Wednesday, 27 February 2019

बनेगी तीसरी शूटआउट फिल्म, होंगे सैफ अली खान



एकता कपूर, अपनी शूटआउट सीरीज फिर शुरू करने की तैयारी कर रही हैं।

पहली शूटआउट फिल्म ११ साल पहले रिलीज़ फिल्म शूटआउट एट लोखंडवाला (२००७) थी। १९९१ मेंगैंगस्टर माया डोलास के गिरोह और पुलिस के बीच लोखंडवाला में हुई मुठभेड़ की सच्ची घटना पर, अपूर्व लखिया की इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, संजय दत्त, सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, अभिषेक बच्चन, अरबाज़ खान और तुषार कपूर, पुलिस और गैंगस्टर भूमिका में थे।


इस सीरीज की दूसरी फिल्म शूटआउट एट वडाला (२०१३) थी। इस बार, संजय गुप्ता निर्देशित यह गैंगस्टर मान्या सुर्वे के एनकाउंटर पर बनी इस फिल्म में जॉन अब्राहम, अनिल कपूर, कंगना रनौत, तुषार कपूर, रोनित रॉय, महेश मांजरेकर, आदि भिन्न भूमिकाओं में थे। जॉन अब्राहम ने मान्या सुर्वे की भूमिका की थी। यह दोनों ही फिल्मे सफल रही थी।

अब पांच साल बाद, शूटआउट सीरीज की तीसरी फिल्म के निर्देशन की कमान संजय गुप्ता को ही सौंपी गई है। अभी इस फिल्म की स्टारकास्ट और दूसरे विवरण का इंतज़ार है। मगर, सैफ अली खान को चुने जाने की खबर है।


सैफ अली खान और संजय गुप्ता हमेशा (१९९७) के २१ साल बाद फिर साथ होंगे। अभी यह नहीं मालूम कि सैफ की भूमिका क्या होगी, लेकिन अधकचरी फिल्मों की असफलता से त्रस्त सैफ अली खान को बढ़िया स्क्रिप्ट का इंतज़ार रहता है। इसी इंतज़ार का नतीज़ा बाजार थी। इस फिल्म में सैफ के अभिनय की सराहना भी हुई थी।

अब यह तो शूटआउट सीरीज की तीसरी फिल्म रिलीज़ होने के बाद ही पता चलेगा कि सैफ अली खान और संजय गुप्ता की जोड़ी क्या गुल खिलाती है!

  

सीक्वल नहीं, बनेगी गुप्त फ्रैंचाइज़ी !


राजीव राय की बॉलीवुड में वापसी की खबरों के साथ ही, उनकी आखिरी सुपरहिट फिल्म गुप्त: द हिडन ट्रुथ की चर्चा भी शुरू हो गई है।  यह फिल्म राजीव राय की दर्शकों को रहस्य की भूल-भुलैया में घुमा देने वाली ऐसी फिल्म थी, जिसने काजोल और मनीषा कोइराला की जोड़ी को हीरो की तरह चर्चित कर दिया था।



आजकल, सीक्वल फिल्मों का ज़माना है।  इसलिए, अगर कोई राजीव राय जैसा रहस्य और रोमांच का जादुई संसार बुनने वाला निर्देशक वापसी करता है तो उसके नाम  के साथ गुजरे समय की रहस्य और रोमांस से भरपूर फिल्मो के सीक्वल भी दर्शकों के ज़ेहन में घूमने लगते हैं।


राजीव राय के पिता गुलशन राय के बैनर त्रिमूर्ति फिल्म्स के अंतर्गत १३ फिल्मों का निर्माण किया गया था।  इनमे से ११ फ़िल्में सुपरडुपर हिट फिल्मों के तौर पर याद की जाती है।


इस बैनर से पहली फिल्म जॉनी मेरा नाम थी। इसके बाद, त्रिमूर्ति फिल्म्स के अंतर्गत जोशीला, दीवार, ड्रीम गर्ल, त्रिशूल, विधाता, युद्ध, त्रिदेव, विश्वात्मा, मोहरा, और गुप्त फिल्मों का निर्माण किया गया।  यह सभी फ़िल्में रहस्य और रोमांस का संगम थी।


इसलिए, चर्चा हुई कि राजीव राय इसी में से किसी फिल्म का सीक्वल बना  सकते हैं।  राजीव राय किसी सीक्वल फिल्म के बनाये जाने का खंडन करते हैं। वह, जिस फिल्म से अपनी वापसी करेंगे, वह मौलिक कथानक वाली घुमाव और उतार-चढ़ाव से भरपूर फिल्म है।


जहाँ तक, गुप्त की सीक्वल  फिल्म बनाये जाने का सवाल है, गुप्त द हिडन ट्रुथ में काजोल के  किरदार को गोली मार दी जाती थी। इसलिए, गुप्त का सीक्वल तो संभव ही नहीं है।  अलबत्ता, राजीव राय गुप्त को फ्रैंचाइज़ी के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं, बशर्ते की रहस्य और रोमांस से भरपूर कहानियां मिल जाए।  


होली काऊ की प्रोडूसर बनी अलिया सिद्दीकी -  क्लिक करें


होली काऊ की प्रोडूसर बनी अलिया सिद्दीकी



नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी की बीवी आलिया सिद्दीक़ी, अब जब कि फिल्म निर्माता की कुर्सी पर बैठने जा रही हैं तो उनकी फिल्म का विषय गाय है।  इसलिए उनकी फिल्म का नाम ही होली काऊ रखा गया है।


इस फिल्म की नायिका एक गाय है। यह फिल्म समकालीन घटनाओं पर व्यंग्य है। आज के सन्दर्भों में इस फिल्म का महत्त्व है। इससे साफ़ है कि फिल्म गौ हत्या, गौ रक्षकों और सांप्रदायिक तनाव पर कहीं न कहीं व्यंग्य करती  होगी।

फिल्म होली काऊ का निर्देशन साई कबीर कर रहे हैं।  कबीर ने रिवाल्वर रानी, किस्मत कनेक्शन और द शौकीन्स जैसी फिल्मे निर्देशित की हैं। इस फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश में होगी।


आलिया, अपने  पति नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के साथ एक फिल्म पंडवानी लोक गायिका तीजन बाई पर बायोपिक फिल्म कर रही है।

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी को दर्शकों ने पिछली बार, शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे पर फिल्म ठाकरे में शीर्षक भूमिका में देखा था।  उनकी एक फिल्म, रितेश बत्रा निर्देशित फोटोग्राफ १५ मार्च को रिलीज़ होगी।


शाहरुख़ खान को डॉक्टर नहीं बना पायेगी यूनिवर्सिटी - क्लिक करें  

शाहरुख़ खान को डॉक्टर नहीं बना पायेगी यूनिवर्सिटी


शाहरुख़ खान कोबॉलीवुड के पॉपुलर अवार्ड लेने की तरह डॉक्टरेट की मानद उपाधि लेने का चस्का सा लग गया है ।


कुछ समय पहलेजामिया मिलिया इस्लामिया द्वारा उन्हें डॉक्टरेट की मानक उपाधि देने का प्रस्ताव किया गया था । शाहरुख़ खान को२०१६ में मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी द्वारा मानद डॉक्टर बनाया जा चुका है । इसके बावजूदशाहरुख़ खान ने जामिया मिलिया से डॉक्टरेट की मानद उपाधि लेना मंज़ूर कर लिया ।


लेकिंनअब शाहरुख खान को यह उपाधि नहीं दी जा सकेगी । 


पिछले साल यूनिवर्सिटी द्वाराकेंद्र सरकार के पासयह प्रस्ताव मंज़ूरी के लिए भेजा गया था । लेकिन मंत्रालय द्वारा इसे अस्वीकार कर दिया गया । कारण यही था कि उनके पास मौलाना आज़ाद उर्दू यूनिवर्सिटी की डॉक्टरेट पहले से ही है ।


हालाँकिकिसी व्यक्ति को कितनी मानद उपाधियाँ जाएइसका कोई नियम नहीं है । लेकिनकेंद्र सरकार का ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट मंत्रालय इस प्रकार की कार्यवाही को बढ़ावा देना नहीं चाहता ।  इसलिएशाहरुख़ खान को मानद डॉक्टरेट वाले प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया गया ।


शायद शाहरुख़ खान को यह नागवार गुजरा था। इसीलिएउन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी डॉक्टरेट उपाधि वाली फोटो चस्पा कर गुड नाईट कर ली।


यहाँ यह बताते चलें कि कभी शाहरुख़ खान ने भी जामिया से मास कम्युनिकेशन में दाखिला लिया थालेकिन हाजिरी कम होने के कारण वह परीक्षा में नहीं बैठ पाए थे ।

Tuesday, 26 February 2019

अभिनेत्री अनीता राज की भतीजी मालविका राज

चश्मे बद्दूर २ में जैक्विलिन फर्नॅंडेज़


अब चश्मे बद्दूर का सीक्वल बनाया जा रहा है।

ख़ास बात यह है कि इस सीक्वल फिल्म में प्रीक्वेल फिल्म की कोई स्टारकास्ट नहीं होगी।  चश्मे बद्दूर (२०१३) का निर्देशन डेविड धवन ने किया था। इस फिल्म में, साई परांजपे की इसी टाइटल वाली फिल्म के तीन मुख्य किरदार, रीमेक फिल्म में चार हो गए थे।

इन चार भूमिकाओं को अली ज़फर, तापसी पन्नू, सिद्धार्थ और दिव्येंदु शर्मा ने किया था। फिल्म बड़ी हिट साबित हुई थी।


अब, जबकि चश्मे बद्दूर (२०१३) का सीक्वल बनाया जा रहा है तो इस फिल्म के चार मुख्य कलाकारों में कोई भी सीक्वल फिल्म में नहीं है। फिल्म का निर्देशन डेविड धवन के बजाय फरहाद सामजी कर रहे हैं।  फरहाद ने प्रीक्वेल फिल्म के संवाद लिखे थे।

फिल्म की नायिका जैक्विलिन फर्नॅंडेज़ होंगी। वह, इस फिल्म को किरिक पार्टी की शूटिंग अनिश्चितकाल के लिए टल जाने के कारण कर रही है।


इस फिल्म का निर्माण वायकॉम १८ द्वारा किया जा रहा है। इसी प्रोडक्शन ने२०१३ वाली चश्मे बद्दूर का निर्माण किया था।  फिल्म के दूसरे कलाकारों का ऐलान जल्द किया जाएगा।

जैक्विलिन फर्नांडेज की फिल्म ड्राइव २८ जून को रिलीज़ होने जा रही है।  फिल्म ड्राइव के ड्राइवर सुशांत सिंह राजपूत हैं। 


बकैती - फिल्म मिलन टॉकीज  - क्लिक करें 

बकैती - फिल्म मिलन टॉकीज

Amit Trivedi Debuts as Mentor on Music Hunt Bacardí House Party Sessions 2


After the first season’s mammoth success, Bacardí House Party Sessions (BHPS) has announced its second edition with a spectacular line-up of winning artists – Ape Echoes, Zenith & Charan, and Pull. While the initial season largely witnessed EDM, this year had over 150 artists send in entries across a plethora of genres of music ranging from Ska, rock and hip-hop. BHPS is bringing on-board a few of the most celebrated voices of India’s music fraternity - Amit Trivedi, Benny Dayal and Mohini Dey, to mentor these winning artists.

The first season of Bacardí House Party Sessions saw the rise of a host of new talent from across the country. Some like Ritviz, whose journey to stardom has been meteoric right from his first BHPS track “Udd Gaye” to the all-new EP he recently launched under the BHPS banner, “Ved”. Going strong and steady in its second season, Bacardí House Party Sessions has not only dedicated itself towards fostering independent talent, but has also expanded the vision further by attracting more genres. All of these artists draw strong synergies with the Bacardí vibe and are ready to be fine-tuned by the stellar mentor bank, each of whom bring a distinct set of expertise in their respective genres.

National award-winning composer Amit Trivedi says, “An upcoming artiste can face a number of challenges and, having been on this journey myself, I can fully attest to how impactful the right platform and the right mentors can be for an artiste at the onset of his or her music career.”

“When I was approached to be a part of Bacardi House Party Sessions and outlined their ambition to give back to the artiste community, it instinctively moved me to work with them on this initiative. I believe this platform gives up-and-coming artistes a chance to showcase the depth of talent that India's indie music scene has. My message to every artiste out there is to 'Do what moves you' and keep chasing your dream," he added.

Mr Anshuman Goenka, Marketing Head, Bacardí India says, “Bacardí has always been committed to the cause of independent music. The roaring success of Bacardí House Party Sessions Season 1 has inspired us to come out bigger, bolder and better with Season 2. Bacardí advocates the sentiment of ‘do what moves you’, and the idea is not to just find fresh talent, but to fuel these aspirations of the artists and be a part of their every milestone. With this platform, Bacardí is passionately nurturing the musicians of tomorrow, bringing their unique sounds to every house party scene. This year promises to be even more exciting owing to our collaboration with seasoned mentors to give this initiative a solid foundation, and take it a notch higher.”

The next two months will see 3 incredible tracks being launched by the winning artists - Ape Echoes, Zenith & Charan, and Pull, co-created with their respective mentors Mohini Dey, Benny Dayal and Amit Trivedi. These artists will go on to perform at India’s Happiest Music Festival, Bacardí NH7 Weekender 2019, and tour across India through the express editions.

About the Bacardí House Party Sessions 

Bacardí House Party Sessions was launched as a part of BACARDÍ’s commitment to the world of music, by curating up and coming musical talent in the country. This property brings together India’s happiest music festival – Bacardi NH7 Weekender, legendary artists and the most loved online entertainment channel- YouTube to facilitate a platform where artists can showcase their talent to realize their potential. The contest call for Bacardí House Party Sessions in its first season garnered an overwhelming response of a whopping 2, 500 entries, out of which 4 artists got shortlisted to make their own music video. The campaign overall garnered a unique reach of 5M and drove 1.3M conversations on social media.

अब बड़े परदे पर छोटा भीम का ३डी अवतार


भारतीय बच्चों के बीच सबसे ज़्यादा लोकप्रिय एनीमेशन करैक्टर छोटा भीम अब बड़े परदे पर आने जा रहा है।

यशराज फिल्मस और ग्रीन गोल्ड एनीमेशन के सहकार से बनाई जा रही इस फिल्म में, बच्चो का प्यारा, चतुर और बलशाली बाल भीम अब चीन जा रहा है। यह भीम का त्रिआयामी यानि ३डी अवतार होगा। इस फिल्म को स्टीरियोस्कॉपिक ३डी में शूट किया गया है।
  
राजीव चिल्का निर्देशित छोटा भीम:कुंग फु धमाका की कहानी छोटा भीम और उसके साथियों की ड्रैगन की धरती पर एडवेंचर कथा है।

चीन में, विश्व की सबसे बड़ी कुंगफू प्रतियोगिता हो रही है। छोटा भीम अपने दोस्तों सहित इसमें हिस्सा लेने आता है। यह प्रतियोगिता उस समय ख़त्म हो जाती है, जब छोटा भीम से चीनी राजकुमारी और चीन की जनता को दुष्ट जूहू से बचाने की अपील की जाती है।


निर्माताओं का दावा है कि फिल्म की कहानी साहसिक हैं, तमाम करैक्टर जोशीले हैं, श्रेष्ठ दृश्यावली है तथा उच्च कोटि की त्रिआयामी तकनीक है।

उम्मीद की जा रही है कि जिस प्रकार से छोटा भीम को छोटे परदे पर सफलता मिली, वैसी ही सफलता बड़े परदे पर भी मिलेगी।

यह फिल्म १० मई २०१९ को रिलीज़ हो रही है। 

तीन तलाक़ के मुद्दे पर कोड ब्लू - क्लिक करें 

Monday, 25 February 2019

तीन तलाक़ के मुद्दे पर कोड ब्लू


तीन तलाक जैसे संजीदा मुद्दे पर बनी 'कोड ब्लू' का हाल ही में बर्लिन फ़िल्म फ़ेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था । फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद मौजूद दर्शकों ने तालियाँ बजा कर फिल्म की तारीफ़ की । इस उपलब्धि के बाद, अब कोड ब्लू को यूरोप के सबसे बड़े भारतीय और साउथ एशिया फ़िल्म फ़ेस्टिवल यानि लंदन इंडियन फ़िल्म फ़ेस्टिवल के लिए आमंत्रित किया गया है। इस फ़ेस्टिवल की पहुंच १६० मिलियन लोगों तक बतायी जाती है।

डॉक्टर है डायरेक्टर अलीना खान
एक मेडिकल प्रोफ़ेशनल और एक डेब्यूटंट डायरेक्टर होने के नाते अलीना खान इस बात को‌ लेकर काफ़ी ख़ुश हैं कि उनकी ये फ़िल्म तीन तलाक जैसे संजीदा और अमानवीय मुद्दे पर आधारित है, जहां तीन लफ़्ज़ बोलकर मासूम‌ लड़कियों की ज़िंदगियां तबाह कर दी‌ जाती हैं। अलीना खान कहती हैं, "धर्म के ठेकदार, जिनमें से कई अशिक्षित भी होते हैं, तमाम खामियों का फ़ायदा उठाने से नहीं चूकते हैं।"

तलाक़शुदा है अलीना खान
अलीना ने तमाम तरह के तलाक पर पाबंदी लगाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी से भी गुज़ारिश की है। अलीना कहती हैं, "मैंने ऐसी औरतों की तकलीफ़ों को बेहद करीब से देखा और महसूस किया है।


पूरी दुनिया में तारीफ़
दुनिया भर की मीडिया भी निर्देशक के नज़रिए और उनके नेक मकसद से इत्तेफ़ाक रखती है। एक विदेशी वेबसाइट मूवीरिव्युज डॉट को डॉट यूके  के मुताबिक, "अलीना का मकसद एकदम साफ़ है जो इस कुप्रथा को रोकने के पक्ष में हैं ताक़ि जब भी कोई मुस्लिम  जोड़ा अलगाव या तलाक लेना चाहे तो महिलाओं के साथ किसी भी किस्म की ज्य़ादती न हो।" इसके अलावा, बिज़ एशिया लाइव पोर्टल ने लिखा, "इस फ़िल्म का शीर्षक कोड ब्लू इस सफ़र को दर्शाता है कि कैसे फ़िल्म की प्रोटैगनिस्ट (प्रधान पात्र) तीन तलाक की शिकार होने के बाद टूट तो जाती है मगर फिर वो ज़िंदगी में वापसी भी करती है।"

अलीना कम मक़सद- दुनिया जाने तीन तलाक़
अलीना खान का मकसद है कि उनकी फ़िल्म कोड ब्लू को दुनिया भर में दिखाया जाए ताक़ि लाखों महिलाओं की ज़िंदगी में बदलाव लाया जा सके। अलीना खान ‌ने कहा, "मेरी फ़िल्म की प्रोटैगनिस्ट ऐसी महिलाएं हैं जिनका अपने ही तलाक में‌ किसी भी तरह की कोई सहमति और बोलने‌ की आज़ादी नहीं होती है। जब शादी इस्लामिक नियम से और 'कुबूल है' बोलकर की जाती है तो तलाक भी तो आपसी सहमति से होना चाहिए।" उनका मानना है कि हम जो बदलाव चाहते हैं, पहले हमें ख़ुद ही उस बदलाव का हिस्सा बनना होगा।


ऋषि भूटानी, सुष्मिता मुखर्जी, अलीना खान और आलोकनाथ अभिनीत और राहत काज़मी फ़िलम्स के साथ साझा तौर पर बनायी गयी  कोड ब्लू जल्द दुनिया भर में रिलीज़ की जाएगी।


शराबी के लिए भूषण, अभिषेक और प्रज्ञा !- क्लिक करें 

शराबी के लिए भूषण, अभिषेक और प्रज्ञा !

 

टी-सीरीज़ के भूषण कुमार और गाइ इन द स्काई पिक्चर्स की प्रज्ञा कपूर की कोप्रॉडक्शन फिल्म शराब का निर्देशन अभिषेक कपूर करेंगे। 

अभिषेक कपूर की पिछली फिल्म, सुशांत सिंह राजपूत और सारा अली खान अभिनीत केदारनाथ थी, जो पिछले साल रिलीज़ हुई थी।  


अभिषेक कपूर की फिल्मो की खासियत होती है कथ्य। रॉक ऑन, काई पो चे और फितूर इसका प्रमाण है।  उनकी फिल्म में गीतों का अपना महत्त्व होता है। अब उन्हें भूषण कुमार का साथ मिला है तो फिल्म में एक से एक अच्छे गाने हों, तो कोई आश्चर्य की बात नहीं है।

प्रोड्यूसर भूषण कुमार कहते है, "पिछले अनेक  वर्षो से अभिषेक कपूर ने अच्छी कहानी वाली फिल्मे ही बनाई है। बॉक्स ऑफिस पर इसका अच्छा ख़ासा परिणाम देखने को भी मिला है। टी-सीरीज़ उनके साथ काम करते हुए दर्शको का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। 


निर्माता प्रज्ञा कपूर, निर्देशक अभिषेक कपूर की पत्नी हैं। वह स्वीडिश इंडियन मॉडल है। वह एक हिंदी फिल्म हवा हवाई में अभिनय भी कर चुकी हैं।  वह अपनी फिल्म के बारे में कहती हैं,  "फ़िलहाल इसकी कास्टिंग चल रही है।  इसकी घोषणा बहुत जल्दी हो जाएगी। क्योंकि फिल्म का नायक शराबी होगा इसीलिए वह काफी विशेष होगा।" 


म्यूजिक विडियो मेरी कहानी - गायक प्रज्ञान आमेटा- क्लिक करें