सोनाक्षी सिन्हा भी अब बॉलीवुड के उन सितारों की ज़मात में शामिल हो गयी हैं, जो ऑन स्क्रीन गुनगुना लेने से परहेज नहीं करते। सोनाक्षी सिन्हा हॉलीवुड की फ़िल्म रिओ २ में इमरान खान के साथ एक एनिमेटेड करैक्टर को आवाज़ दे रही हैं। इस करैक्टर का नाम ज्वेल है। यह एक मादा तोता है। ज्वेल की आवाज़ बन कर सोनाक्षी सिन्हा ने हॉलीवुड की अभिनेत्री ऐनी हैथवे की सैंडल में पैर डाला है। उल्लेखनीय है कि रिओ २ के अंग्रेजी संस्करण में ज्वेल की आवाज़ हैथवे बनी हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने हैथवे से अलग काम यह किया है कि उन्होंने इस करैक्टर के लिए एक हिंदी गीत भी गुनगुनाया है। इस गीत के साथ ही सोनाक्षी बॉलीवुड की उन तमाम हस्तियों के साथ शामिल हो गयी हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मों में गाया या गुनगुनाया है। सोनाक्षी सिन्हा अपने इस नए अनुभव के बारे में बताते हुए कहती हैं, ''रिओ २ की डबिंग कर मुझे मज़ा आया, क्यों कि यह मज़ाकिया फ़िल्म है। दूसरा मुझे लगा कि मैं और इमरान ज्वेल और ब्लू के करैक्टर के लिए परफेक्ट हैं। फ़िल्म के एक दृश्य में ज्वेल और ब्लू नाचते गाते हैं। इसलिए मुझे इस करैक्टर के लिए कुछ पंक्तियाँ गुनगुनानी पड़ी। यह अच्छा नया अनुभव था। मैं भी गीत गाना चाहती हूँ, लेकिन मैं केवल बाथरूम सिंगर हूँ न !'' २०११ में रिलीज़ फ़िल्म रिओ का सीक्वल रिओ २ में सोनाक्षी के साथ इमरान खान ने दूसरे करैक्टर ब्लू को आवाज़ दी है। ब्लू, ज्वेल और उनके बच्चों की फ़िल्म में वापसी रिओ डी जेनेरिओ से अमेज़न के जंगलों की यात्रा की से होगी। इस एडवेंचर कॉमेडी फ़िल्म रिओ २ को भारत में हिंदी और इंग्लिश के तमिल और तेलुगु में भी १४ अप्रैल को रिलीज़ किया जा रहा है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Thursday, 13 March 2014
रिओ २ के लिए सोनाक्षी सिन्हा ने गाया इमरान खान के साथ गीत
सोनाक्षी सिन्हा भी अब बॉलीवुड के उन सितारों की ज़मात में शामिल हो गयी हैं, जो ऑन स्क्रीन गुनगुना लेने से परहेज नहीं करते। सोनाक्षी सिन्हा हॉलीवुड की फ़िल्म रिओ २ में इमरान खान के साथ एक एनिमेटेड करैक्टर को आवाज़ दे रही हैं। इस करैक्टर का नाम ज्वेल है। यह एक मादा तोता है। ज्वेल की आवाज़ बन कर सोनाक्षी सिन्हा ने हॉलीवुड की अभिनेत्री ऐनी हैथवे की सैंडल में पैर डाला है। उल्लेखनीय है कि रिओ २ के अंग्रेजी संस्करण में ज्वेल की आवाज़ हैथवे बनी हैं. सोनाक्षी सिन्हा ने हैथवे से अलग काम यह किया है कि उन्होंने इस करैक्टर के लिए एक हिंदी गीत भी गुनगुनाया है। इस गीत के साथ ही सोनाक्षी बॉलीवुड की उन तमाम हस्तियों के साथ शामिल हो गयी हैं, जिन्होंने अपनी फिल्मों में गाया या गुनगुनाया है। सोनाक्षी सिन्हा अपने इस नए अनुभव के बारे में बताते हुए कहती हैं, ''रिओ २ की डबिंग कर मुझे मज़ा आया, क्यों कि यह मज़ाकिया फ़िल्म है। दूसरा मुझे लगा कि मैं और इमरान ज्वेल और ब्लू के करैक्टर के लिए परफेक्ट हैं। फ़िल्म के एक दृश्य में ज्वेल और ब्लू नाचते गाते हैं। इसलिए मुझे इस करैक्टर के लिए कुछ पंक्तियाँ गुनगुनानी पड़ी। यह अच्छा नया अनुभव था। मैं भी गीत गाना चाहती हूँ, लेकिन मैं केवल बाथरूम सिंगर हूँ न !'' २०११ में रिलीज़ फ़िल्म रिओ का सीक्वल रिओ २ में सोनाक्षी के साथ इमरान खान ने दूसरे करैक्टर ब्लू को आवाज़ दी है। ब्लू, ज्वेल और उनके बच्चों की फ़िल्म में वापसी रिओ डी जेनेरिओ से अमेज़न के जंगलों की यात्रा की से होगी। इस एडवेंचर कॉमेडी फ़िल्म रिओ २ को भारत में हिंदी और इंग्लिश के तमिल और तेलुगु में भी १४ अप्रैल को रिलीज़ किया जा रहा है।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 12 March 2014
अब रुपहले परदे पर ऐसा भी मुम्बई माफिया
पिछले दिनों लेमन क्राफ्ट प्रोडकशन्स की फ़िल्म मुम्बई माफिया का ऐलान बड़े ज़ोरशोर से हुआ। इस फ़िल्म का निर्देशन अभिषेक संघवी ने किया है। इस ऐलान के साथ फ़िल्म का फ़ोटो शूट भी हुआ। फ़िल्म के तमाम कलाकार तान्या मालिक, रोमन सेन,फिरोज पठान, विनीत शर्मा, भावना चौधरी, आदि फ़िल्म में अपने अपने चरित्रों की पोशाकों में सजे हुए थे। ज़रा इनकी फ़ोटो देखिये। निश्चित रूप से आप इस माफिया फ़िल्म को देखते हुए कॉमेडी का पूरा मज़ा लेंगे।
Labels:
फोटो फीचर,
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सनी लियॉन और संध्या मृदुल का लेस्बियन किस
बॉलीवुड की अभिनेत्रियां कम बिंदास नहीं। रानी मुख़र्जी ने पत्रकारों के सामने विद्या बालन के होंठ चूम कर अपने लेस्बियन इश्क़ का इज़हार कर फ़िल्म नो वन किल्ड जेसिका को हिट करवा दिया था। लेकिन, इस फ़िल्म में इन दोनों अभिनेत्रियों के बीच कोई लेस्बियन रिलेशन या किस की बात नहीं थी. आजकल अख़बारों में फ़िल्म रागिनी एमएमएस २ का एक फ़ोटो सुर्खियां पा रहा है, जिसमे अभिनेत्री सनी लियॉन दूसरी अभिनेत्री संध्या मृदुल के साथ लेस्बियन किस करते दिखायी गयी हैं. सनी लियॉन ने अपनी एक अन्य आने वाली फ़िल्म टीना और लोलो में मिनिषा लाम्बा के साथ भी लेस्बियन किस किया है. बॉलीवुड अभिनेत्रियां लेस्बियन किस के मामले में बिंदास हैं। कहानी की मांग हो तो वह इसे बेहिचक कर डालती हैं. उनके लिए लेस्बियन रिलेशन पर फ़िल्म टैबू नहीं। अभिषेक चौबे की हालिया रिलीज़ फ़िल्म डेढ़ इश्क़िया में माधुरी दीक्षित और हुमा कुरैशी के बीच लेस्बियन रिलेशन फ़िल्म के आखिर में ही जाहिर होते हैं। इसलिए फ़िल्म में किसी लेस्बियन किस की गुंजायश नहीं थी। लेकिन, काफी हिंदी फ़िल्में हैं जिनमे दो अभिनेत्रियों ने लेस्बियन किस करते हुए अपने सम्बन्धों का इज़हार किया। यहाँ याद आती है दीपा मेहता की फ़िल्म फायर, जिसमे शबाना आजमी और नंदिता दास, जो फ़िल्म में ननद भौजाई के किरदार में थे, लेस्बियन किस करते दिखाए गए थे। इन दोनों के नाम चूंकि हिन्दू देवियो राधा और सीता थे, इसलिए काफी बवाल मचा और निर्देशक को किरदारों के नाम बदलने पड़े. तभी फ़िल्म रिलीज़ हो पायी। २००४ में रिलीज़ फ़िल्म गर्लफ्रेंड में अमृता अरोरा और ईशा कोपिकर के बीच लेस्बियन रिलेशन और हॉट सीन दिखाए गए थे। अनुराग कश्यप की फ़िल्म शैतान में कल्कि कोएचलिन और कीर्ति कुल्हारी को लेस्बियन किस करते दिखाया था। लेकिन, यह किसी ऐसे रिलेशन का परिणाम नहीं था , बल्कि कल्कि मज़ाक मज़ाक में कीर्ति का चुम्बन लेती हैं। इसी प्रकार से बंगला फ़िल्म तीन कन्या में उन्नति डबरा और रितुपर्णो सेन गुप्ता ने लेस्बियन एक्ट किया था। शीतल शाह और लिसा रे ने इंग्लिश फ़िल्म आई कांट थिंक स्ट्रैट में लेस्बियन रिलेशन को बड़ी खूबसूरती से दिखाया था। मधुर भंडारकर की फ़िल्म हीरोइन में डायरेक्टर ने करीना कपूर और शहाणा गोस्वामी के बीच लेस्बियन रेलाशन को बड़ी चतुराई से दोनों के एक कमरे में जाने तक सीमित करते हुए दिखाया था।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
तीन फ़िल्में तीन अभिनेत्रियां और तीन आइटम
तमाम मसालों के बावज़ूद तीन फ़िल्में अपने आइटम गीतों के भरोसे हैं। रागिनी एमएमएस २ को होर्रेक्स फ़िल्म यानि हॉरर और सेक्स से भरपूर फ़िल्म बताया जा रहा है. हिंदी फ़िल्म दर्शकों को हॉरर ख़ास भाता है. उन्हें डरना पसंद है. सेक्स के भी वह मुरीद हैं। कोई अभिनेत्री सबसे पहले अपनी सेक्स अपील से ही उन्हें लुभाती है। फिर रागिनी एमएमएस २ में तो सनी लियॉन हैं. विश्व की सबसे महँगी पोर्न स्टार में से एक. उससे कुछ ज़यादा उम्मीद रखना तो जायज भी है. सनी लियॉन की होर्रेक्स फ़िल्म को मुक़ाबला देने के लिए सतीश कौशिक की घोस्ट कॉमेडी फ़िल्म गैंग ऑफ़ घोस्ट्स सामने है। इस फ़िल्म में माही गिल ने भूत की भूमिका की है। प्रियंका चोपड़ा की तीसरी बहन मीरा चोपड़ा और पाओली 'हेट स्टोरी' डैम उनका साथ दे रही हैं। यानि रागिनी एमएमएस २ के हॉरर और सेक्स का मुक़ाबला गैंग ऑफ़ घोस्ट्स के भूतों और हास्य से है। ढिशक्याऊं शिल्पा शेट्टी की बतौर निर्माता पहली फ़िल्म हैं। फ़िल्म में हरमन बवेजा के साथ सनी देओल हीरो हैं। सनी देओल एक्शन के उस्ताद हैं. ग़दर एक प्रेम कथा के दिनों में सनी देओल का ढाई किलो का हाथ आमिर खानों तक को ज़मीन सुंघा देता था. याद कीजिये २००० का मशहूर ग़दर और लगान मुक़ाबला। सनी देओल ने अभी सिंह साहब द ग्रेट जैसी काफी हद तक सफल साबित फ़िल्म दी है।
सवाल यह नहीं कि हॉरर जीतेगा या कॉमेडी की जय होगी। क्योंकि, यह दोनों शैलियाँ ही दर्शकों की पसंदीदा हैं। दिलचस्प तथ्य यह है कि इन दोनों फिल्मों में आत्माए भटक रही हैं. कहीं प्रेत बन कर तो कहीं भूत बन कर। लेकिन इतना तय है कि यह दोनों महिला भूत और प्रेत हैं। इसीलिए मुक़ाबला आइटम नंबर पर उतर आया है। रगिनीं एमएमएस २ में नायिका सनी लियॉन पर एक आइटम बेबी डॉल फिल्मांकित किया गया है. इस आइटम में सनी लियॉन कभी नग्न टी कभी अर्द्ध नग्न थिरकती नज़र आती हैं। गैंग ऑफ़ घोस्ट्स में तो पाओली डैम अपनी ब्लैक ब्यूटी को सेक्सी साड़ी बांधे भिगो रही हैं। मशहूर ग़ज़लकार गुलाम अली की मशहूर ग़ज़ल दासनि शराब दी के रीमिक्स में थिरकती पाओली पर पड़ रही पानी की बौछार उनके कपड़ों पर पड़ कर उनके जिस्म को सनसनीखेज तरीके से उत्तेजक बना रही हैं। उनके उभार कामुकता आमंत्रित करते लग रहे हैं। ढिशक्याऊं में सनी देओल के बावज़ूद शिल्पा शेट्टी ने अपने निर्माता को बचाने के लिए खुद के शरीर की कई किलो चर्बी खर्च कर दी और उतर आयीं रैंप पर। वह फ़िल्म में 'तू मेरे टाइप का नहीं है' आइटम हरमन बवेजा के साथ कर रही हैं। शिल्पा ने इस गीत के लिए शिकागो से ख़ास तौर पर ट्रुप बुलवाया है।
तीन फ़िल्में, तीन अभिनेत्रियां और उन पर तीन आइटम। क्या यह तीन फ़िल्में अपने कंटेंट और कलाकारों के बल पर सफल होंगी ! यह इन तीनों को अपने आइटम सांग्स पर भरोसा करना होगा! तीनों आइटम सॉंग्स सोशल मीडिया के ज़रिये हवा में तैर रहे हैं। किसके सेक्सी आइटम में डूबेंगे दर्शक ! सवाल यही है। क्या सनी लियॉन का शूटआउट एट वडाला के बाद आइटम फ़िल्म को सफल बनाएगा? क्या पाओली डैम अपनी हेट स्टोरी को दासनि शराब दी में डुबो कर गैंग ऑफ़ घोस्ट्स में दोहरा पाएंगी ? रगिनी एमएमएस २ और गैंग ऑफ़ घोस्ट्स में प्रेत जीतेगा यह भूत ! यह जीत आइटम की होगी! क्या शिल्पा शेट्टी की ढिशक्याऊं को सनी देओल और हरमन बवेजा के एक्शन के बजाय शिल्पा शेट्टी के आइटम से सफलता मिलेगी! एक सवाल तीन फ़िल्में। क्या आइटम सॉंग्स से यह फ़िल्में सफल होंगी ! वैसे यह होता बहुत कम है।
सवाल यह नहीं कि हॉरर जीतेगा या कॉमेडी की जय होगी। क्योंकि, यह दोनों शैलियाँ ही दर्शकों की पसंदीदा हैं। दिलचस्प तथ्य यह है कि इन दोनों फिल्मों में आत्माए भटक रही हैं. कहीं प्रेत बन कर तो कहीं भूत बन कर। लेकिन इतना तय है कि यह दोनों महिला भूत और प्रेत हैं। इसीलिए मुक़ाबला आइटम नंबर पर उतर आया है। रगिनीं एमएमएस २ में नायिका सनी लियॉन पर एक आइटम बेबी डॉल फिल्मांकित किया गया है. इस आइटम में सनी लियॉन कभी नग्न टी कभी अर्द्ध नग्न थिरकती नज़र आती हैं। गैंग ऑफ़ घोस्ट्स में तो पाओली डैम अपनी ब्लैक ब्यूटी को सेक्सी साड़ी बांधे भिगो रही हैं। मशहूर ग़ज़लकार गुलाम अली की मशहूर ग़ज़ल दासनि शराब दी के रीमिक्स में थिरकती पाओली पर पड़ रही पानी की बौछार उनके कपड़ों पर पड़ कर उनके जिस्म को सनसनीखेज तरीके से उत्तेजक बना रही हैं। उनके उभार कामुकता आमंत्रित करते लग रहे हैं। ढिशक्याऊं में सनी देओल के बावज़ूद शिल्पा शेट्टी ने अपने निर्माता को बचाने के लिए खुद के शरीर की कई किलो चर्बी खर्च कर दी और उतर आयीं रैंप पर। वह फ़िल्म में 'तू मेरे टाइप का नहीं है' आइटम हरमन बवेजा के साथ कर रही हैं। शिल्पा ने इस गीत के लिए शिकागो से ख़ास तौर पर ट्रुप बुलवाया है।
तीन फ़िल्में, तीन अभिनेत्रियां और उन पर तीन आइटम। क्या यह तीन फ़िल्में अपने कंटेंट और कलाकारों के बल पर सफल होंगी ! यह इन तीनों को अपने आइटम सांग्स पर भरोसा करना होगा! तीनों आइटम सॉंग्स सोशल मीडिया के ज़रिये हवा में तैर रहे हैं। किसके सेक्सी आइटम में डूबेंगे दर्शक ! सवाल यही है। क्या सनी लियॉन का शूटआउट एट वडाला के बाद आइटम फ़िल्म को सफल बनाएगा? क्या पाओली डैम अपनी हेट स्टोरी को दासनि शराब दी में डुबो कर गैंग ऑफ़ घोस्ट्स में दोहरा पाएंगी ? रगिनी एमएमएस २ और गैंग ऑफ़ घोस्ट्स में प्रेत जीतेगा यह भूत ! यह जीत आइटम की होगी! क्या शिल्पा शेट्टी की ढिशक्याऊं को सनी देओल और हरमन बवेजा के एक्शन के बजाय शिल्पा शेट्टी के आइटम से सफलता मिलेगी! एक सवाल तीन फ़िल्में। क्या आइटम सॉंग्स से यह फ़िल्में सफल होंगी ! वैसे यह होता बहुत कम है।
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Tuesday, 11 March 2014
मानवीय रिश्ते की कहानी : छबीली
best ,MoVkZbftax ,tsalh izLrqr ^^Nchyh** vusd
Hkk’kkvksa esa cuh ,d ,slh fQYe gS ftlesa ekuoh; fj”rs dks cM+s gh vuks[ks
vankt+ esa is”k fd;k x;k gS vkSj ;gh otg gS fd ;g fQYe n”kZdkas ds fny esa lgt
gh mrjdj mUgsa Hkkoqdrk dh ubZ ifjHkk’kk ls ifjfpr djkus esa l{ke gSA ^^Nchyh** dh dgkuh fQYe m|ksx dh i`’BHkwfe esa
x<+h xbZ gSA Nchyh fQYe dh dsanzh; ik= gS] tks xk¡o dh lh/kh&lknh yM+dh
gS] ftldk izseh vkse fQYe m|ksx eas ,d LikWV CokW; gSA ,d ?kVukØe esa vkse ,d
cgqr cM+k vkneh cu tkrk gSA pw¡fd vkse fQYe m|ksx ls tqM+k jgk gS] vr% ,d rst+&rjkZj [+kwclwjr yM+dh
ml ij Mksjs Mkydj ghjksbu cuus vkSj mls fQYe fuekZrk cuus dk liuk fn[kkrh gSA
vkse ,slk djus ij jkt+h gks tkrk gSA Nchyh bl [+kcj dks lqudj vius izseh dks
,slk djus ls euk djrh gSA Nchyh vc Lo;a ghjksbu cudj fQYeksa es lQyrk dh cM+h
Å¡pkbZ dks Li”kZ djrh gSA vkse dh fQYe dh ghjksbu vkSj Nchyh nksuksa gh ,d
nwljs ds vfLrRo ds fy, pqukSrh curs gSa] ysfdu lQyrk dh Å¡pkbZ ij igq¡pdj Hkh
vkse dks ysdj Nchyh xk¡o vkrh gS vkSj mlds lkFk ,d ubZ fta+nxh “kq: djrh gSA fQYe esa vkse dh Hkwfedk dks ,d ubZ izfrHkk us
is”k fd;k x;kA Nchyh dh Hkwfedk euizhr dkSj vkSj ghjksbu dh Hkwfedk nhika”kh
“kekZ us fuHkkbZ gSA lg;ksxh Hkwfedkvksa esa jEir gjkeh] “kf”k fdj.k] yYyw
;kno] jathr ;kno ,oa tehy vgen gSaAbl fQYe ls funsZ”ku ds {ks= esa lqfer pkoyk us
ekuoh; fj”rksa dks cM+s l/ks vankt+ esa is”k fd;k gSA jkts”k g¡l dh dgkuh ij
vk/kkfjr fQYe esa laxhr yoyh “kekZ] lkfdj vyh vkSj ih- jatu ds gSa& ftlesa
xhr fy[kk gS vf[kys”k ik.Ms; vkSj foØe flag “ks[kkor usA dqy feykdj dgk tk ldrk gS fd funsZ”kd lqfer pkoyk
us ^^Nchyh** ds :e esa fQYe n”kZdkas dks ,d uk;kc rksgQk is”k fd;k gS] ftls
n”kZd ges”kk ;kn j[kasxsA
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया के फ़ोटो
Labels:
फोटो फीचर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Monday, 10 March 2014
हॉरर भले ही मॉडर्न हो, दिल से भारतीय होना चाहिए- श्याम रामसे
fQYedkj
“;ke jkels dk ekuuk gS fd “kgjksa esa vk/kkfjr dgkfu;ksa okyh gkWjj fQYeksa dh ygj
cnyrs le; dh fu”kkuh gS ysfdu lQyrk dk lw= dgkuh dgus ds <ax esa gh fNik
gqvk gSA
n”kdksa
ls Hkkjrh; gkWjj fQYeksa dh igpku iqjkuh gosfy;ka] pqM+Sysa ;k fdlh lqulku txg
esa Qal tkuk jgk gSA fiNys ,d n”kd ls ,slk gqvk gS fd gkWjj ds lw= “kgj esa
vk;s gSaA jke xksiky oekZ dh Hkwr ,d ,slh fQYe Fkh ftlus Vªs.M dks cnyk tgka
dgkuh dks eqacbZ ds ,d isaVgkml eas ys tk;k x;kA
loky
& D;k
vkidks yxrk gS fd Hkkjr esa gkWjj fQYeksa dk oDr cny jgk gS \
tokc
&
gka] rHkh gesa ,slh gkWjj fQYeksa dh ygj ns[kus dk fey jgh gS tgka dgkuh
“kgjksa esa vk/kkfjr gksrh gS ;k fQj mlesa “kgjh Vp gksrk gSA mnkgj.k ds fy;s
jkfxuh ,e,e,l 2] Mj ,sV n ekWy ;k fQj usclZ ftldk funsZ”ku eSaus fd;k gSA
loky
& gosfy;ksa
dh gkWjj fQYesa n”kZdksa us cgqr ns[kh gSaA vki mUgsa vc fdl rjg vkdf’kZr
djsaxs \
tokc
& vkt
ds n”kZdksa esa ;qokvksa dh la[;k cgqr vf/kd gSA os gj rjg dh fQYesa ns[krs gSa
ftuesa if”pe dh gkWjj fQYesa Hkh gksrh gSa tks T;knkrj “kgjksa esa vk/kkfjr
gksrh gSaA vxj dgkuh “kgj esa vk/kkfjr gksrh gS rks yksx mlls vklkuh ls dusDV
dj ysrs gSaA lPpkbZ ;g gS fd bl rjg dh ifjfpr txgsa Mj dks vkSj c<+krh gSaA n”kZd
vius lkeus ?kV jgh dgkuh dks [kqn ls tksM+dj vklkuh ls mls eglwl dj ikrs gSaA
jkfxuh ,e,e,l us ,d dgkuh crk;hA ;g QkWesZV n Cys;j fop izkstsDV vkSj
iSjkukWeZy ,DVhfoVh lhjht ls e”kgwj gqvkA bl rjg dh dgkfu;ka u flQZ Hkkjrh;
n”kZdksa ds fy;s rksgQk gksrh gSa cfYd gkWjj ds vuqHko esa izkekf.kdrk tksM+rh
gSA
loky
&
rks D;k bldk eryc ;g gS fd “kgjksa esa vk/kkfjr gkWjj fQYesa gosfy;ksa okyh
gkWjj fQYeksa ls T;knk csgrj gksrh gSa \
tokc
& ,slk
rks ugha gS] cSdMªkWIl dk egRo dqN fuf”pr txgksa ij gksrk gSA ;g iVdFkk ij
fuHkZj gksrk gS] blhfy;s fodze HkV~V dh 1920 dh t:jr gosyh gS rks Hkwr dh t:jr
is.VgkmlA gkWjj fQYeksa esa jkt djus ds ckn vkSj 32 fQYeksa ds ckn gekjh vxyh
fQYe ^usclZ* gekjh fiNyh lHkh fQYeksa ls vyx gSA ;g eqacbZ “kgj dh dgkuh vkSj
gkWjj ds rRo ds :Ik esa blesa oSEik;j tqM+s gSaA fQYe dh ghjksbu gkWjj dh
“kkSdhu gS vkSj mls irk pyrk gS fd mlds iM+kslh [kwu pwlus okys gSa vkSj
yksxksa dks ekj jgs gSaA cSdMªkWi pkgs tks Hkh gks] dgkuh dks dgus dk <ax gh
lcls egRoiw.kZ gSA blds vykok vktdy dh rduhd cgqr “kkunkj gks x;h ¼Lis”ky
bQsDV~l oxSjg½ vkSj blds lkFk ljkmafMax lkmaM ds vuqHko ds lkFk fQYe ns[kus dh
lqfo/kk lqyHk gSA vkt eq>s igys dh viuh fQYeksa dh rjg <sj lkjk esdvi ;k
udyh phtksa dh t:jr ugha gS] ;g lc Lis”ky bQsDV~l ds tfj;s vklkuh ls fd;k tk
ldrk gSA
loky
& D;k
vki if”pe dh fQYeksa ls izHkkfor gksrs gSa \
tokc
& gka]
gksrk gwa ysfdu if”pe ls izHkkfor gksus ;k gkWjj ds lkFk iz;ksx djrs gq;s gq;s
gesa ;g t:j ;kn j[kuk pkfg;s fd fQYe dh vkRek Hkkjrh; gksA D;ksafd vkf[kjdkj
blh ,d rRo ds lkFk gekjk n”kZd tqM+sxkA Hkkjr dh igyh tkWEch fQYe xks xksvk
xkWu vPNh fQYe Fkh ysfdu T;knk blhfy;s ugha pyh D;ksafd gekjs n”kZdksa ds fy;s
FkksM+h T;knk gh if”peh FkhA
blds
lkFk ;g Hkh ;kn j[kuk pkfg;s fd dksbZ if”peh dgkuh rhu ?kaVs rd ugha [khaph tk
ldrh D;ksafd fQj ;g MkWD;wesaVªh cu tkrh gSA
Labels:
साक्षात्कार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Sunday, 9 March 2014
शाहरुख़ खान के हाथों हुआ कोचादईयान का ट्रेलर रिलीज़
तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत का दक्षिण के अलावा शेष भारत के फ़िल्म दर्शकों में कितना महत्त्व है, इसका अंदाजा लगाना है तो आज हुए उनकी फ़िल्म कोचादईयान के ट्रेलर रिलीज़ के मौके से लगाया जा सकता है। फ़िल्म का ट्रेलर बॉलीवुड फिल्मों के बादशाह शाहरुख़ खान के हाथों हुआ. इस मौके पर खुद रजनीकांत के अलावा संगीतकार एआर रहमान और निर्देशक सौंदर्य मौज़ूद थी. उल्लेखनीय है कि काफी पहले से यह तय था कि कोचादईयान का ट्रेलर शाहरुख़ खान करेंगे। खान रजनीकांत के भक्त है. रजनीकांत भी एसआरके के प्रशंसक है। उन्होंने खान की फ़िल्म रा.१ में एक आइटम किया था. पिछले साल रिलीज़ एसआरके की एक्शन कॉमेडी फ़िल्म चेन्नई एक्सप्रेस की एंड कास्टिंग में दीपिका और एसआरके ने रजनीकात की फ़ोटो के आगे 'लुंगी डांस' आइटम किया था. कोचादईयान का ट्रेलर ज़बरदस्त बन पड़ा है। इसलिए उम्मीद है कि यह फ़िल्म पूरे विश्व में ज़बरदस्त बिज़नस करेगी। अलबत्ता, ट्रेलर रिलीज़ के समय फ़िल्म की नायिका दीपिका पादुकोण भी मौज़ूद थीं।
http://t.co/UHdgTP5iwD
http://t.co/UHdgTP5iwD
Labels:
ट्रेलर
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
सुभाष घई की 'काँची' का पोस्टर
नीचे दिया गया पोस्टर निर्माता-निर्देशक सुभाष घई की फ़िल्म 'काँची' का है। इस फ़िल्म में एक बंगाली अभिनेत्री मिष्टी ने कांची की भूमिका की है। फ़िल्म के पोस्टर से साफ़ है कि यह फ़िल्म नायिका प्रधान है. फ़िल्म पर्वतीय क्षेत्र की एक भोली भाली, मासूम लड़की कांची के पवित्र प्रेम और विछोह की कहानी है. पोस्टर भूरे रंग में है. ज़ाहिर है कि यह दुःख और विछोह का प्रतीक है. पोस्टर में मिष्टी हीरो कार्तिक के साथ चुम्बनरत दिखायी गयी है. यानि रोमांस आधुनिक है. पोस्टर के बीचो बीच बने मिष्टी के आवक्ष फ़ोटो के बायीं तरफ एक आकृति, जो मिष्टी की है, अकेले खडी दिखाया है, जो शायद किसी का इंतज़ार कर रही है. अलबत्ता, मिष्टी के चित्र के पीछे फैलता सूरज का प्रकाश यह बताता है कि मिष्टी को उसका प्यार मिलेगा। इस रात की सुबह होगी!
Labels:
Poster
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 8 March 2014
'गैंग ऑफ़ घोस्ट ' की 'दसनि शराब दी' और पाओली दम का आइटम
गुलाम अली की ग़ज़ल का रीमिक्स, पाओली डाम और आइटम नंबर ! व्हाट एन आईडिया सर जी ! जी हाँ, यह यूनिक आईडिया सतीश सर का है। यह आईडिया वाले सर जी निर्माता, निर्देशक और अभिनेता सतीश कौशिक हैं । उन्होंने खुद द्वारा निर्देशित घोस्ट कॉमेडी फ़िल्म 'गैंग ऑफ़ घोस्ट्स' में गुलाम अली की अपनी पसंदीदा मशहूर ग़ज़ल दसनि शराब दी को रीमिक्स रूप में शामिल किया है । दिलचस्प तथ्य यह है कि इस रीमिक्स को खुद गुलाम अली के बेटे आमिर अली ने गाया है. उससे भी दिलचस्प खबर है इस गीत का फिल्मांकन। यह गीत बंगाली फिल्मों की हॉट अभिनेत्री पाओली डाम पर आइटम सांग के रूप में फिल्मांकित हुआ है. यह वही पाओली डाम हैं, जिन्होंने दो साल पहले की गर्मियों को ज़बरदस्त तरीके से गर्म कर दिया था, जब उनकी पहली हिंदी फ़िल्म हेट स्टोरी रिलीज़ हो रही थी. हेट स्टोरी में पाओली ने एक महिला पत्रकार काव्या की भूमिका की थी, जो अपने उद्योगपति प्रेमी को कॉन्ट्रैक्ट दिलाने के लिए एक अधिकारी का बिस्तर गर्म करती है। लेकिन, वह उस समय सदमे और बदले की भावना से भर जाती है, जब उसका प्रेमी उसे इस कारण से छोड़ देता है कि वह दूसरे मर्द के साथ सोयी थी. इस पर वह लड़की कॉल गर्ल बन कर अपने प्रेमी और अन्य पुरुषों से बदला लेती है। विवेक अग्निहोत्री की इस हेट स्टोरी में पाओली के एकाधिक पुरुष पात्रों के साथ ढेरो गर्मागर्म सींस थे. ऎसी गर्मागर्म सीन देने वाली पाओली डाम का 'दासनि शराब दी' पर आइटम भी गर्मागर्म है। अंग प्रदर्शक साडी बांधे, कामुक लग रही पाओली इस गीत को शावर के पानी में भीगते हुए ज़बरदस्त उत्तेजक बना रही है। दिलचस्प तथ्य यह भी है कि पाओली का यह पहला आइटम सांग भी है. अपने इस आइटम का ज़िक्र करते हुए पाओली डैम कहती हैं, ''मुझे इस गीत की शूटिंग करते समय बड़ा मज़ा आया. मुझे विश्वास है कि मेरे प्रशंसक मेरे इस पहले पहले आइटम सांग को पसंद करेंगे।''
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Wednesday, 5 March 2014
हरमन की ढीस्कियाऊँ बिपाशा का ट्वीट और शिल्पा की ऊम्फ
fcik'kk
clq us fV~oVj ij gjeu ckostk ds lkFk vius fjys'ku dk ,syku bl fy, fd;k Fkk fd mudh
otg ls gjeu ckostk dh fQYe f<f'd;kma dks cwLV feysxk A vke rkSj ij fdlh
vfHkusrk ;k vfHkus=h ds uke dk mlls cM+h vfHkus=h ;k vfHkusrk ls tqM+us ij] og [kkl
vfHkusrk ;k vfHkus=h pfpZr gks tkrh gS A njvly] crkSj fuekZrk f'kYik 'ksV~Vh dh
igyh fQYe f<f'd;kma cu dj yxHkx rS;kj gS A f'kYik 'ksV~Vh us bls fV~oVj ij
[kwc izpkfjr Hkh fd;k gS A ij blds vkxs f<f'd;kma dh dksbZ ppkZ ugha A [kkl
rkSj ij fQYe ds jksekafVd ghjks gjeu ckostk dks dksbZ iwN rd ugha jgk A blhfy,
'kk;n fcik'kk clq us ;g lkspk Fkk fd muds fV~oVj ij fjys'ku Lohdkj djrs gh
n'kZdksa ds chp mudk uke gkWV gks tk;sxk A D;ksafd] fcik'kk clq [kqn lqij gkWV
ghjksbu gSa A ,slh ghjksbu ds utnhd vk dj gh dksbZ vfHkusrk xeZ gks tkrk gS A ;gka
rks fcik'kk clq gjeu ls vius lEcU/kksa dks rd Lohdkj dj jgh Fkh A ij gqvk Bhd
mYVk A fV~oVj ij fcik'kk ds iz'kaldksa us gjeu ckostk dh fQYe f<f'd;kma ij
fgV ekjus ds ctk; fcik'kk clq ds fjys'ku dks fgV djuk 'kq: dj fn;k A tgka Qzh
fgfVax 'kq: gks tkrh gSa ogka xM+s eqnsZ Hkh m[kkM+s tkus yxrs gSa A lks xM+s
eqnsZ m[kM+us yxs A cspkjh fcik'kk clq us [kqn dks viuh XySej M~zslst ds vUnj
lesV fy;k A ;g ns[k lqu dj nax Fkha f<f'd;kma dh fuekZrk f'kYik 'ksV~Vh A tc
ckWyhoqM esa mudk tyok gqvk djrk Fkk] mUgksaus uk tkus fdrus v{k; dqekjksa dk
f'kYi x<+k Fkk A ftl ,DVj dk uke muds lkFk tqM+ tkrk] og ,&Dykl ,DVj cu
tkrk A dqekjksa] [kkuksa vkSj nsoyksa ds lkFk mudh fQYeksa dk jksekla vkleku ij
QM+QM+kus yxrk A blhfy, rks tc og fQYe fuekZrk cuha rks mUgksaus fgEer] bafM;u]
dtZ % n cMsZu vkWQ V~zqFk vkSj vius esa vius ghjks luh nsvksy dks ysdj ,d ,D'ku
fQYe cukus dh fgEer fn[kk;h A luh nsvksy flag lkgc n xzsV dh lQyrk ds ckn
Hkjkslsean gks x;s Fks A cl] gjeu ckostk Fks fd n'kZdksa ds chp fDyd gh ugha dj
jgs Fks A f<f'd;kma esa gjeu ckostk ds fdjnkj dk egRo gS A muds luh nsvksy
ds lkFk dbZ VQ lhu gSa A fQYe ds izpkj esa nksuksa ds iatk yM+kus ds lhu dks
QSyk;k x;k A n'kZdksa us luh nsvksy ds iats dh rkdr rks ekuh A ysfdu] gjeu
ckostk mUgsa detksj utj vk;s A blhfy, fcik'kk clq eSnku esa mrjha A muds gjeu
ckostk ds lkFk jksekal dh [kcjsa dkQh le; ls jaxhu fp=ksa ds lkFk lqf[kZ;ka ik
jgh Fkha A ij fcik'kk clq us dHkh [kaMu rks ugha fd;k] ysfdu bUgsa Lohdkj Hkh
ugha fd;k Fkk A vc rd vius iz'kaldksa dks viuh lsDl vihy ls yqHkkus okyh
fcik'kk clq us viuk flaxy LVsVl R;kx dj] ;g Lohdkj fd;k fd og vc flaxy ugha
jgha A gjeu ckostk muds eu eas fojktk gqvk gS A og lksprh Fkha fd bl [kcj ds
lkFk /kekdk gksxk A pgwa vksj gjeu ckostk dh ppkZ gksxh A f'kYik 'ksV~Vh dh
fQYe f<f'd;km ads lkFk mldk dSfj;j f<f'd;kma djrk gqvk vkdk'k esa mM+
ysxk A ij blds foijhr fcik'kk clq ds jksekal lqf[kZ;ka ikus yxs A ;g ns[k dj
f'kYik 'ksV~Vh us viuh pchZ xyk Mkyh A ckWyhoqM dh vfHkusf=;ka viuh fQYeksa dks
izpkfjr djus ds fy, dqN Hkh dj Mkyrh gSa A f<f'dk;ma rks f'kYik 'ksV~Vh dh
crkSj fuekZrk igyh fQYe Fkh A bls lQy gksuk t:jh Fkk A D;ksafd] blesa muds }kjk
viuh larqfyr dk;k dk mRrstd izn'kZu dj dek;s x;s iSls Hkh yxs Fks A blfy,
f'kYik 'ksV~Vh us vius irys 'kjhj ls dqN vkSj pchZ de dh vkSj mrj iM+h Mkal
Q~yksj ij A mUgksaus f<f'd;kma dks xeZ djus ds fy, ,d xeZkxeZ dScjsuqek Mkal
dj ekjk A bruk gh ugha blds ÅEQ fiDplZ lks'ky lkbV~l vkSj v[kckjksa dks Hkh
Hkst fn;s A bUgsa gkFkkasgkFk fy;k Hkh x;k A
cgjgky]
fQygky [kcj ;g gS fd f'kYik 'ksV~Vh ds dScjs ds ÅEQ QksVkst xeZ gks pqds gSa A
i= if=dkvksa esa ppkZ gks jgh gS fd f'kYik 'ksV~Vh vHkh Hkh igyh dh rjg LohV ,u
lsDlh gSa A f'kYik 'ksV~Vh ds fy, [kq'k gksus dk dkj.k gS A ysfdu] bldk ifj.kke
D;k gksxk \ D;k BaMs gjeu ckostk dh BaMh f<f'd;kma n'kZdksa ds fnyksa esa
lh/kk ?kql tk;sxh \ D;k crkSj fuekZrk f'kYik dh igyh fQYe f<f'd;kma ckWDl
vkWfQl ij /kekds ij /kekdk djsxh \ ;k fQj f'kYik 'ksV~Vh ds ikl fQYeks ds vkWQj
vkus yxsaxs \ yksx rks ;gh dgsaxs fd f'kYik 'ksV~Vh ds ikl [kq'k gksus ds
i;kZIr dkj.k gSa A
Labels:
ये ल्लों !!!
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Saturday, 1 March 2014
क्या कंगना रनौत को बॉक्स ऑफिस 'क्वीन' बनने से रोक सकेगा 'गुलाब गैंग' !
इस साल बॉक्स ऑफिस पर महिला प्रधान फिल्मों का बोलबाला रहेगा। हिंदी फिल्मों की तमाम छोटी बड़ी अभिनेत्रियां अपनी बॉक्स ऑफिस पर पकड़ का बार बार प्रदर्शन करेंगी। यह तमाम अभिनेत्रियां अपनी फिल्मों, अपनी भूमिकाओं के बल पर खुद को बॉक्स ऑफिस की क्वीन साबित करने की फिराक में होंगी। इस लिहाज़ से शुक्रवार ७ मार्च का दिन ख़ास होगा। यह महिला दिवस से एक दिन पहले का दिन है. इस लिहाज़ से सिनेमाघरों में महिला शक्ति का प्रदर्शन होना स्वाभाविक लगता है। इस दिन तीन फ़िल्में गुलाब गैंग, क्वीन और टोटल सियापा रिलीज़ होंगी। पहली दो फ़िल्में गुलाब गैंग और क्वीन नायिका प्रधान फ़िल्में हैं. जबकि, तीसरी फ़िल्म टोटल सियापा में नायिका की भूमिका महत्वपूर्ण है। गुलाब गैंग से पहली बार जूही चावला और माधुरी दीक्षित किसी फ़िल्म में एक दूसरे के आमने सामने होंगे। माधुरी और जूही किसी समय में बॉलीवुड फिल्मों में अपने ग्लैमर और सेक्स अपील के जलवे बिखेरा करती थीं. दोनों के बीच टॉप में रहने और बड़े बजट और बड़े हीरो वाली फिल्मों को हड़पने की होड़ लगा करती थी। अब यह बात दीगर है कि दो दशक लम्बे अपने कैरियर के दौरान यह दोनों कभी किसी फ़िल्म में एक साथ नहीं नज़र आयीं। इस लिहाज़ से भी यह ऐतिहासिक फ़िल्म है. फ़िल्म में जूही चावला के रोल में नेगेटिव शेड हैं. वह अपने किरदार के कारण माधुरी पर भारी पड़ सकती हैं. इसलिए गुलाब गैंग, माधुरी के किरदार पर केंद्रित होने के बावज़ूद माधुरी के लिए टफ होगी। उन्हें जूही चावला का सामना तो करना ही है, दर्शकों को भी अपनी ओर आकृष्ट करना है। उन्हें यह भी साबित करना है कि अस्सी के दशक में उन्होंने हिंदी फ़िल्म दर्शकों के दिलों में धकधक मचाई थी, वह आज भी बरकरार है. यह ख़ासा कठिन होगा। क्योंकि, जनवरी में ही उनकी फ़िल्म डेढ़ इश्क़िया तमाम हाइप के बावज़ूद कुछ नए चेहरों वाली फ़िल्म यारियां से मात खा चुकी है. गुलाब गैंग से उन्हें यह साबित करना ही होगा कि उनके चहरे की चमक बड़े परदे पर फीकी नहीं पड़ी है.
' रज्जो' के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत 'क्वीन' बनने की फ़िराक़ में हैं. कंगना की फ़िल्म क्वीन गुलाब गैंग के अपोजिट रिलीज़ होगी। कमोबेश काफी बड़ी दो अभिनेत्रियों की फ़िल्म के सामने कंगना की फ़िल्म थोडा कमज़ोर फ़िल्म साबित होती हैं. लेकिन, कंगना अपने जीवट वाली अभिनेत्री हैं क्वीन पूरी तरह से उन पर केंद्रित कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म है. वह एक ऎसी महिला बनी है जो अकेले ही अपना हनीमून मनाने निकल पड़ती है. कंगना क्वीन के जरिये खुद को बॉक्स ऑफिस की क्वीन साबित करना चाहेंगी। वह तनु वेड्स मनु जैसी फ़िल्म को अपने अकेले नाज़ुक कंधे पर लेकर बॉक्स ऑफिस की वैतरणी पार करा चुकी हैं. कंगना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह बॉलीवुड की हवा के विपरीत बहना चाहती हैं. वह ऎसी फ़िल्में करना चाहती हैं, जो उनके करैक्टर के इर्द गिर्द घूमती हों. उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता कि वह फ़िल्म छोटे बजट की है या बड़े बजट की. उनकी फिल्मे फ्लॉप हो जाती हैं, लेकिन इसके बावज़ूद वह खुद पर विश्वास खोती नहीं। पिछले साल ही उनकी, उन्ही पर केंद्रित फ़िल्म रज्जो फ्लॉप हो चुकी है, जबकि उसी साल उनकी हीरो ओरिएंटेड दो फ़िल्में कृष और शूटआउट एट वडाला हिट हुई थी. इसके बावज़ूद वह नायिका प्रधान फिल्मों पर बल दे रही हैं. उनकी रिवाल्वर रानी, क्वीन और उंगली उन्ही पर केंद्रित है. यह कहना तो ज़ल्दबाज़ी होगी कि विकास बहल की फ़िल्म क्वीन उन्हें बॉलीवुड की क्वीन बना देगी। लेकिन, इतना तय है कि कंगना की फ़िल्म क्वीन माधुरी दीक्षित और जूही चावला की फ़िल्म गुलाब गैंग को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर ज़रूर देगी।
' रज्जो' के बाद अभिनेत्री कंगना रनौत 'क्वीन' बनने की फ़िराक़ में हैं. कंगना की फ़िल्म क्वीन गुलाब गैंग के अपोजिट रिलीज़ होगी। कमोबेश काफी बड़ी दो अभिनेत्रियों की फ़िल्म के सामने कंगना की फ़िल्म थोडा कमज़ोर फ़िल्म साबित होती हैं. लेकिन, कंगना अपने जीवट वाली अभिनेत्री हैं क्वीन पूरी तरह से उन पर केंद्रित कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म है. वह एक ऎसी महिला बनी है जो अकेले ही अपना हनीमून मनाने निकल पड़ती है. कंगना क्वीन के जरिये खुद को बॉक्स ऑफिस की क्वीन साबित करना चाहेंगी। वह तनु वेड्स मनु जैसी फ़िल्म को अपने अकेले नाज़ुक कंधे पर लेकर बॉक्स ऑफिस की वैतरणी पार करा चुकी हैं. कंगना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि वह बॉलीवुड की हवा के विपरीत बहना चाहती हैं. वह ऎसी फ़िल्में करना चाहती हैं, जो उनके करैक्टर के इर्द गिर्द घूमती हों. उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता कि वह फ़िल्म छोटे बजट की है या बड़े बजट की. उनकी फिल्मे फ्लॉप हो जाती हैं, लेकिन इसके बावज़ूद वह खुद पर विश्वास खोती नहीं। पिछले साल ही उनकी, उन्ही पर केंद्रित फ़िल्म रज्जो फ्लॉप हो चुकी है, जबकि उसी साल उनकी हीरो ओरिएंटेड दो फ़िल्में कृष और शूटआउट एट वडाला हिट हुई थी. इसके बावज़ूद वह नायिका प्रधान फिल्मों पर बल दे रही हैं. उनकी रिवाल्वर रानी, क्वीन और उंगली उन्ही पर केंद्रित है. यह कहना तो ज़ल्दबाज़ी होगी कि विकास बहल की फ़िल्म क्वीन उन्हें बॉलीवुड की क्वीन बना देगी। लेकिन, इतना तय है कि कंगना की फ़िल्म क्वीन माधुरी दीक्षित और जूही चावला की फ़िल्म गुलाब गैंग को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर ज़रूर देगी।
Labels:
इस शुक्रवार
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Posts (Atom)