यशराज बैनर अब अपने स्टाफ को भी अपने बैनर की फिल्मों में मौका देने लगा है। परिणीति चोपड़ा और वाणी कपूर यशराज बैनर के पीआर और मार्केटिंग सेक्शन का स्टाफ थीं। अब इस कड़ी में आ जुडी हैं भूमि पेडणेकर। वह यशराज फिल्म्स के कास्टिंग डिवीज़न की स्टाफ हैं । लेकिन, अब वह यशराज फिल्म्स के बैनर तले निर्माता मनीष शर्मा की शरत कटारिया निर्देशित कॉमेडी फिल्म 'दम लगा के हईशा' की नायिका हैं। 'दम लगा के हईशा' एक छोटे गाँव के असफल युवा प्रेम और उसकी मोटी पत्नी संध्या की कहानी है। रियल लाइफ में भी शरीर से तगड़ी भूमि पेडणेकर ने संध्या की भूमिका की है। 'दम लगा के हईशा' से भूमि बॉलीवुड फिल्मों की नायिका बन पाएगी, इसमे शक की काफी गुंजायश है। लेकिन, ९० के दशक के हिट गायक कुमार शानू की वापसी के लिहाज़ से 'दम लगा हईशा' ख़ास हो जाती है। इस फिल्म में ९० के दशक के संगीत की याद दिलाता एक गीत 'दर्द करारा' फिल्म के नायक आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर पर फिल्माया गया है। अनु मलिक की बनाई धुन पर इसी गीत को कुमार शानू ने साधना सरगम के साथ गाया है। ग्रामीण पृष्ठभूमि पर फिल्माए गया यह गीत दर्शकों को कितना पसंद आता है, इसी पर टिकी है कुमार शानू की सफल वापसी। २७ फरवरी को 'दम लगा के हईशा' की रिलीज़ के बाद साफ़ हो जायेगा कि वापसी के लिहाज़ से कुमार शानू की आवाज़ में कितना दम है और भूमि पेडणेकर अपने भारी बदन के साथ बॉलीवुड में स्टारडम की रेस कहाँ तक दौड़ पाती हैं !
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Tuesday, 17 February 2015
'दर्द करारा' से कुमार शानू की वापसी
यशराज बैनर अब अपने स्टाफ को भी अपने बैनर की फिल्मों में मौका देने लगा है। परिणीति चोपड़ा और वाणी कपूर यशराज बैनर के पीआर और मार्केटिंग सेक्शन का स्टाफ थीं। अब इस कड़ी में आ जुडी हैं भूमि पेडणेकर। वह यशराज फिल्म्स के कास्टिंग डिवीज़न की स्टाफ हैं । लेकिन, अब वह यशराज फिल्म्स के बैनर तले निर्माता मनीष शर्मा की शरत कटारिया निर्देशित कॉमेडी फिल्म 'दम लगा के हईशा' की नायिका हैं। 'दम लगा के हईशा' एक छोटे गाँव के असफल युवा प्रेम और उसकी मोटी पत्नी संध्या की कहानी है। रियल लाइफ में भी शरीर से तगड़ी भूमि पेडणेकर ने संध्या की भूमिका की है। 'दम लगा के हईशा' से भूमि बॉलीवुड फिल्मों की नायिका बन पाएगी, इसमे शक की काफी गुंजायश है। लेकिन, ९० के दशक के हिट गायक कुमार शानू की वापसी के लिहाज़ से 'दम लगा हईशा' ख़ास हो जाती है। इस फिल्म में ९० के दशक के संगीत की याद दिलाता एक गीत 'दर्द करारा' फिल्म के नायक आयुष्मान खुराना और भूमि पेडणेकर पर फिल्माया गया है। अनु मलिक की बनाई धुन पर इसी गीत को कुमार शानू ने साधना सरगम के साथ गाया है। ग्रामीण पृष्ठभूमि पर फिल्माए गया यह गीत दर्शकों को कितना पसंद आता है, इसी पर टिकी है कुमार शानू की सफल वापसी। २७ फरवरी को 'दम लगा के हईशा' की रिलीज़ के बाद साफ़ हो जायेगा कि वापसी के लिहाज़ से कुमार शानू की आवाज़ में कितना दम है और भूमि पेडणेकर अपने भारी बदन के साथ बॉलीवुड में स्टारडम की रेस कहाँ तक दौड़ पाती हैं !
Labels:
नए चेहरे
मैं हिंदी भाषा में लिखता हूँ. मुझे लिखना बहुत पसंद है. विशेष रूप से हिंदी तथा भारतीय भाषाओँ की तथा हॉलीवुड की फिल्मों पर. टेलीविज़न पर, यदि कुछ विशेष हो. कविता कहानी कहना भी पसंद है.
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment