Friday 20 February 2015

‘आगरा का डाबरा’ के लिए तापसी पन्नू की ऊर्दू की तैयारिया

तापसी पन्नू दिल्ली में पैदा सिक्खणी हैं।  मॉडलिंग के बाद वह फिल्म करियर जमाने साउथ चली गई।  वहां की नामचीन एक्ट्रेस हैं। साउथ की फिल्मों में इतनी बिजी है कि बॉलीवुड के लिए टाइम नहीं।  डेविड धवन की कॉमेडी फिल्म चश्मे बद्दूर से वह लाइमलाइट में आई। इस साल रिलीज़ अक्षय कुमार की फिल्म 'बेबी' की वह नायिका थी। फिल्म के निर्देशक नीरज पाण्डेय ने तापसी को बेबी का किरदार इसी लिए दिया था कि वह बढ़िया उर्दू बोल सकती थी। अब खबर है कि सुजित सरकार की आने वाली फिल्म ‘आगरा का डाबरा’ में वह आगरा की शर्मिली मुस्लिम लडकी का किरदार कर रही है। पंजाब से सरोकार रखने वाली तापसी चाहती हैं अच्छी और सही ऊर्दू बोलना। इसलिए वह अपनी ऊर्दू मांजने में जुटी हैं। उन्होंने एक ऊर्दू ट्यूटर रख लिया है। इनसाइडर बताते हैं कि सुजित सरकार की फिल्म में तापसी को अपने उर्दू डायलॉग तफल्लुज के साथ बोलने हैं। शूटिंग के दौरान जब कभी वक़्त मिलता है तापसी ऊर्दू सबक पद्धति और प्रैक्टिस करती दिखाई देती है। दोस्तों की सलाह को मानते हुए उनका इरादा ऊर्दू नाटक देखने का भी है।  

एक बार फिर 'कथा'

१९८३ में साईं परांजपे ने नसीरुद्दीन शाह और फारूक शेख को कछुआ और खरगोश बना कर पंचतंत्र की कहानियों को परदे पर उतारा था। तीखी मिर्च सी कॉमेडी वाली फिल्म 'कथा' को बॉक्स ऑफिस पर सफलता मिली, समीक्षकों ने भी सराहा। फिल्म के कछुआ नसीरुद्दीन शाह एक सीधे सादे और चुपचाप किस्म के इंसान राजाराम बने थे, जो पड़ोस की लड़की संध्या से प्रेम करता है, लेकिन अपने प्यार  का इज़हार नहीं कर पाता। फारूक शेख खरगोश यानि राजाराम के चालू किस्म के दोस्त बासुदेव की भूमिका में थे। संध्या को पाने के लिए कछुआ और खरगोश की यह अनोखी कहानी अपने अंदाज़ की अलग कॉमेडी फिल्म थी । २०१३ में, डेविड धवन ने साईं परांजपे की १९८१ में रिलीज़ फिल्म 'चश्मे बद्दूर' का चालू टाइप रीमेक चश्मे बद्दूर बनाया था । इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छी सफलता मिली थी। अब साईं परांजपे की १९८३ में रिलीज़ कछुआ और खरगोश की दौड़ पर  फिल्म का रीमेक फेमस फिल्म क्रिटिक और डायरेक्टर खालिद मोहम्मद करने जा रहे हैं । खालिद मोहमद ने फ़िज़ा, तारीख, तहज़ीब और सिलसिले का डायरेक्शन किया हैं।  इस फिल्म के निर्माता अंजुम रिज़वी हैं। खालिद मोहमद की कथा के खरगोश मनीष पॉल, कछुआ मुहम्मद ज़ीशान अयूब और नवोदित तारिका शर्मीला मंद्रे कौन से झंडे गाड़ेंगी । इस फिल्म में फराह खान की मेहमान भूमिका है। 

क्या 'चक दे' होगी सीमा आज़मी की ?

यशराज फिल्म्स की शिमित अमीन निर्देशित फिल्म 'चक दे इंडिया' में शाहरुख़ खान प्रदेशों में बँटी महिला हॉकी खिलाडियों में से विश्व महिला कप के लिए महिला हॉकी टीम चुनने का जिम्मा सौंपा गया था । इन महिला खिलाडियों के किरदार में विद्या  मलवाड़े, तान्या अबरोल, निशा नायर, चित्राशी रावत, आदि कम जाने पहचाने चेहरों ने सचमुच चक दे इंडिया कर दिया था । फिल्म में झारखण्ड की खिलाड़ी रानी डिस्पोटा की भूमिका सीमा आज़मी ने की थी।  'चक दे ! इंडिया' हिट हुई।  शाहरुख़ खान के अभिनय की सराहना हुई, उनका क़द कुछ ज़्यादा ऊंचा हो गया। विद्या मालवडे और चित्रांशी रावत के साथ सीमा आज़मी की भी बल्ले बल्ले हुई।  पर कोई ख़ास  फिल्म नहीं मिली । बॉलीवुड से बेहाल सीमा ने सास बहु और सेंसेक्स के बाद हॉलीवुड का रुख किया।  द बेस्ट एक्सोटिक मैरीगोल्ड होटल और द  सेकंड बेस्ट एक्सोटिक मेरीगोल्ड होटल में जैसी फ़िल्में की ।  अब वह मराठी फिल्म 'चित्रफित ३.० मेगापिक्सेल' में नायिका के सेक्सी अवतार में हैं।  इस ड्रामा फिल्म में सीमा ने द बोल्ड होने में भी सांस नहीं तोड़ी ।  उनके आशीष पथोड़े के साथ गर्मागर्म रोमांस सीक्वेंस  सोशल साइट्स पर वायरल हो रहे हैं। एक मराठी फिल्म में बोल्ड सीन देने का क्या सबब ? पूछे जाने पर सीमा आज़मी कहती हैं, "शुरू में बोल्ड सींस फिल्म का हिस्सा नहीं थे।  निर्माताओं ने कहा था कि हम इन्हे धुंधलके में फिल्माएंगे ताकि काफी साफ़ साफ़ कुछ नज़र न आये। मैं सहमी थी।  मन में हिचकिचाहट  थी।  दिवाकर (निर्देशक) ने मुझे समझाया।  हमने कई सीन शूट किये।  शॉट को फाइनल करना हिमालय जीतने जैसा था।  मैं सबकी तरह बोल्ड सीन नहीं कर सकती।" तो फिल्म न सही, सीमा के फोटो से नैन सुख उठाने के लिए तैयार हो जाइये। 

सेक्स बम तिकड़ी से हॉउसफुल !

साजिद नाडियाडवाला की हाउसफुल  सीरीज की तीसरी फिल्म हाउसफुल ३ ने रफ्ता रफ्ता रफ़्तार पकड़ ली है ।  फिल्म में हीरो- हीरोइन का हाउसफुल चूका है।  हाउसफुल ३ के तीन हीरो अक्षय कुमार , रितेश देशमुख और नयी एंट्री अभिषेक बच्चन के साथ तीन सोणी कुडियां तैयार है । साजिद की हाउसफुल  फिल्मों के लिए दमदार बॉडी वाली एक्ट्रेस ख़ास होती हैं। पहली हाउसफुल में लारा दत्ता, दीपिका पादुकोण, जिया खान और मेहमान भूमिका में एक आइटम सांग के लिए जैक्विलिन फर्नांडीज़ थी ।  दूसरी हाउसफुल में जैक्विलिन फर्नांडीज़ के अलावा असिन और ज़रीन खान की सजावट और तरावट थी । अब हाउसफूल ३ के फ्लोर पर पंजाबी पुत्तर अक्षय कुमार के साथ श्रीलंकाई हसीना जैक्विलिन फर्नांडीज़ इश्क़ लडाएंगी ।  जैक्विलिन और अक्षय कुमार, करण जौहर की फिल्म ब्रदर्स में भी हस्बैंड वाइफ बने हैं। अभिषेक बच्चन के साथ एमी जैक्सन बिंदास जमेंगी। एमी जैक्सन ने अभी अक्षय कुमार की फिल्म सिंह इज़ ब्लिंग में कीर्ति शेनन  बाहर धकेला है।  अब बचे रितेश देशमुख ! शादीशुदा रितेश ने हाउसफुल में लारा दत्ता और हाउसफुल २ में ज़रीन खान के साथ रोमांस किया था।  साजिद नाडियादवाला ने हाउसफुल ३ में रितेश देशमुख को स्वीडिश सुंदरी एली एवरम थमा दी गयी है। पहली दो हाउसफुल में साजिद खान से निर्देशन करवाने के बाद साजिद ने इस बार साजिद- फरहाद को फिल्म के फिल्म के सिनेमाघरों के बाहर हाउसफुल का बोर्ड टंगवाने के साथ साथ अपने नाम वाले निर्देशक लेने का सिलसिला भी बरकरार रखा है। हाउसफुल ३ की शूटिंग जुलाई में शुरू हो जाएगी।  फिल्म की ज़्यादा शूटिंग लंदन में होगी।  फिल्म अगले साल ३ जून को वर्ल्ड वाइड धमाल मचाएगी।  

चोटिल सोनम कपूर ने शूट किया प्रेम रतन धन पायो का ​स्पेशल सॉन्ग

सोनम कपूर सचमुच सोणी  है। आजकल वह कर्जत में सलमान खान के साथ अपनी फिल्म प्रेम रतन धन पायो की शूटिंग कर रही हैं।  सूरज बड़जात्या इस फिल्म  के लिए एक स्पेशल राजस्थानी सॉन्ग शूट कर रहे हैं।  यह एक पपेट डांस है।  इसी गीत  की शूटिंग करते वक़्त सोनम फिसल गई, टखने छिल गए , वह काफी चोट खा गई। इसके बावजूद वह पूरे राजस्थानी अवतार में ​बड़े वजनदार लहंगे और चांदी  के भारी जेवरात पहने हुए गाने को शूट करती रही।  यहाँ तक कि यूनिट के किसी मेंबर को तक यह मालूम नहीं हो सका कि  सोनम को काफी चोट पहुंची थी।  अब यह बात दीगर है कि  अनिल कपूर की यह कुड़ी दूसरे दिन अपनी चोट का इलाज़ करा कर, बिना आराम किये सेट पर आ गई।

'विशाल-शेखर' नहीं ! शाहरुख़ खान के 'प्रीतम'

खबर है कि रोहित शेट्टी की शाहरुख़ खान के साथ आगामी अनाम फिल्म में विशाल-शेखर की जोड़ी का संगीत नहीं होगा।  खबरों के अनुसार इस फिल्म में संगीत प्रीतम देंगे। इसके साथ ही २००७ में रिलीज़ शाहरुख़ खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' से बना शाहरुख़ खान और विशाल-शेखर का नाता टूट गया है।  विशाल- शेखर की जोड़ी ने ओम शांति ओम के बाद शाहरुख़ खान की फिल्मों भूतनाथ, रा.वन, चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू  ईयर का संगीत दिया था। ख़ास बात यह है कि शाहरुख़ खान और विशाल-शेखर जोड़ी की यह सभी फ़िल्में सुपर हिट रही थी।  ऐसे में इस हिट अभिनेता-संगीतकार जोड़ी का टूटना चौंकाने वाला है।  लेकिन, ट्रेड की जानकारी रखने वाले और फ़िल्मी गतिविधियों के जानकार लोग बताते हैं कि विशाल-शेखर के संगीत से  शाहरुख़ खान का लगाव काफी पहले खत्म हो गया था।  खान इस जोड़ी के फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस में संगीत से भी खुश नहीं थे।  इसलिए, शाहरुख़ खान और रोहित शेट्टी ने बिना विशाल-शेखर को बताये बिना फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस का प्रमोशनल लुंगी डांस गीत रैपर हनी सिंह से कंपोज़ करवा लिया।  इतना ही नहीं विशाल-शेखर जोड़ी को फिल्म के प्रमोशन से भी दूर रखा गया।  यहीं शाहरुख़ खान ने विशाल-शेखर का दिल तोड़ दिया था।  यह बॉलीवुड में सभी को ज़ाहिर है कि विशाल-शेखर रैपर यो यो हनी सिंह को पसंद नहीं करते।  वह हनी सिंह की आलोचना और उन पर छींटाकशी करते रहते है।  शाहरुख़ खान ने उनकी म्यूजिक वाली फिल्म का प्रमोशनल गीत हनी से कंपोज़ कराया ही, उसे तरजीह भी दी। इस पर नाराज़ हो कर विशाल डडलानी ने ट्विटर पर हनी सिंह की आलोचना करते हुए उन्हें 'रेपर रैपर' बताया था। उसी समय यह तय हो गया था कि शाहरुख़ खान और विशाल-शेखर का साथ लम्बे समय तक नहीं चलेगा।  इस बीच यह जोड़ी फराह खान के निर्देशन में हैप्पी न्यू ईयर का संगीत भी तैयार कर रही थी। परन्तु तनावपूर्ण संबंधों का प्रभाव शाहरुख़ खान के फिल्म हैप्पी न्यू ईयर के प्रमोशन हेतु कनाडा और अमेरिका में स्लैम- द टूर पर नज़र आया, जिसमे विशाल शेखर नहीं थे। जबकि, हैप्पी न्यू ईयर के संगीत से कोई सरोकार न होते हुए भी  हनी सिंह साथ थे। इसे देखते हुए यह तय माना जा रहा था कि खान की अगली फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर विशाल शेखर नहीं होंगे।  अब जबकि रोहित शेट्टी की फिल्म के संगीतकार के बतौर विशाल-शेखर को न लिए जाने की अफवाह उड़ रही है, यह तय माना जा रहा है कि जब रोहित शेट्टी की फिल्म का ऐलान होगा, तब बतौर संगीतकार प्रीतम नज़र आएंगे।

अल्पना कांडपाल 


ह्रितिक रोशन का हॉलीवुड कनेक्शन

बॉलीवुड एक्टर ह्रितिक रोशन का ताज़ातरीन हॉलीवुड कनेक्शन एक एड है ! माउंटेन ड्यू के कमर्शियल में ह्रितिक रोशन कार रेस जीतने के लिए रेगिस्तानी तूफ़ान में अपनी कार दौड़ा देते हैं। ठन्डे पेय का यह सांस रोक देने वाला एड हॉलीवुड की फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की फिल्मों के  डायरेक्टर  रॉब कोहेन ने दुबई के रेगिस्तान में शूट किया  है। पिछले दिनों, जब रॉब कोहेन ह्रितिक रोशन से मिलने मुंबई आये थे तो यह अफवाह गर्म हुई थी कि वह ह्रितिक रोशन के साथ कोई एक्शन फिल्म बनाने जा रहे हैं- शायद फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ७ ।  जबकि, दरअसल यह मिलना इस एडवेंचरस एड के लिए था। रॉब और उनकी टीम ऐसी रफ़्तार वाली एडवेंचर फिल्मों और विज्ञापनों के स्टंट की माहिर हैं। माउंटेन ड्यू का एड ह्रितिक रोशन का तीसरा हॉलीवुड कनेक्शन है।  ह्रितिक  रोशन का सबसे पहला कनेक्शन अनुराग बासु निर्देशित फिल्म काइट्स के कारण बना था, जिसके हॉलीवुड के लिए इंग्लिश डब वर्शन काइट्स द रीमिक्स की  एडिटिंग हॉलीवुड फिल्म रश ऑवर के ब्रेट रेटनर ने की थी।  दूसरी बार  रोशन जूनियर हॉलीवुड की हिट फिल्म नाइट एंड डे के हिंदी रीमेक बैंग बैंग को हॉलीवुड के फॉक्स स्टार स्टूडियोज के लिए कर रहे थे। इस समय भी वह हॉलीवुड के वाल्ट डिज्नी स्टूडियो की आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में फिल्म मोहनजोदड़ो कर रहे है।