Sunday, 22 February 2015

फिर अक्षय कुमार के साथ प्रियदर्शन की दे दनादन

अक्षय कुमार- प्रियदर्शन जोड़ी के क्या कहने ! दिल्ली के चांदनी चौक से अक्षय कुमार और केरल से प्रियदर्शन एक ही समय में मुंबई पहुंचे थे ।  दोनों ने एक ही वक़्त पर बॉलीवुड में डेब्यू किया था।  अक्षय कुमार की पहली फिल्म सौंगंध १९९१ में और प्रियदर्शन की पहली हिंदी फिल्म मुस्कुराहट १९९२ में रिलीज़ हुई थी। १९९९ में फिल्म हेरा फेरी में पहली बार प्रियदर्शन ने अक्षय को डायरेक्ट किया।  ठहाकेदार कॉमेडी फिल्म हेराफेरी से यह जोड़ी छा गई, हेराफेरी ब्रांड बन गया ।  बाद में प्रियदर्शन और अक्षय कुमार ने गरम मसाला, भागमभाग, भूल भुलैया, दे दना दन और खट्टा मीठा जैसी सफल फ़िल्में की।  यह सभी फ़िल्में मलयालम फिल्मों का रीमेक थी।  २०१३ में रंगरेज़ के बाद प्रियदर्शन घर की परेशानियों के कारण कोई हिंदी फिल्म नहीं बना सके । अब जबकि वह बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं, अक्षय कुमार बगलगीर हैं । अक्षय कुमार के साथ प्रियदर्शन की फिल्म सामाजिक राजनीतिक ड्रामा है। इस फिल्म को रीमेक भी कहा जा सकता है और ओरिजिनल भी।  बेशक, अक्षय कुमार मलयाली अभिनेता मोहनलाल के जूते में पैर डालेंगे।  लेकिन, उनके जूते ओरिजिनल होंगे। दरअसल, प्रियदर्शन ने मोहनलाल  के लिए एक मलयालम  फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी थी ।  स्क्रिप्टिंग के दौरान प्रियदर्शन को लगा कि वह इसका उपयोग हिंदी फिल्म के लिए भी कर सकते हैं ।  इस प्रकार से मोहनलाल के लिए लिखी स्क्रिप्ट में अक्षय कुमार  भी आ गए ।


No comments: