Friday, 16 June 2023

रवि सुधा चौधरी की फ़िल्म शशांक हंगामा ओटीटी पर

  



नेपोटिज्म, माफिया गैंग   और नशे की लत पर आधारित फ़िल्म  शशांक ट्रेलर रिलिज़ होने के बाद से ही सुर्ख़ियों में हैं मुख्य किरदार में रवि सुधा चौधरी की फ़िल्म आज हंगामा ओटीटी पर रिलीज हो गयी हैं । फ़िल्म के अभिनेता रवि सुधा चौधरी और निर्माता मारुत सिंह ने राजधानी में मीडिया को सम्बोधित  किया ।  पूर्णिया , बिहार के अभिनेता रवि सुधा चौधरी अपनी इस फ़िल्म को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को उनकी तीसरी पुण्य तिथि पर शृधांजलि देते हुए १४ जून को हंगामा ओटीटी पर रिलीज़ किया फ़िल्म जल्द ही एम एक्स प्लेयर सहित अन्य ओटीटी पर भी रिलीज़  होगी.

 



फ़िल्म की कहानी शशांक नाम के एक सुपरस्टार के जीवन और यात्रा के इर्द-गिर्द घूमता है, जो अपने करियर में खुद को बहुत पीछे  पाता है। यह फिल्म उन चुनौतियों और संघर्षों पर आधारित है, जिनका सामना वह अस्तित्व के लिए लड़ता है और बॉलीवुड की गलाकाट दुनिया में अपनी खोई हुई प्रसिद्धि को वापस पाने का प्रयास करता है।

 



सनोज मिश्रा द्वारा लिखित और  निर्देशित फ़िल्म शशांक फिल्म उद्योग में प्रचलित विभिन्न मुद्दों पर संवाद करती हैं। बॉलीवुड में  भाई-भतीजावाद, नशीली दवाओं के दुरुपयोग और उत्पीड़न जैसे विषयों को छूती हैशशांक में मुख्य भूमिका में रवि सुधा चौधरी, आर्य बब्बर के साथ ही राजवीर सिंह, नवल शुक्ला, मुस्कान वर्मा, अपर्णा मल्लिक, अचल पांडे, संजू सोलंकी, आदित्य रॉय, वरुण जोशी और एमडी सलाउद्दीन भी प्रमुख किरदार निभाए हैं।

 



रुद्रांश सिने क्राफ्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, रोर प्रोडक्शन और परमार प्रोडक्शन के बैनर तले निर्मित  फ़िल्म के निर्माता रवि सुधा चौधरी और मारुत सिंह  है, जिसमें रमेश परमार और संजय धीमान सह-निर्माता के रूप में काम कर रहे हैं। दीपक पंडित फ़िल्म के  क्रिएटिव प्रोड्यूसर  है।शशांक को मुंबई, लखनऊ और कानपुर सहित विभिन्न स्थानों पर फिल्माया गया है, जो कथा को यथार्थवादी पृष्ठभूमि प्रदान करता है। 

 



इस अवसर पर अभिनेता रवि सुधा चौधरी बताते हैं  "शशांक  फिल्मों की ग्लैमरस दुनिया के काले पक्ष की दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत  करती है। फिल्म  संघर्षरत अभिनेताओं की दुर्दशा को भी उजागर करती है जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए कठिन परिस्थितियों का सामना करते हैं।

AJIO presents Grazia Millennial Awards 2023

 



Grazia India is all set to host Grazia Millennial Awards 2023, presented by AJIO. The 3rd edition of this highly anticipated evening raises a toast to icons across entertainment, fashion, music, sports, design, and social impact who embody passion, every step of the way. Mark your calendars as Grazia pulls out all the stops at Taj Lands End, Bandra, which will transform into ground-zero for recognizing and celebrating the millennial values of meaningful engagement, optimism, and non-conformity.





Sharing his thoughts about GMA 2023, Deepak Lamba, CEO, Worldwide Media Ltd, says, "We are thrilled to host yet another edition of the Grazia Millennial Awards, a platform that recognises and honours the remarkable achievements of India's brightest and most creative minds. With AJIO as our esteemed title partner, we are excited to celebrate the incredible talent and cool quotient of the millennial generation. This celebration is a testament to their unwavering spirit, creativity, and drive to make a difference."





Expect a star-studded revelry – looks will be served and drinks will be clinked as design mavericks, trendsetters, innovators, entrepreneurs, digital creators, and others are honoured across various categories.




 

Mehernaaz Dhondy, the Editor of Grazia India, adds, “As we gear up for the Grazia Millennial Awards 2023, we're entering a year of celebrating our cultural victories. Our winners stand out not just for their art, but for their unwavering commitment to driving change."





An AJIO spokesperson commented, “We are excited to come on board as the title partner for the Grazia Millennial Awards 2023, a celebration that honours the icons of tomorrow. With the best of exclusive international brands, private labels, and homegrown brands, AJIO is the biggest fashion and lifestyle destination with 5000+ brands offering over 1.4 million handpicked and curated styles. Get ready for a mesmerizing showcase of awe-inspiring fashion moments as we join hands with Grazia to celebrate and honour the extraordinary talents and influential voices of the millennial generation.”





The Grazia Millennial Awards 2023 promises to be a memorable evening filled with glamour, as we come together to appreciate the exceptional talent shaping the future of young India.

Harrdy Sandhu’s party number ‘Backbone’ completes six years

 



Versatile singer-actor Harrdy Sandhu has been entertaining and winning the audiences with his music for years now. Having started his journey a decade ago, today he is celebrated as one of the most talented musicians in the country. Back in the year 2016, Harrdy Sandhu came out with various party numbers, out of which song ‘Backbone’ emerged as one of his biggest career hits.





With more than 580 million views just on YouTube, the song is considered as a top favourite party number till date. Credited as one of the most heard tracks of the singer, ‘Backbone’ is sung by Harrdy Sandhu and written by B Praak. Shot in the beautiful locales of Australia, it was the first ever Punjabi music video to have crossed 100 million views.





Ecstatic with the song completing six years of its release, Harrdy Sandhu said, “It truly feels fantastic to see the kind of love that audiences continue to shower on me and this song. As an artist, it’s extremely fulfilling to see ‘Backbone’ still being celebrated by fans. I look forward to bringing them more such fun, peppy numbers that they connect with.”


Bollywood क्यों बनाए Adipurush, क्यों करें कोई Prabhas !


 

#Adipurush देखने के बाद यह कहा जा सकता है कि,




१- बॉलीवुड के निर्माताओं को हिन्दू धर्म या धार्मिक कथानकों पर फ़िल्में नहीं बनानी चाहिए. अर्थात, #NiteshTiwari को तत्काल #रामायण (#Ramayan) पर फिल्म बनाने से तौबा कर लेनी चहिए. राम और सीता की भूमिका के लिए रणबीर कपूर #RanbirKapoor और अलिया भट्ट #AliaBhrasht सर्वथा भ्रष्ट चुनाव है.





२- दक्षिण के सितारों को #OmRaut की फिल्म #Adipurush और इसके राम #Prabhas से सबक सीख कर बॉलीवुड की किसी भी फिल्म में काम नहीं करना चाहिए. यह लोग बॉलीवुड के सितारों का पक्ष लेने वाले जंतु है.





३- दर्शकों को बॉलीवुड की किसी भी धार्मिक फिल्म को पहले दिन पहले शो से ही नकार देना चाहिए.





४- बॉलीवुड के निर्माताओं की आदत हिन्दू धर्म का अपमान करने की बन चुकी है. उपयुक्त होगा यदि वह हिन्दू धर्म पर फिल्म बनाने के बजाय इस्लाम को पूजने वाली फिल्में बनानी चाहिए.





५- बॉलीवुड किसी भी तकनीक का सत्यानाश पीटने में सक्षम है. आदिपुरुष के #vfx इसे प्रमाणित करते है.

Prabhas और Om Raut के कमजोर राम का Adipurush !

 




निर्देशक #OmRaut की मर्यादापुरुषोत्तम राम के चरित्र पर फिल्म #Adipurush आज सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो गई. इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओँ में १०० करोड़ के आसपास कारोबार करने का समाचार है. इस फिल्म में राम #Prabhas, सीता  #KritiSanon, लक्षमण #SunnySingh और हनुमान #DevduttNage बने है. फिल्म के निर्माताओं में ओम राउत के साथ साथ #BhushanKumar #PrasadSutar और #KrishanKumar है. यह फिल्म २ घंटा ५९ मिनट लम्बी है.




फिल्म की समीक्षा

१- सबसे पहला सवाल तो यही है कि फिल्म की निर्माता चौकड़ी ने यह फिल्म बनाई ही क्यों ? राम की महिमा का वर्णन करने के लिए या रामायण का अपना संस्करण बनाने के लिए?





२- आदिपुरुष राम पर है. राम को ही सबसे कमजोर लिखा गया है. भावहीन चेहरा, धीरता गंभीरता गायब. पूरी फिल्म में राम रावण से पिटते दिखाए गए है. फिल्म के क्लाइमेक्स में तो वह १९६० के दशक की फिल्मों के नायकों की तरह खलनायक से मार खाते है और यकायक उसे मार डालते है.




३- सीता बनी कृति सेनन बिलकुल भावविहीन और अप्रभावशाली लगी है.




४- लक्षमण की भूमिका में सनी सिंह के करने के लिए कुछ भी नहीं था.




५- हनुमान बने देवदत्त जोकर की तरह लगे है. प्रभास ने हनुमान के चरित्र को बॉलीवुड का  घटिया हास्य अभिनेता बना कर रख दिया है.




६- सैफ अली खान के रावण को ओम राउत ने विशेष महत्त्व दिया है. इसलिए सैफ का रावण भारी पड़ता है. हालाँकि, सैफ अली खान इस चरित्र के बिलकुल अनुकूल नहीं.




७- ओम राउत, फिल्म आदिपुरुष के लेखक निर्देशक भी है. पर उन्होंने बेहद घटिया कथा और पटकथा लिखी है. किसी भी दृश्य में उनकी राम के प्रति श्रद्धा दिखाई नहीं देती. वह एक वीएफएक्स सज्जित फिल्म बनाने के चक्कर में बच्चों की खिलौना फिल्म बना डालते है.




८- फिल्म के वीएफएक्स तो घटिया हैं ही, ओम राउत ने वानर सेना को प्लेनेट ऑफ़ द एप्स के वानरों जैसा दिखाया है. कुछ दृश्य एवेंजरस की कॉपी हैं तो एक चरित्र गार्डियनस ऑफ़ द गैलेक्सी के ग्रूट जैसा है.




९- फिल्म का क्लाइमेक्स एवेंजरस फिल्मो जैसा बनाया गया है. इससे यह काफी लंबा और उबाऊ होने के साथ साथ प्रभावहीन बन गया है.




१०- आदिपुरुष को ऎसी फिल्म कहा जा सकता है जो अपने नायक को खा जाती है.

Sunday, 11 June 2023

पृकृति से मानवीय संघर्ष की फिल्म #2018

 


मलयालम फिल्म 2018 ने सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म के रूप में इतिहास रच दिया है. जूड एंथनी जोसेफ के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता है बल्कि केरल में 'बाहुबली 2' द्वारा बनाए गए पिछले रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है।





इसके बाद भी फिल्म के नायक अभिनेता टोविनो थॉमस प्रसन्न नहीं है. उन्हें दुःख है कि जबकि फिल्म सिनेमाघरों पर कीर्तिमान कमाई कर रही है, निर्माताओं ने फिल्म को सोनी लाइव पर स्ट्रीम करवा दिया है. एक अभिनेता के लिए यह सचमुच बड़ा धक्का है कि उसकी फिल्म को अब कम दर्शक मिलेंगे तथा वह कम कमाई कर पाएगी.




२०१८ ने ५ मई २०२३ को रिलीज होने के बाद के मात्र २१ दिनों में १४६ करोड़ का शुद्ध व्यवसाय कर लिया है. फिल्म की ऎसी सफलता फिल्म की शक्तिशाली कहानी और कलाकारों के अभिनय को दर्शकों के प्यार का प्रमाण है।




फिल्म २०१८ केरल में २०१८ में आई विनाशकारी बाढ़ की कहानी का मार्मिक चित्रण करती है. उस समय इस आपदा से बचने के लिए सभी क्षेत्रों के लोग एक साथ आए थे। फिल्म विपरीत परिस्थितियों में मानवता के लचीलेपन और प्रकृति पर विजय को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित करती है। फिल्म के कलाकारों टोविनो थॉमस, इन्द्रांस, कुंचाको बोबन, अपर्णा बालमुरली, आदि के प्रभावशाली अभिनय ने फिल्म में मानवीय संघर्ष को जीवंत कर दिया है।

Subrat Roy पर फिल्म #Saharasri

 



कल १० जून को सहारा इंडिया परिवार के मुखिया सुब्रत रॉय ने अपना ७५वा जन्मदिन मनाया. उनका यह जन्मोत्सव उस समय विशिष्ट हो गया, जब मुंबई में उनके जीवन पर फिल्म की घोषणा की गई.





इस फिल्म के निर्माण से डॉ. जयंतीलाल गडा और संदीप सिंह जैसे विशिष्ट फिल्म निर्माता जुड़े है. फिल्म का निर्देशन द केरला स्टोरी के निर्देशक सुदीप्तो सेन करेंगे.




बताया जा रहा है कि इस फिल्म में सहाराश्री के नाम से लोकप्रिय सुब्रत रॉय के जीवन के विशिष्ट घटनाओं को सम्मिलित किया जाएगा.




यह फिल्म द केरला स्टोरी की तरह विस्फोटक हो सकती है, यदि इसमें सेबी द्वारा सहारा श्री को आर्थिक अपराध के लिए जेल भेजा गया. क्योंकि, सेबी भी पिछले १०-१२ सालों से निवेशकों की उस सूची को अंतिम रूप नहीं दे सका है, जिनसे सहारा इंडिया की देयता का पता चलता हो.




यहाँ बताया गया है कि परदे पर सुब्रता रॉय की भूमिका कोई बड़ा बॉलीवुड अभिनेता कर सकता है. इस फिल्म को ऋषि विरमानी ने लिखा है. फिल्म का संगीत ए आर रहमान देंगे और गीत गुलजार लिखेंगे. इस फिल्म के बारे में शेष घोषणाए शीघ्र की जायेंगी.

भारत-नेपाल सहकार की इरोटिक Parastree


भारत-नेपाल सहकार से बनी फिल्म परस्त्री का ट्रेलर थोड़ी देर पहले सोशल मीडिया पर डाला गया. इस इरोटिक थ्रिलर फिल्म के ट्रेलर को देखना दिलचस्प है. फिल्म का ट्रेलर उत्सुकता पैदा करने वाला है. #KoshishChhetri, #ShilpaMaskey और #GauravBista की तिकड़ी अपने अभिनय से फिल्म के प्रति रूचि पैदा करते है.





नेपाली फिल्म अभिनेत्री Shilpa Maskey में सेक्स अपील है और अभिनय क्षमता भी. वह एक जटिल चरित्र को सहजता से निभाती दिखाई देती है. यहाँ बताते चलें कि शिल्पा हिंदी फिल्म गोल्ड, हॉलीवुड की फिल्म डॉक्टर स्ट्रेंज और मिशन इम्पॉसिबल फालआउट में छोटी भूमिकाएं कर चुकी है.




फिल्म में, नायिका शिल्पा मस्के के अतिरिक्त उनके सह नायक कोशिश छेत्री और गौरव बिष्ट की यह तीसरी फिल्म है.




परस्त्री की शूटिंग हिंदी और नेपाली भाषाओं में एक साथ की गई है. दीपेंद्र केखानाल की लिखी और सूरज पाण्डेय द्वारा निर्देशित फिल्म परस्त्री ३० जून २०२३ को भारत और नेपाल में एक साथ प्रदर्शित की जायेगी.


#SharmilaPandey #PusparajTNeupane #DSDigital #India #NendiCreation #B4U #KoshishChhetri #ShilpaMaskey #GauravBista 

Amitabh Bachchan और Rajinikanth ३२ साल बाद 'HUM'

दक्षिण से आंधी लाने वाला समाचार है. भारतीय फिल्म उद्योग के दो सदाबहार सितारे रजनीकांत और अमिताभ बच्चन, रुपहले परदे पर, एक बार फिर जोड़ी जमाने जा रहे है. इस  जोड़ी को विवादित तमिल फिल्म जय भीम के निर्देशक टीजे ज्ञानवेल बनायेंगे. यह फिल्म रजनीकांत की १७०वी फिल्म होगी तथा अमिताभ बच्चन के साथ रजनीकांत की तीसरी फिल्म होगी. इन दो अभिनेताओं ने फिल्म अँधा कानून, गिरफ्तार और हम एक साथ की थी.





वास्तविकता तो यह है कि इन दोनों अभिनेताओं की जोड़ी केवल एक फिल्म हम में ही बनी थी. रजनीकांत की पहली हिंदी फिल्म अंधा कानून में अमिताभ बच्चन को रजनीकांत को हिंदी पेटी में सहयोग के विचार से वन्य अधिकारी की विस्तृत मेहमान भूमिका में लिया था. परन्तु, अमिताभ बच्चन फिल्म पर छा गये. दूसरी फिल्म गिरफ्तार में कमल हासन की मुख्य भूमिका थी. अमिताभ बच्चन और रजनीकांत मेहमान भूमिका में थे. हम ही एक ऎसी फिल्म थी, जिसमे अमिताभ बच्चन, रजनीकांत और गोविंदा की भूमिकाये बराबर की थी.





कहने का अर्थ यह कि अमिताभ बच्चन और रजनीकांत दूसरी फिल्म ज्ञानवेल की फिल्म में जोड़ी बनायेंगे. चर्चा तो यह है कि इस फिल्म में भी अमिताभ बच्चन की विशिष्ट भूमिका होगी. पूरी फिल्म रजनीकांत के चरित्र पर केन्द्रित होगी.





अमिताभ बच्चन इस साल ११ अक्टूबर को ८२वे साल में कदम रखेंगे तथा रजनीकांत १२ दिसम्बर को ७३वी वर्षगांठ मनाएंगे. अर्थात दोनों की उम्र में १० साल का अंतराल अवश्य है. पर दोनो ही वयोवृद्ध अभिनेताओं की श्रेणी में आते है. अर्थात दोनों ने चरित्र नायक बनने की आयु प्राप्त कर ली है.





टीजे ज्ञानवेल की निर्देशकीय क्षमता का अनुमान जय भीम और कूतथिल ओरुथन देख कर ही लगाया जा सकता है. वह संवेदनशील लेखन और निर्देशन में सिद्धहस्त है. इस दृष्टि से, वह रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की प्रतिभा का बधियिया उपयोग कर सकते है.




तो प्रतीक्षा कीजिए हम जोडी की फिल्म की.

Monday, 5 June 2023

Her Circle and Kalki team up for a Net-Zero Sustainable Covershoot



Her Circle’s Second Sustainability Covershoot celebrates Mother Earth with a fresh perspective on how modern living, technology and sustainability can co-exist.



Her Circle, a one-stop content and social networking destination for women, has achieved a breakthrough in sustainable media practices. Their Sustainability Cover 2.0 features Kalki, an actor, and a sustainability advocate in the month of June. The shoot embodies the brand's commitment to uplift, empower, and provide a safe space for women, aligning with their core idea of "Go minimal for maximum impact." Scheduled for release around World Environment Day, this sustainability covershoot showcases how modernity, technology and sustainability can co-exist. In an exclusive interview with Her Circle, Kalki shares her insights on green parenting and mindful living.


 


Kalki exemplifies her strong belief in minimalism and reducing her carbon footprint through various practices. She proactively introduces conscious practices such as composting, recycling and reusing daily-use items. Her fashion choices prioritise sustainability and local sourcing, whether for work or leisure. She embraces outdoor activities such as cycling, trekking, and camping with her family, emphasising her connection with nature. Even her choice of baby care products leans towards sustainability, opting for bamboo diapers, degradable pads, and wipes, and advocating the use of a moon cup. Kalki will delve deeper into her sustainable lifestyle in her interview with Her Circle.


 


Commenting on the association, Kalki said, “There's so much greenwashing, there's so much of saying, oh yeah, sustainable, but, when you look at the behind the scenes, it's not so sustainable. So it's refreshing to be on this shoot with Her Circle today where you see that the backdrop or the behind-the-scenes is also adhering to the message that's being put in front of the screen.”


 


This sustainability covershoot marks the digital platform’s endeavour to showcase torchbearers who champion the principles of reducing, reusing, and recycling. The shoot itself was designed as an end-to-end sustainable production, encompassing location, sustainable fashion brands, natural light and sustainable catering. These elements align with the brand's commitment to championing sustainability. Photographer Anai Bharucha, known for capturing nature's beauty organically, played a crucial role by selecting a location that was industrial in nature, yet sustainable in the space of energy conservation.


 


Tanya Chaitanya, CEO Her Circle & Digital Diversity Initiatives, Reliance said, “At Her Circle, sustainability and inclusivity are the main pillars upon which our content and conversation centre. This sustainability cover brings together technology, innovation, conservation and mindful living to showcase a future which is kinder to the planet.  It’s a step ahead from our last year’s sustainability cover which received an overwhelming response.”




The entire journey of this end-to-end sustainable shoot has been captured in a special video, which can be viewed here