कुछ समय पहले अनुराग कश्यप ने कहा था कि मशहूर निर्माता निर्देशक करण जौहर फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' के सरप्राइज पैकेज होंगे। ६० के दशक के बॉम्बे, ख़ास तौर पर बॉलीवुड पर केंद्रित 'बॉम्बे वेलवेट' में रणबीर कपूर और अनुष्का शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म में अनुष्का शर्मा जैज़ सिंगर रोज़ी नोरोन्हा के किरदार में हैं। वह फिल्म में बॉक्सर जॉनी बलराज का किरदार कर रहे रणबीर कपूर से प्रेम करती है। इन दिनों के बीच विलन का काम कर रहे हैं करण जौहर। आज सुबह फिल्म 'बॉम्बे वेलवेट' में करण जौहर के किरदार का फर्स्ट लुक जारी किया गया। इस फर्स्ट लुक में करण जौहर कैजाद खम्बाटा के गेटअप में नज़र आ रहे हैं। करण जौहर को हमेशा सफाचट दाढ़ी मूछ में देखने के आदी दर्शकों के लिए करण जौहर का यह लुक सचमुच चकित करने वाला है। बताते हैं कि उनका यह लुक टेबलायड अंग्रेजी साप्ताहिक 'ब्लिट्ज' के संस्थापक और संपादक से प्रेरित है । अब देखने की बात होगी कि करण जौहर एक संपादक के अवतार में अपनी कुटिल चालों के ज़रिये रोज़ी और जॉनी का जीना कितना दूभर कर पाते हैं और दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच ला पाते हैं। 'बॉम्बे वेलवेट' १५ मई को रिलीज़ हो रही है।
भारतीय भाषाओँ हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, आदि की फिल्मो के बारे में जानकारी आवश्यक क्यों है ? हॉलीवुड की फिल्मों का भी बड़ा प्रभाव है. उस पर डिजिटल माध्यम ने मनोरंजन की दुनिया में क्रांति ला दी है. इसलिए इन सब के बारे में जानना आवश्यक है. फिल्म ही फिल्म इन सब की जानकारी देने का ऐसा ही एक प्रयास है.
Monday, 9 February 2015
करण जौहर का कैजाद, बॉम्बे वेलवेट का विलेन
Labels:
हस्तियां

Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment