Friday 6 December 2013

कमली- सांग प्रोमो- धूम ३

सलमान खान की फ़िल्म जय हो का पोस्टर

Embedded image permalink

Thursday 5 December 2013

द अमेजिंग स्पाइडर- मैन २- इंटरनेशनल ट्रेलर (एच डी)

    

अगले साल अमेरिका और भारत में २ मई को रिलीज़ होने जा रही  अभिनेता  एंड्रू  गारफील्ड की फिल्म द अमेजिंग स्पाइडर-मैन २ का ट्रेलर पूरे विश्व के साथ भारत में भी सोनी पिक्चरस द्वारा  रिलीज़ किया गया. यह ट्रेलर इंग्लिश, जर्मन, इतालियन, फ्रेंच, स्पेनिश, पोर्तुगुएसे, जमापेसे, chinese, कोरियाई और रुस्सियन में भी रिलीज़ हुआ है.  इस ट्रेलर को सोनी के सभी नेटवर्क, इन्टरनेट साइट्स, आदि में देखने को मिलेगा. सोशल साइट्स ट्विटर और फेसबुक में भी इस ट्रेलर को देखा जा सकेगा.


क्या रेम्बो साबित होगा यह ....राजकुमार !


Displaying IMG_9556.jpg
सवाल केवल राजकुमार का नहीं है.सवाल राजकुमारी का भी है. क्या होगा इन दोनों का ?  कल  (शुक्रवार ६ दिसम्बर को) प्रभुदेवा के निर्देशन में शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म आर...राजकुमार रिलीज़ होने जा रही है. अगर यह फिल्म  पिछले हफ्ते रिलीज़  होती  तो पहली  बार अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा अपनी फिल्मों के ज़रिये खुद के सामने होती. सौभाग्यवश या दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हो सका. अगर दोनों फ़िल्में एक साथ रिलीज़ होती तो! फिलहाल इस प्रश्न का उत्तर काल्पनिक ही है. लेकिन, चूंकि, बुलेट राजा के सामने आर...राजकुमार रिलीज़ नहीं हो सकी है तो सोनाक्षी सिन्हा के लिए सब कुछ पेचीदा हो गया है. बुलेट राजा बॉक्स ऑफिस पर मिस फायर हो चुकी है. बुलेट राजा के फ्लॉप होने से सैफ अली खान को तो ख़ास फर्क नहीं पडा. लेकिन, सोनाक्षी सिन्हा की इस साल फ्लॉप होने वाली यह तीसरी फिल्म है. इस साल रिलीज़ उनकी रणवीर सिंह के साथ लुटेरा और अक्षय कुमार और इमरान खान के साथ फिल्म वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दुबारा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पटखनी खा चुकी थीं. बुलेट राजा ने असफल हो कर सोनाक्षी सिन्हा
Embedded image permalink
का लकी मुखौटा उतार फेंका है. पिछले साल तक  यह माना जाता था कि जिस किसी फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा का चेहरा होगा, वह हिट हो जायेगी. लेकिन, इस साल तो उनकी विशेष भूमिका वाली फ़िल्में हिम्मतवाला और बॉस तक कुछ धमाल नहीं मचा सकीं. ऐसे में अब सब कुछ आर..राजकुमार पर निर्भर करेगा. यह फिल्म प्रभुदेवा के साथ सोनाक्षी सिन्हा की राऊडी राठोर और ओह माय गॉड (इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा का प्रभ्देवा के साथ एक हिट आइटम नंबर था) तीसरी फिल्म है. प्रभुदेवा जनता की नब्ज़ पहचानने वाले निर्देशक माने जाते हैं. उनका साथ सोनाक्षी सिन्हा के लिए भाग्यशाली रहा है. इसलिए सोनाक्षी आर..राजकुमार के हिट हो जाने की उम्मीद कर सकती हैं. ऎसी ही उम्मीद शाहिद कपूर की भी है.  शाहिद कपूर को हिट फिल्म दिए हुए अरसा गुज़र चूका है. मिलेंगे मिलेंगे, मौसम, तेरी मेरी कहानी के बाद इस साल फटा पोस्टर निकला हीरो की असफलता ने शाहिद कपूर के स्टारडम के परखच्चे उड़ा दिए हैं. अगर आर..राजकुमार भी फ्लॉप हो जाती है तो फिर इंडस्ट्री में शाहिद का कोई नामलेवा नहीं रहेगा. इस फिल्म में सब कुछ है- एक्शन, डांस और कॉमेडी. शाहिद कपूर इस सब के उस्ताद हैं. फिल्म में उनके तेज़ डांस नंबर लोकप्रिय हो रहे हैं. सोनाक्षी सिन्हा के साथ उनकी रोमांटिक केमिस्ट्री फब रही है. शाहिद कपूर बिलकुल रेम्बो अवतार में हैं. प्रभुदेवा ने शाहिद में वह सब कुछ देने की कोशिश की है, जिसे आम दर्शक शाहिद कपूर में देखना चाहता है.
क्या आर..राजकुमार हिट होगी. हिट हो गयी तो सोनाक्षी और शाही की गाडी दौड़ पड़ेगी. अगर नहीं चली..तो!

बॉलीवुड खबर ( ५ दिसम्बर) वाया ट्विटर

१- जूही चावला ने दो दिन में विप्रो सेफ वाश  की विज्ञापन  फ़िल्म की शूटिंग, फोटोशूट और डबिंग पूरी की. जूही चावला ने कहा- यह मेरी ज़िन्दगी का फास्टेस्ट कैंपेन था.
२- बिग बॉस साथ ७ में काम्या जिस प्रकार से अपनी गोटियां चल रही है, उससे ऐसा लगता है कि इस बार की बिग बॉस विजेता काम्या ही बनेगी!
Embedded image permalink
३- अभिनेता इरफ़ान ने एक अन्य अंतर्राष्ट्रीय फ़िल्म अनुबंधित की है. इस ब्राज़ीलियन फ़िल्म में इरफ़ान एक अरब व्यक्ति का रोल करेंगे।
४- मुसीबत में टाइगर - हिट  एंड रन मामले में अभिनेता सलमान खान का नए सिरे से ट्रायल किये जाने के आदेश मुम्बई उच्च न्यायालय ने दिए हैं. इसका मतलब यह हुआ कि अब सलमान खान का बचना नामुमकिन नहीं तो मुश्किल ज़रूर है.







Embedded image permalink
५- जब डिज़ाइनर नीता लुल्ला के परिधान पहन कर ब्राइडल फैशन वीक में रैंप पर चले रितेश देशमुख और Genelia डी'सूज़ा।

Embedded image permalink
६-  द  कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल में फ़िल्म आर.राजकुमार का प्रचार करते शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा।


Embedded image permalink 

Friday 29 November 2013

गैंगस्टर, नेता और पुलिस की आड़ में दर्शकों को मूर्ख बनाने का तिग्मांशु धुलिया का नेक्सस

  Displaying Saif Ali Khan at Kakori Railway track.JPG


                   तड़ातड़  तड़ातड़ गोलियां चल रही हैं. लोग चीखते चिल्लाते इधर उधर भाग रहे हैं. पुलिस का नामोनिशान नहीं है. सैफ अली खान लखनऊ के सबसे फैशनेबुल बाज़ार हज़रतगंज से कारों के बीच दौड़ते हुए गुलशन ग्रोवर का पीछा कर रहे हैं और अंततः उन्हें कैसरबाग़ बारादरी हैं.
                   आम तौर पर निर्देशक तिग्मांशु धुलिया की फिल्मों से किसी नयेपन की उम्मीद की जाती है. डाकू पान सिंह तोमर को हीरो बनाने वाले, साहब बीवी और गैंगस्टर तथा साहब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स में महिला चरित्र को बोल्ड और बन्दूक पसंद  दिखाने वाले तिग्मांशु धुलिया की आज रिलीज़ फ़िल्म बुलेट राजा की कुछ ऎसी ही शुरुआत होती है और ऐसे ही ख़त्म भी होती है. फ़िल्म में सैफ अली खान का बोला डायलाग कि जब हम आते है तो गरमी बढ़ जाती है ठंडक का एहसास ख़त्म नहीं करता। तिग्मांशु धुलिया नेता, गैंगस्टर और पुलिस का कथित नेटवर्क पेश करने की कोशिश करने में बिलकुल असफल रहते है. वह एक गैंगस्टर की गैर मामूली कहानी को उतने ही ज़यादा मामूली ढंग से दर्शकों के सामने परोसते हैं. सैफ अली खान और जिम्मी शेरगिल लखनऊ में अपनी बेकारी दूर करने आते हैं और नेताओं के चक्कर में जेल  जाने को मज़बूर होते हैं. वहाँ उनकी मुलाक़ात एक क़ैदी से होती है, जो उन्हें एक नेता के लिए काम करने के लिए कहता है. प्रोफेशनल गुंडों से काम करवाने वाला वह नेता, क्यों  दो लौंडों को अपना काम सौंपता हैं, इसे धुलिया ही अच्छी तरह से बता सकते हैं. बहरहाल, इसके बाद पूरी फ़िल्म में अनियंत्रित गोलीबारी, भाग दौड़ और सैफ अली खान और सोनाक्षी सिन्हा का ठंडा रोमांस देखने को मिलाता है. यहाँ तक कि सेक्स बम माही गिल भी कोई गरमी पैदा नहीं कर पाती।
 Embedded image permalinkEmbedded image permalink
                            पूरी फ़िल्म अविश्वसनीय कारनामों से भरी हुई है. दो मामूली लड़कों का बरसती गोलियों के बीच बच निकलना, बिल्डिंग में काम कर रहे मज़दूरों का भागने के बजाय उनके लिए तालियां बजाना, बीच हज़रतगंज में गैंगवॉर  के बावज़ूद पुलिस का नज़र न आना, सोनाक्षी सिन्हा का चालू पीस न होने के बावज़ूद दो गुंडों के साथ एक कमरा शेयर करना, जैसे प्रसंग काफी नकली लगते हैं. राज बब्बर का लखनऊ के आईजी पुलिस से इटावा के इंस्पेक्टर का लखनऊ ट्रान्सफर करवाना जैसे प्रसंग धुलिया की समझदारी का नमूना हैं. ऎसी बहुत सी नासमझदारी वाली खामियां हैं, जिन्हे धुलिया को अवॉइड करना चाहिए था. 
 Displaying Mahie Gill in the song 'Dont Touch my Body' from Bullett Raja.JPG
                           फ़िल्म की कमज़ोर कड़ी खुद तिग्मांशु धुिलया है. वह सैफ अली खान के स्टारडम में फंस  हैं. उनका पूरा ध्यान सैफ के करैक्टर के बूते पर फ़िल्म को सफल बनाने की और लगा रहा. इस फेर में उन्होंने राज बब्बर, गुलशन ग्रोवर, विद्युत् जम्वाल और चंकी पाण्डेय के चरित्र अधूरे लिखे। अब यह बात दीगर है कि बिलकुल निष्प्रभावी सैफ अली खान पर जिमी शेरगिल भरी पड़ते हैं. सोनाक्षी सिन्हा फ़िल्म की जान बन सकती थीं, लेकिन तिग्मांशु ने उन्हें बिलकुल बेजान भूमिका दी. वह किसी भी प्रकार से न तो फ़िल्म अभिनेत्री लगती हैं, न ही बंगालिन सुंदरी। जिमी शेरगिल ज़रूर प्रभावित करते हैं. रवि किशन का धंधा भोजपुरी फिल्मों में मंदा लगता है. अन्यथा, वह इस प्रकार का रोल नहीं चुनते। 



 Embedded image permalink
                          हिंसा से भरपूर इस फ़िल्म में संगीत रिलीफ दे सकता था. फ़िल्म की रिलीज़ से पहले यह कहा गया था कि साजिद वाजिद ने तिग्मांशु धुलिया के लिए डोंट टच माय बॉडी कई सालों से सुरक्षित राखी थी. समझ में नहीं आ रहा कि माही गिल पर फिल्मांकित इस गीत को कौन फ़िल्म मेकर पसंद करता। इतना बेकार गीत है यह. ऐसे में बाकी गीतों पर कुछ कहना बेकार है. फ़िल्म के संवाद तिग्मांशु धुलिया के साथ अमरेश मिश्रा ने ऐंवें ही लिखे हैं. आर एस विनोद ने अपना कैमरा जहाँ तिग्मांशु ने चाहा रख दिया है।  बाकी कुछ भी ख़ास नहीं।
                          कुछ बातें फ़िल्म के निर्देशक, नायक और नायिका से.
                          सोनाक्षी सिन्हा सावधान हो जाओ. ऐसे ही रोल करती रही तो बॉलीवुड से बाहर होने में देर नहीं लगेगी। लुटेरा जैसे रोल ढूंढो।
                         सैफ अली खान अब तुम्हे मालूम हो गया होगा कि एसआरके डॉन क्यों है!
                         तिग्मांशु धुलिया, गैंगस्टर मूवीज के उस्ताद रामगोपाल वर्मा ने गैंगस्टर फिल्मों से तौबा कर ली है। अब आप भी तौबा कर लो. पान सिंह तोमर जैसे कुछ करैक्टर देखो।
                          अब दर्शकों से. सैफ अली खान के प्रशंसक हो फ़िल्म देख अ पछतावा कम होगा। अन्यथा---!

Thursday 28 November 2013

सैफ 'राजा' की 'बुलेट' में कितनी गरमी है !

Embedded image permalink
तिग्मांशु धुलिया की फिल्म बुलेट राजा में अभिनेता सैफ अली खान के संवाद कुछ यों है- ''आग की गरमी भी हमारे सामने ठंडी लगेगी''. ''जब हम आते हैं तो गरमी बढ़ ही जाती है''. सैफ के परदे पर आने पर बुलेट राजा में कितनी गरमी आती है, इसका पता तो कल चलेगा, जब सैफ अली खान और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत फिल्म बुलेट राजा रिलीज़ होगी. लेकिन, पटौदी के नवाब दिल्ली की सर्दी में गरमी ज़रूर बाधा आये हैं. बीते हुए कल चुनाव आयोग के बुलावे पर वोटर जागरण के लिए गए सैफ आप खो बैठे. उन्होंने प्रण  लिया कि वह अब कभी
दिल्ली नहीं आयेंगे.


 दिल्ली नहीं आएगा.
Embedded image permalink
सैफ ने पत्रकारों की मौजूदगी में पत्रकारों के लिए इतनी गर्मागर्म डायलागबाजी फिल्म के प्रमोशन के लिए की या वह देर से पत्रकार वार्ता में पहुँचने पर माफ़ी माँगने की पत्रकारों की सर्वाधिक उचित मांग पर अपना आपा खो बैठे, अब यह कोई भी साबित नहीं कर पायेगा. लेकिन, इसमे कोई शक नहीं की सैफ की बुलेट राजा में अजीबो गरीब संवादों की भरमार है. राजा  मिश्र एक छोटा मोटा हूँगा है. उसके आदमी धोखे से सोनाक्षी सिन्हा का अपहरण कर लेते हैं, जो कि फिल्म अभिनेत्री बनने के लिए कोलकाता से मुंबई जा रही हैं. सैफ अपने आदमियों की गलती जान कर सोनाक्षी को मुंबई छोड़ने जाते हैं. फिल्म का अंत होते होते सोनाक्षी सिन्हा फिल्म अभिनेत्री बन पाती हैं या वह सैफ के प्रेम प्रपंच में फंस कर श्रीमती राजा मिश्र बन जाती हैं ? इस सब का खुलासा कल होगा. लेकिन, फिल्म के अजीबो गरीब, 'अगर बौरा गए तो पहले मार मार के बदन को दर्द देंगे फिर मार
Embedded image permalink
देंगे' 'अगर इसने कोई भी गड़बड़ की तो इसे पहली गोली मैं मारूंगा' 'ब्राह्मण भूखा तो सुदामा समझा तो चाणक्य और रूठा तो रावण' 'इनके सामने गूंगे भी बोलना चालू कर देते हैं' 'हमारी हंसी भी हमारे दुश्मनों में खौफ भर देती है ' जैसे डायलाग चवन्नी छाप दर्शकों की  तालियाँ बटोर सकते हैं.  तिग्मांशु की फिल्म में तालियाँ बटोरू डायलाग ही नहीं. फिल्मे में सेक्स का मसाला भी है. फिल्म में माही गिल पर फिल्मांकित गीत में 'डोंट टच माय बॉडी' जैसे गीत में माही गिल के सेक्सी  मूवमेंट  हैं. आइटम टाइप दो तीन गीत हैं. फिल्म में इमरान हाशमी के हमशक्ल को इमरान हाशमी की भूमिका में रखा गया है. क्योंकि, फिल्म की सिचुएशन के अनुसार बुलेट राजा सैफअली खान, सोनाक्षी सिन्हा, जो फिल्म एक्ट्रेस बनना चाहती हैं, एक फिल्म के सेट पर ले जाते हैं, जहाँ इमरान हाशमी शूटिंग कर रहे हैं.
ज़ाहिर है कि तिग्मांशु धुलिया ने सैफ अली खान की फिल्म में मनोरंजन के सारे मसाले भरे हैं. वैसे सैफअली खान यह दावा तो करते हैं कि उनकी फिल्म बुलेट राजा सलमान खान की फिल्म दबंग की तरह मनोरंजक नहीं है. एक छोटे मोटे गुंडे से नेता बनाए वाले राजा मिश्र के लिए सैफ अली खान तिग्मांशु की पहली पसंद थे. सैफ के किरदार के सम्बन्ध में तिग्मांशु धुलिया कहते हैं- सैफ अली खान बुलेट राजा में उत्तर प्रदेश के रंगीला की तरह नज़र आयेंगे. वह इस रोल में बिलकुल फिट हैं. इस फिल्म में जिमी शेरगिल, गुलशन ग्रोवर, चंकी पाण्डेय, विद्युत् जामवाल, माही गिल, आदि महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं.
यहाँ बताते चलें कि भारतीय दर्शक जब तक बुलेट राजा को देखेंगे, उससे पहले ही अमेरिकी दर्शक इस फिल्म को देख चुके होंगे. यह भी कि फिल्म में जो लखनऊ दिखाया जाएगा, वह वास्तव में नासिक होगा. इस फिल्म की ज्यादा शूटिंग  नासिक  में ही हुई है. फिल्म के सेट पर शूटिंग करते हुए अभिनेता रवि किशन चोटिल हो गए थे.
सैफ अली खान फिल्म में हमेशा क्रुद्ध से नज़र आते हैं. बात बात पर गोली चलाना उनका शगल है. पर वह रोमांटिक भी हैं, क्योंकि वह मिताली यानि सोनाक्षी सिन्हा से प्रेम करने लगते हैं. इस वह फिल्म में इन संवादों से व्यक्त भी करते हैं कि सिर्फ मिताली को  आता है राजा  के चहरे पर मुस्कान लाना. हालांकि, सोनाक्षी सैफ को हड़काती भी हैं- अगर गुस्सा नापने  मशीन होती तो हम दोनों का टेम्परेचर एक होता।