Sunday, 22 February 2015

ऑस्कर के संभावित विजेता- लेकिन जीतेगा कौन ?

जब हिंदुस्तान में सुबह का सूरज सर निकाल रहा होगा, ठीक उसी समय सुदूर अमेरिका में २२ फरवरी रविवार की शाम गर्म हो रही होगी। यह समय होगा हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर पुरस्कारों की घोषणा का। कौन जीतेगा ऑस्कर ! कौन सी फिल्म बनेगी सरताज़ !! आइये एक अनुमान लगाते हैं।  शायद तुक्का फिट हो जाये
बेस्ट विसुअल इफेक्ट्स - इस श्रेणी में कैप्टेन अमेरिका : द विंटर सोल्जर, डॉन ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द एप्स, गार्डियंस ऑफ़ द  गैलेक्सी, इंटरस्टेलर और एक्स-मेन : डेज ऑफ़ फ्यूचर पास्ट जैसी फ़िल्में अपने रोमांचक दृश्य प्रभावों से दर्शकों को आकर्षित करने के बाद ऑस्कर की जूरी को आकर्षित करने के प्रयास में थी।  कौन है श्रेष्ठ ? यो काफी लोग अंतरिक्ष की यात्रा फिल्म इंटरस्टेलर को श्रेष्ठ विसुअल इफेक्ट्स की विजेता फिल्म बनते देखना चाहेंगे, लेकिन पूरी संभावना है कि डॉन ऑफ़ द प्लेनेट ऑफ़ द  एप्स इसे जीते।
बेस्ट फिल्म एडिटिंग- इस श्रेणी में अमेरिकन स्नाइपर, बॉयहुड, द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल, द इमीटेशन गेम और व्हिपलाश के बीच प्रतिस्पर्द्धा है।  लेकिन, बॉयहुड सबसे आगे नज़र आती है।
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन- इस श्रेणी की पांच फिल्मों में द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल, इनहेरेंट विस, इनटू द वुड्स, मेल्फिसेंट और मिस्टर टर्नर में से एंजेलिना जोली की वैम्पिश भूमिका वाली फिल्म मेल्फिसेंट के कॉस्ट्यूम श्रेष्ठ साबित हों।
बेस्ट मेकअप - फॉक्सकैचर, द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल और  गार्डियंस ऑफ़ द  गैलेक्सी में श्रेष्ठ मेकअप का ऑस्कर फॉक्सकैचर अपने नाम कर सकती है।
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- इस श्रेणी में बर्डमैन के कैमरामैन इम्मानुएल लुबेज़की विजेता नज़र आते हैं।  हालाँकि, उन्हें द ग्रैंड  बुडापेस्ट होटल के रोबर्ट येओमन, इड़ा के लुकसज़ जल और रिज़र्ड लेंकजेव्स्की और अनब्रोकन के रॉजर डॉकिन्स से कडा मुक़ाबला करना पड़ रहा है।
बेस्ट प्रोडक्शन डिज़ाइन- द  ग्रैंड बुडापेस्ट होटल, द इमीटेशन गेम, इंटरस्टेलर, इनटू द वुड्स और मिस्टर टर्नर में से मिस्टर टर्नर और द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल के बीच कड़े मुकाबले में द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल बेस्ट साबित को सकती है।
बेस्ट साउंड मिक्सिंग- अमेरिकन स्नाइपर, बर्डमैन, इंटरस्टेलर, अनब्रोकन और व्हिपलाश में से अमेरिकन स्नाइपर इस श्रेणी की सरताज साबित होगी ।  ज़ाहिर है कि जॉन रिट्ज़, ग्रेग्ग रुडलॉफ और वाल्ट मार्टिन के लिए खुशखबरी !
बेस्ट साउंड एडिटिंग- अमेरिकन स्नाइपर, बर्डमैन, द  होब्बिट: द बैटल ऑफ़ द  फाइव आर्मीज, इंटरस्टेलर और अनब्रोकन इस श्रेणी की स्पर्धी हैं।  लेकिन, जीतने के पूरे चांस अमेरिकन स्नाइपर के हैं।
बेस्ट ओरिजिनल सांग- क्या द लेगो मूवी का 'एवरीथिंग इज़ ऑसम' गीत फिल्म सेल्मा के 'ग्लोरी', फिल्म बियॉन्ड द लाइट्स के 'ग्रेटफुल', ग्लेन कैम्पबेल: आई विल बी मी का 'आई ऍम नॉट गोंना मिस यू' और बिगिन अगेन के 'लॉस्ट स्टार्स' पर भारी पड़ेगा। उम्मीद तो यही है.
बेस्ट ओरिजिनल स्कोर- द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल, द इमीटेशन गेम, इंटरस्टेलर, मिस्टर टर्नर और द थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग के ओरिजिनल स्कोर्स में द  इमीटेशन गेम के अलेक्सांद्रे डेसप्लाट इसे जीतने की स्थिति में हैं।
बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म- हॉलीवुड के अलावा अन्य देशों की फिल्मों में पोलैंड की इड़ा, रशियन लेवित्थान, एस्तोनिया की ताँगेरिनेस, फ्रेंच टिम्बुक्तु और स्पेनिश वाइल्ड टेल्स में पोलिश फिल्म इड़ा बाज़ी मार सकती है। 
बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म- क्या हाउ टू ट्रैन योर ड्रैगन २ विजेता बनेगी ! वैसे बिग हीरो ६, द बॉक्सट्रॉल्स, सांग ऑफ़ द सी और द टेल ऑफ़ द प्रिंसेस कागुया को कम आंकना ठीक नहीं। हालाँकि, बिग हीरो ६ के विजेता बनने की पूरी संभावना है।
बेस्ट अडाप्टेड स्क्रीनप्ले- इस श्रेणी अमेरिकन स्नाइपर और द इमिटेशन गेम के बीच संघर्ष की स्थिति है।  पर इन्हेरेंट विस, द थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग और व्हिपलाश भी घात लगा के बैठी हैं।
बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले- बर्डमैन, बॉयहुड, फॉक्सकैचर, द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल और नाईटक्रॉलर की मौलिक पटकथाओं ने  २०१४ में पूरी दुनिया को अपना दीवाना बना लिया था।  जहाँ तक ऑस्कर जूरी की बात है तो वह बर्डमैन  की पटकथा को श्रेष्ठ घोषित कर सकते हैं।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- बॉयहुड की पेट्रीसिया अर्क्वेट, वाइल्ड की लॉरा डेरन, द इमिटेशन गेम की कीअरा नाईटले, बर्डमैन की एमा स्टोन और इनटू द वुड्स की मेरील स्ट्रीप के बीच मुक़ाबला है।  वैसे इसकी दावेदार पेट्रीसिया अर्क्वेट ही मानी जा रही हैं।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- फिल्म व्हिपलाश के जे के सिमंस बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर की ट्रॉफी जीत सकते हैं अगर उन्होंने द जज के रोबर्ट डुवळ, बॉयहुड के ईथन हॉक, बर्डमैन के एडवर्ड नॉर्टन और फॉक्सकैचर के मार्क रफैलो जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया तो !
बेस्ट एक्ट्रेस- टू डेज, वन नाईट की मारिओं कोटिलार्ड, द थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग की फ़ेलिसिटी जोंस, स्टिल ऐलिस की जुलियने  मूर, गॉन गर्ल की रोसमुण्ड पाइक और वाइल्ड की रीस विदरस्पून के बीच नज़दीकी मुक़ाबला हो रहा है।  वैसे जीतने की संभावना जुलियने मूर की ही है।
बेस्ट एक्टर- फॉक्सकैचर के स्टीव करेल, अमेरिकन स्नाइपर के ब्रेडले कूपर, द इमीटेशन गेम के बेनेडिक्ट कम्बरबैच, बर्डमैन के माइकल कीटन और द थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग के एडी रेडमायन के बीच भी मुक़ाबला सख्त है।  उम्मीद यही की जा रही है की एडी रेडमायन के मुकाबले बर्डमैन के माइकल कीटन जूरी की पसंद बनें।
बेस्ट डायरेक्टर- श्रेष्ठ निर्देशक का प्रतिष्ठित ऑस्कर कौन जीतेगा ? क्या द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल के वेस एंडरसन या बर्डमैन के अलेजैंड्रो गोंजालेज इनर्ऋतु या फिर बॉयहुड के रिचर्ड लिंकलेटर या फॉक्सकैचर के बेनेट मिलर और द इमीटेशन गेम के मोर्टन टिलडम में से कोई ? विजेता बॉयहुड के अलेजैंड्रो गोंजालेज ही बनेंगे, ऐसा माना जा रहा है।
बेस्ट पिक्चर- इस श्रेणी में अमेरिकन स्नाइपर, बर्डमैन, बॉयहुड, द ग्रैंड बुडापेस्ट होटल, द इमीटेशन गेम, सेल्मा, द थ्योरी ऑफ़ एवरीथिंग और व्हिपलाश दावेदार हैं।  लेकिन बर्डमैन इन सबसे कहीं आगे है।
जब तक पाठक इस अख़बार को पढ़ रहे होंगे ऑस्कर के कुछ पुरस्कार घोषित हो चुके होंगे।  कितने नज़दीक रहे यह अनुमान !

अल्पना कांडपाल

No comments: