Monday, 3 June 2024

#Secular #RaveenaTandon की पिटाई, सोशल मीडिया पर मजाक



पिछले दिनों, बॉलीवुड फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन की ढंग से कुटाई हो गई. मुंबई के बांद्रा में उनका ड्राईवर गाड़ी मोड़ रहा था. CCTV के अनुसारी तभी तीन बुर्कापोश महिलाओं ने उनकी गाड़ी को घेर लिया। ड्राइवर पर आरोप लगाया कि उसने उन्हें कुचल दिया. रवीना टंडन गाडी से उतर कर बीच बचाव करने पहुंची तो उनकी भी ढंग से पूजा कर दी गई.

 

एक तरफ रवीना टंडन की पूजा हो गई, दूसरी और सोशल मीडिया पर मजे लिए जाने लगे. सोशल मीडिया पर यह मजा, मजा नहीं आक्रोश था. क्योंकि पिछले दिनों ही रवीना टंडन ने बॉलीवुड के कुछ दूसरे एक्टरों के साथ सफह की आड़ में हमास के आतंकियों का समर्थन कर दिया था. स्पष्ट है कि सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा सामने आतारवीना टंडन बॉलीवुड की उन हस्तियों में हैं, जिन्हे  सेकुलरिज्म का भूत बुरी तरह से चढ़ा हुआ है. वह ईद बकरीद शबेरात की बधाइयां देती हैरमजान के दौरान इफ्तार देती और खाती थी. किन्तु, इतनी सेक्युलर रवीना को भी भाईजानों ने कूट मारा. स्पष्च रूप से सोशल मीडिया पर मजा लिया जाता।

 

ट्वीट  - एक कहानी सुनाता हूं नाम था रवीना टंडन बहुत सेकुलर और भाईचारा विचार वाली ईद पर बधाईया भी देती थी ईद बकरीद सोभरात भी मनाती थी फिलिस्तीन का समर्थन भी करती थी भाई चारा सेकुलरिज्म के लिए बहुत सारा काम किया एक दिन गलती भी नही था फिर भी फिलिस्तीनी रोहिग्या वासियो ने ढंग से कूट दिया अब यह पता करना है, की सेकुलरिज्म का भूत उतरा की नही!

 

ट्वीट  - अपने मुस्लिम भाईयों के बीच ईद मनाते हुए अभिनेत्री रवीना टंडन  (इफ्तार  दावत में रवीना टंडन के चित्र के साथ) रवीना जी पूरे रमजान के महीने में इफ्तार दावतों में बड़ी जोर से व्यस्त रहती हैं। रवीना जी बहुत धूमधाम से ईद मनाती हैं। लेकिन आज हिजाबी ने बढ़िया बल्लेबाजी कर दी, आज सलमान खान आया, शाहरुख खान आया, आमिर खान आया।

 

ट्वीट ३- इस्लामिक तंत्र की ताकत

आप bollywood नायिका रवीना टंडन हैं

कल इस्लामिक भीड़ ने इनकी मॉब लिंचिंग की

लेकिन इस्लामिक दबाव में ये FIR कर सकी

आरोप - रवीना की कार ने टक्कर मारी

Fact - CCTV में कोई टककर नहीं थीं

आरोप - रवीना भयंकर नशे में थीं

Fact -  मेडिकल में कोई नशा नहीं प्रूव हुआ

आरोप - रवीना ने भद्दी गालियां दी

Fact - वीडियो में रवीना को गाली दी गयीं

लेकिन मज़ाल है कि ईद की खुशियां बराबर बांटने वाली रवीना की हिम्मत हुईं हो कि bollywood में रहते मुस्लिम दरिंदो के खिलाफ शिकायत दे सके..गौर करने वाली बात ये कि एक भी Bollywood के भांड ने इस घटना पर मुँह नहीं खोला सिर्फ इसलिए क्यूंकि अपराधी मुस्लिम थे सोचिये अगर हमलावर भीड़ हिन्दू होती तो Bollywood की रां..  किस तरह रडी रोना मचाकर आसमान सर पे उठाती...!!

 

ट्वीट  - हर एक बॉलीवुड के अभिनेता अभिनेत्री की तरह रवीना टंडन भी एकदम सेकुलर थी पहले दो वीडियो में देखिए वह मुंबई में आयोजित ईद की तमाम पार्टियों में शिरकत करती थी वह वीडियो बनाकर ईद मुबारक की शुभकामना देती थी लेकिन कल जब बिना किसी एक्सीडेंट के यूं ही एक मुस्लिम महिला ने आरोप लगा दिया कि रवीना टंडन ने उनको टक्कर मारी है हजारों की मुस्लिम भीड़ रवीना टंडन की माबलिंचिंग करने पर उतारू हो गईआप वीडियो में देखिए किस तरह से रवीना टंडन मुसलमान की भीड़ के सामने असहाय होकर हाथ जोड़कर गिड़गिड़ा  रही है कि प्लीज मुझे मत मारो प्लीज मुझे मत मारो जब किसी टीवी फुटेज भी है कि रवीना टंडन की कर उसे महिला से टच तक नहीं हुई बॉलीवुड के किसी भी मुस्लिम अभिनेता ने इस पर चिंता जताते हुए यह नहीं कहा कि आज उसे मुस्लिम होने पर शर्म रही है और तो और किसी भी बॉलीवुड के अभिनेता ने इस घटना की निंदा तक नहीं की तो तुम लोग जितना भी सेकुलर बनोगे उनकी किताब में सेकुलर की कोई व्याख्या नहीं है उनकी किताबों में सिर्फ मोमिन और काफ़िर की व्याख्या है और यह लोग जब मारते हैं तब यह नहीं देखते यह व्यक्ति सेकुलर था यह सिर्फ यह देखते हैं कि यह व्यक्ति तो काफिर है।

 

ट्वीट ५ - रवीना टंडन पर हमला किया !रवीना टंडन की शर्ट खींची गयी !रवीना टंडन को चारों तरफ से घेर लियारवीना टंडन का मोबाइल छीनने की कोशिश कीरवीना रहम की भीख मांगती रही, कोई सुनने को तैयार नहीं . बिना किसी गलती के इस कौम ने पद्म पुरस्कार विजेता रवीना तक को नहीं छोड़ातो ये लोग आम लड़कियों का क्या हाल करते होंगे !

 

ट्वीट  - मुंबई पुलिस ने स्पष्ट किया है की " Raveena Tandon ने ना तो नशे में धुत थी और ना ही उनकी कार से किसी की टक्कर हुई हैंसीसीटीवी कैमरे में भी साफ दिख रहा हैं की कार शायद हल्की सी टच हुई है बस ना की बुर्के वाली औरत को टक्कर लगीं हैं। लेकिन बाद में जिस तरह से भीड़ ने रवीना टंडन के साथ गली गलौज और धक्का मुक्की की वह बहुत निंदनीय। जो अपने आप को पीड़ित बता रहे थे उन्होंने victim card खेलने की कोशिश की थी, उनके ऊपर उचित करवाई की जाए

 

 

 

पैंतरेबाज कंगना रनौत - रवीना टंडन के समर्थन पर कंगना रनौत भी उतरी. पर हिन्दू शेरनी बताई जाने वाले यह अभिनेत्री मुसलमानों का नाम लेने से बचती रही. उन्होंने कहा"रवीना टंडन जी के साथ जो हुआ वह बहुत ही चिंताजनक है; अगर विरोधी समूह में 5-6 और लोग होते तो उन्हें पीट-पीटकर मार दिया जाता; हम इस तरह के रोड रेज की निंदा करते हैं; ऐसे लोगों को फटकार लगाई जानी चाहिए। उन्हें इस तरह के हिंसक और ज़हरीले व्यवहार करने वालों को बचना नहीं चाहिए।"

Thursday, 30 May 2024

#BoxOffice को #Kalki2898AD, #Pushpa2, #Devara और #TheGOAT पर भरोसा

 


ईद (#Eid2024) के अवकाश के बाद भी बॉक्स ऑफिस (#BoxOffice) पर अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ (#AkshayKumar और #TigerShroff) की फिल्म बड़े मिया छोटे मिया (#BMCM) और अजय देवगन  (#AjayDevgan) की फिल्म मैदान (#Maidan) को दर्शकों की जैसी उदासीन प्रतिक्रिया मिली, इससे बॉलीवुड स्तब्ध है। फिल्म व्यवसाय के जानकारों को भी दर्शकों के इस रवैये की आशा नहीं थी।  ऎसी दशा में, जबकि, बॉलीवुड के बड़े और स्थापित सितारों की फिल्में दर्शकों को आकर्षित  नहीं कर पा रही है, स्वभाविक है कि तमाम फिल्म प्रेमियों की दृष्टि दक्षिण के सितारों और उनकी फिल्मों पर टिकी रहे।




इधर स्थिति यह है कि ईद ११ अप्रैल से ३० मई तक, बॉलीवुड की कोई भी बड़ी फिल्म प्रदर्शित नहीं होने जा रही, जिस पर फिल्म उद्योग आशा रख सके. किसी खान की कोई भी फिल्म शूट नहीं हो रही, प्रदर्शित होने का प्रश्न नहीं उठता. अजय देवगन, अक्षय कुमार, आदि की फ़िल्में भी इस अवधि के पश्चात ही प्रदर्शित होंगी. किन्तु, इन फिल्मों की चर्चा तक नहीं हो रही।



 


ऐसी दशा में दर्शकों और बॉक्स ऑफिस को 9 मई की प्रतीक्षा रहेगी. सम्भाय है कि यह प्रतीक्षा ३० मई तक समाप्त हो। क्योंकि, इस दिन निर्देशक नाग आश्विन @nagashwin7 की फंतासी एक्शन फिल्म #Kalki 2898 AD @Kalki2898AD प्रदर्शित हो सकती है. वैसे इस बात की संभावना अधिक है कि प्रभास (#Prabhas) अमिताभ बच्चन (@SrBachchan) कमल हासन (@ikamalhaasan) दीपिका पादुकोण (@deepikapadukone) और दिशा पाटनी  (@DishPatani) की प्रमुख भूमिका वाली यह फिल्म ३० मई को प्रदर्शित हो। यह फिल्म पौराणिक कथानकों से प्रेरित चरित्र वाली होने के कारण  दर्शकों में चर्चित भी हो रही है।  

 




इस फिल्म की सफलता के बाद, बॉक्स ऑफिस की पूरी आशा दक्षिण की तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषा की फिल्मों के प्रदर्शन पर टिकी होंगी. इस दृष्टि से अल्लू अर्जुन (#AlluArjun) रश्मिका मंदना  (#RashmikaMandanna) फहद फॉसिल  (#FahadhFaasil) अभिनीत और सुकुमार (#Sukumar) निर्देशित फिल्म पुष्पा २ द रूल  (#Pushpa2TheRule)  की सबसे अधिक चर्चा है। यह फिल्म १५ अगस्त २०२४ को भारत में बिना किसी टक्कर के प्रदर्शित हो रही है। पुष्पा २ के दमखम का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि पहले निर्देशक रोहित शेट्टी (#RohitShetty) अभिनेता अजय देवगन (#AjayDevgan) के साथ अपनी कॉप एक्शन फिल्म  (#SinghamFranchise) की तीसरी फिल्म सिंघम अगेन (#SinghamAgain) प्रदर्शित करने वाले थे। परन्तु, अब इस फिल्म के प्रदर्शन की तिथि अनिश्चित काल तक के लिए टाल दी गई है। इसके परिणामस्वरूप, पुष्पा की टक्कर में दो सप्ताह तक कोई भी हिंदी फिल्म नहीं है.

 

 

 


इसके बाद, ५ सितंबर २०२४ को एक्टर विजय (#Vijay) की दोहरी भूमिका वाली विज्ञानं फंतासी एक्शन फिल्म द ग्रेटेस्ट ऑफ़ आल टाइम  (#TheGOAT #TheGreatestofAllTime) प्रदर्शित हो रही है।  निर्देशक वेंकट प्रभु (#VenkatPrabhu) की यह फिल्म, यदि हिंदी भाषा में डब कर प्रदर्शित की जाती है तो इसके फिल्म के मुकाबले में भी कोई हिंदी फिल्म नहीं होगी। नवीनतम समाचार यह है कि द गोट को तेलुगु और हिंदी में डब कर प्रदर्शित किया जाएगा। अपनी विगत फिल्मों बीस्ट, वरिसु और लियो (#Beast #Varisu #Leo) के डब संस्करणों के माध्यम से विजय ने अपने लिए दर्शक बना लिए है। इसलिए आशा की जा सकती है कि हिंदी पेटी में किसी बड़ी हिंदी फिल्म के न होने की दशा में द गोट बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।

 




तेलुगु भाषा की एक्शन महागाथा दे कॉल हिम ओजी (#OG या #TheyCallHimOG) भी २७ सितंबर को एकल प्रदर्शित हो रही है। अभिनेता पवन कल्याण  (#PawanKalyan) की इस फिल्म में इमरान हाश्मी (#EmraanHashmi) खल भूमिका कर रहे है। इस फिल्म को तमिल और हिंदी में डब कर प्रदर्शित किया जा रहा है। चूंकि, साहो (#Saaho) से हिंदी पेटी में प्रसिद्ध निर्देशक सुजीत (#Sujeeth) की इस फिल्म के सामने कोई भी बड़ी हिंदी फिल्म नहीं होगी, इसलिए फिल्म को हिंदी पेटी में अच्छे दर्शक मिल सकते है।

 

 




दक्षिण की तमिल, तेलुगु और कन्नड़ फिल्मों के प्रदर्शन के शोर को दो बड़ी फिल्मों के टकराव का दृश्य आगामी महीनों में देखा जा सकता है।  इस कड़ी में तमिल फिल्म वेट्टैयान और देवरा का बॉक्स ऑफिस पर संघर्ष दर्शनीय होगा। तमिल सुपरस्टार रजनीकांत (#Rajinikanth) की विगत प्रदर्शित फिल्म लाल सलाम (#LalSalaam) बॉक्स ऑफिस पर खेत रही थी।  इस असफलता के बाद भी दर्शकों में उनकी आगामी एक्शन ड्रामा फिल्म वेट्टैयान (#Vettaiyan) १० अक्टूबर को प्रदर्शित हो रही है। इस तिथि को दर्शकों को दो फिल्मों के बीच किसी एक का चुनाव करना होगा। क्योंकि, इसी तिथि में आर आर आर  (#RRR) से हिंदी पेटी में पकड़ बना चुके तेलुगु फिल्म अभिनेता जूनियर एनटीआर (#NTRJr) की एक्शन ड्रामा फिल्म देवरा (#Devara) भी प्रदर्शित हो रही है। कई भाषाओँ में प्रदर्शित होने जा रही यह फिल्म सामान जेनर होने के कारण दर्शकों में दुविधा पैदा करेगी कि वह टीजे ज्ञानवेल (#TJGnanavel) निर्देशित फिल्म वेट्टैयान और कोरताला शिवा (#KoratalaSiva) निर्देशित फिल्म देवरा पार्ट १ के बीच पहले किसे देखे !

 




अक्टूबर में ही एक अन्य रुचिकर टकराव अजित कुमार और रामचरन की फिल्मों के मध्य होगा। तमिल फिल्म अभिनेता अजित कुमार #AjithKumar) की तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म विदा मुयारची (#VidaaMuyarchi) का ३१ अक्टूबर २०२४ को ही प्रदर्शित हो रही तेलुगु फिल्म अभिनेता रामचरन (#Ramcharan) की पॉलिटिकल एक्शन थ्रिलर गेम चेंजर (#GameChanger) से टकराव हो सकता है। यह दोनों फिल्मे तमिल और तेलुगु के अतिरिक्त हिंदी में भी प्रदर्शित हो सकती है। 

Monday, 20 May 2024

#JrNTR की फिल्म #Devara का #FearSong जारी

 


आज तेलुगु फिल्म अभिनेता और ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित फिल्म आरआरआर से पूरी दुनिया में प्रसिद्ध, तेलुगु दर्शकों के #ManOfMasses नंदिमुरी तारक रामाराव जूनियर उर्फ़ एनटीआर जूनियर #NTRJr आज अपना ४१ वा जन्मदिन मना रहे हैं.



इस जन्मदिन को विशेष बनाया एनटीआर जूनियर की १० अक्टूबर २०२४ को  तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषा में प्रदर्शित होने जा रही फिल्म #Devara पार्ट १ के #DevaraFirstSingle #FearSong का वीडियों जारी कर.




इस वीडियो से जूनियर के चरित्र देवरा का प्रभावशाली परिचय होता है. यह पहला गीत दर्शकों के बीच फिल्म को चर्चित कर रहा है. इस गीत को संगीतकार #Anirudh ने संगीतबद्ध किया है.




इस गीत के लिए लिंक क्लिक करें- https://youtube.com/watch?v=CKpbdCciELk&list=PLTtJUIuknk91d-Sq1qbTeI0WM0R6EbuZS&index=2




इस एक्शन फिल्म में #NTRJr का साथ खल भूमिका में #SaifAliKhan ने और देवरा की रोमांस थंगन के रूप में  #JanhviKapoor  ने दिया है. यह जान्हवी कपूर की पहली तेलुगु फिल्म है.  फिल्म के निर्देशक #KoratalaSiva हैं. कोरताला शिव ने एनटीआर जूनियर के साथ #JanathaGarage निर्देशित की है.





फिल्म #Devara दो भागों में प्रदर्शित होगी. क्या #Dussehra प्रदर्शित यह फिल्म हिंदी पेटी में बड़ी हिट साबित होगी. ऎसी आशा करना गलत भी नहीं होगा.




#JrNTR #NTR30 #DevaraFirstSingle #ElectrifyingArrivalOfTheSongOfFea