्मन, अमित त्रिवेदी, स्नेहा खानवलकर और अमन पंत हैं। साहिर लुधियानवी, कैफ़ी आज़मी, स्वानंद किरकिरे के गीत है। प्रणब कपाड़िया और अनिरुद्ध शर्मा फिल्म के सह-निर्माता हैं।

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan - शीर्षक घोषणा

Sunday, 4 September 2022

राष्ट्रीय सहारा ०४ सितम्बर २०२२

 



कुछ बॉलीवुड की ०४ सितम्बर २०२२

अब हिंदी में सीता रामम - दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर की तेलुगु फिल्म सीता रामम एक ऎसी क्लासिक प्रेम कहानी है, जिसमें एक्शन की खुराक भी है. यह फिल्म ५ अगस्त को तेलुगु और तमिल भाषा में प्रदर्शित की गई थी. इस संगीतमय प्रेम कथा फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों ने एक स्वर से सराहा था. परिणामस्वरूप फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी. इसे देखते हुए और ११ अगस्त को हिंदी में डब कर प्रदर्शित की गई तेलुगु फिल्म कार्तिकेय २ को बॉक्स ऑफिस पर मिली सफलता ने, फिल्म सीता रामम के निर्माताओं ने अपने फिल्म को भी हिंदी में डब कर प्रदर्शित करने का मन बनाया है. अब यह फिल्म २ सितंबर को हिंदी-भाषी दर्शकों के बीच भी  रिलीज़ होने जा रही है। हनु राघवपुडी निर्देशित फिल्म सीता रामम इस तथ्य को दर्शाती है कि मानवता युद्ध, देश की सीमाओं और धर्म से अधिक मायने रखती है। फिल्म में दक्षिण की सनसनी रश्मिका पुष्पा मंदाना के साथ दुलकर सलमान और बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री मृणाल ठाकुर महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। इस फिल्म के हिंदी संस्करण को पेन स्टूडियोज के डॉ. जयंतीलाल गाड़ा और फिल्म निर्माता स्वप्ना सिनेमाघरों में ला रहे हैं।




अब सत्यप्रेम की कथा - बॉलीवुड के फिल्म निर्माता, चाहे किसी धर्म से हों, हिन्दू देवी देवताओं के नामों को लेकर अपनी घटिया फिल्म की घोषणा करने का दुस्साहस दिखाने से नहीं चूकते. ऐसी ही एक फिल्म सत्यनारायण की प्रेम कथा शीर्षक के साथ फिल्म निर्माता @sajidnadiadwala ने घोषित की थी. स्वाभाविक रूप से कार्तिक आर्यन और किअरा अडवाणी अभिनीत इस फिल्म के शीर्षक पर सुगबुगाहट शुरू हो जाती. उधर अक्षय कुमार अपनी हिन्दुफोबिक फिल्मों और टाइटल के कारण बॉक्स ऑफिस पर मार खाते जा रहे थे. इस से घबरा कर निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने सत्यनारायण की प्रेमकथा को सत्यप्रेम की कथा कर दिया. दिलचस्प बात यह थी कि साजिद ने इसकी घोषणा स्वयं न कर, फिल्म के निर्देशक समीर विद्वांस से करवाई.




क्यों बंटा भाईजान ! - बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को इस साल इंडस्ट्री में ३४ साल हो गए. उनकी पहली फिल्म फारूक शेख और रेखा पर केंद्रित पारिवारिक फिल्म बीवी हो तो ऐसी थी. सलमान खान के करियर को ऊंचाई दी सूरज बडजात्या की फिल्म मैंने प्यार किया ने. इस फिल्म के बाद, सलमान खान ने मुड़ कर नहीं देखा. अलबत्ता, वह वांटेड फिल्म से आज के विश्वसनीय सलमान खान बन गए. पर पिछली दो फिल्मों राधे योर मोस्ट वांटेड भाई और अंतिम द लास्ट ट्रुथ की असफलता ने सलमान खान के विश्वास को डगमगा दिया लगता है. तभी तो वह अपनी आगामी फिल्म के शीर्षक को तय नहीं कर पा रहे है. इस साल दिसम्बर में प्रदर्शित होने जा रही उनकी फिल्म की शूटिंग कभी ईद कभी दिवाली टाइटल के साथ शुरू हुई थी. कोरोना महामारी के करण इस फिल्म की शूटिंग में रुकावट आई. तभी यह खबर आई कि कभी ईद कभी दिवाली को अब भाईजान कहा जायेगा. भाईजान टाइटल, सलमान खान पर फिट लगता था, क्योंकि इंडस्ट्री में लोग उन्हें भाईजान ही कहते है. वह फिल्म में आयुष शर्मा और जहीर इकबाल के भाईजान बने थे. पर जल्द ही भाईजान के इन दोनों भाइयों को फिल्म से बाहर कर देने की खबरें आई. इस बीच सोशल मीडिया पर बायकाट अला फिल्म बायकाट फलां फिल्म का ट्रेंड चल निकला. यह ट्रेंड बॉलीवुड के खान अभिनेताओं के भारत में दम घुटता है जैसे बयानो के कारण वायरल हो रहे थे. इससे सलमान खान घबडा गए लगते है. खबर है कि उनकी दिसम्बर में प्रदर्शित होने वाली फिल्म न तो कभी ईद कभी दिवाली होगी, न ही भाईजान. बल्कि भाईजान को भाई और जान के दो टुकड़ों में बाँट कर शीर्षक को किसी का भाई किसी की जान बना दिया गया है. क्या इस शीर्षक से बॉलीवुड के भाई सलमान खान की फिल्म में जान आ गयी है? ऐसा लगता तो नहीं है.




पठान का भाड़े का हत्यारा जॉन अब्राहम - यशराज फिल्म्स में विलेन का समय आ गया है. विगत सप्ताह पठान के विलेन का सप्ताह था. शाहरुख़ खान की शीर्षक भूमिका वाली फिल्म पठान में जॉन अब्राहम, विलेन की भूमिका कर रहे है. वह एक भाड़े के हत्यारे की भूमिका कर रहे है. यानि हॉलीवुड के शूटर या असैसिन जैसी कुछ. पठान के २५ जनवरी २०२३ को प्रदर्शित किये जाने की घोषणा फिल्म में जॉन अब्राहम के चरित्र का फर्स्ट लुक पोस्टर हिंदी, अंग्रेजी, तेलुगु और तमिल भाषा में जारी कर की गई. यह फिल्म तीन भारतीय भाषाओँ में प्रदर्शित की जा रही है. कभी यशराज फिल्म्स में विलेन केन्द्रित फिल्मों ने धूम मचाई थी. इस बैनर की फिल्म धूम (२००४) के विलेन हीरो कबीर जॉन अब्राहम ही थे. छोटे बजट की फिल्म को बड़ी सफलता मिली. इसके बाद, वायआरएफ ने धूम सीरीज में दो अन्य फ़िल्में हृथिक रोशन और आमिर खान को विलेन बना कर बनाई. यह तीनों फिल्में सफल हुई. आज जब पठान के विलेन का स्वागत किया जा रहा है, क्या जॉन अब्राहम के पठान विलेन की एक बार फिर धूम मचेगी? क्योंकि, पठान के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद का मानना है कि विलेन को हीरो से बड़ा नहीं तो हीरो की तरह बड़ा तो होना ही चाहिए.




हड्डी की महिला नवाज़ुद्दीन ! - अपने उत्तर प्रदेश के अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने अपना जलवा बॉलीवुड में स्थापित कर लिया है. वह हिंदी फिल्मों में नायक, खलनायक और चरित्रनायक, सभी बन चुके है. अब वह शायद नायिका बन कर आ रहे है. आपको भी ऎसी गलतफहमी इस चित्र को देख कर हो सकती है. यह चित्र फिल्म हड्डी का है. यह एक नाटकीय बदला फिल्म है. फिल्म में प्रमुख भूमिका नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी कर रहे है. वह एक ऐसे व्यक्ति बने है, जो अपना बदला पूरा करता है. इसी फिल्म के एक दृश्य में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने स्त्री वेश धरा है. जब उनका यह चित्र सोशल मीडिया पर सामने आया तो काफी लोग इसे कपिल शर्मा शो की जोर जोर से हंसाने वाली जज अर्चना पूरण सिंह समझ बैठे. जब चेहरा समझ में आया तो मजेदार स्थिति बन गई. इसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह के कमेंट ऑफ़ मीम बनने लगे. उनके इस लुक को अर्चना पूरण सिंह के लिए चुनौती बताया जाने लगा. इस पर अर्चना पूरण सिंह ने सधी हुई प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इसे अपने केश विन्यास की सफलता बताया. उन्होने इसे अपना सौभाग्य बताया कि किसी भी कारण से उनकी तुलना नवाज़ जैसे एक्टर से की जा रही है. निर्माता जी स्टूडियोज, संजय साहा और राधिका नंदा की फिल्म हड्डी की शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म का निर्देशन अक्षत अजय शर्मा कर रहे है. 




एक आर्टिस्ट का चुप - निर्देशक आर बल्कि ने लगभग चुप'चाप अपनी साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म चुप: रिवेंज ऑफ़ द आर्टिस्ट को पूरा कर लिया है. इस फिल्म पूरी हो जाने का पता, फिल्म के प्रदर्शन की तिथि की घोषणा के समय चलता है. यह फिल्म २३ सितम्बर २०२२ को प्रदर्शित हो रही है. यानि विक्रम वेधा और पोंनियिन सेल्वेन १ से एक हफ्ता पहले. इस फिल्म की खासियत फिल्म की अनोखी स्टार कास्ट है. फिल्म में मलयाली फिल्मों के सुपरस्टार दुलकर सलमान बॉलीवुड के एक्शन हीरो सनी देओल के सामने है. इस फिल्म में पूजा भट्ट और श्रेया धन्वन्तरी की भूमिकाएं भी हैं. बल्कि ने इस फिल्म का टीज़र जारी करते हुए बताया कि उनकी फिल्म गुरुदत्त और उनकी फिल्म कागज के फूल से प्रेरित है कि कैसे एक आर्टिस्ट गलत आलोचना का शिकार हो जाता है. इस फिल्म को ऋषि विरमानी और राजा सेन के साथ स्वयं आर बल्कि ने लिखा है.

बॉलीवुड के सुपर हीरो : अशोक कुमार से विकी कौशल तक



फिल्म निर्माता कंपनी स्टार स्टूडियोज की साँसे रुकी होंगी. डिज्नी से ट्वेंटिएथ सेंचुरी फॉक्स का अधिग्रहण करने के बाद
, स्टार स्टूडियोज की पहली फिल्म ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा प्रदर्शित होने जा रही है. यह फिल्म बड़े बजट की बड़े सितारों वाली फिल्म है. फिल्म का बजट ३०० करोड़ के लगभग बताया जा रहा है. इस फिल्म में बॉलीवुड के शहंशाह माने जाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन और बादशाह शाहरुख़ खान है तो तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन भी, बॉलीवुड की युवा रोमांटिक जोड़ी रणबीर कपूर और अलिया भट्ट के साथ है. अयान मुख़र्जी और करण जोहर के लिए यह परीक्षा की घडी है और जीवन मरण का प्रश्न भी. स्वभाविक है कि आज के माहौल में जबकि लाल सिंह चड्डा और रक्षा बंधन एक महीने से कम समय पहले बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. स्वभाविक है कि स्टार स्टूडियोज के सामने आमिर खान के प्रोडक्शन और वायाकॉम १८ का खट्टा उदाहरण नवीनतम है.



चिंता का ब्रह्मास्त्र ! - क्या आमिर खान, करीना कपूर और नाग तथा अक्षय कुमार और भूमि पेडणेकर की बड़ी असफलता रणबीर कपूर, अलिया भट्ट और नागार्जुन को चितित कर रही होगी? बिलकुल, इस फिल्म से जुड़े सभी लोग चिंतित होंगे. अन्य दूसरे फिल्म निर्माता भी चिंतित होंगे. क्योंकि, ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा का भविष्य भारतीय सुपर हीरो विशेष रूप से बॉलीवुड के सुपर हीरो का भविष्य तय करेगा. अगर शिवा बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी तो दूसरी और तीसरी ब्रह्मास्त्र फ़िल्में नहीं बनेंगी. कुछ प्रीप्रोडक्शन में फ़िल्में भी डब्बा बंद हो जायेंगी. क्योंकि, बॉलीवुड के सुपर हीरो को हिंदी फिल्म दर्शको ने कोई बहुत महत्त्व नहीं दिया है.




मिस्टर इंडिया से पहले मिस्टर एक्स - हालाँकि, भारतीय सुपर हीरो की बात निकलती है तो सभी के मस्तिष्क में शेखर कपूर की फिल्म मिस्टर इंडिया (१९८७) का नाम याद आ जाता है. परन्तु, अनिल कपूर और श्रीदेवी की इस हिट फिल्म से पहले भी रुपहले परदे पर सुपर हीरो आया है. अशोक कुमार और नलिनी जयवंत अभिनीत फिल्म मिस्टर एक्स (१९५७) भी मानवेत्तर शक्ति रखने वाले व्यक्ति की कहानी थी. इसके सात साल बाद, उनके छोटे भाई किशोर कुमार भी कुमकुम के साथ फिल्म मिस्टर एक्स इन बॉम्बे (१९६४) में मानवेतर शक्ति रखने वाले नायक बने थे. फिल्म रिटर्न ऑफ़ सुपरमैन (१९६०) में पी जयराज अपनी मानवेतर शक्तियों से पुलिस की मदद करने वाले व्यक्ति की भूमिका कर रहे थे, जिसे एक शातिर अपराधी एक अपराध में फंसा देता है.




कोई ट्रेंड नहीं- इन फिल्मों को, उस समय की दृष्टि से अपवाद मान ले और बात मिस्टर इंडिया से करें तो भी सुपर हीरो ट्रेंड सफल होता नजर नहीं आता है. हालाँकि, इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता मिली थी. इसके बावजूद मिस्टर इंडिया की सीक्वल फिल्म नहीं बनी. शेखर कपूर को अपनी विज्ञानं फंतासी फिल्म टाइम मशीन को डब्बा बंद करना पड़ा. क्योंकि, इसी समय बनाई गई पुनीत इस्सर की सुपर हीरो भूमिका वाली धर्मेन्द्र, अशोक कुमार, शक्ति कपूर, उर्मिला भट्ट, आदि की फिल्म सुपरमैन, जैकी श्रॉफ की फिल्म शिवा का इन्साफ, अमिताभ बच्चन की तूफ़ान और अजूबा बॉक्स ऑफिस पर कोई तूफ़ान नहीं बरपा सकी तथा बॉक्स ऑफिस पर अजूबा साबित हुई.




नागिन की शक्ति - देखा जाए तो मानवेतर शक्तियां नाग या नागिन होने के कारण भी मिली. यह ट्रेंड श्रीदेवी कि नागिन भूमिका वाली फिल्म नगीना से बना, जिसमे श्रीदेवी इच्छाधारी नागिन बनी थी. हालाँकि, इससे काफी पहले राजकुमार कोहली नागिन (१९७६) फिल्म में इच्छाधारी नागिन के बदले को दिखा चुके थे. दूसरी फिल्म निगाहें को उतनी सफलता नहीं मिल सकी. यहाँ दिलचस्प तथ्य यह है कि इस दौरान, सुपरहिट फिल्म राम तेरी गंगा मैली की मन्दाकिनी और राजीव कपूर की जोड़ी की अभिनीत फिल्म नाग नागिन (१९८९) बुरी तरह से फ्लॉप हुई. इसके अलावा, महाभारत के कृष्ण नितीश भरद्वाज की नाग नागिन फिल्म नाचे नागिन गली गली, रेखा और जीतेंद्र की फिल्म शेषनाग, आमिर खान और जूही चावला की तुम मेरे हो, पूजा बेदी और कुनाल गोस्वामी की फिल्म विषकन्या (१९९१), नागिन (१९७६) की सफलता दोहराने के ख्याल से बनाई गई राजकुमार कोहली की फिल्म जानी दुश्मन भी बुरी तरह से असफल फिल्मों में शामिल हुई. इस कड़ी में जैकी श्रॉफ और नीलम की दूध का कर्ज की असफलता भी उल्लेखनीय है.




कई हीरो लम्बी कड़ी - सुपर हीरो फिल्मों की असफलता की कड़ी बड़ी लम्बी है. इस कड़ी में रा वन के शाहरुख खान, द लीजेंड ऑफ़ द्रोण के अभिषेक बच्चन, मिस्टर एक्स के इमरान हाश्मी, अ फ्लाइंग जट्ट के टाइगर श्रॉफ, भावेश जोशी सुपर हीरो के हर्षवर्द्धन कपूर, मर्द को दर्द नहीं होता के अभिमन्यु दासानी, आदि उल्लेखनीय नाम और फिल्में है. बॉलीवुड सुपर हीरो को सफलता दिलाने की बात करें तो यहाँ हृथिक रोशन का नाम याद आता है. वह पहली बार फिल्म कोई मिल गया में सुपर पॉवर रखने वाले रोहित की भूमिका में सफलता के झंडे गाड़ पाने में सफल हुए. हृतिक रोशन ने इस सफलता को कृष और कृष ३ में भी बनाए रखा. अब उनके कृष ४ में भी सुपर हीरो की भूमिका करने का समाचार है.




कृष बनाम शिवा ! - हृतिक रोशन की कृष ट्राइलॉजी की सफलता के दृष्टिगत यह प्रश्न स्वभाविक है कि रणबीर कपूर क्यों नहीं सुपर हीरो शिवा के रूप में सफल हो सकते ? सवाल स्वाभाविक है. उत्तर ९ सितम्बर को मिलेगा. उसी समय यह अनुमान लगाया जा सकेगा कि क्या भ्रह्मस्त्र २ और ब्रह्मास्त्र ३ बनेंगी? ब्रह्मास्त्र ट्राइलॉजी ही नहीं, दूसरी ट्राइलॉजी का भविष्य भी दांव पर लगा हुआ है. कभी टीवी पर सुपर हीरो शक्तिमान बन का छा जाने वाले मुकेश खन्ना सुपर हीरो शक्तिमान पर ट्राइलॉजी बनाने की घोषणा कर चुके है. निर्माता निखिल द्विवेदी श्रद्धा कपूर को नागिन बना कर नागिन ट्राइलॉजी बनाने की घोषणा कर चुके है. विक्की कौशल की फिल्म इममोर्टल ऑफ़ अश्वत्थामा के निर्माण की गति पहले से ही मंद है. इसके अलावा पिछले दिनों जॉन अब्राहम के रक्षक और कैटरीना कैफ के सुपर सोल्जर फिल्म में सुपर हीरो भूमिका करने के समाचार थे. अब इनमे से कितनी फ़िल्में बनेंगी या कितनी नई फिल्मे घोषित होंगी, इसका पता तो ९ सितम्बर के बाद ही चलेगा. 

Sunday, 28 August 2022

राष्ट्रीय सहारा २८ अगस्त २०२२



 

सितम्बर में ब्रह्मास्त्र और फिर अवतार !

अगस्त में बॉलीवुड की छीछालेदर होने के बाद, अब सितम्बर का महीना जीवन मरण का प्रश्न हल करने जा रहा है. सचमुच बॉलीवुड के लिए यह परीक्षा की घडी है या यह कहिये कि दर्शकों के निर्णय की प्रतीक्षा है. क्योंकि, सितम्बर में ब्रह्मास्त्र के अचूक साबित न होने के बाद, विक्रम वेधा का हथियार कितना कारगर साबित होगा, शर्तिया नहीं कहा जा सकता. क्योंकि, दक्षिण का चोल साम्राज्य चढ़ाई करने आ रहा है.



दक्षिण का जलवा- अगस्त में, जबकि आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा और अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन, दर्शकों द्वारा बॉक्स ऑफिस से बंधन मुक्त कर दी गई थी, उस समय कार्तिकेय २ की कृष्ण महिमा दर्शकों द्वारा गाई जा रही थी. जहाँ, लाल सिंह चड्डा और रक्षा बंधन के शो दिनों दिन निरस्त किये जा रहे थे, परदे घटाए जा रहे थे, वही तेलुगु फिल्म कार्तिकेय २ का हिंदी संस्करण हर दिन बढ़ते शो और पर्दों के साथ, सिंगल डिजिट से शुरुआत कर डबल डिजिट में पहुँच गया था. जब लाल सिंह चड्डा और रक्षा बंधन ५० करोड़ तक पहुंचते पहुंचते हांफ गई थी, वही कार्तिकेय २ ने शतक जमाने में कोई देर नहीं की. इससे साबित हो गया कि फिल्म की कहानी और कहने में दम हो तो फिल्म चाहे किसी भाषा की हो, हिंदी दर्शक उसे हाथोंहाथ लेगा.




नई अग्नि परीक्षा ! - अब, अगस्त की परीक्षा में असफल होने के पश्चात् बॉलीवुड को नई अग्निपरीक्षा से गुजरना है. हालाँकि, जब तक यह लेख प्रकाशित होगा, तेलुगु फिल्मों के युवा सितारों में से एक विजय देवेराकोंडा की एक्शन फिल्म लाइगर, २५ अगस्त को प्रदर्शित हो चुकी होगी. इस लेख को पढ़ते पढ़ते दर्शक यह जान चुके होंगे कि लाइगर साला क्रॉस ब्रीड बॉक्स ऑफिस पर क्या गुल खिला रही है! इस फिल्म का करण जोहर के लिए महत्त्व है. क्योंकि, उन्होंने फिल्म में पैसा लगा रखा है. हालाँकि, वह लाइगर से बहुत बाद में जुड़े. पर फिल्म से उनकी नीपो कन्या अनन्या पांडे विजय की नायिका के रूप में शामिल की जा चुकी थी. अगर फिल्म लाइगर की ओपनिंग डबल डिजिट में नहीं होती और फिल्म में दम नजर नहीं आती तो करण जोहर को आर्थिक नुकसान तो होगा. पर विजय का अखिल भारतीय अभिनेता बनने का ख्वाब टूट जायेगा. अनन्या पांडे को भी शायद स्क्रैच से शुरुआत करनी पड़े या उनका करियर खतरे में पड़ जाए.




ब्रह्मास्त्र का अस्त्र - अब आते है सितम्बर की बात करते है. सितम्बर के महीने में, अक्षय कुमार ओटीटी पर अपनी कठपुतली नचाते दिखाई देंगे. इस फिल्म को ओटीटी पर दर्शक मिलने या न मिलने से अक्षय कुमार को फर्क पड़ सकता है. परन्तु, बॉलीवुड को फर्क पड़ेगा ब्रह्मास्त्र पार्ट १ शिवा की सफलता या असफलता से. निर्देशक अयान मुख़र्जी की फंतासी फिल्म बीरबल की खिचड़ी की तरह सालों से बन रही है. यह फिल्म जब शुरू हुई, तब रणबीर कपूर किसी अलिया भट्ट के प्यार में पड़े नहीं थे. परन्तु, अब जबकि यह फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है, वह अलिया भट्ट से एक बच्चे के पिता बनने जा रहे है. उन्हें जितनी प्रसन्नता अपने बच्चे के आने की होगी, उससे कहीं ज्यादा चिंता ब्रह्मास्त्र को बॉक्स ऑफिस पर दर्शको की प्रतिक्रिया की होगी. क्योंकि उनको फिल्म शमशेरा के बुरी तरह से फ्लॉप हो जाने के बाद, ब्रह्मास्त्र के बड़ी हिट होने की सख्त जरूरत है. पर करेला में नीम चढ़ा यह है कि फिल्म की नायिका और उनकी पत्नी आलिया भट्ट कह चुकी है कि अगर मेरी शक्ल पसंद नहीं तो मुझे मत देखना. यानि वह दर्शकों को फिल्म न देखने की चुनौती दे चुकी है. अगर यह चुनौती दर्शकों ने स्वीकार कर ली तो ! इसका जवाब रणबीर कपूर के अलावा करण जोहर और अयान मुख़र्जी भी देना या सुनना नहीं चाहेंगे.




फिर अवतार - ब्रह्मास्त्र के बाद, सितम्बर में सरोज का रिश्ता, जहाँ चार यार, मिडिल क्लास लव, मोदी जी की बेटी, लव यू लोकतंत्र, सिया, मत्तो की सायकिल, धोखा राउंड द कार्नर और प्रेम गीत ३ भी प्रदर्शित हो रही है. प्रेम गीत ३ एक भारत नेपाल सहकार हिंदी फिल्म है. धोखा राउंड द कार्नर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है. इन सबके बीच विशेष हो सकती है, जेम्स कैमरून की २००९ में प्रदर्शित विज्ञान फंतासी फिल्म अवतार का पुनर्प्रदर्शन. यह फिल्म उच्च तकनीक के साथ फिर इसलिए प्रदर्शित की जा रही है ताकि दर्शक इस फिल्म से २००९ को याद करें और १६ दिसम्बर को अवतार २ के प्रदर्शित होने की प्रतीक्षा करें.




तमिल कन्धों पर सैफ-हृथिक - परन्तु, सितम्बर का अंतिम शुक्रवार चुनौतीपूर्ण होगा. इस दिन, दक्षिण के कंधे पर सवार बॉलीवुड के दो सितारों हृथिक रोशन और सैफ अली खान की थ्रिलर फिल्म विक्रम वेधा. इस फिल्म में हृथिक रोशन एक गैंगस्टर वेधा की भूमिका कर रहे है, जबकि, सैफ अली खान पुलिस अधिकारी विक्रम बने है. यह फिल्म तमिल हिट विक्रम वेधा का रीमेक है. यह दोनों एक्टर विजय सेतुपति और माधवन वाली भूमिकाएं कर रहे है. दिलचस्प तथ्य यह है कि हिंदी रीमेक का न्रिदेशन मूल तमिल फिल्म की निर्देशक जोड़ी पुष्कर और गायत्री ही कर रहे है. तमिल फिल्म को बड़ी सफलता मिली थी. लेकिन, क्या विक्रम और वेताल की कहानी और परिणाम की शक्ल में लिखी गई इस कहानी को हिंदी दर्शक भी पसंद करेगा ? सवाल १०० टके का है. क्या होगा दर्शकों का जवाब ?




चोल साम्राज्य का आक्रमण - दर्शकों का यह जवाब इस वजह से भी ख़ास है कि ३० सितम्बर को ही मणिरत्नम निर्देशित दक्षिण के प्राचीन चोल साम्राज्य के वैभव, संकट और युद्ध को दर्शाने वाली तमिल फिल्म पोंनियिन सेल्वेन १ का हिंदी संस्करण भी प्रदर्शित होने जा रहा है. इस फिल्म में बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन अपनी दोहरी भूमिकाओं के कारण बड़ा आकर्षण है. फिल्म मे दक्षिण से चियान विक्रम, प्रकाश राज, कार्ति, तृषा कृष्णन, जयम रवि, ऐश्वर्या लक्ष्मी, आदि प्रतिष्ठित अभिनेता अभिनेत्रियाँ दक्षिण के ऐतिहासिक चरित्रों को अपने सशक्त अभिनय से सजीव कर रहे है. इस फिल्म का ट्रेलर दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है. जिस प्रकार से दक्षिण की फिल्मो को हिंदी दर्शक पसंद कर रहा है, उससे कोई शक नहीं अगर पोंनियिन सेल्वेन १ का हिंदी संसकरण दर्शकों को पसंद आ जाए. 




क्या होगा ? - पर सवाल फिर वही है. तेरा क्या होगा बॉलीवुड ! सितम्बर में हिंदी बेल्ट का ट्रेड दक्षिण के कन्धों पर सवार है. लाइगर में तेलुगु सितारे विजय देवेराकोंडा और निर्देशक पुरी जगन्नाथ का साथ करण जोहर को मिला है. वैसे ही, ब्रह्मास्त्र में भी नागार्जुन और तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम संवाद सहयोगी की भूमिका निबाह सकते है. विक्रम वेधा तो पूरी तरह से तमिल बैसाखी पर खडी हुई है. यह बैसाखी ज़रा असंतुलित हुई, हृतिक रोशन और सैफ अली खान का औंधे मुंह गिरना निश्चित है. सैफ अली खान तो अपनी बयानबाजी से पहले ही निशाने पर है. पर हृथिक ने लाल सिंह चड्डा को देखने की सिफारिश कर, उड़ता तीर अपने सीने पर ले लेने वाला काम किया है. क्या होगा ? प्रतीक्षा करते है सितम्बर की.