बॉलीवुड एक्टर ह्रितिक रोशन का ताज़ातरीन हॉलीवुड कनेक्शन एक एड है ! माउंटेन ड्यू के कमर्शियल में ह्रितिक रोशन कार रेस जीतने के लिए रेगिस्तानी तूफ़ान में अपनी कार दौड़ा देते हैं। ठन्डे पेय का यह सांस रोक देने वाला एड हॉलीवुड की फ़ास्ट एंड फ्यूरियस सीरीज की फिल्मों के डायरेक्टर रॉब कोहेन ने दुबई के रेगिस्तान में शूट किया है। पिछले दिनों, जब रॉब कोहेन ह्रितिक रोशन से मिलने मुंबई आये थे तो यह अफवाह गर्म हुई थी कि वह ह्रितिक रोशन के साथ कोई एक्शन फिल्म बनाने जा रहे हैं- शायद फ़ास्ट एंड फ्यूरियस ७ । जबकि, दरअसल यह मिलना इस एडवेंचरस एड के लिए था। रॉब और उनकी टीम ऐसी रफ़्तार वाली एडवेंचर फिल्मों और विज्ञापनों के स्टंट की माहिर हैं। माउंटेन ड्यू का एड ह्रितिक रोशन का तीसरा हॉलीवुड कनेक्शन है। ह्रितिक रोशन का सबसे पहला कनेक्शन अनुराग बासु निर्देशित फिल्म काइट्स के कारण बना था, जिसके हॉलीवुड के लिए इंग्लिश डब वर्शन काइट्स द रीमिक्स की एडिटिंग हॉलीवुड फिल्म रश ऑवर के ब्रेट रेटनर ने की थी। दूसरी बार रोशन जूनियर हॉलीवुड की हिट फिल्म नाइट एंड डे के हिंदी रीमेक बैंग बैंग को हॉलीवुड के फॉक्स स्टार स्टूडियोज के लिए कर रहे थे। इस समय भी वह हॉलीवुड के वाल्ट डिज्नी स्टूडियो की आशुतोष गोवारिकर के डायरेक्शन में फिल्म मोहनजोदड़ो कर रहे है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Friday, 20 February 2015
ह्रितिक रोशन का हॉलीवुड कनेक्शन
Labels:
आज जी
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment