Wednesday 7 January 2015

सोनी पिक्चर्स लेकर आएंगे 'द वेडिंग रिंगर'

सोनी पिक्चर्स, २०१५ में ज़बरदस्त फिल्मों की श्रंखला के साथ भारतीय फिल्म दर्शकों के सामने होगा। २४ वीं बांड फिल्म 'स्पेक्ट्र' सहित हिंदी फिल्म 'शराफत गयी तेल लेने' हिंदी फिल्म दर्शकों को लुभाने आएंगी। सोनी पिक्चर्स २०१५ में वितरित की जाने वाली अपनी फिल्मों का आगाज़ हिंदी फिल्म 'शराफत गयी तेल लेने' से करेगा।  यह फिल्म १६ जनवरी को रिलीज़ होगी।  इसके बाद, लोट पोट करा देने वाली हॉलीवुड कॉमेडी 'द वेडिंग रिंगर' रिलीज़ होगी।  'द वेडिंग रिंगर' में हॉलीवुड कॉमेडी के बादशाह केविन हार्ट, जॉश गाड और कली  कोको-स्वीटिंग दर्शकों को हँसाते हुए नज़र आएंगे।  नील ब्लॉमकैंप की चैपी में शार्लटो कोपले, देव पटेल और ह्यू जैकमैन दर्शकों को एक्शन थ्रिलर मूड में ले जायेंगे।  यह फिल्म एक रोबोट की कहानी है, जो अपने बारे में सोच सकता है और महसूस कर सकता है। जैमी फॉक्स, कुवेन्ज़्हने वॉलिस और कैमरॉन दिआज़ क्लासिक ब्रॉडवे म्यूजिकल का नज़ारा पेश करेंगे। इस गरमी में जहाँ बाहर का मौसम चमकदार गर्मियों वाला होगा, लेकिन अंदर घोर अँधेरा छाया होगा, कारण कि सबसे ज़्यादा सफल हॉरर फ्रैंचाइज़ी फिल्म इंसिडियस इस गर्मी में रिलीज़ हो रही है।  इन फिल्मों के अलावा दर्शक पीक्सेल्स में अपने चिर परिचित पैक-मैन और डंकी किंग को  देख सकेंगे। इसके अलावा कॉमेडी ग्रिम्सबी, वृद्ध रॉकर की जोनाथन डेममे निर्देशित जीवन गाथा फिल्म रिक्की एंड द फ़्लैश तथा हाई वायर आर्टिस्ट फिलिप्पे पेटिट के जीवन पर द वाक भी रिलीज़ होनी है।   रिक्की एंड द फ़्लैश में रॉकर का रोल ६५ साल की मेरील  स्ट्रीप कर रही हैं।  द वॉक में हाई वायर आर्टिस्ट की भूमिका मशहूर अभिनेता जोसफ गॉर्डोन-लेविट कर रहे हैं।  फिल्म में बेन किंग्सले की भूमिका भी महत्वपूर्ण है। सोनी पिक्चर्स  का यह शानदार कैलेंडर जेम्स बांड फिल्म 'स्पेक्ट्र' की रिलीज़ के साथ ख़त्म होगा। अपनी फिल्मों की रिलीज़ का विवरण देते हुए सोनी पिक्चर्स इंडिया के एमडी केरसी दारूवाला कहते हैं, "२०१४ में हमने द अमेजिंग स्पाइडर मैन २ जैसी बड़ी फिल्म रिलीज़ की थी। हॉलीवुड टॉप टेन में हमारी पांच फ़िल्में थी। जिसने हमें टॉप पर पहुंचा दिया था।  भरोसा दिलाते हैं कि  २०१५ कहीं ज़्यादा उत्तेजनापूर्ण होगा।"

 अल्पना कांडपाल

सीलवेस्टर स्टैलोन की तीन फ़िल्में

सीलवेस्टर स्टैलोन आजकल काफी व्यस्त हैं।  वह अपनी तीन फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। उन्होंने ट्वीट कर बताया की रॉकी के स्पिनऑफ 'क्रीड' की शूटिंग के सिलसिले में फिलाडेल्फिया की यात्रा करने जा रहे हैं।  'क्रीड' की कहानी सीलवेस्टर स्टेलोन की फिल्म रॉकी के एक किरदार हैवी वेट बॉक्सिंग चैंपियन अपोलो क्रीड के पोते एडोनिस क्रीड पर केंद्रित है।  एडोनिस बॉक्सिंग रिंग पर अपने बड़े भाई की मौत का बदला इवान ड्रागो से लेने के लिए बॉक्सर बनना चाहता है।  वह रॉकी को खुद को बॉक्सर बनाने के लिए ट्रेनिंग देने के लिए तैयार करना चाहता है।  इस फिल्म में एडोनिस  का किरदार अभिनेता माइकल बी जॉर्डन कर रहे हैं।  जॉर्डन ने क्रॉनिकल, फ्रूटवेल स्टेशन, जस्टिस लीग : द फ्लॅशपॉइंट पैराडॉक्स, आदि फ़िल्में कर चुके हैं। वह द फैंटास्टिक फोर में जोहनी स्टॉर्म/ ह्यूमन टोर्च का किरदार करने के लिए फैंटास्टिक फोर के क्रिस एवंस का स्थान लेंगे। स्टैलोन की इस ट्वीट से साफ़ हो गया कि इस एक्शन स्टार की रेम्बो सीरीज की पांचवी फिल्म का नाम जैसा कि अनुमान लगाया जा रहा था रेम्बो लास्ट ब्लड नहीं होगा। बल्कि, इस पांचवी फिल्म को रेम्बो ५ या लास्ट ब्लड: रैम्बो नाम से जाना जायेगा। इस फिल्म में जॉन रैम्बो मेक्सिको के नशीली दवाओं के गिरोह का पीछा कर रहा है। फिल्म का निर्देशन सीलवेस्टर स्टैलोन के करने की ही खबर है। कोलम्बो के गैंगस्टर ग्रेगोरी स्कार्पा के जीवन पर फिल्म 'स्कार्पा' स्टैलोन की तीसरी फिल्म होगी। इन तीन फिल्मों में रेम्बो ५ और क्रीड २०१६ में रिलीज़ होंगी, जबकि स्कार्पा इसी साल रिलीज़ हो जाएगी।

१५ साल पहले के आईडिया पर 'आई'

पिछले दिनों मुंबई में  तमिल,तेलुगु और हिंदी में बनी  फिल्म 'आई' के गानों की तीस मिनट की फुटेज दिखायी गयी।  इस मौके पर फिल्म के निर्देशक शंकर, नायक विक्रम और संगीतकार ए आर रहमान मौजूद थे।  फिल्म से जुड़ी इन हस्तियों ने फिल्म से जुड़ी तमाम बातों को सरलता से पत्रकारों को बताया । इस एपिक फिल्म के निर्माण का आईडिया किसका था ? दरअसल, निर्देशक शंकर को कोई डेढ़ दशक पहले  'आई' का आईडिया आया था ।  इसके बाद यह आईडिया फिल्म में कैसे बदला, इसे बताते हुए शंकर कहते हैं, "मेरी आदत रही है कि मैं कई कहानियां रहमान को बताता रहता हूं। आई भी एक ऐसा ही स्कैच था, जिसे 15 साल पहले मैंने रहमान को बताया था । तीन साल से हमने इस पर काम शुरू किया । मैं जब भी कोई फिल्म खत्म करता हूं तो अगली के लिए सोचता हूं । जिस कहानी का कैनवस ज़्यादा डेवलप होता है, उस पर काम करना शुरू कर देता हूं।" फिल्म में (विक्रम द्वारा निभाया) एक कुबड़े के किरदार की तुलना हॉलीवुड फिल्म "300' के किरदार से हो रही है । इसे साफ़ करते हुए शंकर ने बताया कि "300' के कुबड़े से मेरी फिल्म के किरदार का कोई लेना-देना नहीं है । वेटा वर्कशॉप, वीएफएक्स और ऑस्ट्रेलिया की राइजिंग सन पिक्चर्स जैसी कंपनियों ने आई में मेकअप और वीएफएक्स डिजाइन किया है जो "हैरी पॉटर' और "मेन इन ब्लैक' से जुड़ी रही हैं । शंकर ने कहा, "हमने फिल्म भारतीय दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई है । लेकिन रोबोट की तरह विश्व भर के दशक इसके पहले लुक को पसंद कर रहे हैं ।" दक्षिण के स्टार अभिनेता विक्रम इस फिल्म में मुख्य किरदार कर रहे हैं। अपनी अभिनय यात्रा और 'आई' किरदार को करने के बारे में बताते हुए विक्रम ने इस कहा, "स्कूल में मैं क्लासरूम के बजाय स्टेज पर ज्यादा दिखाई देता था। मुझे हमेशा से हट के किरदार करने पसंद हैं । जूलियस-सीजर ऑफर हुआ तो मैंने पारंपरिक रोल के बजाय ब्रूटस को चुना । फिल्मों में भी मेरी पसंद ऐसी है । 'आई' में मैंने चार रोल किए हैं और सभी अलग हैं।इन किरदारों को सजीवता से करने में विक्रम के सामने सबसे बड़ी चुनौती थी बॉडी बिल्डर्स जैसा दिखाना। क्योंकि फिल्म में सात बार मिस्टर इंडिया रह चुके बॉडी बिल्डर और एशिया में नंबर थ्री रहे लोग भी सामने थे । करीब 60 बॉडी बिल्डर्स पूरे देश से फिल्म में चुने गए । विक्रम ने बताया, "मुझे उनके बराबर दिखना था। फिर खुद को मॉडल की तरह बनाना था । उसके लिए अलग फिजीक चाहिए थी । मेरे साथ हमेशा फिजियोथेरेपिस्ट डायटीशियन की टीम रहती थी । इसके बाद मुझे करीब 20 किलो वजन कम करना था तो दिन में 10 छोटे मील खाता था ।" विक्रम को फिल्म में अपना मेकअप करने में तीन घंटे और उतारने में डेढ़ घंटे लगते थे बीस्ट लुक का मेकअप लगाने में 5 घंटे लगते थे । विक्रम इस फिल्म में विलन का किरदार भी कर रहे हैं। लेकिन, बताते हैं, "बॉलीवुड के विलेन्स में मैं गब्बर सिंह का रोल करना चाहता हूँ ।" किसी फिल्म में संगीत का ख़ास महत्त्व होता है। 'आई' में भी है। इस कार्यक्रम में मौजूद कंपोजरआर रहमान ने बताया, "पहले तीन गाने एक सप्ताह में बने । हीरोइन को इंट्रोड्यूस करने वाले गाने में समय लगा क्योंकि इसके लिए तीन विकल्प थे जिसमें से मैंने एडियम को चुना ।  बीजी सॉन्ग के लिए भी एक महीना लगा ।बातचीत में रहमान ने खुलासा किया कि वह एक फिल्म भी बना रहे हैं। फ़िलहाल वह फिल्म की कहानी लिख रहे हैं । अपनी तीन फिल्मों के म्यूजिक लिए वे ऑस्कर की शुरुआती सूची में हैं । इस पर रहमान ने कहा, "मिलियन डॉलर आर्म, हंड्रेड फुट जर्नी और कोच्चडियान ऑस्कर के लिए शॉर्ट लिस्ट हुई हैं, लेकिन नाम तय होने के बाद ही मुझे ख़ुशी होगी।"